बदलती दुनिया और टेक्नोलॉजी के साथ इंटरनेट कनेक्शन भी बदलते जा रहे हैं। समय के साथ साथ इंटरनेट सुविधा में कई सारे बदलाव आ चुके है। एक समय था जब लोग 2G इंटरनेट स्पीड का इस्तेमाल किया करते थे लेकिन समय में साथ साथ यह इंटरनेट 2G से 3G, 3G से 4G और अब जल्द ही 4G से 5G पर आने वाला है। हालांकि अभी भारत में 5G इंटरनेट का आगमन नही हुआ है लेकिन आपको इसके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। अतः इसी वजह से आज के इस आर्टिकल का विषय 5G क्या और इसके फायदे तथा नुकसान क्या क्या है पर आधारित है

आज के समय में लोगों को हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना अच्छा लगता है ताकि वह इंटरनेट से कोई भी जानकारी जल्द से जल्द हासिल कर सके। ऐसे में 5G की भूमिका काफी अहम होनी वाली है। आज के इस लेख में हम आपको 5G क्या है? 5G के फायदे तथा नुकसान क्या है? 5G भारत में कब आयेगा? आदि जैसे कई सारे सवालों के जवाब विस्तार से देने वाले है। ऐसे में यदि आप भी 5G नेटवर्क क्या है के विषय में सम्पूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हो तो आपको आखिर तक इस लेख में बने रहना होगा ताकि सारी चीजें आपको अच्छे से समझ में आ सकें।

5G क्या है; 5G Technology in Hindi

5G का अर्थ 5th Generation यानी की 5G का अभिप्राय सेलुलर मोबाइल नेटवर्क की पांचवी पीढ़ी से है जिसमे नेटवर्क की स्पीड तथा क्षमता आज के 4G नेटवर्क से 100 गुना तेज होने की आशंका जताई जा रही हैं। सामान्य रूप से नेटवर्क कनेक्शन को पहले से बेहतर बनाने के 5G को अस्तित्व में लाया गया है। 5G टेक्नोलॉजी हमें 4G नेटवर्क के मुकाबले तेज़ रफ़्तार, तुच्छ विलंबता (अंतराल), बेहतर विश्वसनीयता, बड़े पैमाने पर नेटवर्क क्षमता, बढ़ी हुई उपलब्धता और बेहतर नेटवर्क का अनुभव कराने का दावा करती है।

5G का विस्तार हालांकि पूरे विश्व में अभी अभी हुआ है लेकिन लगभग सभी बड़ी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G के ऊपर काम करना शुरू कर दिया है जिसमे चीन सबसे आगे है। अनुमान लगाया जा रहा है की 5G तकनीक से नेटवर्क की गति 2023 तक 20 गीगाबाइट प्रति सेकंड या उससे अधिक होगी। हम बताना चाहेंगे की 4G नेटवर्क जहां पर क्षमता को केंद्रित करता है वही 5G तकनीक में नेटवर्क की क्षमता के साथ साथ गति पर भी काम किया जायेगा। विश्व के साथ साथ भारत में भी 5G तकनीक को लाने की तैयारी जोरों शोरों से चल रही है।

5G Technology के फायदे कौन कौन से है?

5G Kya Hai यह तो आपको हमने अच्छे से समझा दिया है। आइए अब हम आपको बताते है की 5G टेक्नोलॉजी के फायदे आखिर कौन कौन से है? 

  • 5G नेटवर्क आने से किसी भी प्रकार के डाटा की Downloading और Uploading गति तेज हो जायेगी।
  • कई सारे डिवाइस को एक साथ 5G नेटवर्क के माध्यम से आसानी से जोड़ा जा सकता है।
  • यदि आपके घर या निवास स्थान से मोबाइल टावर दूर स्थित है फिर भी आप बड़ी ही आसानी से इंटरनेट चला सकते हो।
  • 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने से आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म नही होगी।
  • इंटरनेट की स्पीड 4G नेटवर्क के मुकाबले 100 गुना ज्यादा तेज होगी।
  • इंटरनेट की गति अधिक होने की वजह से आप जो भी काम इंटरनेट की मदद से करेंगे वह भी बहुत तेजी से होने लगेंगे।
  • 5G नेटवर्क के द्वारा ऊर्जा की खपत भी कम हो जायेगी।
  • कभी कभी इंटरनेट की वजह से देखने को मिलता है की कोई डाटा जल्दी डाउनलोड नही होता है। अतः 5G तकनीक के आने से ऐसी किसी भी रुकावट का सामना आपको नही करना पड़ेगा। बहुत ही आसानी से कोई भी यूजर इंटरनेट से किसी भी प्रकार का डाटा बहुत ही तेजी से डाउनलोड कर पाएगा।
  • इसके साथ यदि आप गेमिंग का शौक रखते हो और आपको हाई स्पीड इंटरनेट की तलाश कर रहे हो तो भविष्य में 5G आपकी इस समस्या को भी सुलझा देगा।

अतः यह थे वह सभी लाभ 5G तकनीक से जुड़े जिनके बारे में हमने आपको बताया है।

5G Technology के नुक्सान कौन कौन से है?

