अपार्टमेंट में रहने वालों लोगों को बिल्डर ने दिया धोखा, मूलभूत सुविधाओं का अभाव, सुनने वाला कोई नहीं

Greater noida west: जिंदगी भर की कमाई लगाकर अपना फ्लैट खरीदने वाले लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है। फ्लैट की बुकिंग के समय बिल्डर ने सुविधा देने का वादा किया था लेकिन हकीकत इसके बिलकुल विपरीत निकली। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16 में बने केेेबीनोस अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने दिया धरना

अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने बिल्डर के विरोध में धरना देकर मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने की मांग की है।इस दौरान सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एकजुट होकर बिल्डर के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और बिल्डर मनमानी करने का आरोप लगाया।

पार्किंग अभी तक नहीं किया गया एलॉट

लोगों का आरोप है कि बिल्डर किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं दे रहा है। सोसाइटी में ना तो पार्क है ना ही पार्किंग की सुविधा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पार्किंग तो बनी है लेकिन या अभी तक किसी को अलॉट नहीं हुई इसके अलावा पार्किंग की रखरखाव न होने के कारण यहां घास फूस उगे हैं इसके साथ ही यहां जंगली जानवर आते जाते रहते हैं जिससे लोगों को भय रहता है। पार्किंग आलॉट नहीं किया गया जिसके चलते लोग सोसाइटी स्ट्रीट पर कार पार्क करने को मजबूर हैं। लोगों ने आरोप लगाया अभी तक बिल्डर ने ओसी तक नहीं जारी किया है। सोसाइटी में पार्क और पार्किंग के अलावा स्विमिंग पूल भी बना है लेकिन यहाँ भी हाल बेहाल है।

5 साल में ही जर्जर हुई बिल्डिंग

लोगों ने बताया कि बिल्डर रामकुमार द्वारा इस प्रोजेक्ट का काम साल 2012 शुरू किया गया था। इसके बाद साल 2018 में लोगों को फ्लैट का हैंडओवर मिलना शुरू हुआ। अब करीब 5 साल में ही बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच चुकी है बिल्डिंग की हालत देखकर ऐसा लगता है कि यह बरसों पुराना है। केबनोज सोसायटी के अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि अपार्टमेंट में 605 फ्लैट बनी हुई है जबकि अभी तक 105 को ही आवंटित हुए हैं उन्होंने बताया कि सोसाइटी में लगी लिफ्ट भी ठीक से कम नहीं करती है। बिल्डर से बार-बार कहने पर भी सही नहीं कराया गया। इसके अलावा इस सोसाइटी में बिजली व्यवस्था भी नहीं ठीक है। दिन भर में कई बार बिजली गुल हो जाती है।वही लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है, जिसकी वजह से फ्लैट में रहना दूभर हो जाता है।

कई बार शिकायत पर भी बिल्डर ने नहीं सुनी

अजय तोमर ने बताया कि अपार्टमेंट की समस्या को लेकर बिल्डर को कई बार मौखिक और लिखित रूप से शिकायत की गई है इसके बावजूद भी बिल्डर द्वारा अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। समिति का प्रतिनिधिमंडल भी बिल्डर से मिलकर अपनी समस्याओं को रख चुका है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है इसके अलावा रेरा को भी सोसाइटी की समस्याओं के बारे में अवगत कराकर बिल्डर को निर्देश देने का अनुरोध किया जा चुका है।

साफ सफाई की भी नहीं उचित व्यवस्था

सोसाइटी के लोगों ने बताया कि परिसर में मैनहोल खुले हुए हैं, जिसके वजह से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है इसके साथ ही अपार्टमेंट परिसर में साफ सफाई का भी अभाव है। अपार्टमेंट परिसर में चूहा बिल्ली और सांप जैसे जानवर घूमते रहते हैं।

वही बिल्डर की ओर से कहा गया है कि यहां के रहने वाले लोग मेंटेनेंस नहीं दे रहे हैं।जिसकी वजह से सुविधाओं को सुचारू रूप से करना मुश्किल हो रहा है।

