Gaziabad: दादरी बार एसोसिएशन की बैठक बुधवार को हुई. वर्तमान सचिव आर पी सिंह राणा एडवोकट के घर पर हुई बैछ में दादरी बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई. बैठक में एसोसिएशन से जुड़े समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे.
बैठक में कार्य कार्यकारिणी के गठन के लिए समस्त अधिवक्ताओं से विचार विमर्श किया गया. जिसमें समस्त अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बगैर चुनाव कराये कार्यकारिणी के गठन पर सहमति जताई. इसके बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2023-2024 की नई कार्यकारिणी का गठन की घोषणा की गई. नई कार्यकारिणी में दादरी बार एसोसिएशन का अध्यक्ष जगत सिंह नागर एडवोकेट, उपाध्यक्ष अरुण कौशिक एडवोकेट, सचिव पवन प्रताप राणा एडवोकेट, सहसचिव राहुल भाटी एडवोकेट , कोषाध्यक्ष एडवोकेट चौधरी, सांस्कृतिक सचिव विनोद चौधरी एडवोकेट और अरविन्द नागर एडवोकेट प्रवक्ता के रूप में चुना गया.
कार्यकारिणी का गठन वर्ष 2023-2024 के लिए सर्वसमति से किया गया है. कार्यकार्यणी के सभी सदस्य 16 अगस्त से अपने अपने पदो का जिम्मेदारी से निर्वहन करेगें. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद के अनुसार कार्य करने और कार्यकारिणी को मजबूत करने की शपथ ली.
Gaziabad: गाजियाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पकड़े गए बदमाश चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली
विजयनगर एसीपी निमिष पाटिल ने बताया कि थाना विजयनगर क्षेत्र में हिंडन बैराज पर पुलिस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल पुलिस को देखकर तेज गति से पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे। जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाश ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस ने दो चेन स्नेचरों को दबोचा
इसके बाद पुलिस ने अपने आत्म रक्षा करते हुए जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जो एक बदमाश को लगी और वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने दूसरे बदमाश को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम सलमान, शोएब दिल्ली निवासी बताया. एसीपी ने बताया कि दोनों शातिरों ने गाजियाबाद के विजयनगर, सिहानी गेट, कौशांबी, इंदिरापुरम, कविनगर जैसे इलाकों में चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
आज हर किसी की निगाहें किसानों के दूसरे आन्दोलन पर टिकी हैं. जहां एक ओर किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार से कड़े कदमों की आस में बैठे हैं तो वहीं दूसरी ओर सरकार इस आन्दोलन को बिना किसी हल और मांग को पूरा किये बिना खत्म करना चाहती है. बता दें कि ये किसानों का पहला आन्दोलन नहीं है इससे पहले भी किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे थे और देश की अर्थव्यवस्था को उथल-पुथल कर दिया था. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 2021 की.जब पहली बार देश का अन्नदाता सड़कों पर उतरा था जिसके कारण पंजाब और हरियाणा सरकार को 3500 करोड़ रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा था. अभी 2021 में हुए पहले आंदोलन की भरपाई भी नहीं हो पाई थी कि एक बार फिर किसानों ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. जिससे एक बार फिर देश की अर्थव्यवस्था की हालत बिगड़ने वाली है. वहीं दूसरी ओर पंजाब में किसानों को रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में पुलिस प्रशासन ने कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था खड़ी कर दी है.
हड़ताल से अर्थव्यवस्था को लगेगी करोड़ों की चोट
भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल (एसोचैम) के अनुसार साल 2021 में किसानों की हड़ताल से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्थाओं को प्रतिदिन 3,500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था और वहीं दूसरी ओर केवल उत्तर रेलवे को इस आंदोलन के कारण 891 करोड़ रुपये के राजस्व और 2,200 करोड़ रुपये की कुल कमाई का नुकसान झेलना पड़ा था.
रोकने के लिए प्रशासन की तैयारियों पर एक नज़र
पंजाब के संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के सिद्धूपुर गुट ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच का ऐलान किया है जिससे हरियाणा के व्यापारी भी एक बार फिर परेशान हो गए हैं. हालांकि प्रशासन ने किसानों को पंजाब में रोकने की कवायद शुरू करते हुए सीमावर्ती जिलों में पुलिस प्रशासन ने कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था तैयार की है.
