GREATER NOIDA WEST: चार मूर्ति गोल चक्कर पर जल्द जाम से निजात, अंडरपास बनाने की तैयारी तेज

GREATER NOIDA WEST: नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद की तरफ आने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। चार मूर्ति गोल चक्कर पर लगने वाले जाम से अब आपको निजात मिलने जा रहा है। यहां पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी अंडरपास बनाने जा रही है। इसके लिए अथॉरिटी के सामने प्रेजेंटेशन दे दिया गया है। ये अंडरपास 60 मीटर रोड पर बनेगा।

80 करोड़ की लागत से बनेगा अंडरपास

गौर सिटी से लेकर सीधे अर्था रोड तक चार मूर्ति गोल चक्कर के नीचे से होते हुए ये बनाया जाएगा। ये रोड ग्रेटर नोएडा से होते हुए चार मूर्ति गोल चक्कर से NH-24 के लिए जाती है। चार लेन का अंडरपास करीब 800 फुट लंबा होगा। इसे बनाने में तकरीबन 80 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

जाम से मिलेगी निजात

अंडरपास निर्माण को लेकर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने राइट्स कंपनी से स्टडी करवाया। जिसमें पता चला कि हर दिन करीब 9 हजार वाहन चार मूर्ति गोल चक्कर से होकर गुजरते हैं। जिससे यहां पर रस ऑवर में हमेशा लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। कई बार तक यहां पर एक से दो घंटे तक लोगों को जाम में फंसे रहना पड़ता है।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेजी से बढ़ रही है जनसंख्या

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहवासियों की तेजी से संख्या बढ़ रही है। इसके अलावा नोएडा-ग्रेटर नोएडा के एक दूसरे हिस्से में भी आवाजाही रहती है। जिससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति गोलचक्कर पर लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कई नए प्रोजेक्ट का भी निर्माण किया जा रहा है। जिसमें स्कूल, कॉलेज, बीपीओ, नर्सिंग होम, मॉल आदि तैयार हो रहे हैं। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर आने वाले दिनों में और दबाव बढ़ जाएगा। जिसे देखते हुए यहां पर अंडरपास का निर्माण करवाने की तैयारी हो रही है। हालांकि इस प्रोजेक्ट को कम्पलीट होने में करीब ढाई साल का वक्त लग जाएगा।

By Super Admin | August 02, 2023 | 0 Comments

BREAKING NEWS: सुपरटेक ईकोविलेज -1 के जिम में लगी आग

GREATER NOIDA WEST: बिसरख थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक ईकोविलेज-1 में आग लगने की सूचना है। आग सोसाइटी के जिम क्लब में लगी है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

By Super Admin | August 11, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा- ग्रेनो वेस्ट के निवासियों के लिए अच्छी ख़बर, पानी के बकाया बिल वाले विवाद पर फुल स्टॉप

GREATER NOIDA: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। पानी के बकाया बिलों को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने ब्रेक लगा दिया है। 131 वीं बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को जमा करना होगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 200 से ज्यादा सोसाइटी विकसित हो रही हैं। जिसमें से करीब 35 सोसाइटी के पानी के बिल को लेकर बिल्डर और एओए में लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब बोर्ड ने मुहर लगाकर साफ कर दिया कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को ही जमा करना होगा। इस फैसले के बाद प्राधिकरण को भी अब पानी का बकाया बिल लगभग 65 करोड़ मिलने में आसानी होगी.

435 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ होगा कम

जमीन अधिग्रहण, विकास कार्य समेत अन्य कार्यों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एनसीपीआरबी, बैंकों और नोएडा प्राधिकरण से कर्ज लिया हुआ है। जिसका किस्तों के भुगतान के साथ ही बकाया रकम का समय पूर्व भुगतान करने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा प्राधिकरण ने 435 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने का फैसला लिया है। वित्त विभाग ने भी इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। इस रकम में से लगभग 421 करोड़ रुपये HDFC बैंक और 14.50 करोड़ रुपये NCRPB का है।

