BCCI ने खिलाड़ियों के मनमाने रवैये को खत्म करने के लिए एक नया नियम बनाया है इसके तहत खिलाडियों के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है। जिसके बाद कई खिलाड़ियों के करियर पर संकट मंडरा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात का दावा किया जा रहा है कि लगातार ईशान किशन BCCI के नियमों की अनदेखी कर रहे थे जिसके चलते ऐसा फैसला जय शाह ने लिया. जिसने कई दिग्गज खिलाड़ियों को भी टेंशन में डाल दिया है. ऐसे में ये भी जानते है कि आखिर BCCI ने अचानक ये नियम क्यों बनाया है.
'बहानेबाजी नहीं होगी खिलाड़ियों की बर्दाश्त'
दरअसल IPL दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है और यहां खेलने पर प्लेयर्स को पैसा और शोहरत दोनों मिलती हैं। आईपीएल में खेलकर कई स्टार क्रिकेटर ने अपना करियर बनाया है। जिसके कारण खिलाड़ी फिट होने का बाद भी घरेलू क्रिकेट में खेलना पसंद नहीं करते हैं। निस कारण से BCCI ने ये फैसला लिया है जिसके अनुसार भारतीय टीम की ओर से खेलने वाले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों को अब रेड बॉल क्रिकेट खेलना ही होगा और BCCI इसके लिए कोई भी बहानेबाजी बर्दाश्त नहीं करेगी। फिर चाहे वो स्टार खिलाड़ी, विराट कोहली या मोहम्मद शमी ही क्यों ना हों।
जय शाह ने सेलेक्टर्स, कोच, कैप्टन को दिए पावर
BCCI सचिव जय शाह ने राजकोट टेस्ट मैच से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था। जय शाह ने कहा "कि भारत के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों को घरेलू सर्किट में अनिवार्य रूप से रेड बॉल क्रिकेट खेलना होगा" बीसीसीआई इसके लिए कोई बहाना बर्दाश्त नहीं करेगा।" साथ ही कहा "कि अगर कोई खिलाड़ी टीम मैनजेमेंट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने से इनकार करता है, तो चीफ सेलेक्टर्स के चेयरमैन को खुद ही फैसला लेने की छूट दी जाएगी और यदि सेलेक्टर्स के चेयरमैन (अजीत अगरकर), आपके कोच (राहुल द्रविड़) और आपके कप्तान (रोहित शर्मा) इसके लिए कह रहे हैं तो आपको रेड बॉल से क्रिकेट खेलना होगा।"
केवल IPL में खेलने वाले खिलाडियों को कड़ा संदेश
BCCI के इस नये नियम के ऐलान के साथ ही ईशान किशन, कुणाल पंड्या और दीपक चाहर जैसे खिलाडियों को जो सीधे आईपीएल खेलने के लिए उतरते हैं उनको एक स्पष्ट संदेश मिल गया है कि उनको भी अपनी घरेलू टीमों के लिए खेलना होगा। वहीं BCCI के इस नियम की सराहना भी होनी चाहिए क्योंकि डोमेस्टिक रेड बॉल क्रिकेट से स्टार खिलाड़ियों का मोह भी खत्म होता जा रहा है।
NCA की सलाह के अनुसार ही होती हैं चीजें
जय शाह ने इस दौरान यह भी कहा "कि यह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी की गाइडेंस के अनुसार होना था, एनसीए से हमें जो भी सलाह मिलती है। उसी के अनुसार चीजें होती हैं।" साथ ही जय शाह ने कहा "कि मान लीजिए किसी खिलाड़ी की बॉडी व्हाइट और रेड बॉल क्रिकेट को संभालने में सक्षम नहीं है, फिर हम जबरन खिलाड़ी पर कुछ भी थोपना नहीं चाहते हैं। यह नियम यह उन पर लागू होता है, जो फिट और यंग हैं। हम किसी के नखरे को बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह संदेश सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए है।"
BCCI ने अभी कुछ दिन पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों के लिए घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में अनिवार्य रूप से खेलने का नियम बनाया था लेकिन बीसीसीआई के इस पैंतरे से खिलाड़ियों को कुछ खास असर नहीं पड़ा। जिसके बाद बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब कैश रिच टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल से ठीक पहले एक और बड़ा फैसला लेने वाली है।
टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की चांदी
रिपोर्ट्स की मानें बीसीसीआई टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने का विचार कर रही है, जिससे प्लेयर्स क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट के प्रति आकर्षित हो और पहले से ज्यादा फोकस करें। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन द्वारा टीम मैनेजमेंट के निर्देश को नजरअंदाज कर अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारी का विकल्प चुनने के मद्देनजर वेतन संरचना को फिर से तैयार करने का फैसला किया गया है।
एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा ईनाम