सिरसा के डबवाली में 14 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
सिरसा में कुल 14 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स पहुंच चुकी है वहीं डबवाली में पंजाब के साथ लगती दो सीमाओं पर चार कंपनियों को तैनात किया गया और राजस्थान के अजमेर, जयपुर, हरियाणा के सोनीपत, कैथल, पंजाब के जालंधर से अर्द्धसैनिक बलों की नौ कंपनियां अकेले डबवाली पुलिस जिला में पहुंच गई हैं. जिनमें से छह कंपनियां डबवाली शहर में तैनात रहेंगी साथ ही प्रशासन ने सिरसा के घग्गर पुल को वन वे कर दिया.
शंभु टोल बंद होने से 70 लाख राजस्व का नुकसान
10 फरवरी को ही शंभू बार्डर को बंद कर दिया गया और ये टोल प्लाजा अभी आगामी आदेशों तक बंद ही रहेगा. वहीं टोल प्लाजा बंद होने से सरकार को रोजाना करीब 70 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान होगा. पंजाब से दिल्ली वाया अंबाला कूच करने वाले किसानों को पंजाब में ही रोकने के लिए आठ लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसमें सबसे पहले सरियों की कीलों वाली लेयर बनाई गई है और फिर 7 फुट ऊंची कंकरीट की दीवार, रेडिमेड कंकरीट की दीवार, सरिए, कीलों वाली लेयर, कटीले तार के अलावा करंट की व्यवस्था भी प्रशासन ने की है
पंजाब की सीमाएं सील, सड़कों पर ठोंकी कीलें
फतेहाबाद जिला प्रशासन ने पंजाब के साथ लगती सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. सड़कों पर कील गाड़ दी हैं. सीमेंट के पिलर्स को क्रेन से उठाकर सड़कों के बीचों-बीच रख दिया गया है. टोहाना से पंजाब व चंडीगढ़ को जाने वाले हाईवे 148बी मार्ग पर थ्री लेयर बैरिकेड्स क्रंकीट की दीवार, मिट्टी के ऊंचे ढेर तथा बड़े-बड़े पत्थरों को मार्ग में डाला गया है. हाईवे 148बी मार्ग पर मनियाना सहित गांव सिंबलवाला को भी सील कर दिया है और हिसार रोड पर दो नहरों के पुलों के दोनों ओर कंक्रीट की दीवार व बैरिकेड्स लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया है. जिसके चलते अब हिसार, बरवाला व उकलाना से आने वाले वाहनों को लिंक मार्गों से होकर आना पड़ेगा.
अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां तैनात
जींद में पंजाब से आने-जाने के लिए हरियाणा के दो मुख्य बॉर्डर हैं. गांव दातासिंह वाला बॉर्डर, महासिंह वाला बॉर्डरों को प्रशासन द्वारा पूरी तरह से सील कर दिया गया है. प्रशासन ने गांव दातासिंह वाला बॉर्डर के पास एक तरफ की सड़क को टैंट के पर्दों से पूरी तरह ढक दिया है. कंटीली तार व सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. वहीं गांव उझाना के पास सिरसा ब्रांच नहर पर पानी की पाइप व सीमेंट के बैरिकेड्स लगाकर एक तरफ रास्ता बंद कर दिया गया है. रोडवेज की 20 बस अर्धसैनिक बलों को देने से कई रूट प्रभावित रहे.
रूट डायवर्ट एडवाइजरी जारी
सभी मार्ग व्यवसायिक वाहनों के लिए बंद कर दिये गए हैं. पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए रूट एडवाइजरी जारी की है. 13 फरवरी से प्रस्तावित किसान संगठनों द्वारा दिल्ली कूच के आह्वान के संबंध में पुलिस ने ट्रक चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. हरियाणा से गुजरते हुए पंजाब, चंडीगढ़ को जाने वाले सभी मार्ग व्यवसायिक वाहनों के लिए 11 फरवरी से बन्द कर दिये गए हैं.
16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी
किसान, मजदूर और कर्मचारी संगठन 16 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी में जुट गए हैं. 10 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय श्रमिक संगठनों और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन बैठक कर हड़ताल की रणनीति बनाई. किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठन, ट्रेड यूनियन सीटू, इंटक, एटक, एमएमएस, एआइयूटीयूसी से जुड़े सभी मजदूर संगठनों, खेत मजदूर संगठनों, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा कर्मचारी महासंघ व अन्य कर्मचारी संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
गुरुग्राम के एक शख्स ने फूड डिलवरी ऐप जोमैटो पर झूठे दावे को लेकर लिया कानून का सहारा, फिर अदालत ने जौमैटो को समन जारी किया .