एक तरफ जहां 5G तकनीक के कई सारे महत्वपूर्ण लाभ है वही दूसरी तरफ इसके कई सारे नुक्सान भी है। नीचे अब हम आपको उन्हीं सभी नुकसानों के बारे में बताने जा रहे है और आपको इनके बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि भविष्य में आप 5G तकनीक का इस्तेमाल करने वाले हो।

  • 4G नेटवर्क गति और क्षमता के मामले अधिक शक्तिशाली नही था लेकिन 5G नेटवर्क की गति बहुत ज्यादा होगी। साथ ही इसकी क्षमता भी 4G से अधिक होगी। ऐसे में अधिक टावर्स की जरूरत होगी ताकि यूजर्स को अच्छा नेटवर्क कवरेज मिल सके।
  • आज के समय में आप देख सकते हो की 4G का रिचार्ज कितना ज्यादा महंगा हो चुका है। ऐसे में लाजमी सी बात है की 5G नेटवर्क का रिचार्ज करवाने के लिए आपको आज के 4G के मुकाबले अधिक पैसे देने होंगे।
  • रिचार्ज के साथ स्मार्टफोन की महंगाई भी बढ़ जाएगी क्योंकि आपको 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने के लिए 5G स्मार्टफोन की जरूरत भी पड़ेगी। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति 5G इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहेगा तो उसे 5G सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन भी खरीदना होगा जो की प्रत्येक व्यक्ति के लिए संभव नही होगा।
  • हो सकता है की भविष्य में 5G तकनीक की पहुंच पूरे विश्व के कोने कोने तक हो लेकिन वर्तमान समय में इसकी पहुंच कुछ ही देशों तक सीमित है।
  • जैसा की आपको पता है की 5G एक नई तकनीक होने वाली है। अतः इसकी गति और क्षमता को ध्यान में रखते हुए नए उपकरण और आधुनिक टावर्स की भी जरूरत पड़ेगी जिससे खर्चा काफी ज्यादा आयेगा।
  • एक इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर के लिए 5G की गति और क्षमता बहुत ही अच्छी चीज हो सकती है लेकिन पक्षियों के लिए यह बहुत ही नुकसानदायक हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि 5G नेटवर्क टावर से जो रेडिएशन निकलती है वह बहुत ही ज्यादा घातक होती है जिससे पक्षियों की मृत्यु की आशंका लगाई जा रही है।

5G तकनीक के लाभों के बारे में तो हमने आपको ऊपर जानकारी प्रदान कर दी है साथ ही हमने यहां आपको 5G के कुछ नुकसानों के बारे में बताया है।

भारत में 5G कब आयेगा?

हमने 1G, 2G, 3G, 4G जैसे नेटवर्क का इस्तेमाल कर ही लिया है और अब हम 5G तकनीक का इस्तेमाल करने जा रहे है। भारत में भी 5G तकनीक को लेकर यूजर्स काफी ज्यादा उत्सुक है। ऐसे मे अधिकतर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है की भारत में 5G कब आयेगा? अतः हम बताना चाहेंगे की भारत के कुछ प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों (एयरटेल, जियो, वोडाफोन) ने 5G की टेस्टिंग शुरू कर दी है। साथ ही ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की 2022 के अंत तक भारत के मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, गुरुग्राम, बैंगलोर, चंडीगढ़, अहमदाबाद, जामनगर, हैदराबाद, पुणे, लखनऊ और गांधीनगर जैसे 13 शहरों में 5G का सफलतापूर्वक आगमन हो जायेगा।

5G का भविष्य कैसा होगा?

टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय समय कर कई सारे नए आविष्कार होते है और कई सारे बदलाव होते हैं। अतः 5G तकनीक का आना भी एक नए बदलाव की शुरुआत है। एक समय था जब 2G इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब 5G नेटवर्क का आगमन हो रहा है। यदि देखा जाए तो वर्तमान और भविष्य की मांग को देखते हुए यह एक महत्वपूर्ण बदलाव है। समय के साथ इंटरनेट और स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है और आने वाले समय में इनकी संख्या और भी बढ़ जायेगी।

ऐसे में इंटरनेट का तेज होना और उपलब्ध होना अति आवश्यक है क्योंकि लोगों को आने वाले समय में इंटरनेट पर अधिक काम करना होगा क्योंकि सारी चीजे ऑनलाइन होती जा रहीं है। इसके अलावा डाटा डाउनलोड और अपलोड जैसी प्रक्रिया भी बढ़ जाएगी। अतः इन सब चीजों को पूरा करने में 5G तकनीक अहम भूमिका निभाने वाली है। ऐसे में हम कह सकते है की 5G नेटवर्क का भविष्य बहुत ही ज्यादा उज्जवल होने वाला है।

5G क्या है से जुड़े आपके सवाल और हमारे जवाब 

क्या 5G Phones भारत में पहुंच चुके है?

जी हां, 5G फोन भारत में लॉन्च होना शुरू हो चुके है।

क्या 5G इंटरनेट को भारत में Launch किया जायेगा?

Ans :– जी हां, 5G इंटरनेट को भारत में 2022 के अंत तक लॉन्च करने की आशंका जताई जा रही है।

सर्व प्रथम 5G तकनीक की किस देश में लॉन्च किया गया?

साउथ कोरिया पहला देश है जहां पर 5G तकनीक सबसे पहले आई थी।

5G क्या है in Hindi?

5G का अभिप्राय इंटरनेट सर्विस के 5th Generation से है। 5G नेटवर्क पिछले सभी मोबाइल नेटवर्क से बहुत ही ज्यादा तेज होने वाली है यानी की इंटरनेट की स्पीड एकदम से बढ़ने वाली है। बहुत जल्द 5G सर्विस इंडिया मे लॉन्च होने वाली है।


5G क्या है – सारांश

5G क्या है (5G Kya Hai) विषय को आधार मानकर आज का यह लेख लिखा गया है जिसमे हमने 5G नेटवर्क के बारे में बात की है। आज के इस लेख के द्वारा आपको कई सारी चीजें जानने को मिली होंगी जैसे की 5G क्या है? 5G के फायदे और नुकसान क्या है? 5G भारत में कब आयेगा? 5G का भविष्य कैसे रहेगा? आदि। यदि आपने आखिर तक इस लेख को पढ़ा होगा तो आपको सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे। उम्मीद है की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें।