टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। रोहित की टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

https://twitter.com/BCCI/status/1785250931166060585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785250931166060585%7Ctwgr%5E5e283ccdf3843882cdaa32a1648a113551a5240f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fteam-india-squad-icc-t20-world-cup-2024-announced-complete-list-rohit-sharma-virat-kohli-jasprit-bumrah-opener-wicket-keeper-bowler-full-details-tspo-1934135-2024-04-30'

आईपीएल 2024 में सैमसन और पंत काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने अपनी फॉर्म को भी साबित कर दिखाया है। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी विचार चल रहा था। लेकिन, बोर्ड ने शुभमन को नजर अंदाज नहीं किया और उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी गई है। जबकि उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।