यति नरसिंहानंद मामले में CM Yogi का बड़ा बयान 'धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य, लेकिन अराजकता भी बर्दाश्त नहीं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीते दिन महाकुंभ 2025 के लोगो के अनावरण के लिए प्रयागराज गए थे, जहां पर उन्होंने साधु-संतों द्वारा किसी प्रकार की नेगेटिव बात न कहने की अपील की थी। तो अब सोमवार को भी सीएम योगी ने कड़े शब्दों में कहा है कि अगर कोई किसी भी जाति, मत या मजहर के खिलाफ कुछ अपमानजनक कहता है, तो उसके खिलाफ तगड़ा एक्शन होगा।

सीएम बोले बर्दाश्त नहीं की जाएगी अपमानजनक टिप्पणी

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1843199407430226240

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही है। मौजूदा समय में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा पैगंबर पर दिए विवादित बयान को लेकर माहौल गरमाया हुआ है, ऐसे में सीएम योगी के कड़े तेवर राजनैतिक हलचल का इशारा कर रहे हैं। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी जाति, मत-मजहब या संप्रदाय से जुड़े ईष्ट देवी-देवता, महापुरुषों या साधु-संतों के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने ये भी साफ किया है कि विरोध के नाम पर अराजकता भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

महंत यति नरसिंहानंद के बयान के बाद गर्म है माहौल

बीते दिनों गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद माहौल गर्म हो गया है। उन्होंने पैगंबर पर विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद यूपी समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए थे और गाजियाबाद से लेकर हैदराबाद तक कई जगहों पर महंत यति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है। आपको बता दें, इस विवाद के चलते डासना मंदिर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

अधिकारियों संग सीएम योगी ने की बैठक

आने वाले त्योहारों को देखते हुए सीएम योगी ने सोमवार को इस माहौल को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजीपी, अपर मुख्य सचिव गृह, और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही बैठक में साफ किया कि हर मत और संप्रदाय की आस्था का सम्मान होना चाहिए। सीएम ने दो टूक कहा कि ना ही किसी धर्म पर अपमानजनक टिप्पणी और ना ही विरोध के नाम पर अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महापुरुषों के प्रति सभी नागरिकों के मन में कृतज्ञता का भाव जरूरी है, लेकिन इसे जबरन नहीं थोपा जा सकता। अगर कोई भी व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा, देवी-देवता, महापुरुषों या संप्रदाय की आस्था के खिलाफ टिप्पणी करेगा, तो उसे कानून के दायरे में लाकर कठोरता से सजा दी जाएगी।

सीएम योगी ने महिला सुरक्षा पर दिया जोर

इसी के साथ ही सीएम ने ये भी चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति आस्था के साथ खिलवाड़ या महापुरुषों, देवी-देवता, संप्रदाय के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करता है, तो उसे कानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी। सभी मत, मजहब और संप्रदाय के लोगों को एक-दूसरे का सम्मान करना होगा। विरोध के नाम पर अराजकता, तोड़-फोड़ या आगजनी स्वीकार नहीं की जाएगी। जो भी ऐसा दुस्साहस करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन को महिला सुरक्षा के प्रति भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

By Super Admin | October 07, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने लॉन्च किया महाकुंभ 2025 का लोगो, शाही स्नान पर बोले 'गुलामी का प्रतीक हमारी परंपरा नहीं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया। इस दौरान सीएम योगी ने तमाम साधु-संतों से मुलाकात की और कहा कि 2019 से बेहतर व्यवस्था महाकुंभ 2025 में रहेगी। इसके साथ ही पेशवाई और शाही स्नान को लेकर सीएम योगी ने कहा गुलामी के प्रतीक नाम हमारी परंपरा के खिलाफ है।

सीएम योगी ने किया महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842834640635412926

