सचिन ने याद किए वो दिन... जब विराट ने छुए पैर, बोले- तुम हो गए विराट

World Cup Cricket Match: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर विश्व कप फाइनल में प्रवेश कर लिया। न्यूजीलैंड के साथ खेले गए सेमीफाइनल में कई नए कीर्तिमान बने, कई पुराने रिकॉर्ड टूटे। सही मायने में पूरे विश्व कप में टीम इंडिया का जिस तरह से धाकड़ प्रदर्शन रहा, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। इसी मैच में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा वनडे मैच में शतक का रिकॉर्ड भी टूट गया। ये रिकॉर्ड किसी और ने नहीं, बल्कि सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन ने ही तोड़ा। आपको आज भी वो दृश्य याद होगा, जब एक इंटरटेनमेंट शो में पहुंचे सचिन तेंदुलकर से सलमान खान ने पूछा था कि आपके सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है। जिसके जवाब में मास्टर ब्लास्ट ने कहा था हां, ''मेरा ये रिकॉर्ड टूटेगा और तोड़ने वाला कोई भारतीय ही होगा'' उन्होंने बकायदा विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम भी लिया था। आज जब सचिन का ये रिकॉर्ड टूट गया, तो सबसे ज्यादा खुशी भी मास्टर-ब्लास्टर ने सबके सामने जताई है।

जब विराट का ड्रेसिंग रूम में बना था मजाक

क्रिकेट के भगवान सचिन ने एक्स पर लिखा कि- मुझे आज भी वो दिन याद है, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था। लेकिन जल्द ही आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। आज मैं खुश हूं कि वो युवा लड़का एक विराट खिलाड़ी बन गया है। आगे सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि- मुझे खुशी है कि एक भारतीय लड़के ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा है। क्रिकेट के सबसे बड़े मंच विश्वकप के सेमीफाइल में- और अपने मैदान में ये रिकॉर्ड तोड़ना सोने पर सुहागा है।

कोहली ने सचिन को समर्पित किया शतक

विश्वकप सेमीफाइनल में विराट कोहली ने 50वां वनडे शतक लगाया। विराट ने शतक लगाते ही उसका जश्न मनाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में बैठे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को झुककर उनको ये शतक समर्पित किया।

By Super Admin | November 16, 2023 | 0 Comments

पीएम मोदी उतारेंगे रामलला की पहली आरती, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आएंगे सचिन, विराट और अमिताभ बच्चन

Lucknow: अयध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। वहीं, प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अमिताभ बच्चन के साथ ट्रस्ट 7000 अतिथियों को निमंत्रण भेजा।


22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में 150 वैदिक आचार्यों को लगाया जा रहा है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि काशी के शंकराचार्य विजयेंद्र सरस्वती के मार्गदर्शन में आचार्यों की टोली का चयन हुआ है। काशी के वैदिक विद्वान लक्ष्मीकांत दीक्षित प्रमुख आचार्य रहेंगे। उनके साथ डेढ़ सौ पंडितों की टोली रहेगी, जो विभिन्न पारायण, पाठ, यज्ञ आदि करेगी। काशी के ही प्रसिद्ध वैदिक विद्वान गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ की निगरानी में सारे अनुष्ठान होंगे। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू होगी। गोविंद देवगिरी ने बताया कि पीएम मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचने के बाद सबसे पहले जटायु मंदिर जाएंगे। जटायु उन कारसेवकों, बलिदानियों के प्रतीक हैं, जिन्होंने भगवान के कार्य के लिए जीवन को न्योछावर किया।


केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की बना रही रणनीति


राममंदिर निर्माण और उसमें रामलला का विग्रह स्थापित करने की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार श्रीराम से जुड़े पर्वों पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में केंद्र सरकार के प्रतिनिधि धर्माचार्यों से संपर्क कर रहे हैं। रामलला के विग्रह की स्थापना (22 जनवरी 2024) एवं राममंदिर के भूमि पूजन (पांच अगस्त 2020) की भी तारीख श्रीराम की विरासत से जुड़े संभावित अवकाशों की सूची में शामिल किए जाने की संभावना है।


रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का 25 लाख रुपए बजट के इंटरनेट से किया जाएगा प्रचार


