विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले ठगों से जेल में हो रही वसूली, फोन कर परिजनों से मांगे जा रहे पैसे

Noida: नोएडा के थाना फेस वन पुलिस और एसटीएफ ने 19 नवंबर को एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मार कर भंडाफोड़ किया था। टीम ने कॉल सेंटर पर छापा मार कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह सभी आरोपी विदेशी लोगों से ठगी करते थे। लेकिन आजकल इन्हीं से जेल में वसूली की जा रही है। लाखों रुपए फोन कर उनके परिजनों से मंगवाये जा रहे हैं। रुपये न देने पर आरोपी खुद की जान को खतरा बता रहे हैं। जिसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रहा है।


फोन कर परिजनों को दी जा रही धमकी


सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे ऑडियो में आप साफ़ सुन सकते हैं कि एक व्यक्ति अपने परिजनों को कॉल करता है और कहता है कि 'पापा कहां पर है। फिर उसकी बहन रहती है कि पापा यहां से निकल गए हैं। जेल में बंद आरोपी ने पूछा कि जो मैंने काम बताया था वह अभी तक हुआ है या नहीं। इस पर उसकी बहन रहती है कि इतनी भारी रकम में एकदम कैसे इकट्ठा करूं। तभी आरोपी कहता है कि तुम मेरी परेशानी को समझो और जितनी जल्दी हो सके मेरे लिए वह अरेंजमेंट कर दो अगर नहीं किया तो यह मेरे लिए बहुत बड़ी मुसीबत होगी, जो मैं ऑन कॉल नहीं बता सकता।'

फोन पर रो-रोकर लगा रहे जान बचाने की गुहार


जेल में बंद आरोपियों का केस लड़ रहे एडवोकेट अनित बघेल ने बताया कि 19 नवंबर को नोएडा के थाना फेस वन पुलिस ने सोलह आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश किया था कि यह एक फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ठगी कर रहे थे। इस मामले में उन्होंने आपत्ति लगाई है कि कोई सच न होने के चलते पुलिस इनको पकड़ लाई है। यह मामला उनके ऊपर नहीं बनता है। जब आरोपी जेल में चले गए तो जय, राजीव दीक्षित वहां से उनके परिजनों को कॉल करके रुपए मंगवाए जा रहे हैं। कहा गया है कि अगर उनके परिजन जेल में रुपए नहीं भेजे तो उनकी जान को खतरा है। जो ऑडियो सामने आई है, उसमें सब सुन सकते हैं कि कैसे जेल में बंद सभी लोग रो रहे हैं। अपनी जिंदगी की गुहार लग रहे हैं।

मुख्यमंत्री और जिला अधिकारी से कार्रवाई की मांग


जिला मजिस्ट्रेट, नोएडा जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर जेल में बंद आरोपियों ने गौतबुद्धनगर जिला कारागार के जेल अधीक्षक और जेल कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है। पत्र माध्यम से बताया गया है कि 2-2 लाख रुपये उनके परिजनों से मांगा जा रहा है। इसलिए कॉल डिटेल निकाल कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

By Super Admin | November 24, 2023 | 0 Comments

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लोगों की सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, खुलेंगे 15 नए थाने, जानिए कहां-कहां

Noida : गौतमबुद्धनगर में बढ़ती आबादी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नरेट प्लानिंग कर रहा है। इसी के तहत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर एयरपोर्ट तथा ग्रामीण क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 15 नए थाने खोलने की योजना बनाई है।

सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित होगा


पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह अभेद बनाया जाएगा। इसके लिए तीनों पुलिस जोन में नए थाने खोले जाएंगे। नोएडा के सेक्टर-106 में नया थाना स्थापित किया जाएगा। यह थाना 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर पुलिसिंग करेगा। इस थाना क्षेत्र में 50 हजार तक की आबादी शामिल की जाएगी। इस थाने में सलारपुर, भंगेल, हाजीपुर तथा गेझा तिलपताबाद को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना यमुना स्पोर्टस सिटी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल लगभग 108 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या लगभग 1,00,000 होगी।