नए फीस मॉडल के अनुसार यदि कोई एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसका सालाना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने के अलावा, अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाना जायेगा। इस फैसले का एकमात्र मकसद यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट खेले। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक एक्स्ट्रा लाभ की तरह होगा। नए पारिश्रमिक मॉडल को मंजूरी मिलने पर आईपीएल सीजन के बाद लागू किया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई उस अतिरिक्त बोनस पर काम कर रहा है जो एक खिलाड़ी को एक सीजन में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा। वर्तमान में, बीसीसीआई प्रति टेस्ट मैच फीस के रूप में 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान करता है।
भारत और इंग्लैण्ड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला जा रहा है। वहीं अब ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया जब भी मैदान पर उतरेगी कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर तोड़ेगी। ऐसा ही कुछ धर्मशाला टेस्ट में भी देखने को मिला है। जहां भारतीय टीम के कुलदीप यादव ने में शानदार बॉलिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे
मैच की शुरूआत में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। इस दौरान कुलदीप ने वह कर दिखाया है, जो 100 सालों में नहीं हुआ है। धर्मशाला टेस्ट में कुलदीप यादव ने अंग्रेजों के छक्के तो छुड़ा ही दिए साथ ही शानदार बॉलिंग करते हुए एक खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। कुलदीप ने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। कुलदीप पिछले 100 सालों में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। वे भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। कुलदीप ने 1871 गेंदें फेंककर 50 विकेट पूरे किए हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में 43वीं रैंक
वहीं अगर भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालें तो कुलदीप 43वीं रैंकिंग पर हैं। जबकि इस मामले में अनिल कुंबले टॉप पर हैं। कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट लिए थे। वहीं रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन ने अब तक 100 मुकाबलों में 507 विकेट लिए हैं।वहीं कपिल देव तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 131 मैचों में 434 विकेट लिए हैं।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 खेलेगी। रोहित की टीम में यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं, हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की टीमरोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
आईपीएल 2024 में सैमसन और पंत काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि, आईपीएल में उन्होंने अपनी फॉर्म को भी साबित कर दिखाया है। सैमसन की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले हैं और 385 रन बनाए हैं। इस दौरान 4 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह को लेकर काफी विचार चल रहा था। लेकिन, बोर्ड ने शुभमन को नजर अंदाज नहीं किया और उन्हें रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में जगह दी गई है। जबकि उनके साथ-साथ रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान पर भारतीय टीम जीत के साथ जहां एक तरफ विरोधी टीम का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, वहीं जीत के बाद टीम इंडिया ऐसा कीर्तिमान रच देगी, जो आज तक कोई भी टीम हासिल नहीं कर सकी है।
ग्रीनपार्क में टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए तैयार
भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई टेस्ट जीतकर अब कानपुर में जीत दर्ज करने के लिए खू प्रैक्टिस कर रही है। कानपुर में दूसरा टेस्ट मैच भी जीतकर बांग्लादेश का दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से सूपड़ा साफ करना चाहेगी। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।
12 साल से टीम इंडिया घर पर नहीं हारी
भारतीय क्रिकेट टीम बीते 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। भारत ने घर में पिछले 52 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 मैच गंवाए हैं। टीम इंडिया ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में 41 टेस्ट मैच जीते हैं।इस दौरान 7 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।