By Super Admin | August 27, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट के इस सोसाइटी के लोगों की मांगें पूरी होने की उम्मीद, रजिस्ट्री और पजेशन देने का मिला आश्वासन

Greater Noida west : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, नोएडा एक्सटेंशन स्थित महागुण मंत्रा एक में लंबे समय बाद रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन दिया गया है, जिससे लोगों में खुशी कि लहर है। गौरतलब है कि सोसाइटी के लोग लम्बे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी परेशान थे। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि स्टाम्प ड्यूटी सहित फ्लैट के कीमत का पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री दो साल से अटकी हुई है। वहीं, रजिस्ट्री और सुविधाओं के लिए कई बार बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।


बिल्डर के साथ बैठक में बनी सहमति


महागुण मंत्रा सोसाइटी निवासी बताया कि रजिस्ट्री ना होने के कारण सोसाइटी के लोग वर्षों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अब प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में बैठक हुई और इसमें रजिस्ट्री को लेकर सहमति बन गई है। सोसाइटी निवासी ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली के आसपास सोसाइटी में रजिस्ट्री और पजेशन का काम शुरू हो जाएगा।

नवंबर में रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद


सोसाइटी निवासी देवेंद्र ने बताया कि पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सालों से अटकी पड़ी रजिस्ट्री का रास्ता खुलने की संभावना है। नवंबर से रजिस्ट्री शुरू किया जाए जाने की उम्मीद है। पजेशन के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। प्रोजेक्ट और अन्य छोटे-मोटे काम पूरे करा दिए गए हैं। इस फैसले से सोसाइटी के लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे अरसे से चली आ रही लड़ाई की आखिरकार जीत हो गई है।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

घर-घर दूध और अंडे की सप्लाई करने वाले डिलीवरी ब्वॉय की घिनौनी करतूत, युवती से दुष्कर्म के प्रयास

Greater Noida West: दूध और अंडे देने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय ने एक युवती से दुष्कर्म के प्रयास किए। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोटेक वन सोसायटी की है। जहां युवती को घर में अकेला पाकर डिलीवरी ब्वॉय के दुष्कर्म के प्रयास किये। जब युवती ने विरोध किया तो डिलीवरी ब्वॉय ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका उसने पिटाई के बाद धमकी भी दी। जिसके बाद वहां से चला गया। डिलिवरी ब्वॉय की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

बिसरख कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवती अपनी बहन के मंगेतर के साथ ईको विलेज वन में रह रही थी। बताया जा रहा है उसकी बहन का मंगेतर किसी काम से बाहर गया था। इसी दौरान युवती ने घर पर अंडे और दूध ऑर्डर किये थे। जब डिलीवरी ब्वॉय उसके घर पहुंचा तो युवती घर में अकेली थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवत की विरोध करने पर आरोपी ने उस पर हमला बोल दिया।

By Super Admin | October 28, 2023 | 0 Comments

मेड का खतरनाक स्टंट! 12वें फ्लोर से लटकी महिला, जानिए क्या है मामला

Greater Noida West: एक सोसायटी में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो बालकनी से लटककर दो फ्लोर नीचे एक कपड़े को डंडे के सहारे निकालती दिख रही है। बताया जा रहा है ये महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंह सोसायटी में बतौर मेड काम करती है।

12वें फ्लोर से लटकी महिला

बताया जा रहा है ये मेड 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड से कपड़ा दो फ्लोर नीचे गिर गया। कपड़े को निकालने के लिए मेड ने पहले तो जुगाड़ से एक लंबा डंडा तैयार किया। उसके बाद बालकनी में लगी रेलिंग से बाहर की ओर लटककर डंडे के सहारे कपड़ा निकालने लगी।