अयोध्या में जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर के निर्माण कार्यों की नियमित जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए संस्कृति विभाग की तरफ से कवायद तेज कर दी गई है। विभाग ने इसके लिए 25 लाख रुपये बजट स्वीकृत करवाया है। यह धनराशि इंटरनेट मीडिया के प्रचार कार्यक्रम पर खर्च की जाएगी। इसके लिए इंटरनेट मीडिया के बड़े इन्फ्लूएंसर्स से संपर्क किया है। विभिन्न इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्मों पर राम मंदिर, इसके निर्माण कार्य, अयोध्या के विकास और भगवान राम से संबंधित गाथाओं को प्रसारित किया जाएगा।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

किंग कोहली ने जिस खिलाड़ी को मोटा कहकर किया था अपमान, अब बढ़ाया उसी ने देश का मान

सरफराज खान का नाम पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है, पहले राजकोट टेस्ट में उनके अर्धशतकीय पारी को लेकर फिर पत्नी रोमाना जहूर को लेकर और अब एक नया मुद्दा गरमाया चर्चा है जिसमें सरफराज को उनके मोटापे को लेकर ट्रोल किए जाने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सरफराज खान कोई और नहीं वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में मैदान पर तूफान लाने के बाद RCB से ड्रॉप कर दिया था। कोहली ने उन्हें ऑन ग्राउंड अनफिट बताया था। बाद में सरफराज खान को मोटापे के लिए ट्रोल भी किया गया था।

2016 में कोहली ने भी सिर नवाया था


2016 में विराट कोहली का नाम हर एक जुबां पर काबिज था और हो भी क्यों ना कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 मैचों में 973 रन ठोके थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक थे। हर कोई कोहली का दीवाना था। फिर एक मैच ऐसा हुआ जिसके बाद विराट किसी और के दीवाने हो गए। एक कम उम्र बल्लेबाज, जिसने मैदान पर उतरते ही बल्ले से तबाही मचा दी थी। उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 35 रन ठोके थे। जब वह पवेलियन लौटा तो विराट कोहली सदके में सिर नवा रहे थे। जो कोई और नहीं खुद सरफराज खान ही थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद संघर्ष


2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद सरफराज खान की जिंदगी मानो बदल सी गई। जिस शख्स के क्रिस गेल तक दीवाने हो गए थे उसकी जिंदगी एक झटके में ही बदल गई जब सरफराज को 3 साल के लिए ड्राप कर दिया। विराट कोहली ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान को ड्रॉप करने की वजह बताई तो हैरानी हुई। हालांकि, ऐसा नहीं था कि वह गलत थे। सरफराज खान को इस पारी ने जहां घर-घर मशहूर कर दिया तो दूसरी ओर ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका उन्हें ट्रोल करते दिखा। उनकी बॉडी शेमिंग की गई। लोग मोटापे का मजाक उड़ाते नजर आए, लेकिन सरफराज खान हारे नहीं ।

जब-जब हुए फेल तब-तब ट्रोलर्स ने किया ट्रोल


IPL में जब-जब सरफराज फेल हुए ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। हर बार उनके मोटापे का मजाक उड़ाया गया। किसी के लिए भी नेशनल लेवल पर इस तरह से ट्रोल किया जाना मानसिक तौर पर खतरनाक होता है। कई बार युवा डिप्रेशन में चले जाते हैं, लेकिन सरफराज खान और उनके पिता का कमाल ही है कि सरफराज ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने खुद पर काम किया और यह साबित करने में सफल हुए कि स्लिम-ट्रिम दिखना ही फिटनेस नहीं होता है। शरीर की बनावट का भी फिटनेस में अहम रोल होता है।

उत्तर प्रदेश से खेलने के फैसले को बताया गलत


डोमेस्टिक क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सरफराज ने एक बार उत्तर प्रदेश से खेलने का फैसला किया। वह उत्तर प्रदेश आए भी, लेकिन बाद में फिर मुंबई लौटे। इस बारे में सरफराज खान के पिता नौशाद ने बताया ’कि यह फैसला गलत था। हम मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें वापस अपनाया। इसके बाद सरफराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह रन बरसाते रहे और इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटाते रहे।’

आजमगढ़ का लाल बढ़ा रहा देश की शान


हर बार भारतीय टीम के ऐलान पर लगता कि इस बार सरफराज टीम में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं। फिर भी सरफराज ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुन लिया गया। अब आजमगढ़ का लाल देश की शान बढ़ा रहा है.

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

अनुष्का-विराट के घर आया 'छोटा चीकू', नाम रखा 'अकाय'

पिछले काफी दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विराट कोहली के घर फिर से किलकारी गूंजी है. अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है, जिसकी खुशखबरी उन्होंने 20 फरवरी को फैंस के साथ शेयर की है. विराट और अनुष्का ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि वमीका के छोटे भाई का नाम 'अकाय' रखा गया है.

सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जानकारी


आपको बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, दोनों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ये खबर शेयर की है और बताया है कि वमीका के छोटे भाई अकाय ने जन्म लिया है.

काफी समय से सोशल मीडिया से दूर थे दोनों


पिछले कई महीनों से अनुष्का शर्मा लाइमलाइट से दूर थी, वो सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव थी. वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार अनुष्का को पति विराट कोहली को चीयर करने के लिए स्टेडियम में स्पॉट किया गया था. इस बीच वो अपना बेबी बंप भी छुपाती हुई स्पॉट की गई थीं. तमाम अटकलों के बावजूद कपल प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी साधे हुई थी.

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024, Ind Vs Pak: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बन जाते हैं 'वन मैन आर्मी'

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज महामुकाबला रात 8 बजे से शुरु होने वाला है। टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को हार मिली है, तो ये तो साफ ही टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। उसपर टीम इंडिया आयरलैंड को रौंदकर ये मुकाबला खेलने वाली है, तो पाकिस्तान टीम सुपर-ओवर तक जाकर यूएसए से हारकर ये मैच खेलेगी। खैर, टीम इंडिया को धुंरधर मैच के लिए तैयार है और विराट कोहली भी अपना कद और विराट करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी विराट कोहली खेलें हैं, तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता है और टीम के लिए अहम पारियां खेली है। तो विराट की उन्हीं पारियों पर एक नजर डालते हैं....

साल 2012

वो साल 2012 था जब विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 1/1 था। लेकिन युवा कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए और टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

साल 2014

इसके बाद साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अहम पारी खेली थी। जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत 3 विकेट 65 रन पर था, लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 36 रन नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।

साल 2016

इसके बाद साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था। विराट कोहली ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को मैच जीताया था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया था।

साल 2021

साल 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के, पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को एक फाइटिंग स्कोर 151 रन तक पहुंचाया था। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे और पहली बार पाक टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट जीत मिली। 

साल 2022

साल 2022 की विराट कोहली की पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है। विराट ने साल 2021 का बदला लिया और अंतिम गेंद पर बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत भी हासिल की। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने 6  विकेट खेकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसी मैच हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। इस मैच में विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

By Super Admin | June 09, 2024 | 0 Comments

मैदान पर भिड़ने वाले कोहली और गंभीर बने जर्नलिस्ट,एक दूसरे की खींची टांग...

गौतम गंभीर और विराट कोहली को अब तक दो गुस्सैल व्यक्तियों के रूप में देखा जाता था जिनकी आपस में नहीं बनती थी और उन्हें मैदान पर भिड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लेकिन बीसीसीआई की एक बड़ी पहल के तहत इस बार दोनों दिग्गज एक-दूसरे के आमने-सामने बैठकर दिलचस्प बातचीत हुई जिसमें विराट ने गंभीर का इंटरव्यू लिया और कई पुराने राज भी खुले। इनमें से एक खुलासा विराट कोहली और गौतम गंभीर के आध्यात्मिक पक्ष से जुड़ा था।

Kohli-Gambhir Special Interview: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और मुख्य कोच गौतम गंभीर अलग-अलग अवतार में नजर आए। दोनों ने खुद को पत्रकार बताया और एक-दूसरे का 'मसालेवाला' इंटरव्यू लिया। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की शानदार पारियों का भी जिक्र किया। तभी कोहली ने गंभीर से ऐसा सवाल पूछ लिया कि गंभीर अपनी हंसी नहीं रोक पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। इंटरव्यू की शुरुआत में कोहली ने कहा कि यह हम दोनों का मसालेदार इंटरव्यू है।

2014 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज...

गौतम गंभीर ने 2014 में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर हुई टेस्ट सीरीज के बारे में बात की जहां विराट ने खूब रन बनाए थे। गंभीर ने कहा कि उस वक्त विराट कोहली उनके पास आए और कुछ खास बात कही। एक बात जो विराट को विश्वास दिलाती है कि वह इतना अच्छा खेल सकते हैं।

मैदान पर तकरार को लेकर गंभीर-कोहली क्या बोले...

किंग कोहली ने गौतम गंभीर से पूछा कि जब आप विरोधी टीम के खिलाड़ियों से बात करते हैं तो क्या आपको ऐसा लगता है कि आप अपने क्षेत्र से बाहर जा रहे हैं या इससे आपको अधिक प्रेरणा मिलती है?यह सुनकर गंभीर ने कोहली से कहा- आपके तो मुझसे ज्यादा विवाद होते हैं। मुझे लगता है कि आप इसका जवाब अच्छे तरीके से दे सकते हैं। इतना कहते ही दोनों हंसने लगे।

हर गेंद से पहले ऊँ नमः शिवाय…

गंभीर ने खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रन बनाने के दौरान विराट ने उनसे कहा था कि वह हर गेंद से पहले ओम नमः शिव का जाप कर रहे थे, जिससे उन्हें लय में रहने में मदद मिली।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Ind Vs Ban: विराट-रोहित सस्ते में आउट, शुभमन गिल रहे 'अनलकी', फिर यशस्वी जायसवाल ने संभाला एक छोर, बनाया अर्ध-शतक

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरु हो चुकी है। लेकिन इसका आगाज टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा है। पहले कप्तान रोहित ने टॉस गंवाया और फिर टीम के 4 स्टार खिलाड़ी बारी-बारी से आउट होकर पवेलियन लौट गए। करीब 9 महीने के बाद क्रीज पर वापस लौटे विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए।

हसन महमूद ने इंडियन स्टार्स को भेजा पवेलियन!

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की लंबी बैटिंग लाइनअप को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे। लेकिन चेन्नई में 24 साल के युवा बांग्लादेशी गेंदबाज हसन महमूद ने अपने चौथे टेस्ट मैच में ही टीम इंडिया के 4 दिग्गजों को आउट कर दिया है। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

नहीं चला विराट कोहली का बल्ला!

हसन महमूद ने पारी के 10वें ओवर में भारतीय टीम को तगड़ा झटका दिया, जब युवा गेंदबाज ने विराट कोहली को जाल में फंसाया। कोहली ऑफ-स्टम्प के बाहर फेंकी गई गेंद पर बॉडी से दूर होकर शॉट खेलना चाहते थे। इस प्रयास में कोहली पूरी तरह चूक गए और गेंद उनके बैट का किनारा लेते हुए विकेटकीपर लिटन के पास चली गई। किंग कोहली 6 गेंदों में सिर्फ 6 रन ही बना सके।

259 दिन बाद टेस्ट खेलने उतरे विराट!

आपको बता दें, विराट कोहली 259 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरे थे। कोहली ने पिछला टेस्ट मैच जनवरी 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में था। हालांकि, विराट कोहली ने टेस्ट की लास्ट 10 टेस्ट पारियों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने दो अर्धशतक और दो शतक भी जमाए हैं। लेकिन चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में विराट का बल्ला नहीं चला है। इसी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा 6 रन, शुभमन गिल 0 और ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस दौरान पारी को संभाला है। उन्होंने 95 गेंदों में 50 रन बनाए और सबसे जरुरी एक छोर संभाला। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 चौके भी लगाए हैं।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

बड़ी खबर: पाकिस्तान टीम को आना होगा भारत, एशिया कप 2025 भारत में विराट-रोहित के बिना होगा आयोजित!

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। तो अब एशिया कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एशिया कप 2025 का आयोजन भारत में होगा, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत आना होगा। वनडे विश्वकप 2023 जोकि भारत में खेला गया था, उसके लिए भी पाकिस्तान टीम भारत आई थी। अब एशिया कप 2025 के लिए एक बार फिर पाकिस्तान को भारत आना होगा, लेकिन फैंस के लिए एक खबर ये भी है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे, ऐसा क्यों होगा, क्या है पूरा बात, आइए जानते हैं।

भारत में खेला जाएगा एशिया कप 2025

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, एशिया कप 2025 भारत में आयोजित होगा। पिछली हार एशिया कप को भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई में जीता था। लेकिन अब इस बार जब देश में एशिया कप का आयोजन होगा, तब रोहित शर्मा इसे नहीं खेल पाएंगे। इसी के साथ ही एशिया कप 2027 का आयोजन बांग्लादेश में होगा।

रोहित और विराट नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा

जानकारी के मुताबिक, टी-20 विश्वकप 2026 को देखते हुए एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, वहीं एशिया कप 2027 की मेजबानी बांग्लादेश करेगा,जोकि वनडे फॉर्मेट में खेला जाना तय है। इसलिए एशिया कप 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएगा, क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने टी-20 फॉर्मेट से संयास ले लिया है।

भारत का रहा है एशिया कप में दबदबा

एशिया कप के विनर्स के बारे में देखें, तो भारतीय टीम नेसबसे ज्यादा 7 बार वनडे और 1 बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप जीता है। वहीं, श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप जीता है और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है।

