भारतीय क्रिकेट टीम वनडे विश्वकप में मिली हार का बदला लेते हुए, ऑस्ट्रेलिया को रौंदते हुए सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। एक बदला भले ही पूरा हो गया हो, लेकिन अभी साल 2022 की हार का हिसाब भी बराबर करना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान रोहित की अग्रेसिव पारी देखने को मिली, तो अंग्रेजी टीम और भी सहम गई है।
साल 2022 का हिसाब होगा बराबर
टीम इंडिया 27 जून को इंग्लैंड के साथ गुयाना स्टेडियम में सेमीफाइनल की जंग लड़ेगी। रोहित एंड टीम को इंग्लैंड से पुराना हिसाब चुकता करना है। वो हिसाब साल 2022 का है। जब टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत के लिए काल बनी थी। क्या अजीब इक्तेफाक है कि सेमीफाइनल का बदला सेमीफाइनल में ही पूरा होगा। पिछले वर्ल्ड कप की बात करें, तो इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेले गए टी20 विश्व कप में भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।
जब सेमीफाइनल में मिली थी हार
एडिलेड ओवल के साल 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 80 और उनके साथ ओपनिंग पर उतरे एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की पारी खेली थी। एक बार फिर से टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से साथ आमना-सामना करेगी।
Comments 0