ऑनलाइन फूड डिलिवरी ऐप खाने को बहुत सफाई और सुरक्षा के साथ जल्द से जल्द खाना डिलीवर करने का वादा करती हैं, लेकिन एक शख्स के खाने को समय पर नहीं पहुंचाने पर जोमैटो को कानूनी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. जोमैटो के स्वयं के वादे को तोड़ने पर दिल्ली की एक अदालत ने एक दीवानी मामले में जोमैटो ऐप को समन जारी कर दिया है. अदालत में दायर की गई प्ली में याचिकाकर्ता ने कहा है कि यह अस्पष्ट है कि जोमैटो ने 30 मिनट के अंदर दिल्ली के रेस्तरां से खाना लाकर गुरूग्राम और नोएडा के एड्रेस पर डिलीवर कर दिया हो.
झूठ बोलकर डिलीवर किया खाना
बता दें कि गुरुग्राम निवासी सौरव मल्ल ने जोमैटो से अपना खाना ऑर्डर किया था. उन्होंने इस ऐप के जरिए लीजेंड्स नाम की सब सर्विस से चार डिशें मंगवाई थीं। इनमें से एक डिश चिकन कबाब रोल जामा मस्जिद से, दूसरी ट्रिपल चॉकलेट चीजकेक कैलाश कॉलोनी से, तीसरा वेज सैंडविच जंगपुरा से और चौथी गलौटी कबाब मंगवाए थे. जब सौरभ ने अपने डिलीवरी पार्टनर को ट्रैक किया तो वो ऑर्डर उन रेस्तरां के बजाए किसी अज्ञात जगह से लेकर आ रहा था. इस पूरे ऑर्डर को डिलीवर करने के लिए कंपनी ने आधे घंटे का समय मांगा था. ये बात असंभव है कि कोई व्यक्ति इन जगहों से होकर व्यक्ति खुद ही आधे घंटे में गुरूग्राम आ जाए. इसी को लेकर सौरभ ने दिल्ली की अदालत में याचिका दायर कर दी है.
याचिका पर जारी हुआ समन
इस याचिका में यह भी दावा किया गया कि जोमैटो दिल्ली के रेस्तरां से खाना लाकर डिलीवर करने की झूठी प्रैक्टिस में सलंग्न था। इस याचिका को गंभीरता से लेते हुए जज उमेश कुमार ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा कि, मुकदमे को गंभीरता से लें, समन और नोटिस जारी करें. इसके बाद याचिकाकर्ता सौरभ ने अपनी दायर की गई प्ली में यह भी पूछा कि मेरे द्वारा ऑर्डर किया गया खाना किसी अज्ञात जगह से क्यों लाकर दिया गया था और खाने को रेस्तरां की पैकेजिंग में क्यों नहीं दिया गया?
क्रिकेटर केएल राहुल ने कुछ दिन पहले वीडियो शेयर करने पर BCCI भड़क गया, बोला फिट नहीं हैं तो बैटिंग का वीडियो क्यों शेयर किया इससे गलत सिग्नल मिलता है।
भारतीय क्रिकेट टीम के जाने माने खिलाड़ी केएल राहुल के तीसरे टेस्ट से बाहर होने पर BCCI ने कई सवाल उठाए हैं। बोर्ड के अधिकारीयों ने इस पर कहा है कि केएल राहुल अगर फिट नहीं हैं तो वह सोशल मीडिया में अपनी बैटिंग का वीडियो क्यों पोस्ट कर रहे हैं, इस तरह से वह बोर्ड को गलत सिग्नल दे रहे हैं।
टीम इंडिया के दमदार बैटर राहुल को इंजरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनको आखिरी 3 टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया गया, लेकिन बीते सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल फिट नहीं हैं और वह तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे।
राहुल के इलाज में मेडिकल टीम की गलती
BCCI ऑफिशियल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'अगर BCCI मेडिकल टीम को पता था कि राहुल की चोट गंभीर है तो उन्होंने राहुल को स्क्वॉड में शामिल करने की छूट दी ही क्यों? और खिलाड़ी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग की वीडियो पोस्ट कर गलत सिग्नल क्यों भेज रहे हैं?'