स्थानीय लोगों ने खींची फोटो

जब महिला 12वें फ्लोर से रेलिंग के सहारे लटककर कपड़ा निकाल रही थी। इसी दौरान सोसायटी वासियों ने ही मेड की फोटों को अपने फोन से खींच लिया। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। सवाल ये कि महिला कपड़े को उस फ्लोर पर जाकर भी तो ले सकती थी। लेकिन महिला ने कपड़े को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया। अगर महिला का रेलिंग से हाथ छूटता तो उसकी मौत भी तय थी।

By Super Admin | November 04, 2023 | 0 Comments

इस सोसायटी को AOA ने बना दिया बाजार, विरोध के बाद भी क्लब में बनी शॉप

Greater Noida West: पंचशील ग्रीन सोसायटी में आए दिन विवाद उपजा ही रहता है। ताजा मामला सोसायटी में बने बाजार को लेकर है। जिसे लेकर सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से इसकी शिकायत की। सोसायटी निवासियों का आरोप है कि सेक्टर-16बी में स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसायटी में यूपी अपार्टमेंट एक्ट का उल्लंघन किया जा रहा है। यहां पर बने क्लब हाउस में एओए द्वारा दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए किराए पर दी जा रही है।

"मनमानी कर रहा AOA''

पंचशील ग्रीन-वन के सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि एओए खुद को मालिक समझकर सोसायटी में बने क्लब हाउस को किराए पर दे रहा है। जबकि बैंक्वेट हॉल की एक्सक्लूजिव मेंबरशिप सिर्फ निवासियों के पास ही है। सोसायटी निवासियों ने आरोप लगाया कि यहां बाहर से आए दुकानदार अपनी दुकानें लगा रहे हैं। जबकि एओए को कोई अधिकार नहीं है कि वो बिन सोसायटी निवासियों के अनुमति के ऐसी कमर्शियल एक्टिविटी करवाए।

जूते और कपड़ों की लगवाई गई दुकानें

एक्ट नियम संख्या 3.1D के अनुसार किसी भी बाहरी व्यक्ति द्वारा कमर्शियल गतिविधि के संचालन के लिए सोसायटी निवासियों की सहमित और लिखिल स्वीकारोक्ति की आवश्यकता है। इसके बावजूद एओए की तरफ से किये जा रहे मनमाने रवैये के खिलाफ सोसायटी निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसकी शिकायत सोसायटी निवासियों ने डिप्टी रजिस्ट्रार से की है। सोसायटी निवासियों ने बताया कि क्लब हाउस में अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) जूते कपड़े की सेल जैसी दुकानें लगाई जा रही हैं।

"एओए की तानाशाही का देंगे जवाब''

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (एओए) के खिलाफ अब सोसायटी के निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि एओए की तानाशाही का वो उचित जवाब देंगे। एक सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि एओए को पहले भी ऐसी गलती पर मौके दिए जा चुके हैं लेकिन अब वो एओए की इस गलतफहमी को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि हम एओए के इस मनमाने रवैये के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। ताकि आगे सोसायटी में इस तरह की मनमाना रवैया ना चल सके।

By Super Admin | December 27, 2023 | 0 Comments

कड़कड़ाती ठंड में घर खरीदारों ने किया प्रदर्शन, मेट्रो रूट पर जल्द काम शुरू करने की मांग


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा के घर खरीदार लगभग शून्य दृश्यता और कड़कड़ाती ठंड में भी वर्ष के अंतिम दिन परिवार के साथ छुट्टी मानने के बदले एक मूर्ति पर विरोध प्रदर्शन किया। घर खरीदारों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीए योगी आदित्यनाथ से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जल्द मेट्रो रूट पर काम शुरू करवाने की मांग की।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मिलते हैं सिर्फ वादे


विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट को सिर्फ़ वादे मिलते हैं। मेट्रो और अन्य सौगात दूसरी जगहों को मिलता है। प्रदर्शन के साथ-साथ घर ख़रीदारों की रजिस्ट्री की समस्या पर भी बैठक हुई। बता दें कि फ्लैट खरीदार हर रविवार को रजिस्ट्री, पजेशन को लेकर एक साल से अधिक समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। कुछ दिन पहले खरीदारों ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी जाकर धरना प्रदर्शन किया था।

