Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसान सभा द्वारा चलाए जा रहे महापड़ाव को आज पूरे 100 दिन हो गए हैं. किसानों को अभी भी अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार है। धरने के आज 100वें दिन अध्यक्षता जगदीश नंबरदार ने व संचालन सतीश यादव ने किया।
सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही
किसान सभा के प्रवक्ता डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि धरने के 100 दिन गुजर जाने के बाद भी किसानो की समस्याएं जस की तस हैं। किसानों के चार प्रमुख मुद्दे जिनमें सभी किसानों को 10% विकसित प्लॉट, प्रभावित परिवारों के युवाओं को रोजगार, भूमिहीनों के लिए 40 वर्ग मीटर का प्लॉट व नए भूमि अधिग्रहण को लागू करना है। इन प्रमुख मुद्दों का हमको अभी तक कोई संतोषजनक जवाब ना ही तो जनप्रतिनिधियों द्वारा और ना ही प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। इतने लंबे समय से किसान धरना दे रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है. अगर सरकार ने किसानों के मुद्दों को जल्द हल नहीं किया तो आने वाले चुनाव में भाजपा को इसकी राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ेगी।
किसान परिवार से एक व्यक्ति को मिले रोजगार
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नगर ने बताया कि 2 दिन पहले हमारे युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर जोरदार तरीका से प्रदर्शन किया था. इस जिले के अंदर बेरोजगारी का आंकड़ा इतना बड़ा है की किसानों को अपनी जीविका चलाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. सभी प्रभावित किसान परिवार से एक व्यक्ति को प्राथमिकता के तौर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बना
किसान सभा के सचिव जगबीर नंबरदार ने बताया कि प्राधिकरण भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है और जब किसान भ्रष्टाचार के विरुद्ध मांग उठाते हैं तो दिखाए मात्रा के लिए कार्यवाही या की जाती हैं परंतु प्राधिकरण के अंदर अभी भी वही ढाक के तीन पात है किसान अपने कार्यों के लिए धक्के खा रहे हैं उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। किसान अलग-अलग दफ्तर में धक्के खाते हैं उनके लिए अलग से विंडो सिस्टम होना चाहिए और किस की सभी समस्याओं का निदान एक ही खिड़की से होना चाहिए।
40 वर्ग मीटर का प्लॉट देने की मांग
किसान संदीप भाटी का कहना है कि हमारे भूमिहीनों के सामने जीवन यापन करने का संकट है उनके परिवार बढ़ रहे हैं लेकिन उनके पास बहुत छोटे-छोटे घर हैं। क्योंकि वह लोग भूमिहीन थे तो उन पर बेचने के लिए जमीन नहीं है. वह किसानों की जमीनों पर ही गुजर बसर करते थे. उनके लिए प्राधिकरण को 40 वर्ग मीटर का प्लॉट प्रत्येक बालिग परिवार को दिया जाए।
बिना मुद्दा हल हुए हटेंगे नहीं
सतीश यादव ने बताया कि आज भारत के महान क्रांतिकारी राजगुरु की जयंती पर हमारे धरने को 100 दिन पूरे हुए हैं, यह गजब का सहयोग है. जब तक हमारे सारे मुद्दे हल नहीं हो जाएंगे हम यहां से अपने घर नहीं जाएंगे. चाहे हमें अपने प्राण ही न्योछावर क्यों न करने पड़े। किसान निशांत रावल ने कहा कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में किसान सभा का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है हमारे धरने से सैकड़ो की संख्या में किसान राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए गए हैं, जिसमें बड़ी मात्रा में महिलाएं भी शामिल है।
आज के धरने में मुख्य रूप से सूबेदार ब्रह्मपाल नरेंद्र भाटी इंद्रजीत कसाना निरंकार सिंह अजय पाल भाटी हरेंद्र खड़ी सुरेश यादव संजय नगर चतर सिंह लाजपत राय शर्मा अमित यादव यतेंद्र मैनेजर वीरान नेताजी रंगलाल भाटी राजवीरी देवी सुरेंद्र यादव हरकेश रेखा पूनम विमला शिमला अनीता सुनीता सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में होने वाले दो महत्वपूर्ण इवेंट जीपी मोटो रेस और एक्स्पो मार्ट को लेकर तैयारी की जा रही है। दोनों महत्वपूर्ण इसको लेकर अधिकारी मास्टर प्लान बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस उपायुक्त हरिश्चंद्र और अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में स्टेट वेंडर एसोसिएशन,दिल्ली मेट्रो, नोएडा मेट्रो, सीआईएसएफ के अधिकारियों व प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
भी प्रकार का आक्रमण ना होने पाए
दोनों पुलिस अधिकारियों ने गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जेपी मोटर रेस और एक्सपो मार्क कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का आक्रमण ना होने पाए। किसके साथ मेट्रो से आने जाने वाले सभी लोगों की गाड़ी चेकिंग की जाए और भीड़ को काबू में रखने के फूल से सभी इंतजाम कर लिया जाए। इसके अलावा स्टेटस व चेकिंग के अतिरिक्त काउंटर बनाए जाए। मेट्रो स्टेशन और मुख्य बाजार में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा न होने पाए। इसके साथ ही निर्देश दिए की कार्यक्रमों से पूर्वी आर्थिक स्टाफ की तैनाती के लिए जाए जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे।
देश विदेश से लोग आएंगे नोएडा
बता देेे कि 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से व्यापारी सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे। वही बुद्ध सर्किट हाउस सिटी सपोर्ट में मोटो जीपी रेस का आयोजन हो रहा है जिसमें भी दूसरे देश के लोग शामिल होंगे इन दोनों कार्यक्रमों में इसलिए अधिकारी पहले से ही सतर्क है और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
