मेड का खतरनाक स्टंट! 12वें फ्लोर से लटकी महिला, जानिए क्या है मामला

Greater Noida West: एक सोसायटी में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो बालकनी से लटककर दो फ्लोर नीचे एक कपड़े को डंडे के सहारे निकालती दिख रही है। बताया जा रहा है ये महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंह सोसायटी में बतौर मेड काम करती है।

12वें फ्लोर से लटकी महिला

बताया जा रहा है ये मेड 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड से कपड़ा दो फ्लोर नीचे गिर गया। कपड़े को निकालने के लिए मेड ने पहले तो जुगाड़ से एक लंबा डंडा तैयार किया। उसके बाद बालकनी में लगी रेलिंग से बाहर की ओर लटककर डंडे के सहारे कपड़ा निकालने लगी।

स्थानीय लोगों ने खींची फोटो

जब महिला 12वें फ्लोर से रेलिंग के सहारे लटककर कपड़ा निकाल रही थी। इसी दौरान सोसायटी वासियों ने ही मेड की फोटों को अपने फोन से खींच लिया। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। सवाल ये कि महिला कपड़े को उस फ्लोर पर जाकर भी तो ले सकती थी। लेकिन महिला ने कपड़े को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया। अगर महिला का रेलिंग से हाथ छूटता तो उसकी मौत भी तय थी।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

कड़कड़ाती ठंड में घर खरीदारों ने किया प्रदर्शन, मेट्रो रूट पर जल्द काम शुरू करने की मांग


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के घर खरीदार लगभग शून्य दृश्यता और कड़कड़ाती ठंड में भी वर्ष के अंतिम दिन परिवार के साथ छुट्टी मानने के बदले एक मूर्ति पर विरोध प्रदर्शन किया। घर खरीदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीए योगी आदित्यनाथ से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द मेट्रो रूट पर काम शुरू करवाने की मांग की।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलते हैं सिर्फ वादे


विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सिर्फ़ वादे मिलते हैं। मेट्रो और अन्य सौगात दूसरी जगहों को मिलता है। प्रदर्शन के साथ-साथ घर ख़रीदारों की रजिस्ट्री की समस्या पर भी बैठक हुई। बता दें कि फ्लैट खरीदार हर रविवार को रजिस्ट्री, पजेशन को लेकर एक साल से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खरीदारों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी जाकर धरना प्रदर्शन किया था।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

फोन पर प्यारी-प्यारी बातें, होटल में मुलाकात... ऐसे हनीट्रैप में फंसाकर करते थे कंगाल

Greater Noida West: गौतमबुद्ध नगर में हनीट्रैप का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक गैंग लोगों से लाखों रूपये ब्लैकमेल कर कैश या फिर अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा चुका है। ये गैंग पूरे प्लानिंग से अधेड़ वर्ग के लोगों को अपना टारगेट बनाता था। फिर उससे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूल लेता था। सूरजपुर थाना पुलिस ने हनीट्रैप में फंसाकर झूठे मुकदमे लिखवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

ये था ब्लैकमेल करने का तरीका

इस गैंग की मुखिया कविता नाम की महिला है। जो अपनी बेटी और अन्य महिलाओं की मदद से अधेड़ वर्ग के लोगों को अपने निशाने पर लेते थे। उन्हें मिस कॉल या फिर मैसेज के माध्यम से पहले अपने जाल में फंसाते थे। जब सामने वाले व्यक्ति को इन पर भरोसा हो जाता था, तो उसे इस गैंग की लड़की मिलने के लिए बुलाती थी। फिर उसके कार में बैठकर होटल या फिर किसी रूम में जाने की डिमांड करती थी। जैसे ही जाल में फंसा व्यक्ति उसकी बातों में आ जाता तो गैंग के दूसरे सदस्यों का रोल यहां से शुरू हो जाता था। कार में बैठी लड़की उसी रास्ते से इन्हें अपने साथ ले जाती, जहां पहले से गैंग के लोग रास्ते में खड़े होते थे। या फिर कार में बैठी लड़की लोकेशन भेजकर गैंग के दूसरे सदस्यों को वहां बुला लेती। जिसके बाद कार को रोककर जाल में फंसे व्यक्ति के साथ बदतमीजी शुरू होती थी। गैंग के दूसरे सदस्य अपनी कार से जबरन उस व्यक्ति की कार को रोक लेते और उनके साथ मारपीट के बाद पास में जितने भी पैसे होते थे, चाहे वो कैश हो या फिर एकाउंट में उसे ले लेते थे।