बता दें कि कुछ दिनों पहले राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बैटिंग का वीडियो शेयर किया था। इस पर BCCI अधिकारी का कहना है कि राहुल के वीडियो शेयर करने से लगता है कि वह खेलने के लिए फिट हैं।
राहुल की सेहत में है काफी सुधार
बीते शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया था। राहुल के साथ दूसरा टेस्ट नहीं खेलने वाले रवींद्र जडेजा को भी स्क्वॉड में जगह मिल गई है। लेकिन BCCI ने कहा है कि दोनों की फिटनेस रिपोर्ट आने के बाद ही उनको मैच में खेलने दिया जाएगा।
अब सोमवार को BCCI ने बताया कि राहुल को तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया हैं। वह काफी जल्दी रिकवर हो जाएंगे और अभी वह 90%फिट हो चुके हैं और बेंगलुरु में रहकर NCA की निगरानी में रिकवरी करेंगे।
डेब्यू कर सकते हैं सरफराज
बता दें कि केएल राहुल के बाहर होने के बाद अब ये क्लीयर हो गया है कि तीसरे टेस्ट में सरफराज खान या देवदत्त पड्डिकल डेब्यू करने वाले हैं। तो वहीं दूसरे टेस्ट में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार नंबर-4पर उतरेंगे और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद नंबर-5 में सरफराज या पड्डिकल में से किसी एक को मौका दिया जाएगा।
मोबाइल एप्लिकेशन का इस्तेमाल पहले लोग अपनी जरूरतों के लिए और जानकारी प्राप्त करने के लिए करते थे, लेकिन अब तो इसका इस्तेमाल तस्करी के लिए भी किया जाने लगा है। जी हां आप सही समझ रहे हैं। नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह को पकड़ा है, जो ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी का काम करते थे। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
बरामद गांजे की कीमत 22 से 25 लाख रुपए
डीसीपी विद्या सागर ने बताया कि थाना सेक्टर 20 पुलिस और CRT/ स्वाट 2 की संयुक्त टीम ने सेक्टर 27 से एक सूचना के आधार पर दो लोगों को 2 लग्जरी कारों के साथ गिरफ्तार किया है। इन दोनों कारों की बोनेट और डिग्गी में करीब एक कुंतल दो किलो गांजा भरा था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विकास शर्मा निवासी विजय नगर गाजियाबाद और कपिल चौधरी निवासी गांव चचंलपुर बिजनौर के रूप में हुई है। जबकि एक आरोपी कुनाल फरार चल बताया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि बरामद गांजे की कीमत करीब 22 से 25 लाख रुपये है।
ZOOM ऐप के जरिए की होती थी बुकिंग
जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कपिल चौधरी गिरोह का सरगना है। इस मामले में फरार आरोपी कुनाल, सरगना कपिल का भांजा है। डीसीपी ने बताया कि पकड़े गए ZOOM ऐप के जरिए लग्जरी कारों को रेंट पर बुक करके गांजा तस्करी करते थे। पुलिस अब इस गिरोह के फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उड़ीसा और शिलांग से लाते थे गांजा
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपी उड़ीसा और शिलांग से 10 हजार रुपये प्रति किलो गांजा लग्जरी कारों की बोनेटे और डिग्गी में डालकर लाते थे। और उसे पंजाब दिल्ली, एनसीआर में 20 हजार रुपये प्रति किलो की कीमत पर बेचते थे। यहां यह काम मिथुन नामक युवक करता था। पुलिस का दावा है कि मिथुन मुरादाबाद का रहने वाला है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किले बढ़ती जा रही है. अखिलेश यादव को सीबीआई की ओर से रेत के अवैध खनन मामले में नोटिस जारी किया गया है. वहीं, जारी नोटिस आदेश के मुताबिक अखिलेश यादव को 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के समक्ष गवाही के लिए पेश होना है.
जानें पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव की सरकार के दौरान बी चंद्रकला को हमीरपुर के जिलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया था. आरोप है कि जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे. ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था. लेकिन बी.चन्द्रकला ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी. 2015 में अवैध रूप से जारी मौरंग खनन को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट ने 16 अक्टूबर 2015 को हमीरपुर में जारी किए गए सभी 60 मौरंग खनन के पट्टे अवैध घोषित करते हुए रद कर दिया था. इसके बावजूद यहां पर बड़ी मात्रा में खनन हुआ था.