Greater Noida: अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दोनों चर्चा में है। अब सीमा हैदर और सचिन ने एक वीडियो जारी कर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों पर हुए आतंकी हमले पर चिंता जताई है। साथ ही भारत के विरोध में पाकिस्तान की नापाक हरकतों के बारे में अहम खुलासा किया है ।
सीमा हैदर और सचिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विडियो में सीमा ने बताया कि पाकिस्तान में भारतीयों के खिलाफ लोगों को उकसाया जाता है। सीमा ने पाकिस्तानी लोगों से भारत में हो रही लगातार आतंकी गतिविधियों को रोकने की अपील भी की है। बता दें कि बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों की गोलीबारी में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट समेत 4 जवान शहीद हो गए थे।
वीरों की अंतिम विदाई में उमड़ा लोगों का हुजूम
अनंतनाग में शहीद हुए करनाल मनप्रीत सिंह पंजाब और मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के निवासी थे। शुक्रवार को दोनों जवानों का पार्थिव शरीर उनके गांव लाया गया। जवानों को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। भारतीय सेना, स्थानीय प्रशासन और परिजनों की मौजूदगी में सम्मान के साथ वीरों का अंतिम संस्कार किया गया।
Greater Noida: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण सहित तमाम महत्पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। वहीं, लोगों को सरकार की नीतियों का कितना फायदा मिल रहा है, इसको लेकर जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। वहीं, सूरजपुर में स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में मिशन शक्ति अभियान के तहत यूपी बोर्ड 12वीं क्लास और सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में फर्स्ट डिवीजन लाने वाली छात्राओं को 20 हजार रुपए का चेक, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके बाद डिप्टी सीएम ने तीरंदाजी और एथलेटिक फुटबॉल गेम में मेडल लाने वाली महिला खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
विपक्ष पर कसा तंज
मीडिया से बातचीत करते हुए केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लामबंद होने का दावा करने वाले “इंडी गठबंधन” की हवा निकलनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश में टिकट आवंटन मामले में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच उठापटक जगजाहिर है। उत्तर प्रदेश में भी दोनों दलों का यही हश्र होना है। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं “ठगबंधन” है। विभिन्न राज्यों में चुनाव में एक-दूसरे के खिलाफ लडऩे वाले दल एकजुट नहीं हो पाएंगे। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भी दो बार ऐसा प्रयोग कर चुकी है। “इंडी गठबंधन” का निकाह के पूर्व तलाक होना शुरू हो गया है। यूपी मे बड़े-बड़े अपराधियों पर कार्यवाही हो रही है। अपराधी पहले सत्ता के संरक्षण में होते थे।
योगी सरकार की हर नीति आम जनता तक पहुंचे
डिप्टी सीएम ने कहा कि जनमानस की समस्याओं और निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के विशेष प्रयास सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किए जाएं। सरकार की मुख्य प्राथमिकता समाज की अंतिम पक्ति में खडे़ अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ना है। हर घर में हर गरीब को छत देने का भी सरकार कार्य कर रही है। सरकार राशन निशुल्क वितरित कर रही है। लाभार्थियों का पूरा राशन मिलना चाहिए। बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य की कोई समस्या न हो। इस उद्देश्य के साथ अपने-अपने दायित्वों का अधिकारीगण निर्वहन करें।
बालिकाओं को कराया अन्नप्राशन
कलेक्ट्रेट परिसर में डिप्टी सीएम ने 6 माह की बालिकाओं को खीर खिलाकर अन्नप्राशन करवाया। इसे साथ ही प्रधानमंत्री शहरी एवं ग्रीमण आवास योजना की महिला लाभार्थिओं को डमी चाभी वितरण किया गया। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत स्वयं सहायता समूह की सदस्यों के आर्थिक समृद्धि और सशक्त बनाने के उद्देश्य से सामुदायिक निवेश निधि सीआईएफ की धनराशि 4 करोड़ 26 लाख 80 हजार सीएलएफ के पदाधिकारियों को चेक सौंपा।
उद्यमियों और निवेशकों के साथ की बैठक
वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट में उद्यमियों के साथ संवाद किया। उद्यमियों और निवेशकों को आश्वस्त किया कि उनके सहयोग के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। केशव प्रसाद मौर्य ने जिला प्रशासन और प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जनकल्याणकारी कार्यक्रमों, योजनाओं और विकास कार्यों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा कि सरकार की मंशा और जनभावनाओं के अनुरूप अधिकारी अपना कार्य करें। विकास कार्य में गति प्रदान करें। सरकार की मंशा है कि हर गरीब तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे।
Greater Noida: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जेवर में बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों से संवाद करते हुए कहा कि "देश और प्रदेश के विकास के लिए आपके द्वारा, जो योगदान दिया गया है, वह अविस्मरणीय है। आपके इस योगदान को सदियों तक याद रखा जाएगा।"