मुख्यमंत्री योगी आदित्नयाथ ने रविवार को महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया। इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि आज लोगो जारी हो गया है। हर प्राईम लोकेशन पर मेला का लोगो डिस्प्ले करना है, हमारे पास तैयारी है। सीसीटीवी क्रियाशील दिखना चाहिए, हमारे पास समय है, कार्य व्यवस्थित तौर पर आगे जा रहा है। आपस में बेहतर समन्वय बना कर काम करना है।

सीएम योगी ने की साधु-संतों से मुलाकात

महाकुंभ 2025 के लिए सीएम योगी काफी उत्साहित हैं। लोगो अनावरण के दौरान वो अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतों से मिले और बैठक की। इस बैठक में सीएम योगी ने कहा 'सनातनियों का ये सबसे बड़ा मेला है, 2025 का महाकुंभ दिव्य और भव्य हो, इसके लिए सरकार ने अपनी कार्य योजना प्रारंभ कर दी है। आप अगर अयोध्या और काशी जाते हैं तो वहां नई अयोध्या और नई काशी देखने को मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि 14 लाख गायों की हम लोग सेवा कर रहे हैं, सभी संतो से आग्रह है कि एक गौशाला जरूर बनाएं'।

2019 के कुंभ से बेहतर होगी 2025 की व्यवस्था: CM Yogi

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842869700877062259

वहीं, लोगो अनावरण के समय सीएम योगी ने साल 2019 के कुंभ से बेहतर व्यवस्था 2025 कुंभ में होने का दावा किया। साथ ही पेशवाई और शाही स्नान को लेकर कहा कि गुलामी के प्रतीक नाम हमारी परंपरा के खिलाफ है। ऐसे नाम को बदला जाना चाहिए, उन्होंने कहा यूपी के 700 से ज्यादा मंदिरों का सरकार पुर्नोद्धार कर रही है। साथ ही सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर साधु संतों से अपील की है कि नेगेटिव बातों से बचें सकारात्मक सोच से आगे बढ़ाने की साधु संतों से अपील की।

भव्य और दिव्य होगा महाकुंभ 2025

यूपी सीएम लगातार महाकुंभ को लेकर जोश प्रकट कर रहे हैं। लोगो अनावरण के समय भी उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 भव्य और दिव्य होगा। लेकिन इसकी जिम्मेदारी आप सबकी है, अखाड़ों और साधु संतों को यह मानना होगा महाकुंभ का आयोजन हमारा है। महाकुंभ में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं का भी सम्मान हो, महाकुंभ के आयोजन में सरकार की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी।

By Super Admin | October 06, 2024 | 0 Comments

Amethi Murder Case के पीड़ितों के लिए CM Yogi का बड़ा ऐलान 'सरकारी नौकरी, आयुष्मान कार्ड, पांच बीघा जमीन और....'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी मर्डर केस में शनिवार को बड़ा फैसला किया है। सीएम योगी ने पीड़ित परिवार के लोगों ने खुद मुलाकात की और हर मुमकिन मदद की बात कही।

सीएम योगी ने की अमेठी मर्डर केस के पीड़ितो से बात

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842465974488117357

समाजवादी पार्टी के बागी विधायक मनोज पांडे शनिवार को दलित शिक्षक के परिवार के लोगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। जहां सीएम योगी ने परिवार को लोगों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी के आधिकारिक हैंडल से प्राप्त हुई।

सीएम योगी ने सरकारी नौकरी, जमीन और आवास दिया

सीएम योगी ने अमेठी हत्याकांड के पीड़ित परिवार के सदस्यों से घटना के बारे में बातचीत की। इसके बाद मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आवास, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, खेती के लिए पांच बीघा जमीन, आयुष्मान कार्ड, लापरवाह पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और उच्च स्तर पर जांच कराने के लिए कहा है। इसी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

परिवार बोला वो एक्शन से हैं संतुष्ट

मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान पीड़ित परिवार के सदस्यों द्वारा पुलिस एक्शन पर संतुष्टि की बात कही गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद मृतक शिक्षक सुनील के पिता व भाभी ने बताया कि वह सीएम के आश्वसन से संतुष्ट हैं। उन्होंने आरोपियों पर त्वरित कार्रवाई करवाई है। वहीं पीड़ित परिवार के साथ सीएम से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक मनोज पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के साथ पीएम आवास, पांच बीघा खेती योग्य जमीन, परिवार के मुखिया की सहमति पर एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आयुष्मान कार्ड मुहैया कराने का भरोसा दिया है।

