रोहित के 'लाडले' ने छोड़ा शुभमन गिल का साथ, IPL से पहले जाएगा UK

खिलाड़ियों की सेहत और उनका फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आए दिन खेलते समय लगने वाली चोटों से जहां एक ओर खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर टीम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक झटका एख बाक फिर भारतीय टीम को लगा है। जिसकी वजह से स्टार पेसर मोहम्मद शमी लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी को एंकल इंजरी के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं। शमी को इसके चलते सर्जरी करानी पड़ेगी। भारतीय पेसर इस कारण आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पायेंगे। यह भारतीय टीम के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली बात है।

ब्रिटेन में होगी एंकल इंजरी की सर्जरी


33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। पहले माना गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है। लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शमी का नाम टीम में नहीं दिखा तब चोट की पुष्ट हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो मोहम्मद शमी के बाएं एंकल में चोट है। यह चोट गंभीर है और इसकी ब्रिटेन में सर्जरी करानी होगी। मोहम्मद शमी का चोटिल होना भारत की टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त है, लेकिन शमी की चोट के बारे में भी ऐसा कोई अपडेट नहीं है कि वे कब तक फिट होंगे।

IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे शमी


मोहम्मद शमी की चोट टीम इंडिया के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए भी बड़ा झटका है। शमी अब आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिये पहले ही मुंबई इंडियंस पहुंच चुके हैं। अब मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम की बॉलिंग लाइनअप भी कमजोर हो गई है।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

Team India: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। रोहित की टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

https://twitter.com/BCCI/status/1785250931166060585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785250931166060585%7Ctwgr%5E5e283ccdf3843882cdaa32a1648a113551a5240f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fteam-india-squad-icc-t20-world-cup-2024-announced-complete-list-rohit-sharma-virat-kohli-jasprit-bumrah-opener-wicket-keeper-bowler-full-details-tspo-1934135-2024-04-30'

आईपीएल 2024 में सैमसन और पंत काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने अपनी फॉर्म को भी साबित कर दिखाया है। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी विचार चल रहा था। लेकिन, बोर्ड ने शुभमन को नजर अंदाज नहीं किया और उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी गई है। जबकि उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024: जानिए साल 2007 से लेकर अब तक IND VS PAK के बीच टी-20 विश्वकप के प्रत्येक मुकाबले की हार-जीत

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच 9 जून यानी कि कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक 8 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीम कुल 7 बार टी-20 विश्वकप में टकराई है। तो चलिए इस स्टोरी में हम आपको साल 2007 से लेकर अब तक के प्रत्येक टी-20 मैच के रिजल्ट के बारे में बताते हैं....

साल 2007 में दो बार हुआ आमना-सामना

टी-20 विश्वकर के पहले संस्करण में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम दो बार आमने- सामने आई। पहले मैच में मुकाबला टाई हुआ, जिसके बाद बॉल-आउट से मैच का डिसीजन लिया गया था। जिसमें टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। इसके बाद इसी विश्व कप के फाइनल में दोनों टीमें फिर टकराईं थी और भारत ने एक रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

साल 2009 और 2010 में नहीं हुआ मुकाबल

साल 2009 और 2010 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच टक्कर नहीं हुई।

साल 2012 से 2016 तक

साल 2012 में टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था। फिर टी-20 विश्व कप 2014 में भारतीय टीम की पाकिस्तान से भिड़ंत सुपर-10 के मुकाबले में हुई। इस मैच को भारतीय टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टी-20 विश्व कप 2016 में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को पटकनी दी थी। भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।

पाकिस्तान को मिली थी भारत पर पहली जीत

साल 2021 के टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को पहली बार पाकिस्तान से शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को पहली बार पाकिस्तान ने हराया था। सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत लिया था।

साल 2022 में ‘विराट’ जीत

साल 2022 के विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच एक रोमांचक मैच खेलने को मिला था, जोकि मेलबर्न में हुआ था। इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। मेलबर्न में खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर जीता था। इस मैच में विराट कोहली ने 82 रन की शानदार पारी खेली थी।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024, Ind Vs Pak: विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ बन जाते हैं 'वन मैन आर्मी'

