एक फोन से दूसरे फोन में WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे? यह सच में एक बड़ी प्रॉब्लम हो सकती है जब आप एक नया फोन लेते है और अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को नए फोन में ट्रांसफर करते है।
जैसा की आप जानते है की आजकल दिन प्रतिदिन एक से बड़कर एक फोन मार्केट में आ रहे है जिसके कारण काफी लोग अपने पुराने फोन की जगह नए फोन को चलाना पसंद करते है इसलिए वह नया फोन खरीद लेते है।
लेकिन अब उनके सामने एक समस्या आती है की वह अपने पुराने फोन की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को अपने नए फोन में ट्रांसफर कैसे करे। आज के इस टेक्नॉलजी दुनिया में हर समस्या का समाधान है।
आज के आर्टिकल में हम यही जानेगे की आप WhatsApp Chat History ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट को एक फोन से दूसरे फोन में ट्रांसफर कैसे करे।
व्हाट्सप्प चैट को एक मोबाईल से दूसरे मोबाईल में ट्रांसफर करने के लिए आपको दो स्टेप्स फॉलो करने होंगे। उसके बाद हम व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री आसानी से ट्रांसफर कर सकते है। जिसमे
एक बार जब आप अपने व्हाट्सप्प से बैकअप ले लेते है उसके बाद आप चैट ट्रांसफर करने के योग्य हो जाते है। ऊपर आपने जो व्हाट्सप्प का बैकअप अपने गूगल अकाउंट में लिया था अब आपको उसे नए फोन में रिस्टोर करना होगा।
स्टेप 1) व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर करने के लिए चेक करे की जिस गूगल अकाउंट पर आपने बैकअप लिया था वही गूगल अकाउंट आपके नए फोन में लॉगिन होना चाहिए।
स्टेप 2) अब आप अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे और अपना मोबाईल नंबर वेरीफाई करे।
स्टेप 3) उसके बाद व्हाट्सप्प आपसे Contacts, Photos और Media के लिए Permission मांगेगा। आपको Allow बटन पर क्लिक करके पर्मिशन दे देनी है।
स्टेप 4) इतना करने के बाद अब आपको नीचे की ओर Restore का बटन दिखाई। आपको उस पर क्लिक कर देना है।
जैसे ही आप Restore के बटन पर क्लिक करेंगे। आपकी चैट ट्रांसफर होना स्टार्ट हो जाएगी या फिर कह सकते है की बैकअप रीस्टोर होना स्टार्ट हो जाएगा।
डाटा को Restore होने में टाइम लग सकता है, जब आपका डाटा बहुत अधिक मात्रा में हों। Restore कम्प्लीट होने के बाद आपको अपनी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी। अब आप व्हाट्सप्प पर अपनी प्रोफाइल बना सकते है।
Note – यंहा आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है की व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर करने के लिए आपको उसी मोबाईल नंबर और गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपने बैकअप लिया था।
यदि आप ऊपर बताए तरीके से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर नहीं करना चाहते है तब आप लोकल बैकअप की मदद से भी व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है।
लोकल बैकअप हर रात 2 बजे ऑटोमैटिक्ली लिया जाता है जो आपके फोन के अंदर एक फाइल के रूप में सेव हो जाता है। लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए आपको कंप्युटर और यूएसबी केबल की जरूरत होती है
स्टेप 1) लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने पुराने फोन को यूएसबी केबल की मदद से कंप्युटर से कनेक्ट करना होगा।
स्टेप 2) अब आपको अपने फोन में फाइल मैनेजर ओपन करना है और फिर WhatsApp < Databases पर क्लिक करें। अब आपको बैकअप Files दिखाई देंगी। इन बैकअप Files के आगे Date लिखी होती है और यह फाइल आपको .db.crypt फाइल की तरह दिखाई देंगी।
स्टेप 3) आपको नीचे की ओर स्क्रॉल करना है और लैटस्ट बनी फाइल को कॉपी करना है (इस फाइल का नाम बाकी Files से अलग होगा) और उसे अपने कंप्युटर में पेस्ट करना है। अब याद से आपको अपने पुराने फोन से व्हाट्सप्प को Uninstall कर देना है।
स्टेप 4) अब अपने नए फोन में व्हाट्सप्प इंस्टॉल करे। लेकिन याद रहे की आपको अभी व्हाट्सप्प ओपन नहीं करना है। अब आपको यूएसबी के द्वारा अपने नए फोन को कंप्युटर से कनेक्ट करना है चूंकि हम व्हाट्सप्प इंस्टॉल कर चुके है तो आपको फाइल मैनेजर में WhatsApp < Databases देखने को मिलना चाहिए। यदि नहीं, तब आप व्हाट्सप्प फ़ोल्डर के अंदर Manually रूप से एक नया Database फ़ोल्डर बना सकते है।
स्टेप 5) इसके बाद आपको अपने कंप्युटर से बैकअप फाइल कॉपी करनी है (जो आपने अपने पुराने फोन से कंप्यूटर मे सेव की थी) और उसे नए फोन में व्हाट्सप्प डेटाबेस फ़ोल्डर में पेस्ट करना है, बस इतना करने के बाद आपका काम हो गया।
स्टेप 6) अब आपको अपना मोबाईल नंबर डालकर वेरीफाई करना है उसके बाद आपको Restore बटन दिखाई देगा। सिम्प्ली उस पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी पुरानी चैट दिखाई देने लगेगी।
ध्यान दे:
1) में बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कैसे करू ?
आप लोकल बैकअप की मदद से बिना बैकअप के व्हाट्सप्प संदेशों को नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है जिसका तरीका आपको ऊपर बताया गया है
2) क्या में हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त कर सकता हूँ
हटाए गए व्हाट्सप्प चैट को पुनर्प्राप्त किया जा सकता है लेकिन यह तभी पॉसिबल है जब आपने पहली बार व्हाट्सप्प सेट करते समय बैकअप को चालू किया हो।
3) व्हाट्सप्प का बैकअप लेना जरूरी क्यों है
व्हाट्सप्प का बैकअप लेना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास व्हाट्सप्प का बैकअप है तो आप बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सप्प को पुराने फोन से नए फोन में ट्रांसफर कर सकते है
सारांश –
तो आज की पोस्ट में आपने जाना की व्हाट्सप्प बैकअप कैसे ले, व्हाट्सप्प बैकअप को Restore कैसे करे, व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री को ट्रांसफर कैसे करे और लोकल बैकअप की मदद से व्हाट्सप्प चैट हिस्ट्री ट्रांसफर कैसे करे।
मुझे उम्मीद है की आपको आज की हमारी ये पोस्ट काफी पसंद आई होगी। लेकिन अगर अब भी व्हाट्सप्प चैट ट्रांसफर करने को लेकर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप कमेंट्स के जरिए हम से पुछ सकते है।
दुनियाभर में Google का इस्तेमाल कई सारी जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है। आए दिन गूगल पर दुनिया में मौजूद करोड़ों लोग कुछ न कुछ सर्च करते रहते है। एक तरफ जहां पर गूगल का उपयोग जानकारियां हासिल करने के लिए किया जाता है वही दूसरी तरफ मनोरंजन के लिए भी गूगल का इस्तेमाल किया जाता है। जैसा की आपको पता ही होगा की हम गूगल से जो भी सवाल पूछते है उसका कुछ न कुछ जवाब Google जरूर हमे देता है। इस लेख में आज हम आपको बताएंगे की आप कैसे गूगल से पूछ सकते हो की Google Kaise Ho Kya Haal Hai?
गूगल कैसे हो क्या हाल है के अलावा भी कई सारे सवाल है जिनको अक्सर लोग गूगल या गूगल असिस्टेंट से पूछते है। अतः उन सभी सवालों की सूची भी हम इस लेख में आपको देने वाले है। यदि आप गूगल से पूछना चाहते हो की Hi Google Kaise Ho, Kya Haal Hai Google,Google Tum Kaisi Ho,लेकिन आपको जानकारी नही है की यह सभी सवाल पूछें कैसे जाते है तो आपको हम विस्तार से सारी चीजें समझाएंगे। जो भी चीजें हम आपको बताने वाले है उनके लिए आपके स्मार्टफोन में Google Assistant का होना आवश्यक है। आइए फिर फिर पूछते है Google Kaise Ho Kya Haal Hai?
अक्सर जब भी लोगों को गूगल को मनोरंजन के दृष्टिकोण से इस्तेमाल करना होता है तो वह तरह तरह के सवाल गूगल से पूछते है। इन लोगों में से केवल उन्हीं लोगों को ही सही जवाब मिल पाता है जो सही तरीके से सवाल पूछते है। कुछ लोग तो सीधा ही Google पर मौजूद Search Mic से ही Google Kaisi Ho, Google Kya Haal Hai जैसे सवाल पूछ लेते है जो की साहिर तरीका नही है। परिणाम स्वरूप कोई भी सही जवाब उनको नही मिल पाता है Google की तरफ से।
ऐसे में आपके स्मार्टफोन में Google Assistant का होना जरूरी है जो की Google का ही एक प्रोडक्ट है। Google Assistant के माध्यम से एक यूजर कोई भी सवाल पूछ सकता है। यह Voice Search फीचर के साथ आता है जिससे कोई भी यूजर्स बोलकर जो चाहे वह गूगल असिस्टेंट से आसानी से पूछ सकता है। Google की तरफ से Google Assistant को 26 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था। Google Assistant को जैसे ही आप Ok Google बोलते हो तो यह सवाल जवाब के लिए Activate हो जाता है। अतः इसे आप अपने स्मार्टफोन में जरूर डाउनलोड कर लें।
जैसा की हमने बताया की Google Kaise Ho Kya Haal Hai जैसे सवालों का जवाब पाने के लिए आपके स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट का होना जरूरी है। यदि आपको जानकारी नही है की गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कैसे करते है तो हमने Play Store की सहायता से Google Assistant Download करने की प्रक्रिया समझाई है।
Step 1 :– सबसे पहले प्ले स्टोर को अपने स्मार्टफोन में Open कर लीजिए और सर्च बार में Google Assistant लिखकर सर्च करें।
Step 2 :– इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा और वहां आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Step 3 :– Download पर क्लिक करते ही गूगल असिस्टेंट Install होना शुरू हो जाएगा और जैसे ही यह एप्लीकेशन आपके स्मार्टफोन में इंस्टॉल हो जायेगा तो आपको Open का विकल्प मिल जायेगा।
अतः इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से प्ले स्टोर की मदद से Google Assistant App को Download करके इंस्टॉल कर सकते हो। हालांकि आजकल आने वाले नए स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही मौजूद होता है।
स्मार्टफोन आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास उपलब्ध होता है जिसका इस्तेमाल वह अनेक कार्यों में करता है। काफी सारे लोग अक्सर मौज मस्ती के लिए गूगल से कई तरह के सवाल पूछते है। सवाल पूछने के लिए सामान्य रूप से गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता है। अब तो गूगल असिस्टेंट पहले से ही स्मार्टफोन में मौजूद होता जिसमे आपको बस अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और जैसे ही आप गूगल असिस्टेंट माइक पर Ok Google बोलोगे तो Google Assistant Activate हो जायेगा।
हमने भी गूगल असिस्टेंट से Google Kaise Ho, Google Tum Kaise Ho, Ok Google Kaise ho जैसे सवाल पूछे जिसके आधार पर हमें निम्नलिखित जवाब प्राप्त हुए। हमने नीचे आपके साथ Screenshot Share किया है जिसे देखकर आपको खुद ही यकीन हो जायेगा की Google Assistant की तरफ से हमें क्या क्या जवाब प्राप्त हुए हैं।