क्या है अमेठी मर्डर केस

आपको बता दें, बीते 3 अक्टूबर को चंदन वर्मा ने सरकारी स्कूल के शिक्षक सुनील कुमार, उनकी पत्नी पूनम और उनकी बेटियों पर गोली बरसाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी चंदन को शुक्रवार को दिल्ली भागते समय नोएडा के जेवर टोल से गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह भी कुबूल कर लिया था। इस दर्दनाक हत्याकांड की वजह चंदन और मृतक शिक्षक की पत्नी पूनम के बीच अवैध संबंध माने जा रहे हैं। हालांकि, आरोपी चंदन ने इससे इंकार किया है।

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

'चाहे जितना बूढ़ा हो कोई, बना देंगे 25 साल का' इस दावे के साथ कानपुर के कपल ठग ने लोगों से वसूले 35 करोड़!

जवान दिखने की तमन्ना आखिर किसे नहीं होती है। लेकिन क्या 65 साल की उम्र को रिवर्स करके 25 साल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा दावा करके एक कपल ने 35 करोड़ की ठगी कर ली है। ऑक्सीजन मशीन और इजरायल के वैज्ञानिकों का झांसा देकर निवेश के नाम पर 35 करोड़ का ठगी का मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है।

क्या है पूरा मामला?

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 35 करोड़ की ठगी का मामला सामने आय़ा है। ये ठगी उम्र 65 से 25 साल करने के दावे के नाम पर एक कपल द्वारा की गई। ठग कपल ने लालच दिया कि एक मशीन है, जिसके जरिए वो महिला को 25 साल का बना देंगे। उनकी उम्र को रिवर्स कर देंगे। जिसके बाद महिला भी ठग कपल की दावों में आ गई। कपल ने दावा किया कि आने वाले 4 साल तक मशीन नहीं मिल सकेगी, लोग लाइन में लगे हैं। इसलिए लोगों ने मौका हाथ से न निकल जाए, इस चक्कर में लोगों ने लाखों रुपए निवेश कर दिए।

आईडी के जरिए जुड़े तमाम लोग

कानपुर में ठग कपल ने इजरायल के वैज्ञानिकों की तरफ से प्रेसराइज ऑक्सीजन चैंबर और मशीन तकनीकि से ठगे जाने का एक गिरोह चलाना शुरू किया। जिसमें करोड़पति महिला फंस गई। इस स्कीम में ये लोग बूढ़े से बूढ़े को शख्स ने कम उम्र करने का झांसा देते थे। इस स्कीम का नाम ‘रिवाइवल वर्ड’ दिया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन ठगों ने बाकायदा फर्जी मशीन खरीद के नाम पर लोगों को उनकी आईडी से दूसरे लोगों को जुड़वाने पर गिफ्ट हैंपर का भी ऑफर दिया। जिससे काफी लोग इस स्कीम से जुड़ गए।

नकली प्लांट तैयार कराने के नाम पर वसूले 35 करोड़

जब 65 साल की कानपुर की करोड़पति महिला के साथ धोखाधड़ी हुई, तो इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। जांच के बाद कानपुर पुलिस कमिश्नरेट अखिल कुमार ने बताया कि आरोपियों ने नकली प्लांट तैयार किया है। आरोपी करोड़ों की धोखाधड़ी कर भागने की फिराक में हैं। इस मामले में तेजी लाते हुए कमिश्नर के आदेश के बाद किदवई नगर पुलिस ने पीड़िता के साथ हुई ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। जवान बनाने का झांसा देकर ठगों ने महिला से 35 करोड़ रुपए धीरे-धीरे करके लिए। पीड़िता की स्कीम में जोड़ी गई आईडी से एक साल में धीरे-धीरे करके 35 करोड़ रुपए ले लिए। ठगों ने लिए गए पैसों को वापस करने की भी स्कीम बताई। इस पर महिला को रुपयों की वापसी की कुछ स्कीम बताई, ठगों ने एक साल बाद उसे करीब पौने दो लाख रुपए वापस भी कर दिए।

कौन हैं ठग कपल रश्मि और राजीव?