दूसरे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में टॉप पर है। भारतीय टेस्ट टीम के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। भारत अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को जीतने में कामयाब रहता है तो उसके नाम महारिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। यह भारत की अपने ही घर में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी। भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2013 से भारत में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं। जिसमें टीम ने 41 में जीत दर्ज की है और 4 में हार मिली है। साथ ही 7 मैच ड्रॉ भी हुए हैं। अब सभी की नजरें, कानपुर टेस्ट पर हैं, जहां टीम इंडिया की जीत की पूरी संभावना है। वहीं, जीत के बाद कीर्तिमान पर भी दिग्गजों की नजर है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल ,कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार मैदान में उतरी टीम को करारी शिकस्त मिली है. भारतीय टीम को ये शिकस्त उस टीम से मिली है जो टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी. ऐसे में ये हार और भी शर्मनाक है. हालांकि मैदान में उतरी इस टीम में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाला कोई खिलाड़ी नहीं था, मगर आईपीएल में चौके-छक्कों की बारिश करने वाले सितारे भरे पड़े थे. इसके बाद भी मेजबान टीम ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को 13 रनों से अपने नाम कर लिया. वहीं शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम 116 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई. इस साल टी20 इंटरनेशनल में भारत की यह पहली हार है। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 9 विकेट पर 115 रन बनाए थे जबकि भारतीय पारी 102 रनों पर ही सिमट गई.
सुंदर अंत तक लड़े तो रिंकू का खाता भी नहीं खुला
भारतीय टीम के विकेट गिरने का सिलसिला पहले ही ओवर में ही शुरू हो गया. अभिषेक शर्मा बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर उतरे रुतुराज गायकवाड़ भी सिर्फ 7 रन ही बना सके. रियान पराग के बल्ले से 2 रन निकले तो रिंकू सिंह का खाता भी नहीं खुला. पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 28 रन पर 4 विकेट था. 43 के स्कोर पर ध्रुव जुरेल भी आउट हो गए. 31 रनों की पारी खेलने वाले कप्तान शुभमन गिल जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 47 रन था. वहीं भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर अंत तक लड़ते रहे. 61 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद आवेश खान और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 23 रनों की साझेदारी हुई. आवेश 16 रन बनाकर आउट हुए तो सुंदर अकेले पड़ गए. आखिरी तीन ओवर में भारत को 30 रनों की जरूरत थी. 18वें ओवर में 12 रन बने. सुंदर सामने 11वें नंबर का बल्लेबाज होने की वजह से सिंगल भी नहीं ले सकते थे. 19वें ओवर में मुजरबानी ने सिर्फ 2 रन दिए. वहीं आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर सुंदर 27 रन बनाकर आउट हो गए.
रवि और सुंदर की जुगलबंदी ने जिम्बाब्वे को छकाया
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने दबदबा बनाते हुए जिम्बाब्वे की टीम को नौ विकेट पर 115 रन पर रोक दिया. बिश्नोई को ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर का अच्छा साथ मिला. जिससे जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद उछाल भरी पिच पर कोई मजबूत साझेदारी करने में जूझती नजर आयी. जिम्बाब्वे ने तेज शुरुआत की और पावरप्ले में उसने दो विकेट पर 40 रन बना लिये थे. इनोसेंट काइया के मुकेश कुमार की गेंद पर आउट होने के बाद वेस्ली मधेवेरे (21 रन) और ब्रायन बेनेट (22 रन) ने तेजी से 34 रन जोड़े. छठे ओवर में बिश्नोई ने बेनेट को अपनी गुगली पर आउट कर जिम्बाब्वे की पारी का रुख ही बदल दिया. फिर जिम्बाब्वे के तीन और बल्लेबाज पवेलियन लौट गये. जिसमें मधेवेरे के अलावा ब्लेसिंग मुजारबानी और ल्यूक जोंगवे शामिल थे. कप्तान सिकंदर रजा (17 रन) के संयम से टीम ने संभालने की कोशिश की. टीम में हड़बड़ाट साफ दिख रही थी. जोनाथन कैंपबेल (शून्य) रन आउट हो गये. अब जिम्बाब्वे की उम्मीदें कप्तान रजा पर लगी थीं, उन्होंने आवेश पर सिर के ऊपर से छक्का जड़कर उम्मीद जगाई. फिर आवेश ने अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाते हुए रजा को जल्द ही आउट कर दिया. वाशिंगटन ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके. उन्होंने मायर्स (23 रन) और वेलिंगटन मास्काद्जा (शून्य) को पवेलियन भेजा.
