एक बार फिर बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत के विवादित बयान के बाद सियासी संग्राम छिड़ गया है. हालांकि कंगना ने अपने विवादित बयान पर वीडियो जारी करके सफाई दी और अपने बयान वापस ले लिये. मगर कांग्रेस नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच कंगना का बयान को एक मुद्दा बनाकर बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. वहीं बीजेपी नेताओं ने भी कंगना के बयान से पल्ला झाड़ लिया है. जिसके बाद से कंगना रनौत अलग थलग पड़ गई हैं लेकिन चुनावी माहौल में यह बयान इतनी जल्दी शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की
वहीं एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कंगना के बयान की कड़ी निंदा की और बीजेपी पर निशाना साधा. दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी और कोई ताकत नहीं जो 3 काले कानूनों को फिर से लागू करा सके. इसके अलावा दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया है कि हरियाणा में बहुमत से हुड्डा साहब के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दल भी बोल रहे हमला
वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रवक्ता सु्प्रिया श्रीनेत ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी को घेर चुके हैं. जहां मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी को 750 किसानों के शहीद होने के बाद भी अपराधबोध नहीं हो रहा? आखिर क्यों तीनों काले कानूनों को फिर से लागू करने की बात हो रही है? इस तरह के बयान का कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करती है. वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि बीजेपी को इसका जवाब हरियाणा की जनता देगी. कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी कंगना के बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि कंगना के बयान पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.
सहयोगी दल भी कर रहे कंगना के बयान का विरोध
बीजेपी सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ लिया है. पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कंगना का बयान पार्टी का अधिकृत बयान नहीं है. यह कंगना का निजी बयान है. इससे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी के सहयोगी दलों जेडीयू और एलजेपी ने भी कंगना के बयान पर ऐतराज जताया है. चिराग पासवान ने कहा कि ये उनका निजी बयान हो सकता है. एनडीए सरकार में इस कानून को फिर से लागू करने का ऐसा कोई विचार नहीं है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने तो इस बयान को अपमान बता दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कंगना के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चाहिए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सपा अपने प्रत्याशी उतारेगी या फिर कांग्रेस उसे कुछ सीटें देगी इन कयासों के बीच अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि सपा संभवतः यहां से अपने प्रत्याशी न उतारे। अखिलेश ने X पोस्ट पर लिखा कि ‘हरियाणा चुनाव में ‘INDI ALLIANCE’ की एकजुटता नया इतिहास लिखने में सक्षम है। हमने कई बार कहा है और एक बार फिर दोहरा रहे हैं व आगे भी दोहरायेंगे कि ‘बात सीट की नहीं जीत की है’।
भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति
अखिलेश ने लिखा है कि हरियाणा के विकास व सौहार्द की विरोधी ‘भाजपा की नकारात्मक, साम्प्रदायिक, विभाजनकारी राजनीति’ को हराने में ‘इंडिया एलायंस’ की जो भी पार्टी सक्षम होगी। हम उसके साथ अपने संगठन और समर्थकों की शक्ति को जोड़ देंगे। बात दो-चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की नहीं है, बात तो जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनको भाजपा की जोड़-तोड़ की भ्रष्टाचारी सियासत से मुक्ति दिलाने की है। साथ ही हरियाणा के सच्चे विकास और जनता के कल्याण की है। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के विकास को बीसों साल पीछे धकेल दिया है।
हरियाणा में इन दिनों चुनाव की आंधी है। तमाम राजनैतिक पार्टियां हरियाणा में चुनाव प्रचार कर रही हैं। Now Noida भी लगातार चुनाव कवरेज कर रहा है। इसी क्रम में नॉव नोएडा की टीम हरियाणा के पानीपत की मंडी पहुंची। जहां पर किसान धान की मिल रही कम कीमत को लेकर परेशान हैं। जब उसके चुनाव को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ शब्दों में अपनी बात कही....
इस बार धान की मिल रही कम कीमत!