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आज महामुकाबला रात 8 बजे से शुरु होने वाला है। टी-20 विश्व कप में अब तक दोनों टीमें 7 बार आमने-सामने आईं है, जिसमें सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को हार मिली है, तो ये तो साफ ही टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। उसपर टीम इंडिया आयरलैंड को रौंदकर ये मुकाबला खेलने वाली है, तो पाकिस्तान टीम सुपर-ओवर तक जाकर यूएसए से हारकर ये मैच खेलेगी। खैर, टीम इंडिया को धुंरधर मैच के लिए तैयार है और विराट कोहली भी अपना कद और विराट करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में जब भी विराट कोहली खेलें हैं, तब उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीता है और टीम के लिए अहम पारियां खेली है। तो विराट की उन्हीं पारियों पर एक नजर डालते हैं....

साल 2012

वो साल 2012 था जब विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 1/1 था। लेकिन युवा कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 61 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए और टीम इंडिया ने ये मैच 8 विकेट से अपने नाम किया।

साल 2014

इसके बाद साल 2014 टी-20 वर्ल्ड कप में भी कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अहम पारी खेली थी। जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए थे, तब भारत 3 विकेट 65 रन पर था, लेकिन इसके बाद कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की और 32 गेंद पर 36 रन नाबाद पारी खेली थी। विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर भारत को 7 विकेट से जीत दिलाई।

साल 2016

इसके बाद साल 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने टीम को मुश्किल समय से बाहर निकाला था। दरअसल, इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 23 रन था। विराट कोहली ने 37 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाकर भारत को मैच जीताया था, जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब दिया गया था।

साल 2021

साल 2021 में टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से मात दी थी। इस मैच में टीम इंडिया के, पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट सिर्फ 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और भारत को एक फाइटिंग स्कोर 151 रन तक पहुंचाया था। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाज आउट करने में नाकाम रहे और पहली बार पाक टीम को भारत के खिलाफ 10 विकेट जीत मिली। 

साल 2022

साल 2022 की विराट कोहली की पारी को शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल सकता है। विराट ने साल 2021 का बदला लिया और अंतिम गेंद पर बेहद रोमांचक मैच में 4 विकेट से जीत भी हासिल की। मेलबर्न में खेले गए इस मैच में कोहली ने 53 गेंद पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 159 रन बनाए थे। जिसके बाद भारत ने 6  विकेट खेकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। फिर विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। इसी मैच हारिस रऊफ के खिलाफ कोहली ने एक यादगार छक्का लगाया था, जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। इस मैच में विराट कोहली के प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।

By Super Admin | June 09, 2024 | 0 Comments

IND Vs ENG: क्या है वो वजह जिसके चलते दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा गया रिजर्व डे?

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच के लिए तैयार है। इस मैच में बारिश के पूरे आसार हैं। लेकिन मौसम के हालात को देखते हुए भी तय कार्यक्रम में रिजर्व डे नहीं रखा गया। हालांकि टीम इंडिया के लिए राहत की खबर ये है कि आईसीसी के नियम के मुताबिक, सुपर-8 की टॉपर टीम, इन परिस्थितियों में फाइनल में प्रवेश कर जाती है। इसलिए अगर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी।

पहले सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे

टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है, जबकि गुयाना में दिन के खेल के दौरान बारिश होगी, ऐसा बताया गया है। वहीं, दूसरी तरफ पहले सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे न होने का दोषी कौन?

टी-20 विश्वकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। ये मैच गुयाना में खेला जाएगा। इस सेमीफाइनल पर बारिश का गंभीर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। इसके पीछे की वजह दोनों मैचों का समय है, जहां त्रिनिदाद में दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान मैच दिन-रात का खेल है, जोकि स्थानीय समयानुसार रात 8:30 बजे शुरू होगा, और गुयाना में भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल दिन में खेला जाएगा, जोकि स्थानीय समयानुसार 28 जून को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।  28 जून उन दोनों टीमों के लिए यात्रा का दिन है जो फाइनल में पहुंचेंगी, जो 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इसलिए अगर पहले मैच में बारिश होती है, तो 27 जून को रिजर्व दिन तक चलेगा। लेकिन अगर भारत बनाम इंग्लैंड मैच बारिश होती है, तो ऐसा संभव नहीं है। हालांकि दूसरे सेमीफाइनल के लिए लगभग चार अतिरिक्त घंटे आवंटित किए गए हैं। 