पीड़ित महिला का नाम रेनू चंदेल ने बताया गया है, जोकि कानपुर स्वरूप नगर की रहने वाली हैं। वहीं परप्रभु महिमा अपार्टमेंट के रहने वाले राजीव कुमार और उसकी पत्नी रश्मि दुबे साकेत नगर में किराए के मकान लेकर रिवाइवल वर्ड संस्था बनाई। जिसके जरिए वो लोगों को जवान दिखने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। कपल दावा करते हैं कि इजरायली वैज्ञानिकों ने 64 साल से अधिक 35 लोगों को प्रेसराइज चेंबर में पांच दिन शुद्ध ऑक्सीजन दिया।

पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने एक साल में 3.50 लाख रुपये और 2.10 लाख प्रॉफिट देने की बात कही थी, लेकिन साल भर बाद आरोपियों ने 1.75 लाख रुपये ही वापस किए। बकाया पैसे वापस मांगने ठगों ने प्लांट का काम जल्दी शुरू होने की बात कह उनसे समय मांगा। पीड़िता के मुताबिक, इस दौरान आरोपियों ने उसके जोड़ी गई आई डी के लोगों से करीब 35 करोड़ रुपये ले लिए और न ही उन्हें ऑक्सीजन बार चेंबर दिया और न ही हाईपर वैरिक ऑक्सीजन थेरेपी।

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

लव सेक्स और धोखा के कारण अमेठी में हुई थी सामूहिक हत्या, टीचर के पत्नी के लवर ने अंधाधुंध फायरिंग कर उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के अमेठी में टीचर परिवार हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। शिवरतन गंज इलाके में टीचर, उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की गई थी। ये हत्या टीचर की पत्नी की लवर चंदन वर्मा ने की थी। जिसे पुलिस ने शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल अवैध पिस्तौल बरामद करने पहुंची थी। तभी आरोपी ने दरोगा की पिस्टल छीनकर पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जेवर एयरपोर्ट से आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी के पास गुरुवार की शाम को शिक्षक सुनील कुमार उनकी पत्नी पूनम और 2 बेटियों दृष्टि (5) और लाडो (1.5) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुनील रायबरेली जिले के गदागंज इलाके के सुदामापुर गांव का रहने वाला था। वारदात के खुलासे के लिए एसटीएफ की 5 टीमें गठित की गईं थी। पुलिस ने वारदात के अगले दिन आरोपी चंदन वर्मा को जेवर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस और आरोपी के बीच हुई मुठभेड़
एडिशनल एसपी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस आरोपी चंदन वर्मा को लेकर पिस्तौल बरामद कराने ले जा रही थी। तभी मोहनगंज थाना क्षेत्र के पीयूरे विंध्या दीवान नहर पटरी के जंगल में दरोगा मदन वर्मा की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाएं पैर में गोली लग गई। आरोपी की सीएचसी में इलाज चल रहा है लेकिन वह प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने की मांग कर रहा है।

आरोपी ने की थी सुसाइड की कोशिश :  पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी पूनम से डेढ़ साल से संबंध था। अभी दोनों के रिश्ते में तनाव आ गया था। इसी को लेकर गुरुवार की शाम को चंदन बुलेट से टीचर के घर पहुंचा और सुनील, पत्नी और दो बेटियों को हत्या कर दी । वारदात के बाद चंदन ने सुसाइड करने की कोशिश की थी।