By Super Admin | July 29, 2024 | 0 Comments

अब टी-20 मैच में नहीं दिखेंगे रोहित-विराट, फाइनल मैच जीतते ही कह दिया अलविदा

टी-20 वर्ल्ड कप में के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत करने के बाद जहां पूरे देश में खुशी का माहौल है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है। इस जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फैन्स को झटका दिया है। दोनों ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसका मतलब अब हिटमैन और किंग कोहली को दोबारा टी-20 मैच में नहीं देखने को मिलेगा। इस ऐलान से दोनों के फैन्स दुखी भी हैं लेकिन विश्वकप जीतने की खुशी भी है।


यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी-20 मैच था
फाइनल जीतने के बाद कोहली ने कहा, 'यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, यह वही था जो हम हासिल करना चाहते थे। एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते और ऐसा हो जाता है। बस मौका था, अब यह कभी नहीं जैसी स्थिति। यह भारत के लिए मेरा आखिरी टी20 मैच था। हम उस कप को उठाना चाहते थे।'

अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता
वहीं, विश्वकप का फाइल जीतने के बाद रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा 'यह मेरा आखिरी गेम भी था. अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं इसको (ट्रॉफी) बुरी तरह चाहता था। जिसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ। मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हमने सीमा पार कर ली।"

By Super Admin | June 30, 2024 | 0 Comments

'3 मैच में 13 विकेट.. फिर भी 2019 सेमीफाइनल में किया ड्रॉप' मोहम्मद शमी ने कोहली और रवि शास्त्री पर उठाए सवाल

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साल 2019 की विश्वकप टीम की हिस्सा थे, लेकिन वो सेमीफाइनल मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं थे। जबकि उन परिस्थितियों में शमी एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते थे। अब विश्वकप के 5 साल बाद मोहम्मद शमी ने इसको लेकर अपनी बात सामने रखी हैं।

'मुझे मौका मिलेगा तभी मैं अपना टैलेंट दिखाऊंगा'

एक पॉडकास्ट में मोहम्मद शमी ने कहा कि वनडे वर्ल्ड कप-2019 में उन्हें अच्छा खेल दिखाने के बाद भी बाहर कर दिया गया था। उन्होंने कहा, ‘एक सवाल मेरे दिमाग में भी रहता है। हर टीम को वो खिलाड़ी चाहिए जो परफॉर्म कर रहा है। मैंने 3 मैचों में 13 विकेट लिए थे, और क्या लोगे आप। मेरे पास न सवाल है और न ही उसका जवाब। मुझे मौका मिलेगा तभी मैं अपना टैलेंट दिखाऊंगा। मैं अपनी स्किल्स तब दिखऊंगा जब मेरे हाथ में गेंद होगी। आपने मुझे मौका दिया, मैंने तीन मैचों में 13 विकेट ले लिए। फिर न्यूजीलैंड से हारे थे हम’।

शमी टीम में नहीं पूछते सवाल

इसी के साथ ही जब मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या वो टीम में इस सब को लेकर सवाल नहीं करते हैं। तो उन्होंने कहा कि वो सवाल नहीं पूछते। वो मौके का इंतजार करते हैं। मोहम्मद शमी ने कहा, ‘मुझे क्या जरूरत पड़ी है सवाल पूछने की। जिसको जरूरत है मेरी स्किल्स की तो मुझे चांस दो, बात खत्म’। आपको बता दें, साल 2019 वन डे विश्वकप में विराट कोहली टीम के कप्तान और रवि शास्त्री टीम के हेड कोच थे।

विराट पर बयानबाजी पर क्या बोले शमी?

हाल ही में अमित मिश्रा ने विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया था। जिसके बाद जब मोहम्मद शमी से इस बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि पूर्व क्रिकेटरों को पता है कि जब भी वो कोहली के खिलाफ कुछ कहेंगे तो उनका नाम अगले दिन अखबारों के पहले पन्ने पर आएगा, इसलिए वे जानबूझकर ऐसा करते हैं। विराट कोहली के साथ मेरी बॉन्डिंग बहुत अच्छी है। हम नेट्स में एक-दूसरे को चुनौती देते हैं, मजा आता है और इससे हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग का पता चलता है। इसके अलावा शमी ने कहा है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और इंजरी के दौरान उन्हें लगातार फोन करते रहते हैं।

By Super Admin | July 20, 2024 | 0 Comments