By Super Admin | June 26, 2024 | 0 Comments

टी-20 वर्ल्ड कपः सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारत ने लिया बदला, तीसरी बार फाइनल में बनाई जगह

आईसीसी टी -20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइन में इंग्लैंड को हराकर भारत ने फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे विश्व कप के फाइनल में मिली हार का बदला लेने के बाद, अब भारत ने इंग्लैंड से 2022 टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का भी बदला ले लिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने 2023 वनडे विश्व कप में भी इंग्लैंड को हराया था।


68 रनों से इंग्लैंड को हराया
बता दें कि गुरुवार को गयाना में गुरुवार को रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया। जिसमें इंग्लैंड को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टास हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 171 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के शानदार पारी खेलते हुए इस टीम को इस मुकाम पर पहुंचाया। विराट कोहली (09) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंद) को सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 47 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। वहीं, जवाब में इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई। अब भारत का सामना 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका से खिताबी मुकाबले में होगा।

तीसरी बार टी-20 के फाइनल में पहुंचा भारत
बता दें कि भारतीय टीम तीसरी बार टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 2007 और 2014 में टीम इंडिया ने फाइनल खेला था। दोनों बार महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। अब टीम इंडिया 10 साल बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल में पहुंची है। वहीं, भारतीय टीम एक साल के अंदर लगातार दूसरे आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024: बीते एक साल में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को पहुंचाया 3 बार फाइनल में

भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार फाइनल का सफर तय कर रही है।

टी-20 विश्वकप फाइनल

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपनी दिग्गज टीम का छवि को बरकरार रखते हुए फाइनल में पहुंच गई है। अब आखिरी जंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। जिसे जीतकर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में दूसरी बार चैंपियन बन सकती है।

बीते साल वन-डे विश्वकप का फाइनल

भारतीय टीम ने बीते साल 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, भले ही टीम इंडिया फाइनल में हार गई हो। लेकिन टीम ने अजेय रथ पर सवार होकर फाइनल तक का सफर तय किया था।

टेस्ट चैंपियनशिप 2023

इसी के साथ ही साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वहां पर टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार मिली थी। ऐसे में जब टीम इंडिया लगातार फाइनल में रोहित की कप्तानी में पहुंची है। तो उनके नाम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तानों के साथ दर्ज हो गया है। रोहित के अलावा एमएस धोनी और केन विलियमसन ही तीन अलग-अलग आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचा चुके हैं। हालांकि रोहित अबतक आईसीसी का कोई खिताब टीम इंडिया को नहीं जिता सके हैं।

By Super Admin | June 28, 2024 | 0 Comments

T20 World Cup 2024 Prize Money: सिर्फ विनर को ही नहीं, 20वें नंबर पर रहने वाली टीम को भी ICC करेगा मालामाल

टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं....

विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़

आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी

सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।

मैच जीतने पर 26 लाख रुपए

इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुनी, क्या रोहित तोड़ेंगे कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड ?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं। यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ये मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है। तो वहीं टी20 विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा तूफानी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से धड़ाधड़ रनों की बरसात हुई। आज का ये मैच रोहित के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि रोहित आज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के आंकड़े को पार करने वाले हैं। वर्तमान में रोहित ने मौजूदा संस्करण में 248 रन जोड़ने के बाद टी20 विश्व कप में 1,211 रन बनाए हैं। उन्होंने शोपीस इवेंट के प्रत्येक संस्करण में खेलते हुए 12 शानदार अर्धशतक और एक शतक बनाया है। बल्लेबाजी के मील के पत्थर के अलावा, रोहित एमएस धोनी के बाद टी20 विश्व कप जीतने वाला दूसरा भारतीय कप्तान बनने की उम्मीद कर रहे होंगे, जिसकी बराबरी वह पिछले साल के वनडे विश्व कप फाइनल में करने में असफल रहे थे।