ग्रेटर नोएडा में यहां खुलेगा थाना


थाना यमुना स्पोर्टस सिटी में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम जगनपुर, अट्टा गुजरान, नौरंगपुर, ग्राम रोनीजा व कादलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में थाना निलोनी मिर्जापुर भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 105 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 1,00,000 होगी। थाना निलोनी मिर्जापुर में थाना दनकौर व थाना रबूपुरा के ग्राम उस्मानपुर, रीलखा, ग्राम अच्छेपुर व रामपुर बांगर को स्थापित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना दयानतपुर में भी स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल लगभग 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 77000 है। थाना दयानतपुर में थाना जेवर और थाना रबूपरा के ग्राम बनवारीपुर, रोही, रामनेर व ग्राम कानपुर को शामिल किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना मेडिकल डिवाइस पार्क भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 80 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 78 हजार रखी जाएगी। थाना मेडिकल डिवाइस पार्क में थाना रबूपुरा के ग्राम तनाजा उर्फ चकबीरमपुर, बीरमपुर एवं आकलपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।

नोएडा में दो महिला थाने खुलेंगे


पुलिस श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने बताया कि दो महिला थाने भी स्थापित किए जाएंगे। सेंट्रल जोन नोएडा में महिला थाना सेंट्रल नोएडा स्थापित किया जाएगा, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 460 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 31 लाख होगी। इस महिला थाने के अंतर्गत सेंट्रल जोन नोएडा के सभी थाने शामिल किए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में भी महिला थाना स्थापित किया जाएगा। इसका कुल क्षेत्रफल 637 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 15 लाख रहेगी। इस महिला थाने के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा जोन के सभी थाने शामिल होंगे।

नोएडा सेंट्रल जोन में ये थाने खुलेंगे


इसी कड़ी में सेंट्रल जोन नोएडा में थाना जुनपत स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 60 वर्गकिलोमीटर एवं जनसंख्या 2 लाख होगी। थाना जुनपत में थाना सूरजपुर के चौकी तिलपता एवं चौकी जनुपत के सभी क्षेत्र शामिल होंगे। इसी तरह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में थाना चेरी काउंटी भी स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 15.24 किलोमीटर तथा जनसंख्या 3 लाख 50 हजार होगी। इस नए थाने में ग्राम इटेडा, ग्राम मिल्क लच्छी, चिपियाना बुजुर्ग, रोजा याकूबपुर आदि गांवों को शामिल किया जाएगा।

थाना गौर सिटी का भी स्थापित किया जाएगा


सेंट्रल जोन नोएडा में थाना गौर सिटी भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 8.71 वर्ग किलोमीटर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना गौर सिटी में ग्राम हैबतपुर, चिपियाना खुर्द उर्फ तिगरी, ग्राम युसूफपुर चक शाहबेरी आदि गांवों को शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रेटर नोएडा में थाना ऐच्छर स्थापित किया जाएगा। जिसका क्षेत्रफल 1250 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 से 4 लाख होगी। थाना ऐच्छर में थाना बीटा-2 से क्षेत्र सामायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना अजायबपुर स्थापित किया जाएगा, जिसका क्षेत्रफल 2430 हेक्टेयर एवं जनसंख्या 3 लाख होगी। थाना अजायबपुर में थाना दादरी से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा में ही थाना जहांगीरपुर भी स्थापित किया जाएगा जिसका क्षेत्रफल 1210 हेक्टेयर और जनसंख्या डेढ से दो लाख होगी। थाना जहांगीरपुर में थाना जेवर से क्षेत्र समायोजित किया जाएगा।


यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में दो नए थाने


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय जेवर एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है। एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए वहीं पर पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय एवं एयरपोर्ट के पास ही पुलिस लाइन एयरपोर्ट व ट्रैफिक पुलिस लाइन एयरपोर्ट स्थापित किए जाएंगे।

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर में तैयार फ्लैटों की तीन माह में करनी होगी रजिस्ट्री, शासन ने तीनों प्राधिकरणों को दिया आदेश

Noida: नोएडा में घर खरीदारों के लिए योगी सरकार ने एक और राहत भरी खबर दी है। प्रशासन की ओर से नोएडा, ग्रेनो और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में तैयार फ्लैटों की रजिस्ट्री तीन माह में करने और अधूरी पड़ी परियोजनाओं का निर्माण अधिकतम तीन वर्षों में पूरे करने होंगे। नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत के नेतृत्व में गठित समिति की सिफारिशों को यूपी कैबिनेट से पास करने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को शासनादेश भेजा गया है।

बिल्डरों की दी गई चेतावनी


औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह की ओर से भेजे गए शासनादेश में तय समय में रजिस्ट्री और अधूरे निर्माण पूरे नहीं करने वाले बिल्डरों पर जुर्माना लगाने और परियोजना का आवंटन निरस्त करने की चेतावनी दी गई है। इसके साथ हीतीनों प्राधिकरणों को विशेष बोर्ड बैठकों में प्रस्ताव रखते हुए कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।