बता दें कि, अखिलेश यादव सीबीआई की रडार पर ऐसे वक्त आए है, जब कुछ ही समय बाद लोकसभा का चुनाव है. ऐसे में अब कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं. वहीं, सपा मुखियाय को सीआरपीसी की धारी 160 के तहत नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत उन्हें 29 फरवरी को सीबीआई के सामने गवाही के लिए पेश होना होगा.
Uttar Pradesh: किसानों का प्रदर्शन जारी है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर लगातार किसान अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ऐसे में इस बार किसानों ने नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव में महापंचायत करते हुए प्रदर्शन किया है. साथ ही नोएडा प्राधिकरण पर उनकी जमीन हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर उनके साथ कोई जबरदस्ती की जाएगी तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ महापंचायत
जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन क्रांति के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण के लिए खिलाफ महापंचायत का आयोजन हुआ. इस दौरान दिल्ली एनसीआर के किसानों ने हिस्सा लिया. किसानों ने नोएडा प्राधिकरण पर आरोप लगाया कि उनके पास जमीन के पूरे कागजात है. इसके बावजूद प्राधिकरण उनकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है. इस जमीन को उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया है.
आंदोलन की दी चेतावनी
इसके साथ ही किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी जमीन के साथ प्राधिकरण किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ करती है तो वो एक बड़ा आंदोलन करेंगे. बता दें कि इस महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन टिकैत, भारतीय किसान परिषद और भारतीय किसान संगठन एकता ने समर्थन दिया.
Noida: उत्तर प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. चोर आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन लगातार पुलिस प्रशासन भी उनपर शिकंजा कस रही है. ऐसे में नोएडा के थाना हादा क्षेत्र के सेक्टर-12 में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया है.
चोरी का अनोखा तारीका
पुलिस टीम के मुताबिक, 3 मार्च यानी की रविवार को पुलिस टीम ने इस्लाम अली उर्फ बोना नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अकेला ही चोरी करने के लिए आता है, क्योकि अकेले चोरी करने में पकड़े जाने का खतरा कम रहता है, इसलिए ही वो सेक्टरों में घूम-घूमकर पहले ही देख लेता है कि कौन सा मकान खाली है और किस मकान में ताला लगा हुआ है. इसके बाद वो मौका देखकर उस मकान का ताला तोड़कर घुस जाता है और फिर घर में रखे सामाने, जेवरात और रुपयों की चोरी कर लेता है.
चोरी का माल बरामद
पुलिस टीम के मुताबिक, बदमाश के पास से 3 जोडी पायल चांदी की पायल, एक चांदी का सिक्का, 42 घूंघरू और एक चांदी का लॉकेट, 4 सोने की चूड़ी, दो सोने की चैन, एक सोने का हार, चार सोने के टॉप्स, एक जुड़ी सोने के कुंडल आदिल माल बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
प्याज किचन का एक जरूरी हिस्सा होता है. खाने में आपके स्वाद को और भी ज्यादा बढ़ा देता है. लेकिन कभी-कभी यही प्याज इंसान को मंहगाई के आंसू भी रुलाता है. लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब सरकार ने पहले से ही इसके लिए तैयारी भी शुरू कर ली है. जी हां प्याज के सुरक्षित भंडार को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. जिससे लाखों टन प्याज की खरीदारी हो सकेगी.
प्याज का स्टॉक
दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार इस साल 5 लाख टन प्याज खरीदने की योजना पर विचार कर रही है, ताकि बफर स्टॉक को मजबूत किया जा सके. इसके लिए सीजन के दौरान किसानों से प्याज खरीदकर स्टॉक किया जाएगा और जब कीमतें बढ़ने लगती है, तब सरकार सुरक्षित भंडार से प्याज की खेप बाजार में सप्लाई करेगी, जिससे इन बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाया जा सकेगा.
प्याज पर पाबंदी
बता दें कि, घरेलू बाजार में प्याज की कीमतों को काबू करने पर अभी तो निर्यात पर पाबंदी लगाई गई है. यह पाबंदी 31 मार्च 2024 तक लागू रहेगी. फिलहाल अभी सरकार ने भूटान, बहरीन और मॉरीशस जैसे देशों को प्याज की आपूर्ति करने के लिए निर्यात पर पाबंदियों को कुछ आसान किया. निर्यात पर रोक को जारी रखने या हटाने का फैसला 31 मार्च के बाद होने के अनुमान हैं.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024