हरियाणा चुनाव में बीजेपी रुझानों में सबसे आगे दिख रही हैं। हालांकि, 10 सीटों के रिजल्ट आने तक 7 में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। जबकि अब तक बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें ही हासिल हुई हैं। हालांकि, रुझान पूरी तरह से बीजेपी को आगे दिखा रहे हैं। लेकिन इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के लिए अपसेट करने वाली खबर आई है।
हरियाणा चुनाव के रुझान देख क्या बोले केजरीवाल
हरियाणा से आम आदमी पार्टी ने काफी आस लगा रखी थी। पार्टी को उम्मीद थी कि उसका हरियाणा में खाता खुलेगा और उसकी मौजूदगी बढ़ेगी। लेकिन नतीजे सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी अपसेट हो गई। पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल बोले 'देखते हैं हरियाणा में परिणाम क्या आते हैं। इसका सबसे बड़ा सबक यह है कि चुनावों में कभी अधिक आत्मविश्वासी नहीं होना चाहिए। किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हर चुनाव और हर सीट कठिन होती है।' आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में आप-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर तमाम कोशिशें हुई थीं। लेकिन गठबंधन हो नहीं सका था। इसके बाद आप ने राज्य में कुल 90 सीटों में से 89 पर अकेले चुनाव लड़ा था। आप के उम्मीदवार लगभग सभी सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के मुकाबले पीछे चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से आई AAP के लिए खुशखबरी
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने जीत हासिल कर ली है। आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक ने भाजपा के गजय सिंह राणा को करीब 4538 वोटों के अंतर से हरा दिया है। इस जीत से आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जीत से अपना खाता खोल लिया है। जिसके साथ ही आम आदमी पार्टी के पांच राज्यों दिल्ली, पंजाब, गुजरात, गोवा और अब जम्मू कश्मीर में विधायक हो गए हैं।
एक्स पर दी बधाई
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर डोडा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मेहराज मलिक को बधाई दी है। उन्होंने लिखा ‘आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मेहराज मलिक द्वारा बीजेपी को हराकर शानदार जीत हासिल करने के लिए बहुत बहुत बधाई। आप बहुत अच्छा चुनाव लड़े। पांचवें राज्य में MLA बनने पर पूरी आम आदमी पार्टी को बधाई।’
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024