चंदन ने 10 राउंड चलाईं थीं गोलियां : सामूहिक हत्याकांड में सभी शवों को पोस्टमार्टम में 7 राउंड गोलियां चलने की बात सामने आई थी। 3 गोली मारकर सुनील की हत्या की गई थी। जबकि पूनम को दो गोली, बच्चों को एक-एक गोली मारी थी। आरोपी ने इसके अलावा तीन गोलियां और चलाईं थीं।

By Super Admin | October 05, 2024 | 0 Comments

CM Yogi से थर-थर कांपते हैं माफिया, नन्हे कुशाग्र संग दिखा मुख्यमंत्री का सौम्य रुप!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जहां एक तरफ माफिया थर-थर कांपते हैं, तो दूसरी तरफ शुक्रवार को सीएम योगी का गोरखपुर में सौम्य रुप देखने को मिला। वो करीब 6 साल के बालक के साथ शालीनता से चेस का खेल खेलते दिखाई दिए। साथ ही गोरखपुर जनता दरबार में सीएम योगी ने करीब 300 लोगों से मुलाकात की।

कुशाग्र संग सीएम योगी का दिखा सौम्य रुप

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1842120927846265191

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का माफियाओं से लेकर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ आक्रामक रुप देखने को मिलता है। लेकिन शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर में वो शतरंज की बिसात पर करीब 6 साल के कुशाग्र साथ दिखाई दिए। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शतरंज की चाल में योगी कुशाग्र के दांव-पेज देखकर मुस्कुरा देते थे। खेल के दौरान वह काफी देर तक कुशाग्र के साथ शतरंज को लेकर बातचीत करते रहे।

कौन है कुशाग्र अग्रवाल?

सीएम योगी के साथ दिखाई दे रहा 5 साल 11 महीने का कुशाग्र अग्रवाल शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचा था। कुशाग्र अभी UKG में पढ़ते हैं। कुशाग्र ने 4 साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू किया और अपनी प्रतिभा के दम पर एक साल में ही फीडे रेटिंग हासिल कर ली। शतरंज की शुरुआती ट्रेनिंग उन्हें अपनी बहन अविका से मिली, जो खुद भी शतरंज की खिलाड़ी हैं। कुशाग्र अब तक पटना, बेंगलुरु, पुणे में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फीडे रेटेड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर पुरस्कार जीत चुके हैं। वो 1428 रैपिड फीडे रेटिंग हासिल करके इस समय भारत में सबसे कम उम्र के फीडे-रेटेड खिलाड़ी बन चुके हैं।

यूपी सरकार करेगी कुशाग्र की मदद

गोरखपुर मंदिर में सीएम योगी ने कुशाग्र को उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। साथ ही उनके साथ शतरंज खेला। सीएम योगी ने कुशाग्र से शतरंज की चालों से जुड़ी बारीकियों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि कुशाग्र अग्रवाल की प्रतिभा को और निखारने के लिए यूपी सरकार हर तरह की मदद करेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि शतरंज का नन्हा अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी आने वाले समय में गोरखपुर और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन करेगा।

जनता दरबार में बोले सीएम ईलाज का खर्च देगी सरकार

दरअसल, चुनाव प्रचार के बाद गोरखपुर लौटे सीएम योगी ने शुक्रवार को गोरखपुर मंदिर में जनता दरबार लगाया था। इस दौरान गंभीर बीमारियों के इलाज में आर्थिक सहायता की गुहार को फरियादी पहुंचे। सीएम ने आश्वस्त किया कि जिन जरूरतमंद लोगों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। सीएम योगी ने अस्पताल से इलाज खर्च का एस्टीमेट बनाकर उनके कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। विवेकाधीन कोष से भरपूर मदद की जाएगी, इस दौरान योगी ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात की है।

By Super Admin | October 04, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने चलाया चरखा, खादी खरीद किया ऑनलाइन पेमेंट, लाल बहादुर शास्त्री को याद कर बोले वो 1965 युद्ध के थे नायक!