33 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 85 गंगाजल परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। जल विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में 33 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। जिसे अगस्त खत्म होने से पहले 39 सेक्टरों तक पहुंचाने की योजना है। पहले चरण में कुल 58 सेक्टरों में गंगाजल पहुंचाया जाएगा।

56 हजार हेक्टेयर एरिया में ग्रेनो फेस टू

ग्रेटर नोएडा के फेस टू का विस्तार करने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है। फेस 2 को लगभग 40 हजार हेक्टेयर में बसाने की योजना है। बैठक में प्राधिकरण बोर्ड ने मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। ग्रेटर नोएडा का पहला फेज 31733 हेक्टेयर का है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा लगभग 71 हजार हेक्टेयर का हो जाएगा।

By Super Admin | August 13, 2023 | 0 Comments

सुपरटेक के ईको विलेज में लिफ्ट में फंसे 5 लोग, लोगों में दिखी नाराजगी

GREATER NOIDA WEST: लिफ्ट के हादसे शहर में थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। कुछ दिन पहले नोएडा की एक सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी। इसका गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक सोसाइटी में लिफ्ट खराब हो गई। सुपरटेक के ईको विलेज-वन हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से 5 लोग उसी के अंदर फंस गये।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक करीब 20 मिनट तक लिफ्ट खराब रही। इस दौरान उसमें 5 लोग फंसे रहे, जिसमें महिलाएं भी शामिल थी। जानकारी के मुताबिक A2 टॉवर में रहने वाला एक परिवार लिफ्ट से छठे फ्लोर से नीचे की ओर जा रहा था। दूसरे फ्लोर पर अचानक लिफ्ट झटका देकर रुक गई। अचानक लिफ्ट रुकी और बेसमेंट की ओर चली लेकिन दोबारा फिर लिफ्ट से अटक गई।

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

लिफ्ट ख़राब होने की घटना अब हाउसिंग सोसाइटी में आम हो चुकी है। आए दिन लिफ्ट खराब होने से हादसे का भी डर बना रहता है। सोसाइटी खराब होने के बाद लोगों ने बताया कि ये लिफ्ट खराब होने की पहली घटना नहीं है। इसके पहले कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी मेंटिनेंस विभाग से की गई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

नव-नियुक्त अध्यक्ष से मिली नेफोमा टीम, हाउसिंग सोसाइटियों की इन समस्याओं को लेकर कराया अवगत

GREATER NOIDA WEST: उत्तर प्रदेश के नव-नियुक् रेरा अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी से नेफोमा की टीम ने मुलाकात की। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण रेरा के अध्यक्ष से मिलकर उन्हें फ्लैट-बायर्स की समस्याओं से अवगत कराया। अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी को बधाई देते हुए गौतम बुद्ध नगर में फ्लैट बॉयर्स की कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया, जिसमें रुद्रा केबिनोज, गुलशन बेलिना, रेडिकोन वेदांतम, शुभकामना सिटी समेत कई सोसायटीज़ की समस्याओं पर चर्चा भी की।

इन समस्याओं से करवाया अवगत

गौतमबुद्ध नगर जिले में हजारों फ्लैट निवासियों की रजिस्ट्री अटकी हुई है। जिससे उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। कई सोसाइटी में काम ठप है, जिसके चलते हजारों फ्लैट निवासी पिछले 12 साल से अपने फ्लैट के इंतजार में हैं। कई ऐसी हाउसिंग सोसाइटी हैं, जहां पर फ्लैट तो बॉयर्स को मिल गए लेकिन बिल्डर की तरफ से मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। सोसाइटी में गदंगी का अंबार है, बेसमेंट में पानी भरा हुआ है।

सोसाइटीज का स्ट्रक्चर ऑडिट कराना जरूरी

साथ ही नेफोमा की टीम ने सोसाइटीज़ का स्ट्रक्चर ऑडिट कराए जाने की भी मांगकी। बिल्डर्स द्वारा मनमाने ढंग से OC/CC प्राप्त की गई है। जबकि सोसायटी में न फायर सिस्टम काम करते है न एसटीपी और न ही लिफ्ट का सही रख रखाव होता है। मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, सदस्य अजय कुमार, अविनाश सिंह, अमित कुमार, आशीष बंसल, अनीता बासु, रफी अहमद शामिल रहे।