Google Kaise Ho, Google Tum Kaise Ho, Ok Google Kaise ho, गूगल कैसे हो, गूगल तुम कैसे हो आदि जैसे सवाल पूछने पर हमें किस तरह से गूगल असिस्टेंट से जवाब दिया यह तो आपने जान लिया अच्छे से। इसके बाद हमने गूगल असिस्टेंट में साथ और भी मजाक मस्ती की तथा Google Kya Hal Hai,क्या हाल है गूगल, क्या हाल है गूगल जैसे सवाल पूछे तो हमने काफी मजेदार सुनने को मिले। इन सवाल और जवाब के बारे में हमने यहां नीचे जानकारी दी है। एक नजर जरूर डालें।
गूगल कैसे हो क्या हाल है कैसे आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते हो यह तो आपको हमने बता दिया। आइए अब जानते है की गूगल असिस्टेंट से आप अन्य कौन कौन से सवाल पूछ सकते हो बिना किसी परेशानी के। अन्य जो भी सवाल आप गूगल से पूछ सकते हो उनकी सूची नीचे दी गई है।
अतः यह रहे कुछ अन्य सवाल जो आप Google Assistant से पूछ सकते हो। इन सबके अलावा आप जो चाहे वह सवाल किसी भी विषय से जुड़े पूछ सकते हो बड़ी ही आसानी से।
गूगल कैसे हो क्या हाल है से संबंधित कई सारी जानकारियां हमने आपको प्रदान कर दी है। आइए अब हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप गूगल से गूगल कैसे हो? कैसे हो गूगल? क्या हाल है? आदि जैसे सवाल पूछ सकते हो। Google Assistant से सवाल जवाब पूछने से संबंधित हमने स्टेप्स आपके साथ नीचे शेयर किया है।
Step 1 :– यदि आपके स्मार्टफोन में पहले से गूगल असिस्टेंट मौजूद नहीं है तो प्ले स्टोर से आप Google Assistant ऐप को डाउनलोड कर लीजिए। गूगल असिस्टेंट ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया ऊपर लेख में समझाई गई है।
Step 2 :– इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन के द्वारा गूगल असिस्टेंट पर अपने ईमेल के द्वारा अकाउंट बना लेना है यानी की Sign In कर लेना है।
Step 3 :– Sign In कर लेने के बाद Google Assistant को Open कर लेना और माइक पर क्लिक करके आपको Ok Google बोलना है जिससे गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जायेगा।
Step 4 :– इसके बाद जैसे ही गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाए तो बस आप अपने सवाल गूगल से पूछ सकते हो जैसे की हमने यहां पूछा है की “कैसे हो गूगल” तो गूगल ने भी अपनी तरफ से जवाब दिया है की “मैं ठीक हूं। क्या चल रहा है आपके साथ?”
इस तरीके से आप गूगल असिस्टेंट के साथ मस्ती भरी बाते कर सकते हो और अपने मनचाहे सवाल पूछ सकते हो।
Q.1 गूगल से बात करने पर क्या एक ही तरह का जवाब मिलता है?
Ans :– अक्सर काफी सारे लोगों के मन मे यह सवाल उठता है की जब वह Google Assistant से एक ही सवाल को अगर बार बार पूछे तो क्या उनको गूगल असिस्टेंट की तरफ से एक ही तरह का जवाब मिलेगा? अतः हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसा नहीं है। यदि आप Google Assistant से किसी भी सवाल को बार बार पूछते हो तो वह जवाब आपको अलग अलग तरह से प्रदान करती है। बस सवाल का असल मतलब एक सा ही रहता है।
Q.2 अपने मोबाइल से बात करने के लिए क्या करना होगा?
Ans :– Hi Google Kaise Ho पूछने के लिए और अपने मोबाइल से बात करने के लिए आपके स्मार्टफोन में Google Assistant एप्लीकेशन का होना अनिवार्य है। ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको अपने ईमेल के जरिए Sign in कर लेना है जिसके बाद आप आसानी अपने मोबाइल से बात कर सकते हो तथा गूगल से सवाल जवाब कर सकते हो।
Q.3 गूगल कैसे हो?
Ans :– अगर आप भी गूगल से यह पूछने के लिए उत्सुक हो की गूगल कैसे हो तो आपको इसके लिए आप प्ले स्टोर से गूगल असिस्टेंट डाउनलोड कर लीजिए और अपना अकाउंट बनाकर आप भी गूगल से पूछ सकते हो Hello Google Kaise Ho?
Q.4 बोलने वाला गूगल कैसे लाएं?
