फौजी पिता के सपने को पूरा करने में लगा दी बेटे ने जान, मां के गहने गिरवी होने के बाद भी बढ़ाया देश का मान, अब टीम इंडिया में डेब्यू

कुछ बनने का और देश के लिए कुछ करने का जज्बा तो हर एक में होता है लेकिन कुछ लोग ही होते हैं जो अपनी मेहनत और सच्ची लगन से केवल देश का ही नहीं अपने मां-बाप का सिर भी फख्र से ऊंचा कर पाते हैं. कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाले हर शख्स की संघर्ष की कहानी तो जरूर होती है मगर कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा और दुनिया के लिए मिसाल बन जाती हैं. आज हम ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि क्रिकेटर ध्रुव जुरेल और उनके माता-पिता की संघर्ष की कहानी भी है.

फौजी के बेटे का टीम इंडिया में डेब्यू


बता दें राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से एक नहीं दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू देखने को मिला. उन्हीं में से एक हैं ध्रुव जुरेल. जो कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 312वें खिलाड़ी भी है. विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को तीसरे टेस्ट में केएस भरत की जगह मौका मिला है. दरअसल केएस भरत पहले दो टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, जिसके बाद उन्हें राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया और ध्रुव जुरेल को मौका देकर दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप दी. जानकारों की माने तो अगर ध्रुव राजकोट टेस्ट मैच में अपनी बेहतर छाप छोड़ते हैं तो उनके लिए आगे अवसर की झड़ी लग जायेगी क्योंकि राजकोट के बाद 2 और टेस्ट खेले जाने हैं. जिनमें उन्हें मौका मिल सकता है.

बेटे को आर्मी में देखने की थी पिता की ख्वाहिश

आगरा के 23 साल के क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह भारतीय सेना में रहे और हवलदार पद से रिटायर हुए. नेम सिंह जी चाहते थे कि ध्रुव नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में शामिल हों और देश की सेवा करें, लेकिन क्रिकेट के प्रति ध्रुव का जुनून उन्हें एक अलग दिशा में ले गया. हालांकि ध्रुव के परिवार में पहले कोई भी क्रिकेट नहीं खेलता था, लेकिन ध्रुव की प्रतिभा को जल्दी ही पहचान लिया गया और उनके पिता ने उनके कौशल को विकसित करने के लिए कोच परवेंद्र यादव की मदद मांगी. वहीं अपने बेटे की सफलता से नेम सिंह जी बहुत ही रोमांचित हैं. वो इसे एक सपने के सच होने के रूप में मानते हैं और ध्रुव का समर्थन करने वाले सभी लोगों के आभारी हैं.

बेटे के संघर्ष में मां का अहम योगदान

घर की आर्थिक स्तिथि ठीक ना होने के बाद भी ध्रुव के माता-पिता ने किसी भी मुश्किल को ध्रुव की कामयाबी के आड़े नहीं आने दिया.ध्रुव के लिए पहला क्रिकेट किट खरीदने के लिए उनकी मां ने अपनी एकमात्र सोने की चेन भी गिरवी रख दी थी लेकिन ध्रुव दृढ़ निश्चयी रहे और कड़ी मेहनत करते रहे। ध्रुव की इसी लगन और मेहनत का नतीजा आज पूरी दुनिया के सामने है.

ध्रुव जुरेल ने अब तक खेले कुल 15 मैच


ध्रुव जुरेल के पास ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है. उन्होंने केवल 15 मैच खेले है. जिनमें ध्रुव ने 790 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विकेट के पीछे उन्होंने 2 स्टंप किए हैं. जबकि 34 कैच पकड़े हैं.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

Team India: टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। रोहित की टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

https://twitter.com/BCCI/status/1785250931166060585?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785250931166060585%7Ctwgr%5E5e283ccdf3843882cdaa32a1648a113551a5240f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Fteam-india-squad-icc-t20-world-cup-2024-announced-complete-list-rohit-sharma-virat-kohli-jasprit-bumrah-opener-wicket-keeper-bowler-full-details-tspo-1934135-2024-04-30'

आईपीएल 2024 में सैमसन और पंत काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने अपनी फॉर्म को भी साबित कर दिखाया है। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी विचार चल रहा था। लेकिन, बोर्ड ने शुभमन को नजर अंदाज नहीं किया और उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी गई है। जबकि उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

By Super Admin | April 30, 2024 | 0 Comments

बांग्लादेश को हराकर टीम इंडिया 9वीं बार पहुंची एशिया कप के फाइनल में, पाकिस्तान के साथ हो सकती है फाइनल की जंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी-20 के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान के साथ होगा। आपको बता दें, टीम इंडिया ने 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है।

पूरे 10 विकेट से मिली सेमीफाइनल में जीत

भारतीय टीम और बांग्लादेश टीम के बीच दांबुला में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसके बाद कुल 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर 80 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए 11 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मृति मंधाना 39 गेंद में 55 रन और शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद रहीं। स्मृति मंधाना ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया, जबकि शेफाली ने दो चौके लगाए। अब 28 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा।

रेणुका सिंह रही प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में गेंदबाजी यूनिट में काफी अच्छी भूमिका अदा की। रेणुका सिंह ने सिर्फ 10 रन खर्च करके 3 विकेट लिए, जिसके बाद वो प्लेयर ऑफ द मैच रहीं। वहीं, राधा यादव ने भी 3 विकेट चटकाएं। इसी के साथ ही पूजा वस्त्राकर और दिप्ती शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला। आपको बता दें, आज ही दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला भी संभव है।

टीम इंडिया 8वें एशिया कप खिताब के नजदीक

इस जीत के साथ भारतीय टीम नौवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है। महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी और टीम इंडिया तब चैंपियन बनी थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम आठवां एशिया कप खिताब जीतने के मिशन पर है। उसने चार खिताब वनडे फॉर्मेट में और तीन खिताब टी20 फॉर्मेट में जीते हैं। 2008 तक यह टूर्नामेंट वनडे प्रारूप में खेला गया। वहीं, 2012 से यह टी20 प्रारूप में खेला जा रहा है। यह नौवां संस्करण है और भारत सात बार (2004, 2005, 2006, 2008, 2012, 2016, 2022) खिताब जीत चुका है। बांग्लादेश (2018) महिला एशिया कप का खिताब जीतने वाली एकमात्र अन्य टीम है।

By Super Admin | July 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1