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंदिर हटाने को लेकर हंगामा, सड़क पर एकत्रित हुए लोग

Greater noida: ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी 14 एवेन्यू में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया। परिसर से मंदिर हटाने को लेकर स्थानीय लोग हंगामा कर रहे हैं और बजरंगबली की मूर्ति वापस लाने की मांग कर रहे हैं।

बजरंगबली की मूर्ति वापस लाने की मांग

स्थानीय लोगों ने बिल्डर ओर मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ आक्रोश जताया है। आरोप है कि पार्किंग एरिया से रातो रात गायब अस्थायी मंदिर और हनुमान जी की मूर्ति गायब हो गयी है।
बताया जा रहा बिल्डर द्वारा मंदिर को हटाने का नोटिस दिया गया था। नोटिस देने के बावजूद भी मूर्ति नहीं हटाई गई थी। मंदिर हटाने गुस्साए लोग सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास की।

वहीं पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत 14 एवेन्यू रेजिडेंस राहुल कौशिक तथा अन्य व्यक्तियों द्वारा एक अस्थाई पार्किंग में मंदिर बनाकर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई थी। इसकी शिकायत पार्किंग के स्वामियों द्वारा मेंटेनेंस ऑफिस में जाकर पूर्व में की गई थी। मेंटिनेंस द्वारा मंदिर को पार्किंग स्थल से मंदिर हटाने के सम्बन्ध में नोटिस दिया गया था। तथा रूपए चोरी कराने वाली बात असत्य है। आज मेंटीनेस द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल्स से बने मन्दिर में मूर्ती स्थपित की गई थ। पार्किंग होने के कारण किसी गाड़ी के टकराने के कारण मूर्ती खंडित हो सकती थीं, जिसके लिए यहाँ से मूर्ति को हटा दिया गया है। पुलिस मौके पर मौजूद है।

By Super Admin | August 19, 2023 | 0 Comments

अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों को बिल्डर ने दिया धोखा, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, सुनने वाला कोई नहीं

Greater noida west: जिंदगी भर की कमाई लगाकर अपना फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। फ्लैट की बुकिंग के समय बिल्डर ने सुविधा देने का वादा किया था लेकिन हकीकत इसके बिलकुल विपरीत निकली। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 में बने केेेबीनोस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर के विरोध में धरना देकर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है।इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर बिल्डर के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और बिल्डर मनमानी करने का आरोप लगाया।

पार्किंग अभी तक नहीं किया गया एलॉट

लोगों का आरोप है कि बिल्डर किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दे रहा है। सोसाइटी में ना तो पार्क है ना ही पार्किंग की सुविधा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पार्किंग तो बनी है लेकिन या अभी तक किसी को अलॉट नहीं हुई इसके अलावा पार्किंग की रखरखाव न होने के कारण यहां घास फूस उगे हैं इसके साथ ही यहां जंगली जानवर आते जाते रहते हैं जिससे लोगों को भय रहता है। पार्किंग आलॉट नहीं किया गया जिसके चलते लोग सोसाइटी स्ट्रीट पर कार पार्क करने को मजबूर हैं। लोगों ने आरोप लगाया अभी तक बिल्डर ने ओसी तक नहीं जारी किया है। सोसाइटी में पार्क और पार्किंग के अलावा स्विमिंग पूल भी बना है लेकिन यहाँ भी हाल बेहाल है।

5 साल में ही जर्जर हुई बिल्डिंग

लोगों ने बताया कि बिल्डर रामकुमार द्वारा इस प्रोजेक्ट का काम साल 2012 शुरू किया गया था। इसके बाद साल 2018 में लोगों को फ्लैट का हैंडओवर मिलना शुरू हुआ। अब करीब 5 साल में ही बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है बिल्डिंग की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यह बरसों पुराना है। केबनोज सोसायटी के अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि अपार्टमेंट में 605 फ्लैट बनी हुई है जबकि अभी तक 105 को ही आवंटित हुए हैं उन्होंने बताया कि सोसाइटी में लगी लिफ्ट भी ठीक से कम नहीं करती है। बिल्डर से बार-बार कहने पर भी सही नहीं कराया गया। इसके अलावा इस सोसाइटी में बिजली व्यवस्था भी नहीं ठीक है। दिन भर में कई बार बिजली गुल हो जाती है।वही लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिसकी वजह से फ्लैट में रहना दूभर हो जाता है।