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और मजबूत नेतृत्व की मिशाल लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की धूम पूरे देश में है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। साथ ही स्वच्छता अभियान में भी भाग लिया। मुख्यमंत्री योगी गांधी आश्रम गए और चरखा भी चलाया। सीएम योगी के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम योगी ने खरीदे खादी कपड़े किया ऑनलाइन पेमेंट

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1841352488026321043

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किए। सीएम योगी बुधवार को क्षेत्रीय गांधी आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने अपने विचार साझा किए और कहा कि राष्ट्रपिता आजादी के महानायक थे। कहा जाता था कि ब्रिटिश साम्राज्य का सूर्य कभी अस्त नहीं होता था, लेकिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में चला आजादी का आंदोलन उनके सूर्य को अस्त करने में सफल रहा। यहां सीएम योगी ने चरखा चलाया और भजनों का आनंद लिया। जानकारी के मुताबिक, सीएम ने खादी के वस्त्रों की खरीदारी की और ऑनलाइन पेमेंट भी किया।

महात्मा गांधी और स्वदेशी को लेकर क्या बोले सीएम योगी

जयंती के मौक पर सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी जब तक भारत की आजादी का मंत्र नहीं बना था, तब तक आजादी की लड़ाई एकजुट होकर नहीं दिख रही थी। भारत की आजादी के आंदोलन के साथ महात्मा गांधी का जुड़ना और उसे स्वदेशी के साथ जोड़ने का जो अभियान रहा, इससे आजादी के लिए हर नागरिक के मन में गौरव व स्वावलंबन का भाव जागृत हुआ। खादी उसका प्रतीक बना।

'स्वच्छ भारत मिशन देता है महात्मा गांधी के अभियानों को ऊंचाई'

इसी के साथ ही सीएम योगी ने स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता के प्रति उन अभियानों को ऊंचाई देता है, ये भी कहा। सीएम योगी ने कहा कि जो भी देश शक्तिशाली व सामर्थ्यवान बने हैं, उन्होंने सर्वप्रथम आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किया। अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, जापान ने अपनी उद्यमिता को बढ़ाया है। वहीं देश में पीएम मोदी का ‘वोकल फॉर लोकल’ भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी अभियान को नई ऊंचाई प्रदान करने का कार्यक्रम है।

पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री को लेकर कही बडी बात

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1841393320255541748

सीएम योगी ने खादी आश्रम में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कहा कि शास्त्री जी राष्ट्रपिता के अनन्य भक्त व अनुयायी थे। वो गांधी जी के आह्वान पर देश के आजादी के आंदोलन में जुड़े थे। 1965 में दुश्मन देश द्वारा थोपे गए युद्ध का जवाब भारत ने तेजस्विता के साथ दिया था। यह देश के उस स्वरूप को दिखाता है कि विश्व मानवता के कल्याण के लिए कार्य करेंगे, लेकिन हमारी सीमाओं पर कोई अतिक्रमण करेगा तो उसका मुंहतोड़ जवाब भी देंगे।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

अयोध्या राम मंदिर में रामलला के दर्शन और आरती के समय में बदलाव, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

AYODHYA:  अयोध्या राम मंदिर में 3 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर रामलला के दर्शन अवधि के समय में बदलाव किया गया है. अब 30 मिनट की देरी से दर्शन प्रारम्भ होगा. इसके साथ ही शयन आरती के समय में भी बदलाव किया गया है। अगले 9 दिनों तक दर्शनार्थियों को राम मंदिर में दर्शन पूजन के लिए एक घंटे कम समय मिलेगा।

9 दिनों तक बदलाव रहेगा जारी
श्रीराम जन्म भूमि के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र के मुताबिक, 3 अक्टूबर से सुबह मंगला आरती प्रातः 4.00 बजे के स्थान पर 4.30, श्रंगार आरती प्रातः 6.00 बजे के स्थान पर 6.30 बजे, शयन आरती रात्रि 10.00 बजे के स्थान पर 9.30 बजे होगी। प्रातः 6.30 बजे के स्थान पर 7.00 बजे मंदिर में दर्शन शुरू होगा।  दोपहर 12.00 बजे भोग आरती के बाद 12.30 बजे से 01.30 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. इसके बाद 1.30 से रात्रि 9.00 बजे तक दर्शन होगा। राम मंदिर में पूजन व्यवस्था प्रभारी गोपाल जी राव ने बताया कि यह व्यवस्था शारदीय नवरात्र तक के लिए है. रामलला के दर्शन अवधि में सुबह पहले 6:30 बजे दर्शन प्रारंभ होता था। लेकिन नवरात्र के दौरान यह व्यवस्था आधे घंटे देरी से शुरू होगी।