रनवे का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह जी, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने ज्यूरिक एयरपोर्ट के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ रनवे का निरीक्षण भी किया। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रभावित किसानों का ग्राम किशोरपुर में केशव प्रसाद मौर्य ने आभार प्रकट किया। इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राज्यसभा के सांसद सुरेंद्र सिंह नगर ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की साइट पर पहुंचकर एयरपोर्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन के साथ बैठक की. इसके साथ यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के एसीईओ कपिल सिंह, जीएम एके सिंह से भी एयरपोर्ट की प्रगति और शीघ्र ही पहले रनवे का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
जेवर विधायक ने भी किसानों का जताया आभार
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि "नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले किसानों ने अपनी आने वाली पीढ़ियों और इस देश के विकास के लिए अपनी जमीनों की सहमति देकर देश की तरक्की और प्रगति में अहम भूमिका निभाई है।"
Greater Noida: बादलपुर थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मोड पर एक मिस्त्री की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखे हजारों का सामान जलकर राख हो गया। जैसे की दुकान में आग लगी, स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंच गये और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
अगरबत्ती से दुकान में लगी आग
दुकान में आग उस वक्त लगी, जब सुबह-सुबह दुकान खोली गई। बताया जा रहा है दुकान में अगरबत्ती जलाई गई थी। आगरबत्ती की चिंगारी से दुकान में रखे गत्ते में आग लग गई। जिसके बाद आग की चपेट में आने से दुकान में रखे कई मंहगे सामान जल गये। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और इसमें किसी के हताहत होने की भी खबर नहीं है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।
प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना
पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत
राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।
'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की धधक इतनी तेज है कि दूसरी कंपनियों में भी आग फैलने की आशंका है। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के साइड सी में स्थित कंपनी में आग लगी है।
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। अभी तक कंपनी में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित साइड सी में रेनेसां एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में लगी थी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था। आलम ये था कि आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया।
10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी में केमिकल होने के चलते में आग फैलती जा रही थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 7 और गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाकों से दहला पूरा इलाका
कंपनी में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि आग की लपट दूर से ही देखी जा सकती थी। आस-पास के इलाकों में धुआं चारों तरफ फैल गया था। केमिकल के चलते बार-बार जोरदार धमाका भी हो रहा था। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले लोग निकलकर बाहर आ गये थे।
लाखों का सामान जलकर राख
कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की चपेट में आने से कंपनी में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Greater Noida: ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे (KGP) और यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम जल्द शुरू होने जा रहा है। इससे पहले यमुना विकास प्राधिकरण 288 किसानों को अतिरिक्त मुआवजा बांटेगा। इस इंटरचेंज के बन जाने से वाहन सवार लोगों को 15 किलोमीटर का चक्कर बचेगा। यमुना प्राधिकरण जल्द 288 किसानों को 21 करोड़ 76 लाख रुपये की मुआवजा राशि बांटेगा। प्राधिकरण ने बकायदा एडीएम एल को किसानों की सूची और धनराशि भी भेज दी है।
सालों से अटकी पड़ी है योजना
नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी के चेयरमैन ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रमुख और एक्सप्रेस-वे के रुके कामों को लेकर शुक्रवार को बैठक की। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे के जोड़ने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। दरअसल, ये योजना कई साल से अटकी पड़ी है।
यहां पर बनेगा इंटरचेंज
दोनों एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए जगनपुर अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए साल 2019 में कंपनी का चयन हो गया था। इसके बावजूद अभी तक काम नहीं हो सका। दरअसल, शुरुआत में 64.7% के लिए किसानों ने विरोध किया। किसानों ने 3500 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा मांगा और नहीं देने पर प्रभावित किसानों ने अपनी जमीन पर कब्जा देने से इनकार कर दिया था।
कैसे घटेगी दूरी
अगर आप सोनीपत की तरफ से आ रहे हैं और आपको यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना है तो यमुना एक्सप्रेस-वे पर आने के लिए सिरसा में उतरना होता है। यहां से परी चौक होकर यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाना होता है। अब इंटरचेंज बन जाने के बाद लोगों को परी चौक नहीं आना पड़ेगा। इससे कई किलोमीटर का चक्कर बचेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024