ऐसे हुआ खुलासा

विक्रम सिंह नेगी नाम के व्यक्ति जो क्रिस्टल अपार्टमेंट ग्रेटर नोएडा में रहता है, उसने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पीड़ित का आरोप था कि कविता नाम की महिला और उसका एक साथी फारुख उनसे ब्लैकमेल कर लाखों की डिमांड कर रहा है। यही नहीं आरोपी महिला अपने साथी फारुख के साथ मिलकर विक्रम सिंह से एक लाख 63 हजार रुपये भी ले लिये थे। इसके बावजूद पीड़ित से और पैसे की मांग की जा रही थी। पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी के अलावा फर्जी केस में फसाने की भी धमकी दी जा रही थी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो शुरुआती जांच में आरोप सही निकले। इसके आधार पर पुलिस ने कविता और उसके साथी फारुख समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से करीब 40 हजार रुपये के मोबाइल और 82 हजार रुपये की नगदी भी जब्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फारूख, कविता, डमरू, और पूजा के रूप में हुई है।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में दबंगई, सोसायटी निवासी ने AOA अध्यक्ष को पीटा, जानें क्या है पूरा मामला

Greater Noida West: एक कहावत तो आपने सुनी होगी... एक तो चोरी, ऊपर से सीनाजोरी। ये कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में हुई मारपीट की इस घटना के ऊपर। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित लेजर वैली सोसायटी में एओए अध्यक्ष के साथ मारपीट हुई है। मारपीट का आरोप सोसायटी में रहने वाले एक शख्स पर है, जिसने पहले सुरक्षाकर्मियों के साथ बदसलूकी की, विवाद की सूचना पर बीच बचाव करने पहुंचे एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार पर भी दबंग सोसायटी निवासी दुर्गेश ने हमला बोल दिया। सोसायटी के गेट पर हुए एओए अध्यक्ष के साथ मारपीट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ऐसे हुई शुरूआत

आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित है। इस सोसायटी में करीब दो हफ्ते पहले एओए मेंबर्स ने सुरक्षा के लिहाज से एक नियम बनाया था, कि सोसायटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहनों में स्टीकर लगाना अनिवार्य है। ये नियम आम्रपाली लेजर वैली में एक सितंबर (आज) से लागू हुआ था। सुरक्षा में तैनात सुपरवाइजर ने बताया कि नियम के मुताबिक जिनके वाहन में पार्क प्लस के स्टीकर नहीं लगे, उन्हें सोसायटी में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसका सुरक्षाकर्मी पालन करना था।

कार रोकने पर भड़का रेजिडेंट

सुपरवाइजर अक्षय कुमार ने बताया कि जब बिना स्टीकर लगे कार को रोका गया तो कार चालक दुर्गेश कुमार सुरक्षाकर्मियों पर भड़क गया और गाली गलौच शुरू कर दी। सुरक्षाकर्मियों ने जब नियम का हवाला दिया तो आरोपी ने गाली देते हुए अध्यक्ष शिशिर कुमार को बुलाने की बात कही। नहीं मानने पर सुरक्षा कर्मियों ने एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार को कॉल कर गेट पर बुलाया। शिशिर जैसे ही गेट पर पहुंचे और उन्होंने कार चालक से स्टीकर के नियम की बात कही तो दुर्गेश शिशिर को गाली देते हुए उनसे हाथापाई शुरू कर दी।