पानीपत की मंडी में मुनीम सोभन चंद्र ने बताया कि धान का मौजूदा रेट 2500 से 2900 तक चल रहा है। जबकि पिछले साल ये कीमत 3500 तक थी। इस साल जो सबसे बेहतर धान है, उसकी कीमत 3100 मिल रही है। इस बार धान की पैदावार भी कम हुई है।
किसानों पर है तीन तरफा मार
किसान इस बार तीन तरफा मार को झेल रहा है। एक तरफ फसल की पैदावार कम हुई, तो दूसरी ओर रेट कम मिल रहा है और तीसरी तरफ से बारिश ने कहर बरसाया है। किसानों को इससे काफी नुकसान हुआ है। मुनीम सोभन चंद्र से जब नॉव नोएडा ने सवाल किया कि कम पैदावार के बाद भी कीमत कम क्यों है? तो उन्होंने बताया कि कम पैदावार हुई है, लेकिन इसी के साथ ही इसकी बिक्री भी कम हो रही है।
MSP को लेकर क्या बोला किसान
पानीपत में किसान संदीप की धान की कोई खरीददार नहीं है। जब इसका कारण पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि ये धान काला पड़ गया है। बारिश की वजह से धान काला पड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एमएसपी होती, तो वो निश्चिंत होते कि उनका धान बिक जाएगा।
हरियाणा में है कांग्रेस की आंधी!
चुनावी सफर पर निकली Now Noida की टीम से तमाम किसानों के कहा कि इस बार सभी कांग्रेस के पक्ष में हैं। मौजूदा सरकार के कुछ लोगों की अलग नीतियां है, इसलिए चुनाव में कांग्रेस की आंधी देखने को मिलेगी। नीरज ने बात करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस को एक तरफा सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही अन्य किसानों ने भी कांग्रेस की जीत की बात कही है। साथ ही स्थानीय विधायक धर्मसिह के सपोर्ट में भी किसान नजर आए। किसानों का कहना है कि नाम के नाम पर नहीं काम के नाम पर इस बार वोट होंगे और इस बार हरियाणा में कांग्रेस की आंधी देखने को मिलेगी। नॉव नोएडा लगातार चुनावी इलाकों को कवरेज कर रहा है। ग्राउंट रिपोर्ट के लिए नॉव नोएडा के साथ जुड़े रहें। आपको बता दें, हरियाणा में 5 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे और 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों लगातार चुनावी प्रचार में व्यस्त हैं। इस दौरान वो जमकर विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव होने हैं, गुरुवार को यहां आखिरी चुनाव प्रचार का दिन है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी 3 अक्टूबर यानी गुरुवार को शाहबाद विधानसभा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां सीएम योगी ने राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल गांधी 'खटाखट-खटाखट' कहने आते थे, आज वो मैदान छोड़कर पहले ही 'सफा-चट' हो चुके हैं।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के दौरान देश की जनता से कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो संविधान समाप्त कर देगी, आरक्षण समाप्त कर देंगे। उन्होंने जनता से झूठ बोला था’।
सीएम योगी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा था कि ‘उन्होंने कहा था कि हम चुनाव के बाद हर गरीब एक लाख रुपये खटाखट-खटाखट देंगे, लेकिन जो राहुल गांधी खटाखट लेकर आते थे वो पहले ही मैदान छोड़कर सफाचट हो गए हैं। कहा कि, समाज को जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर, मजहब के नाम पर बांटना कांग्रेस के डीएनए का पार्ट है जिससे देश को कमजोर किया जा सके’।
हरियाणा में कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम योगी की बड़ी बात
सीएम योगी ने इस दौरान कांवड यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब साल 2017 में यहां पर भाजपा की सरकार नहीं थी, तब घटें और शंख तक बजाने में परेशानी होती थी। लेकिन उत्तर प्रदेश कांवड यात्रा धूमधाम से निकलेगी।
सीएम योगी ने कहा कि साल 2017 के पहले जब तक भाजपा की सरकार नहीं थी तब कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाती थी। जिनको कांवड़ यात्रा से परेशानी होती है वो अपने घरों में रहें, लेकिन कोई कांवड़ यात्रा में बाधा उत्पन्न करेगा, तो उस पर कार्रवाई करेंगे। जिनको घंटे और शंख से परेशानी होती है, वो अपने कान बंद कर लें। कांवड़ यात्रा में डीजे भी बजेगा, घंटा-घड़ियाल भी बजेगा. और धूमधाम से यूपी में कांवड़ यात्रा निकलेगी।
हरियाणा में 5 अक्टूबर को होंगे चुनाव
आपको बता दें, हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां लगातार चुनाव प्रचार कर रही हैं। 3 अक्टूबर चुनाव प्रचार के लिए आखिरी दिन था। अब 5 अक्टूबर को हरियाणा में चुनाव होंगे। साथ ही 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी। मौजूदा स्थिती को देखकर कांग्रेस और बीजेपी में टक्कर की बात की जा रही है, लेकिन असली रिजल्ट 8 को पता चलेगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग हुई। वोटिंग में लोगों ने जोश के साथ भाग लिया। सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों ने वोट डाले। लेकिन इस सब के बीच से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचे।
घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल
कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे। वो सफेद घोड़े पर बैठकर हिसार में वोटिंग की जगह तक गए। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके हिसाब से ये शुभ होता है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के नवीन जिंदल हिसार के एक पोल स्टेशन पहुंचे। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किया गया। इसमें नवीन जिंदल घोड़े पर सवार नजर आ रहे हैं, जबकि उनके चारों तरफ उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स हैं। वोट डालने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि उन्होंने घोड़े पर सवार होकर आना इसलिए चुना क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।
बीजेपी की हैट्रिक दावा!
भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत की बात कही है। उनका कहना है कि राज्य के लोग बीजेपी को आशीर्वाद देंगे और पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाएंगे। अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है। हमें बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के बहादुर और जागरूक लोग भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे। मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।
हिसार से मां भी है चुनावी रण में
हरियाणा विधानसभा चुनाव सांसद नवीन जिंदल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। एक तरफ जहां वो कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को हिसार की विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि उनकी मां सावित्री जिंदल हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। हिसार के लोग तय करेंगे कि वो किसे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं।
4 बजे तक 54.3 परसेंट मतदान
आपको बता दें, हरियाणा में 4 बजे तक 54.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कहां कितनी वोटिंग
भारत की पूर्व दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट ने राजनीति में कदम रखते ही जीत हासिल कर ली है। हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में विनेश फोगाट ने अपने विरोधियों को बुरी तरह से मात दी है। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना सीट से मैदान पर उतारा था, जोकि उनकी ससुराल भी है। विनेश फोगाट ने 6015 वोट से जीत हासिल की है। विनेश के साथी पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एक पोस्ट करते हुए बताया कि विनेश ने चुनावी आखड़े में बाजी मार ली है।
बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई
पहलवान बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा- 'देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही'।
ससुराल में विनेश फोगाट को मिली जीत
हरियाणा में जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार विनेश फोगाट ने जीत हासिल कर ली है। उन्हें भाजपा के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी से कड़ी टक्कर मिली। फोगाट पहले कैप्टन बैरागी पिछड़ गई थीं, लेकिन आखिर में 5,000 वोटों से ज्यादा से विनेश ने जीत हासिल की है। आपको बता दें, फोगाट का जुलाना ससुराल है। उनके पति सोमवीर राठी जींद के बख्ता खेड़ा गांव से हैं। विनेश फोगाट ने 6015 वोट से जीत हासिल की है।इस सीट पर बीजेपी की तरफ से लड़ रहे योगेश कुमार दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से कविता रानी मैदान पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कविता रानी भी पहलवान हैं।
क्या है जुलाना सीट का इतिहास?
जुलाना सीट जाटों का गढ़ माना जाता है। यहां 1967 में कांग्रेस के चौधरी दल सिंह ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद 1972 में कांग्रेस जीती थी। 2000 और 2005 में कांग्रेस के शेर सिंह सहरावत के जीतने के बाद 2009 से यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के पास रही है। 2019 में यहां से जननायक जनता पार्टी के अमरजीत ढांडा विधायक बने थे। अब विनेश फोगाट ने जुलाना में कांग्रेस का 15 साल का सूखा खत्म किया है। इस सीट पर 65.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। जोकि साल 2014 के मुकाबले काफी कम था। 2014 में 68 प्रतिशत मतदान हुआ था।
हरियाणा चुनाव में बीजेपी रुझानों में सबसे आगे दिख रही हैं। हालांकि, 10 सीटों के रिजल्ट आने तक 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही हासिल हुई हैं। हालांकि, रुझान पूरी तरह से बीजेपी को आगे दिखा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अपसेट करने वाली खबर आई है।
हरियाणा चुनाव के रुझान देख क्या बोले केजरीवाल
हरियाणा से आम आदमी पार्टी ने काफी आस लगा रखी थी। पार्टी को उम्मीद थी कि उसका हरियाणा में खाता खुलेगा और उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। लेकिन नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी अपसेट हो गई। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं। इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है।' आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं। लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था। इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा था। आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से आई AAP के लिए खुशखबरी
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को करीब 4538 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस जीत से आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत से अपना खाता खोल लिया है। जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पांच राज्यों दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और अब जम्मू कश्मीर में विधायक हो गए हैं।
एक्स पर दी बधाई
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक को बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024