यहां देखें पूरा शेड्यूल
प्रातः 04.30 से 04.40 मंगला आरती
04.40 से 06.30 पट बंद, अभिषेक, श्रृंगार आदि
06.30 श्रृंगार आरती
07.00 से 09.00 दर्शन
09.00 से 09.05 पट बंद, बालभोग
09.05 से 11.45 दर्शन
11.45 से 12.00 पट बंद, राज भोग
दोपहर 12.00 भोग आरती
12.15 से 12.30 तक दर्शन
12.30 से 01.30 पट बंद
01.30 से दर्शन के लिए प्रवेश प्रारंभ
01.30 पर देव उत्थान, भोग, आरती
01.35 से 04.00 दर्शन
04.00 से 04.05 पट बंद, नैवेद्य
04.05 से 06.45 दर्शन
शाम 06.45 से 07.00 पट बंद, भोग
रात्रि 07.00 संध्या आरती
07.00 से 08.30 दर्शन
09.00 दर्शन करने के लिए प्रवेश बंद
09.15 से 09.30 पट बंद, भोग
09.30 से 09.45 शयन आरती
09.45 से 04.30 पट बंद, शयन

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

बहुचर्चित मंगेश यादव एनकाउंटर मामले में नया मोड़, मां ने एसपी और STF प्रभारी समेत पुलिसकर्मियों के खिलाफ पहुंची कोर्ट

सुल्तानपुर डकैती कांड के आरोपी और यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में मारे गए बहुचर्चित मंगेश यादव का केस एक बार फिर चर्चा में है। मंगेश की मां शीला ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर, एसटीएफ प्रभारी डीके शाही व अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या व हत्या षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए जौनपुर सीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। सीजेएम ने वाद दर्ज करते हुए 11 अक्टूबर 2024 की तिथि नियत करते हुए थानाध्यक्ष बक्सा से रिपोर्ट तलब किया है। मंगेश यादव जौनपुर के बक्शा गांव का रहने वाला था।

घर से बेटे को उठाकर ले गई पुलिस और कर दी हत्या
शीला देवी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि 2 सितंबर को उसके घर पुलिस पहुंची और बेटे को उठा ले गई। इसके बाद सुल्तानपुर एसपी, एसटीफ प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। मेरा बेटा निर्देश है। वहीं, एनकाउंटर मामले की मजिस्टेरियल जांच अभी चल रही है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा, परिवार के साथ खड़ी है सपा
वहीं, नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि मंगेश के परिजनों के साथ समाजवादी पार्टी है। जब तक इस घटना में शामिल पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक पार्टी परिवार के साथ मजबूती से न्याय दिलाने के लिए खड़ी है। बता दें कि बीते 23 सितंबर को उन्नाव में एसटीएफ टीम और थाना पुलिस संयुक्त टीम के द्वारा 100000 की इनामी अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ मार गिराया गया था। इस दौरान मृतक के परिजनों का आरोप था कि अब अखिलेश यादव को शांति मिल गई। जिस पर नेता प्रतिपक्ष से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मंगेश यादव की हत्या को दबाने को लिए के लिए उन्नाव में मुठभेड़ की गई। वहीं एनकाउंटर की परिभाषा बताते हुए कहा कि जब दोनों तरफ से गोलियां चल तो दोनों तरफ से घायल हो उसे एनकाउंटर कहा जाता है। इस सरकार में पुलिस मुठभेड़ नहीं हत्या कर रही है और जब तक ऐसे हत्यारे पुलिस कर्मियों को सजा नही मिलती तब तक पार्टी यूपी में इनकाउंटर पर सवाल उठाती रहेगी।