पीड़ित एओए अध्यक्ष ने दी ये जानकारी

आम्रपाली लेजर वैली के एओए अध्यक्ष शिशिर कुमार ने बताया कि घटना सुबह करीब 8 बजे की है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर एओए की तरफ से पिछले कई हफ्तों से अभियान चलाया जा रहा था। इसी के मद्देनजर स्टीकर का नियम लागू किया गया था। इसके लिए बकायदा सोसायटी निवासियों को एक हफ्ते पहले जानकारी भी दे दी गई थी। पार्क प्लस के स्टीकर के नियम लागू करने से पहले सुरक्षाकर्मियों को भी इसके बारे में ट्रेनिंग दी गई थी। शिशिर ने बताया कि आज सुरक्षाकर्मियों से हो रहे सोसायटी निवासी दुर्गेश की कहासुनी के बारे में उन्हें पता चला तो वो गेट पर पहुंचे। शिशिर ने बताया कि उनके कार में टैग नहीं था इसलिए सुरक्षाकर्मियों ने रोका था। शिशिर ने इस बात के बारे में जब दुर्गेश से पूछा तो वो गाली-गलौच करने लगा और उनके साथ मारपीट करने लगा। आरोप है कि आरोपी दुर्गेश ने एओए अध्यक्ष पर डंडे से भी हमला किया, जिससे उनका फोन भी टूट गया।

"आम्रपाली लेजर वैली में होती हैं गलत हरकतें"

मनोज सिंह आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में रहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में असमाजिक तत्वों का बोलबाला हो गया है। मनोज सिंह पेशे से वकील हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी के अंदर गेस्ट हाउस भी चलाया जा रहा है, जहां गलत हरकतें भी की जा रही हैं। मनोज सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले ऐसे कई तरह की गंदी हरकतों में संलिप्त हैं। जिसकी शिकायत भी की जा चुकी है।

By Super Admin | September 01, 2024 | 0 Comments

किसान सभा ने बादलपुर को जोड़ने वाली सड़क का कराया सर्वे, सड़क निर्माण जल्दी पूरा करने के लिए प्राधिकरण को दिया सुझाव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट और लाइन पार के गांवों के लोगों की दशकों पुरानी मांग को किसान सभा ने अपने धरने के दौरान उठाया था। जिसमें 130 मीटर सड़क से लेकर बादलपुर होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़ने वाली 60 मीटर सड़क के निर्माण के मुद्दे की बात की गई थी। उसी क्रम में बुधवार को फिर से किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने प्राधिकरण के अधिकारियों को बुलाकर सड़क के निर्माण में तेजी लाने के लिए मौका मुआयना कराया। साथ ही प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने उन्होंने सुझाव भी रखा।

‘सुलभ यातायात के लिए प्राधिकरण जल्द शुरू करे सड़क का काम’

सुझाव में कहा गया कि सादोपुर और बादलपुर गांव की जमीन 15 साल पहले प्राधिकरण द्वारा खरीदी हुई है। अगर ये सड़क अच्छेजा गांव के बजाय इन दोनों गांवों के रखबो से होकर निकले, जोकि प्राधिकरण की अपनी जमीन है। तो सहूलियत के हिसाब से सड़क का निर्माण जल्द होगा और प्राधिकरण को किसानों के विरोध का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की अगर मनसा इस क्षेत्र के आम जनमानस को यातायात सुलभ कराने की है तो वो धरातल पर काम कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण करें। प्राधिकरण जितनी देर इस सड़क के निर्माण की शुरुवात करेगा उसके सम्मुख उतनी ही अड़चनें समय के साथ बढ़ती रहेंगी।

‘अच्छी सड़क से बढ़ेगी निवेशकों की संख्या’

किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि सुगम यातायात उपलब्ध कराना प्राधिकरण का दायित्व है और अच्छी सड़कों का फायदा प्राधिकरण को स्वयं भी पहुंचता है। अगर अच्छी सड़के प्राधिकरण उपलब्ध कराएगा तो इस क्षेत्र में निवेशकों की संख्या बढ़ेगी। हम उम्मीद करते है कि प्राधिकरण जनता की इस समस्या को गंभीरता से लेकर इस सड़क के साथ-साथ तिलपता बाईपास व बोडाकी होते हुए जी टी रोड को जोड़ने वाली सड़क का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करेगा। इस दौरान रोहित मत्ते गुर्जर, सुरेंद्र पंडित, रोहताश बैसोया, अरुण बैसोया, पप्पू प्रधान, महाराज सिंह नागर, अजय प्रधान,ओमकार नागर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

By Super Admin | July 24, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1