कई बार शिकायत पर भी बिल्डर ने नहीं सुनी

अजय तोमर ने बताया कि अपार्टमेंट की समस्या को लेकर बिल्डर को कई बार मौखिक और लिखित रूप से शिकायत की गई है इसके बावजूद भी बिल्डर द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। समिति का प्रतिनिधिमंडल भी बिल्डर से मिलकर अपनी समस्याओं को रख चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इसके अलावा रेरा को भी सोसाइटी की समस्याओं के बारे में अवगत कराकर बिल्डर को निर्देश देने का अनुरोध किया जा चुका है।

साफ सफाई की भी नहीं उचित व्यवस्था

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि परिसर में मैनहोल खुले हुए हैं, जिसके वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसके साथ ही अपार्टमेंट परिसर में साफ सफाई का भी अभाव है। अपार्टमेंट परिसर में चूहा बिल्ली और सांप जैसे जानवर घूमते रहते हैं।

वही बिल्डर की ओर से कहा गया है कि यहां के रहने वाले लोग मेंटेनेंस नहीं दे रहे हैं।जिसकी वजह से सुविधाओं को सुचारू रूप से करना मुश्किल हो रहा है।

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

सैलरी न मिलने से हाउस कीपिंग स्टाफ ने सोसायटी का मेन गेट किया बंद, लोगों का आवागमन बंद


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हायनिश सोसायटी में हाउसकीपिंग में काम करने वाले लगभग 40 लोगों को पिछले 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है. जिसमें 30 महिलाएं और 10 पुरुष हैं. सैलरी न मिलने के कारण हाउसकीपिंग के लोगों ने सोसायटी के गेट को रेसिडेंट्स के लिए बंद कर दिया है. जिससे सोसायटी में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस सोसायटी में आयी और लोगों को समझा-बुझाकर वापस चली गयी है। हंगामा बढ़ने के कारण पुलिस दुबारा सोसायटी में आयी और इस बार उसने सर्विस देने वाली कंपनी फॉक्स फैसिलिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक के खिलाफ लिखित में शिकायत ली।
पिछले शनिवार को भी किया था हंगामा
बता दें कि पिछले शनिवार को भी हाउसकीपिंग में काम करने वाले लोगों ने सैलरी न मिलने के कारण हंगामा किया था. उस समय राइस चौकी से आयी पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया था. उस समय कंपनी के प्रतिनिधि ने सोमवार को सैलरी देने के वादा किया था। लेकिन जब सोमवार को सैलरी नहीं मिली तब आज फिर से हाउसकीपिंग में काम करने वाले महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा किया। जब यह सोसायटी बनी है तब से इस सोसायटी में लोगों का जीना दूभर हो गया है।
इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार
सोसायटी निवासी धीरज त्रिपाठी ने बताया कि इस सोसायटी में गंदगी की अम्बार लगा हुआ है। कानूनगो ने बताया कि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने पंचशील बिल्डर को सोसायटी को एओए को हैंड ओवर करने का आदेश दिया है। लेकिन बिल्डर का भतीजा अमित चौधरी के गौतम बुद्ध नगर का जिला पंचायत अध्यक्ष होने के कारण सरकार के नुमायंदे दबाव में हैं। इसलिए प्रशासन सोसयटी को हैंडओवर करने में मदद नहीं कर रहा है।
बिल्डर सोसायटी को नहीं कर रहा हैंडओवर
राम मोहन सिंह ने बताया कि कुछ दिन सोसायटी के निवासियों ने सांसद महेश शर्मा से भी बिल्डर की शिकायत की थी और सोसायटी को एओए को हैंडओवर दिलाने में मदद की अपील की थी। लेकिन अमित चौधरी के भाजपा से जुड़े होने के कारण सांसद ने सोसायटी निवासियों की कोई मदद नहीं की और अपने हाथ खड़े कर लिए। पियूष अग्रवाल ने कहा कि जब बिल्डर सोसायटी को हैंडओवर नहीं करेगा तब यहाँ की समस्या का समाधान नहीं होगा। यह सोसायटी बिल्डर को महीने में करोड़ों रुपये मेंटेनेंस के लिए देती है और इसलिए बिल्डर अपनी इस सोने की अंडा देने वाली मुर्गी को हाथ से नहीं जाने देना चाहता।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