क्या रोहित तोड़ पाएंगे कोहली का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 7 मैचों में  248 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 41.33 और स्ट्राइक रेट 155.97 है। अगर वह फाइनल में 72 रन बना लेते हैं तो क‍िसी भी टी20 वर्ल्ड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने बांग्लादेश में 2014 वर्ल्ड कप में 319 रन बनाए और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 2022 वर्ल्ड कप सीजन में में 296 रन बनाए। 2014 में उनके द्वारा बनाए गए 319 रन 106.33 के एवरेज से आए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप सीजन में सर्वाधिक रन हैं।  

रोहित शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप में सफर 

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने न्यूयॉर्क में आयरलैंड के ख‍िलाफ ओपन‍िंग मैच में 52 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में रोहित शर्मा 13 रना बना सके थे। जबकि अमेरिका के ख‍िलाफ न्यूयॉर्क में हिटमैन 3 रन बनाकर सौरभ नेत्रवलकर का श‍िकार बन गए। अफगान‍िस्तान के ख‍िलाफ रोहित 8 रन ही बना सके थे। बांग्लालादेश के ख‍िलाफ रोहित ने 23 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेल‍िया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 41 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली थी। रोहित एक समय सबसे तेज तूफानी शतक रिकॉर्ड बनाने के करीब थे। रोहित ने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 39 गेंदों पर 57 रन बनाए थे।

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने रचा इतिहास, विराट ने तोड़ा फैंस का दिल, जीत के बाद कर दिए ये ऐलान

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम इंडिया ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद विराट कोहली ने फैन्स को एक झटका दिया है. कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी टी20 मुकाबला है. हालांकि आगे वो टेस्ट और वनडे में खेलना जारी रखेंगे, लेकिन टी20I क्रिकेट में ये उनका आखिरी मैच था.

पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए जीता वर्ल्ड कप

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है. भारत 17 साल बाद टी-20 विश्व कप विजेता बन गया है. भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत तय लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है.

भारतीय टीम को मिले लगभग 20.36 करोड़ रुपये
टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को लगभग 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन डॉलर) मिले. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार विजेता टीम को इतनी राशि मिली है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उप-विजेता साउथ अफ्रीका को लगभग 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन डॉलर) मिले. जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली बाकी दो टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को एक समान लगभग 6.54 करोड़ रुपये (787,500 डॉलर) दिए गए. टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 20 टीमें हिस्सा ले रही थी. हर टीम को आईसीसी की तरफ से कुछ ना कुछ राशि दी गई. सुपर-8 (दूसरे राउंड) से आगे नहीं बढ़ने वाली टीमों में से प्रत्येक को 382,500 डॉलर (लगभग 3.17 करोड़ रुपये) मिले हैं. वहीं नौवें से 12वें स्थान तक रहने वाली टीमों में प्रत्येक को 247,500 डॉलर (लगभग 2.05 करोड़) मिले. जबकि 13वें से 20वें स्थान तक रहने वाली टीमों में से प्रत्येक को 225,000 डॉलर (लगभग 1.87 करोड़ रुपये) प्राप्त हुए. इसके अलावा मैच जीतने पर (सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर)टीमों को अतिरिक्त 31,154 डॉलर (लगभग 25.89 लाख रुपये) मिले.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए कुल 55 मैच
बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 9 मैदानों पर हुए. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में थे. वेस्टइंडीज में मैच एंटीगा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के अलावा त्रिनिदाद में आयोजित किए गए. जबकि अमेरिका के फ्लोरिडा, न्यूयॉर्क और टेक्सास में मैच खेले गए इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमों ने भाग लिया, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया. हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें आगे बढ़ीं. भारत, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए और ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 जगह बनाई. फिर सुपर-8 से चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 55 मैच हुए. इस दौरान ग्रुप स्टेज में 40 और सुपर-8 राउंड में 12 मैच खेले गए. फिर दो सेमीफाइनल और एक फाइनल हुआ.

By Super Admin | June 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1