Ans :– Google Assistant ही बोलने वाला गूगल है जिसे आप प्ले स्टोर से अपने एड्रॉयड स्मार्टफोन या आईओएस डिवाइस के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो।
Q.5 Kya Haal Hai Google?
Ans :– मैं ठीक हूं, पूछने के लिए ध्यानवाद। मुझे आशा है की आप और आपके प्रियजन सुरक्षित और स्वस्थ है।
यदि आप यह जानने के लिए इस लेख मे आए थे की कैसे आप Google से गूगल कैसे हो क्या हाल है पूछ सकते हो तो आपको जरूर इसका जवाब इस आर्टिकल में मिल गया होगा। हमने आज के इस लेख के द्वारा सारी चीजों को बड़ी ही आसानी से आपको समझाने का प्रयास किया है की आप इन सवालों के अलावा अन्य सवाल कैसे आप Google Assistant के द्वारा Google से पूछ सकते हो। अतः हम आपसे यह उम्मीद करते है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें। लेख से जुड़े कोई सवाल हो तो आप कमेंट के जरिए पूछ सकते हो।
“खर्च करने के बाद जो बचता है उसे मत बचाओ; बचत करने के बाद जो बचा है उसे खर्च करें” यह सलाह दुनिया के सबसे सफल निवेशक वॉरेन बफे ने दी है। पैसे बचाने के महत्व को अधिक महत्व नहीं दिया जा सकता है, जबकि पैसे कैसे बचाएं यह ज़्यादा महत्वपूर्ण है।
पैसों की बचत एक उत्कृष्ट आदत है जिसे आपको अपनी वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीवन में जल्दी ही अपनाना चाहिए, लेकिन अगर आप बचत के लाभ नहीं जानते हैं तो आज ही आपको किसी कुशल वित्तीय निवेशक से सलाह लेनी चाहिए। अपने कमाए हुए पैसों को कैसे बचाएं, यह सीखना जीवन का एक महत्वपूर्ण सबक है जो हमें वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने में मदद करके जीवन भर कई लाभ देता है।
हम सभी जानते हैं कि पैसा बचाना अनिवार्य है परंतु हम में से अधिकांश लोग अपनी मेहनत की कमाई को बचाने में असमर्थ हैं। इसलिए हम सबके लिए पैसा बचाने का तरीका समझना अत्यंत आवश्यक है। सबसे सरल और अच्छा पैसा बचाने का तरीका है, डिजिटल बचत खाता। कोई भी व्यक्ति डिजिटल बचत खाता आसानी से खोल सकता है और इस बचत खाते के अंतर्गत जितने भी लाभ होते हैं, वह प्राप्त कर सकता है।
पैसे कैसे बचाएं?
पैसों को बचाने के कुछ टिप्स निम्नलिखित हैं।
बजट बनाना, आपके द्वारा प्रति माह खर्च किए जाने वाले पैसों की योजना बनाने की प्रक्रिया है। इस योजना को बनाने से आप पहले से यह निर्धारित कर सकते हैं कि आप प्रति माह कितने पैसे खर्च करेंगे और आपके पास उन चीजों को खरीदने के लिए पर्याप्त धन होगा जिनकी आपको आवश्यकता है। इस प्रकार से आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रख सकेंगे।
प्रत्येक व्यक्ति के अपने सपने होते हैं जिसे वह अपने जीवन में पूरा करना चाहता है या हासिल करना चाहता है। वित्तीय लक्ष्य इन सपनों में से है। जिस क्षण हम कार्य करने लगते हैं, उस समय से हम अपने लिए एक ऐसा जीवन बनाने की चिंता करने लगते हैं जहां हम आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर हों।
अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले हमें कुछ वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करने होंगे। चाहे आप अपने करियर की शुरुआत कर रहे हों या सेवानिवृत्ति के करीब हों, वित्तीय लक्ष्यों का होना आपको वित्तीय सफलता के साथ-साथ आपके द्वारा अपने लिए परिकल्पित जीवन शैली प्राप्त करने के लिए एक महान उत्तेजक के रूप में काम करता है। डिजिटल बचत खाता आपके इन वित्तीय लक्ष्यों को निर्धारित करने में काफी मददगार साबित होगा।
सेविंग कैसे करें? अगर आप सेविंग करना चाहते हैं तो आपको सही जगह निवेश करना होगा। हालांकि, आप किसी भी उम्र में निवेश कर सकते हैं परंतु यदि आप एक युवा हैं तो अभी से अपने पैसों का सही जगह निवेश करना शुरू करें क्योंकि यह भविष्य में आपको आपके पैसों पर ठोस रिटर्न प्रदान करेगा। अगर आपको निवेश करने का सही विकल्प नहीं पता तो आप किसी सफल निवेशक की सलाह ले सकते हैं।
किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार के कर्ज से बाहर निकलना आसान नहीं है। कभी-कभी आपको मासिक बिलों को पूरा करने और बचत शुरू करने में काफी समय लगता है। लेकिन अगर आप अपने लेनदारों को केवल न्यूनतम भुगतान करते हैं, तो आप कर्ज में फंसने का जोखिम उठाते हैं जिसके फलस्वरूप आपके लिए खुद को कर्ज से बाहर निकालने में कई महीने या साल लग सकते हैं। ऐसे में आपको अधिक पैसे कमाने के उपाय देखने चाहिए और अपने कर्ज से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना चाहिए।
इमरजेंसी फंड बनाने का सबसे सही उपाय है – डिजिटल बचत खाता, जिसमें आप पैसों को आपातकालीन समय के लिए जोड़ सकते हैं। भूकंप, बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा, एक स्वास्थ्य स्थिति जो आपको काम से दूर रखती है, नौकरी छूटने और वेतन में कटौती के कारण आर्थिक मंदी, आपके नियंत्रण में नहीं हो सकती है, लेकिन यह सुनिश्चित करना कि आपके पास अपने खर्चे के लिए पर्याप्त धन है, आपके नियंत्रण में है। इसके लिए आपको इमरजेंसी फंड रखना बहुत ज़रूरी हैं।
अगर आप अपने पैसों की बचत करना चाहते हैं तो आपको अपने पैसों का ट्रैक रखना होगा। कुछ टिप्स और सरल अभ्यास आपको अपने पैसे पर नज़र रखने और अपने वित्त को व्यवस्थित करने में मदद कर सकते हैं।
आजकल लगभग सभी के अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग तरह के अकाउंट हैं, इन सभी ग्राहकों में से कुछ ग्राहक ऑफलाइन प्रक्रिया से बैंक में खाता खोलते हैं तो कुछ ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए बैंक में खाता खोलते हैं।
आपका भी किसी ना किसी Bank में Account होगा, और यदि आपका किसी भी Bank में कोई अकाउंट नहीं है और आप PNB Bank में Account खोलने के बारे में सोच रहे है, तब यह पोस्ट आपको PNB Bank में अकाउंट खोलने में मदद करेगा तो चलिए PNB Me Account Kaise Khole के तरीके के बारे में जानते है।
Punjab National Bank में अकाउंट ओपन करने से पहले कुछ जरूरी बातें जैसे पीएनबी में अकाउंट ओपन करने के लिए क्या क्या पात्रता होना चाहिए, क्या क्या जरूरी डॉक्यूमेंट का होना आवश्यक है आदि के बारे में जानकारी रखना जरूरी है। तो चलिए इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते है।
Pnb में Account Open करने के लिए आवश्यक पात्रता और डॉक्यूमेंट के बारे में तो आप जान गए हैं, अब सवाल आता है कि PNB Me Account Kaise Khole इसके उत्तर में बता दें की PNB में अकाउंट Open करने के लिए दोनों प्रक्रिया उपलब्ध है Online और Offline प्रक्रिया, इन दोनों प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया है।
आज के समय में लगभग सभी online प्रक्रिया के मदद से ही बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं। ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने से आपको अर्थात, आवेदनकारी को ज्यादा देर तक बैंक में लंबी लाइन देके खड़े होने की ज़रूरत नहीं होती है। आप घर बैठे ही आसानी से बैंक में खाता खोल सकते है। पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के बहुत सारे प्रक्रिया है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
उपर में बताए गए सभी प्रक्रिया का अच्छे तरीके से पालन करने के द्वारा आप आसानी से सफलतापूर्वक पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है। ऑनलाइन प्रोसेस के साथ ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध है जिसके बारे में भी हमने बताया है।
Savings बैंक अकाउंट Open करने के लिए जरूरी सभी दस्तावेज को लेकर आपको आपकी नजदीकी पीएनबी शाखा में जाके सेविंग्स अकाउंट ओपन करने का फॉर्म लेना होगा। और उसके बाद, आपको उस फॉर्म को अच्छे से फिल अप करके ब्रांच में जमा कर देना होगा। फॉर्म जमा करने के तुरंत बाद, आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और आपको Passbook दे दिया जाएगा।
वर्तमान समय में PNB Bank Account Opening Form ऑनलाइन में भी उपलब्ध है। आप इसे पीएनबी वेबसाइट से डाउनलोड करके घर में ही अच्छे से फिल अप करके ब्रांच में सबमिट कर सकते है। अब इस फॉर्म को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में थोड़ा बता देते है।
Account Opening Form में क्लिक करने पर बहुत आसानी से ही आप फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है।
PNB Bank में Account Open करने की प्रक्रिया के बारे में तो आप जान ही गए हैं। अब आपको PNB Account के Minimum Balance के बारे में बता देते है। पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम राशि बैंक शाखा के क्षेत्र के आधार पर निर्धारित होता है, यहां मिनिमम बैलेंस Quarterly Calculate किया जाता है। सभी क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट का मिनिमम बैलेंस के बारे में हमने नीचे एक टेबल के जरिए बताया है ताकि आपको समझ ने में आसानी हो।
शाखा का क्षेत्र | मिनिमम क्वाटरली एवरेज बैलेंस |
ग्रामीण | ₹500 |
अर्ध शहरी | ₹1000 |
शहरी | ₹2000 |
महानगर | ₹2000 |
पीएनबी बैंक के मिनिमम एवरेज बैलेंस अन्य सभी बैंकों के तुलना में कम है, जिस कारण सभी स्तर के आवेदनकारि PNB में खाता खोल सकते है।
ग्राहक के बैंक संपर्कित समस्या का तुरंत समाधान करने के लिए सभी बैंकों के तरह पंजाब नेशनल बैंक में भी Customer Care सुविधा उपलब्ध है। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
PNB का customer care number 1800 180 2222 और 1800 180 2223 है जहा आप बैंक संबंधित कंप्लेंट रजिस्टर कर सकते है। इस प्रक्रिया के तहत आपको एक रेफरेंस नंबर प्रदान किया जाएगा जिससे आप दर्ज किए हुए कंप्लेंट का स्टेटस भी चेक कर सकते है।
आप अर्थात, ग्राहक पीएनबी में mail करने के ज़रिए भी आसानी से शिकायत दर्ज कर सकते है। पीएनबी का कस्टमर केयर Mail id care@pnb.co.in है।
पीएनबी मोबाइल बैंकिंग एप का नाम PNB ONE है इस मोबाइल बैंकिंग एप के ज़रिए भी आप बैंक में शिकायत दर्ज कर सकते है।
शिकायत दर्ज करने के लिए आपको पहले एप में Login करना है > इसके बाद, services पर क्लिक करके Register Complaint करने से आपका शिकायत दर्ज हो जाएगा।
पीएनबी वन एप के सहायता से आप रजिस्टर किया हुआ शिकायत का स्टेटस भी चेक कर सकते है। इसके लिए, आपको एप में Login करना है > इसके बाद, services पर क्लिक करके Track Your Complaint पर क्लिक करने से आप complaint का status देख सकते है।
1) PNB में कितने प्रकार के Savings Account Open किया जा सकता है?
Pnb में कुल मिलाकर सात प्रकार के Savings Account ओपन किया जा सकता है जैसे, Basic Savings Bank Deposit Account, PNB Junior Savings Fund Account, PNB Vidyarthi Savings Bank Account, PNB Salary Saving Products, PNB Pension Savings Account, PNB Pension Sweep Scheme, PNB Rakshak Scheme.
