नोएडा के सेक्टर-20 में पेन्ट की एक दुकान में सेंध लगाते हुए दो बदमाशों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान को केवल 24 घंटों के अंदर बरामद किया.
निठारी गांव में चोरी
Noida: नोएडा के सेक्टर-20 में स्थित निठारी गांव की एक पेन्ट की दुकान में रखे लाखों के माल पर दो चोरों ने हाथ साफ किया. रात के दौरान अरविन्द और पिन्टु नामक दो चोरों ने बड़े सलीके से पेन्ट के कुल 44 डिब्बों के साथ-साथ घर निर्माण के अन्य सामग्री को भी चुराया. चोरी का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया को शुरु करते हुए केवल 24 घंटे के अंदर ही अंदर दोनो चोरों को पकड़ लिया. केस की जांच में जुटे थाना सेक्टर-20 के सत्यवीर सिंह परमार के सात लोगों की टीम ने इन दोनों को गुप्त जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर धर-दबोचा.
चोरी के माल की समीक्षा
पुलिस अफसर सत्यवीर सिंह परमार की टीम ने मौके से पेन्ट के 44 डिब्बे, 80 हजार नगदी, घटना को अंजाम देने के लिए चुराए गए ऑटो के साथ दोनों आरेपियों के पास से 1 तमंचा और .315 बोर का एक जिन्दा कारतूस भी ज़बत किया है. बता दें कि दोनों चोरः अरविन्द और पिन्टु के उपर पहले से ही कई केस दर्ज हैं.
अरविन्द मिश्रा उजीहीनी - इलाहाबाद का रहने वाला वर्तमान में ग्राम शाहपुर - सेक्टर-126 का रहने वाला है तो वहीं पर चोरी की वारदात में उसका साथी पिन्टु मोहिनी-बिहार से फिलहाल सेक्टर-39 मे रहता था. दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और दोनों की उम्र मात्र 22 और 21 वर्ष बताई जा रही है.
Comments 0