By Super Admin | October 02, 2024 | 0 Comments

CM Yogi ने किया पेप्सिको की फ्रेंचाइजी का उद्घाटन, बोले युवा नौकरी की जगह दें एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे। जहां उन्होंने गीडा के सेक्टर 27 में पेप्सिको की फ्रेंचाइजी मेसर्स वरुण बेवरेजेज के 1170 करोड़ रुपए के निवेश से लगी यूनिट (शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र) का औपचारिक उद्घाटन किया। साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें भी कहीं।

युवा नौकरी की जगह दें एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान: सीएम योगी

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840317200915427667

सीएम योगी ने गोरखपुर में कहा कि 'युवाओं को नौकरी की बजाए एंटरप्रेन्योरशिप पर ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे नौकरी की बजाय एंटरप्रेन्योरशिप पर अधिक ध्यान दें। रोजगार के लिए और अधिक अवसर पाने के लिए एंटरप्रेन्योरशिप सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है। आधुनिक विकास की नई ऊंचाइयों को छूने वाले जिन देशों ने एंटरप्रेन्योरशिप और रिसर्च पर ध्यान दिया है, वही देश आर्थिक परिदृश्य में केंद्र बिंदु में हैं'।

सीएम योगी ने की ब्याजमुक्त लोन की बात

एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर सीएम योगी ने ब्याजमुक्त लोन की बात की है। सीएम योगी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के अंतर्गत पहले चरण में पांच लाख रुपये तथा दूसरे चरण में दस लाख रुपये का लोन दिया जाएगा। निवेश और रोजगार के साथ ही सरकार स्किल डेवलपमेंट के लिए भी कार्य कर रही है। इसी क्रम में गीडा में भारत सरकार के सहयोग से एक स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर खोला गया है। सरकार की कोशिश इंडस्ट्री और इंस्टिट्यूशन को जोड़कर स्किल्ड मैनपॉवर उपलब्ध कराने की है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840318910811283891

साथ ही यूपी में निवेश को लेकर सीएम योगी ने कहा साल 2017 में जब पहली बार उनकी सरकार बनी तो उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए टीम को लगाया गया। टीम ने रिपोर्ट दी कि प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है। उसी समय 23 करोड़ की आबादी वाले राज्य में मात्र 20 हजार करोड़ के निवेश को लेकर बताया गया कि यूपी में निवेश कौन करेगा। सीएम योगी ने कहा कि तब उन्होंने इस सवाल को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और संकल्प लिया कि उत्तर प्रदेश को ऐसा बनाएंगे जहां देश और दुनिया के निवेशक निवेश करने आएंगे। इसके लिए जिस स्पीड में काम किया गया उसका परिणाम रहा कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में यूपी को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले। इनमें से 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का पीएम मोदी की उपस्थिति में हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शिलान्यास हो चुका है। जबकि 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतरने के लिए पाइप लाइन में हैं।

सरकार ने बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर के लिए दिए 20 करोड़

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1840319875165946305

सीएम योगी ने आगे कहा कि वरुण बेवरेजेज ने बेहतरीन डेयरी प्रोडक्ट बन रहे हैं। अभी स्थानीय स्तर पर पर्याप्त दूध न मिल पाने से प्लांट के लिए दूध बाहर से मंगाना पड़ रहा है। इस दिक्कत को देखते हुए सरकार ने बुंदेलखंड की बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर की तर्ज पर महिलाओं का समूह बनाने के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसे तुरंत आगे बढ़ाने की जरुरत है ताकि वरुण बेवरेजेज को दूध गोरखपुर, बस्ती और आजमगढ़ मंडल के जिलों से ही मिलने लगे। इससे किसानों की आय कई गुना बढ़ेगी। और पशुधन भी बचेगा। उन्होंने वरुण बेवरेजेज प्रबंधन से कहा कि वे प्रगतिशील किसानों को प्लांट का विजिट कराएं।

By Super Admin | September 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1