श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम का जादू एक बार फिर नहीं चला. हेड कोच गौतम गंभीर के सभी पैंतरों पर पानी फिर गया है. दरअसल श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हरा दिया है. इस आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 110 रनों की तगड़ी हार दी है. श्रीलंका ने इस जीत के साथ ही सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है. श्रीलंका और भारत का पहला मैच जहां टाई हो गया था वहीं दूसरे मैच में भी श्रीलंका ने भारत को हरा दिया था. श्रीलंका ने कोलंबो में बुधवार को पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 138 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए यह जीत ऐतिहास रही. उसने 27 सालों के बाद भारत को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है.
श्रीलंका के लिए अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की
श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 248 रन बनाए. इस दौरान अविष्का फर्नांडो ने शानदार बैटिंग की. उन्होंने 102 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. फर्नांडो ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. पथुम निसंका ने 45 रनों की पारी खेली. उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. कुसल मेंडिस ने 59 रनों की पारी खेली. उन्होंने 4 चौके लगाए. अंत में कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 23 रन बनाए. समरविक्रमा जीरो पर आउट हुए.
भारत के बल्लेबाज श्रीलंकाई खिलाड़ियों के सामने हुए फ्लॉप
श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज में भारत के अधिकतर बल्लेबाज फ्ल़ॉप साबित हुए हैं. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की. उन्होंने 20 गेंदों में 35 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 1 छक्का लगाया. शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. ऋषभ पंत महज 6 रन बनाकर आउट हुए. श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अक्षर पटेल 2 रन और रियान पराग 15 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर 30 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका के लिए दुनिथ वेल्लालगे ने 5 विकेट झटके. उन्होंने 5.1 ओवरों में 27 रन देकर 5 विकेट लिए. थीक्षणा और वैंडर्से ने 2-2 विकेट लिए.
रियान ने 54 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रियान पराग ने लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 54 रन दिए और 3 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज को भी 1-1 विकेट मिला. अक्षर पटेल को भी एक सफलता ही हाथ लगी.
भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार फाइनल का सफर तय कर रही है।
टी-20 विश्वकप फाइनल
भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से अपनी दिग्गज टीम का छवि को बरकरार रखते हुए फाइनल में पहुंच गई है। अब आखिरी जंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। जिसे जीतकर टीम इंडिया टी-20 विश्वकप में दूसरी बार चैंपियन बन सकती है।
बीते साल वन-डे विश्वकप का फाइनल
भारतीय टीम ने बीते साल 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 का फाइनल रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, भले ही टीम इंडिया फाइनल में हार गई हो। लेकिन टीम ने अजेय रथ पर सवार होकर फाइनल तक का सफर तय किया था।
टेस्ट चैंपियनशिप 2023
इसी के साथ ही साल 2023 में ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि वहां पर टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार मिली थी। ऐसे में जब टीम इंडिया लगातार फाइनल में रोहित की कप्तानी में पहुंची है। तो उनके नाम लगातार तीन आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तानों के साथ दर्ज हो गया है। रोहित के अलावा एमएस धोनी और केन विलियमसन ही तीन अलग-अलग आईसीसी इवेंट के फाइनल में अपनी टीम को पहुंचा चुके हैं। हालांकि रोहित अबतक आईसीसी का कोई खिताब टीम इंडिया को नहीं जिता सके हैं।
टी-20 विश्वकप 2024 का विनर कौन होगा? इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जीतने वाली टीम को टी-20 विश्व-विजेता का खिताब तो मिलेगा ही, साथ ही एक बड़ी प्राइज मनी भी दी जाएगी। वैसे, खास बात ये भी है कि इस साल की प्राइज मनी बीते टी-20 विश्वकप की प्राइज मनी की दोगुनी है। आईसीसी ने विश्वकप की शुरूआत से पहले ही टोटल 11.25 मिलियन यूएस डॉलर यानी कि करीब 93.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था। जबकि साल 2022 में ईनामी राशि करीब 46.6 करोड़ रुपयों के बराबर थी। जिसमें विनर टीम इंग्लैंड को 13.3 करोड़ ईनाम के तौर पर दिए गए थे। तो चलिए इस बार विश्वकप 2024 के विनर को, रनरअप को और किसे कितनी प्राइज मनी दी जाएगी, वो जानते हैं....
