ग्रेटर नोएडा वेस्ट और लाइन पार के गांवों के लोगों की दशकों पुरानी मांग को किसान सभा ने अपने धरने के दौरान उठाया था। जिसमें 130 मीटर सड़क से लेकर बादलपुर होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली 60 मीटर सड़क के निर्माण के मुद्दे की बात की गई थी। उसी क्रम में बुधवार को फिर से किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए मौका मुआयना कराया। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने उन्होंने सुझाव भी रखा।
‘सुलभ यातायात के लिए प्राधिकरण जल्द शुरू करे सड़क का काम’
सुझाव में कहा गया कि सादोपुर और बादलपुर गांव की जमीन 15 साल पहले प्राधिकरण द्वारा खरीदी हुई है। अगर ये सड़क अच्छेजा गांव के बजाय इन दोनों गांवों के रखबो से होकर निकले, जोकि प्राधिकरण की अपनी जमीन है। तो सहूलियत के हिसाब से सड़क का निर्माण जल्द होगा और प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की अगर मनसा इस क्षेत्र के आम जनमानस को यातायात सुलभ कराने की है तो वो धरातल पर काम कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण करें। प्राधिकरण जितनी देर इस सड़क के निर्माण की शुरुवात करेगा उसके सम्मुख उतनी ही अड़चनें समय के साथ बढ़ती रहेंगी।
‘अच्छी सड़क से बढ़ेगी निवेशकों की संख्या’
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि सुगम यातायात उपलब्ध कराना प्राधिकरण का दायित्व है और अच्छी सड़कों का फायदा प्राधिकरण को स्वयं भी पहुंचता है। अगर अच्छी सड़के प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा तो इस क्षेत्र में निवेशकों की संख्या बढ़ेगी। हम उम्मीद करते है कि प्राधिकरण जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क के साथ-साथ तिलपता बाईपास व बोडाकी होते हुए जी टी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करेगा। इस दौरान रोहित मत्ते गुर्जर, सुरेंद्र पंडित, रोहताश बैसोया, अरुण बैसोया, पप्पू प्रधान, महाराज सिंह नागर, अजय प्रधान,ओमकार नागर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments 0