मुठभेड़ के बाद धरा गया अल्ताफ़ राजा गैंग का शातिर बदमाश, लूट के 19 मामलों में था वांछित

Greater noida west: दिल्ली के अल्ताफ़ रहा गैंग के एक लुटेरे को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस की गोली लगने से बदमाश ज़ख़्मी हो गया। जिसे इलाज केलिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है मुठभेड़ के बाद पकड़े गये आरोपी पर 19 मुक़दमे दर्ज है।

रोके जाने पर की थी फ़ायरिंग

वारदात बिसरख थाना क्षेत्र के रोज़ाजलालपूर गाँव की है। बताया जा रहा है, चेकिंग अभियान के दौरान जब पुलिस की टीम ने बाइक से जा रहे एक युवक को रुकने का इशारा किया तो भागने लगा, टीम ने जब आरोपी का पीछा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर पर गोली लगी, जिससे वो घायल हो गया।

लूट की कई वारदात में था शामिल

पकड़े गये आरोपी के पास से लूट के समान भी बरामद किए गये हैं, जिसमें सोने की चेन, बाइक शामिल है। बताया जा रहा है आरोपी के ख़िलाफ़ 19 मुक़दमे पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा देसी पिस्टल और कारतूस भी आरोपी के पास से ज़ब्त किया गया है।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

रक्षा एडेला सोसाइटी में बिजली गुल होने से लिफ्ट में फंसे 3 लोग, रहवासियों ने किया जमकर हंगामा


Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने शुक्रवार की रात को हंगामा किया। दरअसल, सोसाइटी में बिजली गुल होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। इसी वजह से लाइट कट होने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए। इसी मुद्दे को लेकर निवासियों ने हंगामा


पावर बैकअप की सुविधा नहीं
सोसाइटी के लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात को अचानक बिजली गुल हो गई। शहर की सभी हाउसिंग सोसाइटी में बिजली कट होने के बाद पावर बैकअप की सुविधा है। लेकिन रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में पावर बैकअप की सुविधा नहीं है। ऐसे में अगर बिजली चली जाती है तो सब कुछ बंद हो जाता है। जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है। रक्षा एडेला हाउसिंग सोसायटी के लोगों ने बताया कि बिजली चले जाने के बाद लिफ्ट में तीन लोग फंस गए और परेशानी बढ़ने लगी। हालांकि कुछ देर बाद लिफ्ट से लोगों को निकाला गया।


बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए


इसके बाद यहां के लोगों ने बिल्डर की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए देकर यहां पर घर खरीदा है, बिल्डर ने हमसे झूठे वादे किए हैं। यहां मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती है. इसके अलावा न ही किसी समस्या का समाधान होता है। वहीं, हंगामा को बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरीके से लोगों को शांत कराया।

बिल्डर के खिलाफ की शिकायत
बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि रक्षा एडेला हाउसिंग सोसाइटी में शुक्रवार रात को बिजली बिल हो गई थी। बिल्डर की तरफ से पावर बैकअप नहीं लगाया गया है। ऐसे में बिजली कट हो जाने की वजह से निवासियों को समस्या हुई। जिस समय सोसाइटी में बिजली कट हुई, उस समय लिफ्ट में करीब तीन लोग फंसे हुए थे। इसी वजह से लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। हालांकि लोगों को समझकर शांत किया गया। इस मामले में सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। जिसके आधार पर आगे की कार्वराई की जा रही है।

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1