विनर टीम को मिलेंगे 20 करोड़
आज भारत बनाम साउथ अफ्रीका में जो भी विनर टीम होगी, उसे प्राइज मनी के तौर पर भारतीय करेंसी के हिसाब से करीब 20.4 करोड़ की रकम की जाएगी। साथ ही रनरअप यानी कि उपविजेता टीम को इससे आधी प्राइज मनी यानी 10.6 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। साथ ही सेमीफाइनल से जो दो टीमें ( इंग्लैंड और अफगानिस्तान) बाहर हुई, उन्हें प्राइज मनी के तौर पर साढ़े 6 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।
हर टीम के लिए है प्रोत्साहन मनी
सेमीफाइनल की तक पहुंचने वाली 4 टीमों के साथ ही बाकी टीमों को भी स्टेज के हिसाब से प्राइज मनी दी जाएगी। जो 4 टीम सुपर-8 स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाईं, उन्हें करीब 3.19 करोड़ रुपये मिलेंगे। ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में तीसरे नंबर पर रहने वाली प्रत्येक टीम को ढ़ाई करोड़ रुपये और जो टीम पॉइंट्स के आधार 13वें से 20वें स्थान पर रहीं हैं, उन्हें करीब 1.87 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी।
मैच जीतने पर 26 लाख रुपए
इसी के साथ ही ICC ने ईनामी राशि के साथ ही ये भी तय कर रखा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक मैच जीतने पर 26 लाख रुपये अलग से मिलेंगे।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के हाथों से एक तरफ टीम की कप्तानी चली गई. तो वहीं उनकी निजी जिंदगी में भी एक भूचाल आ गया है. दरअसल हार्दिक और नताशा अब एक- दूसरे से अलग हो गए हैं. दोनों ने अब अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है. इसकी जानकारी क्रिकेटर ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है. हार्दिक का कहना कि वे आपसी सहमति से इस नतीजे पर पहुंचे हैं.
हार्दिक ने पोस्ट में लिखा
पोस्ट शेयर कर हार्दिक ने लिखा- चार साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया है.. हमने अपनी पूरी कोशिश की और इस रिश्ते को बचाने के लिए अपना सब कुछ लगा दिया. लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है. ये हमारे लिए बेहद मुश्किल फैसला था, साथ में बिताए खुशी के पल, आपस की रिस्पेक्ट और एक दूसरे का साथ, जो भी हमने साथ में बिताया और एंजॉय किया, एक फैमिली के तौर पर आगे बढ़े.
आखिरकार टूट गया 4 साल का रिश्ता
हार्दिक और नताशा ने 2020 में शादी की थी. पांड्या और नताशा के तलाक की खबरें काफी दिनों से चल रही थीं लेकिन अब दोनों ने कंफर्म कर दिया है. पांड्या और नताशा ने 31 मई 2020 में शादी की थी. इसी साल उनके बेटे अगस्त्या का जन्म हुआ. पांड्या और नताशा ने कानूनी तौर पर शादी के बाद अद्भुत तरीके से शादी का जश्न मनाया था. उन्होंने कई रीति-रिवाजों के साथ शादी की. बता दें कि पांड्या को आईपीएल 2024 के दौरान बुरे दौर से गुजर रहे थे. एक तरफ उनका परिवार बिखर रहा था और दूसरी तरफ परफॉर्मेंस खराब हो रही थी. पांड्या टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया के लिए खेले. टीम इंडिया के चैंपियन बनने के बाद वे बुरी तरह से रोए और उन्होंने अपने दिल का हाल बयां किया.
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022