By Super Admin | January 01, 2024 | 0 Comments

बिल्डरों के भ्रष्टाचार का एक और सबूत... बाल-बाल बचा पूरा परिवार

Greater Noida West को यूं ही मुश्किलों का शहर नहीं कहा जाता है। यहां बिल्डरों की लापरवाही का खामियाजा आए दिन लोगों को भुगतना पड़ जाता है। ताजा मामला लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जहां एक फ्लैट में छत के छज्जा गिरने का वीडियो सामने आया है। वैसे ये पहली दफा नहीं है, यहां पहले भी इस तरह का हादसा हो चुका है।

क्या है पूरा मामला

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक फ्लैट का प्लास्टर गिरने का वीडियो सामने आया है, ये वीडियो लॉ रेजीडेंसिया सोसायटी का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस फ्लैट में कुछ देर पहले ही रहने वाले परिवार के सदस्य खाना खाकर उठे थे। थोड़ी देर बाद ही हॉल में रखे डाइनिंग टेबल पर प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर प्लास्टर के नीचे अगर कोई आ जाता तो यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। सोसायटी निवासियों की माने तो लॉ रेजीडेंसिया में पहले भी छत का प्लास्टर गिर चुका है। जिससे ये बात तो तय है कि इस सोसायटी को बनाने में किस कदर घटिया मटैरियल का इस्तेमाल किया गया है।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाएटी में लापरवाह मालिक ने खूंखार पिटबुल को बिना मजल- बेल्ट के घुमाया बच्चों के बीच

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोको काउंटी सोसाइटी में एक वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में पिटबुल नस्ल का कुत्ता बिना मजल और बेल्ट के कॉरिडोर में घूम रहा है, लिफ्ट में जा रहा है। ये पिटबुल डॉग जहां है, उसके आस-पास कई बच्चे भी खड़े हैं, जिन्हें लोग डर की वजह से वहां से हटाने लगत हैं।

क्या है पूरा मामला 
कोको काउंटी सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि सोसाइटी में पहले से ही लावारिस कुत्तों की समस्या बनी हुई है। ऐसे में प्रतिबंधित नस्ल ( पिटबुल) को भी बिना सुरक्षा इंतजाम के घुमाना लोगों के लिए चिंता की बात है। शुक्रवार को सोसाइटी के ए-टावर में एक निवासी का पिटबुल कुत्ता लिफ्ट के अंदर से बाहर आया। वह बिना मजल और बेल्ट के कॉरिडोर में घूमने लगा।

वायरल हो रहा वीडियो


सोशल मीडिया पर पिटबुल का वीडियो काफी वायरल है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि कुत्ते के आस-पास कुछ बच्चे भी खड़े थे। डर के मारे उनके माता-पिता उन्हें वहां से हटा लेते हैं। निवासियों का आरोप है कि मालिक रोजाना बिना बेल्ट के ही पिटबुल को घुमाता है जो किसी भी बड़ी घटना का कारण बन सकता है।

इंसानों के बीच रहने वाला है पिटबुल!

कुत्तों के बच्चों और बड़ो पर भी अटैक के कई मामले सामने आते हैं। उसमें पिटबुल प्रजाति का कुत्ता इंसानों के लिए खूंखार होता है। जानकारी के मुताबिक, पिटबुल कुत्ते को बुलडॉग और टेरियर नस्ल के कुत्तों के बीच क्रॉस कराकर पैदा किया गया है। बुलडॉग और टेरियर दोनों कुत्तों के खतरनाक नस्ल माने जाते हैं। इस वजह से पिटबुल भी इंसानों के लिए सुरक्षित जानवर नहीं माना जाता है।