2) PNB में Online Account कैसे खोलें?
सबसे पहले, आपको पीएनबी की वेबसाइट में जाके menu bar में क्लिक करना होगा> फिर, online services में क्लिक करें> अब, savings account में क्लिक करके दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पालन करते हुए आप आसानी से पीएनबी में ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते है।
3) PNB के सेविंग्स अकाउंट का न्यूनतम राशि कितना होना चाहिए?
PNB के सेविंग्स अकाउंट का न्यूनतम राशि Rural क्षेत्र में ₹500, Semi Urban क्षेत्र में ₹1000, Urban क्षेत्र में ₹2000, Metropolitan क्षेत्र में ₹2000 रहेना चाहिए।
4) PNB में अकाउंट खोलने के फायदे?
Pnb में अकाउंट Open करने से आप बहुत कम बैलेंस में अकाउंट Open कर सकते है। आप Pnb में Net Banking का उपयोग कर सकते है।
सारांश
आज के इस पोस्ट पर हमने PNB में Account कैसे खोलें के बारे में पूरे विस्तार में बताया है। हमें उम्मीद है आज के ईस ब्लॉग पोस्ट को पढ़कर आप ज़रूर जान गए होंगे कि PNB में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रिया के तहत अकाउंट कैसे खोला जाता है।
यदि इस पोस्ट को पढ़कर आपके मन में PNB में Account Open करने की प्रक्रिया से संबंधित कोई सवाल है, तो आप बेझिझक नीचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं। अगर आपको लगे की यह पोस्ट आप सभी के लिए उपयोगी है, तब आप Logicaldost के और भी कई पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
जनवरी की शुरुआत में देशभर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ी है। सर्दी ने दिल्ली NCR में 11 साल को रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नोएडा में शीतलहर के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से कोहरे के चलते सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिला।
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। इसके चलते UP-राजस्थान समेत कई राज्यों में शीतलहर बढ़ेगी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अजनारा ली गार्डन सोसायटी में मंगलवार को फिर से तेंदुआ दिखा, जिससे लोगों में दहशत फैल गई। जिसे पकड़ने के लिए स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग की टीम ने अभियान चलाया। एक सप्ताह में दूसरी बार दिखा तेंदुआ अब भी पकड़ से दूर है।
अजनारा ली गार्डन सोसायटी में चार से पांच टावर है, इसी के पास क्लब हाउस का निर्माण चल रहा है। जहां पर फिर से तेंदुआ देखा गया।
Greater Noida West: 'नाउ नोएडा' की खबर का बड़ा असर हुआ है। खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुलशन बिल्डर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बिल्डर ने सड़क किनारे लगे करीब 50 पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहा था। 'नाउ नोएडा' पर खबर चलने के बाद प्राधिकरण ने बिल्डर पर एक लाख रुपये जुर्माना लागाया है।https://www.youtube.com/watch?v=-B5DlpKIofo
पंचशील ग्रीन सोसाइटी के पास पेड़ों को पहुंचाया था नुकसान
गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन हाउसिंग सोसायटी के पास गुलशन बिल्डर का प्रोजेक्ट है। यहां सड़क किनारे खड़े करीब 50 से ज्यादा पौधों को बुरी तरीके से गुलशन बिल्डर की ओर से नुकसान पहुंचाया गया है। पेड़ों की वजह से सोसाइटी न दिखने पर बिल्डर ने पेड़ों को कटवा दिया था। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था। लोगों की आवाज को 'नाउ नोएडा' ने प्राधिकरण के अधिकारियों के कानों तक पहुंचाया, जिसके बाद अब एक्शन हुआ है।
इस अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों के ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिग्रहण के आदेश का पालन करते हुए गुलशन बिल्डर के खिलाफ एक्शन लिया गया है। भारत संरक्षण में अधिनियम 1976 और पर्यावरण अधिनियम 1986 के तहत पेड़ काटना दण्डीय अपराध है। इसका उल्लंघन करने पर बिल्डर के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024