By Super Admin | June 08, 2024 | 0 Comments

पंचशील हाईनिश सोसाइटी में AOA की मनमानी, एक तरफ से किया गेट बंद, पुलिस ने खुलवाया गेट

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित पंचशील हाईनिश सोसाइटी के निवासियों की लगभग एक महीने से ज़्यादा समय से चली आ रही जद्देजहद खत्म हो गई है। सोसइटी का गेट नंबर दो पुलिस ने खुलवा दिया है, जिससे AOA ने बंद कर दिया था। बता दें कि सोसाइटी का गेट नंबरर 2 पिछले सात सालों से एंट्री और एग्जिट के लिये इस्तेमाल हो रहा था। लेकिन एक महीने से AOA ने सिर्फ एंट्री करने दे रहा था। बैरियर लगाकर एग्जिट बंद कर दिया था। जिसको लेकर सोसाइटी के लोगों में आक्रोश था। जिसकी सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

बिल्डर का नाम लेकर AOA अध्यक्षा कर रहीं थी मनमानी
जब पुलिस सोसाइटी में पहुंची तो AOA अध्यक्षा अंजलि नेगी ने बूम बैरियर के इस्तेमाल के तरीक़ों का सारा ठीकरा बिल्डर पर फोड़ा, जो ग़लत निकला। जब SI ने पंचशील बिल्डटेक के प्रमुख अनुज चौधरी को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनके तरफ ऐसा को आदेश नहीं दिया गया है।  इलके बाद SI ने AOA अध्यक्षा को सख़्त निर्देश दिए कि सात सालों से चली आ रही व्यवस्था को बनाये रखें, जोकि सभी निवासियों की सुविधा के लिए हैं। निवासियों का कहना था कि सही ग़लत सबको मालूम है। परंतु अहंकार और बिल्डर से गठजोड़ को तरजीह देने वाले AOA ने निवासियों की सुविधा को तनिक भी भाव नहीं दिया। SI ने ये भी कहा कि अगर बिल्डर या AOA को कुछ भी फेर बदल करना हो तो सभी पक्षों से सहमति लेकर थाने में आकर अपना पक्ष रखें।

गेट खुलने पर सोसाइटी के लोगों ने जताई खुशी
सर्विस रोड पर ऑफिस और स्कूल टाइम पर भारी दबाव होता है, कुछ सोच कर ही गेट नंबर 2 बनाया गया है। अन्यथा इस गेट की कोई जरूरत ही नहीं होती। गेट नंबर दो सोसाईटी का सबसे बड़ा गेट हैं और सुविधा के हिसाब से भी सही के खुलने के बाद निवासियों ने ख़ुशी व्यक्त की और पुलिस विभाग के सदस्यों को धन्यवाद दिया।

By Super Admin | August 26, 2024 | 0 Comments

बड़ा हादसा टला; सोसाइटी के पास गैस पाइप लाइन लीकेज होने के बाद लगी आग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के पास गैस पाइपलाइन लीकेज होने से आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, आईजीएल के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को ठीक कर आग पर काबू पाया।

गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में शनिवार सुबह आईजीएल की पाइपलाइन लीक हो होने लगी । बाउंड्री वॉल के सहारे जा रही है पाइपलाइन लीक लीकेज होते ही आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा भीषण नहीं थी लेकिन लगातार बढ़ रही थी। जिसकी वजह से सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना आईजीएल की टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसऔर आईजीएल की टीम भी मौके पर पहुंची।

आईजीएल कर्मचारियों ने बुझाई आग
आईजीएल के कर्मचारियों ने आग को बुझाया लीक हुई पाइप को भी दुरुस्त कर दिया। एतिहात के तौर पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रही। इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई। नोएडा पुलिस ने बताया कि सुबह के समय गैस पाइपलाइन लीक हो गई थी और उसमें आग लग गई थी। आईजीएल के कर्मचारियों ने आकर पाइपलाइन को ठीक कर दिया है और आग पर काबू पा लिया गया है।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1