बिल्डरों को 2 महीने में बकाया का 25 फीसदी रकम जमा करना होगा

औद्योगिक विकास आयुक्त की ओर से जारी निर्देश में को-डेवलपर पॉलिसी, पैसों के भुगतान, जीरो पीरियड, परियोजना के समय विस्तार आदि पर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके मुताबिक कोविड काल के दौरान दो साल की अवधि के किए गए ब्याज और दंडात्मक ब्याज को घटाते हुए सीए फर्म से बिल्डरों के बकाये की गणना कराई जाएगी। बिल्डरों को उनके कुल बकाये की राशि से अवगत कराया जाएगा। छूट का लाभ पाने के लिए बिल्डर को 60 दिन के भीतर बकाये की 25 फीसदी राशि प्राधिकरण में जमा करनी होगी। इसके बाद वह नियमों के तहत हर प्रकार के छूट के हकदार होंगे।

By Super Admin | December 23, 2023 | 0 Comments

लौट आई दिल्ली वाली सर्दी: नोएडा और ग्रेनो में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Noida: दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। तेजी से गिर रहे तापमान ने शनिवार को नोएडा, ग्रेटर नोएडा में ठिठुरन बढ़ा दी है। जिसके चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। ठंड का असर गौतमबुद्ध नगर जिले के सड़कों पर भी देखने को मिल रहा है। जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से निकल रहे हैं।

चारों तरफ पसरा सन्नाटा

पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं से नोएडा- ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड़ पड़ रही है। जिसके चलते दिन में ठंड़क बनी हुई है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कड़कड़ाती सर्दी में लोग अलाव तापते दिखे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुबह से घना कोहरा छाया रहा। जिसके चलते सड़कों पर चारों तरफ सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार को अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसकी वजह से पूरे दिन कंपकंपा देने वाली ठंडक बनी हुई है।

प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

गौतमबुद्धनगर जिलें में लोगों को पहाड़ों सी ठंड का अहसास हो रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान गिरा तो जिला प्रसासन ने अलर्ट जारी किया है. जिले शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अभी यही हाल रहने वाला है। विभाग की ओर से कोल्ड अलर्ट जारी किया है। रविवार से दिन के समय तापमान बढ़ना शुरू होगा लेकिन रात के समय इसमें गिरावट बनी रहेगी।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

नरभक्षी के खौफ से थरथराये ग्रामीण, चारों तरफ डर का माहौल….

Greater Noida के एक गांव में जंगली जानवर ने पालतू पशु पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया. सुबह किसान को पालतू पशु का शव मिला, तेंदुए के हमले से पशु की मौत की आशंका जताई जा रही है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है, सुचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पशु के शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच में जुट गयी..

जंगली जानवर के हमले से विचलित हुए लोग

बादलपुर थाना क्षेत्र के कचेड़ा गांव में खबर फैली कि एक जंगली जानवर के हमले से एक पालतु जानवर की मौत हो गई. इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. इस घटना से गांव वालों को अपने बच्चों और उनकी सलामती की चिंता सताने लगी.

पुलिस टीम को दी खबर

गांव में पशु पर हुए हमले की खबर आग की तरह फैल गई, कई लोगों को तो तबतक जानवर की प्रजाती के पुष्टी का भी नहीं पता था. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को इत्तिलाह किया, बादलपुर थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी जब मौके पर आए तो उनहें गांव में मचे देहशत का अंदाजा लगा, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने वन विभाग के लोगों को घटना स्थल पर बुलाया और विशेशज्ञों की मदद ली.

वन विभाग के लोग कर रहे हैं नरभक्षी की तलाश

वन विभाग के कर्मचारियों को जैसे ही घटना की सूचना मिली वैसे ही विशेषज्ञों की एक टीम ने कचेडा गांव का रुख किया. गांव में आकर जांच पड़ताल करने के बाद वन विभाग ने पशु की मृत्यु पर आशंका जताते हुए कहा कि हमला तेंदुए, सियार या किसी अन्य जंगली जानवर ने किया है, इस बात की पुष्टी पोस्टमार्टेम के बाद ही स्पष्ट होगी. वन विभाग ने पूरे इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव देते हुए आस-पास के गांवों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी.

पीलीभीत में भी हुआ था एक ऐसा ही हादसा

कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रात के सम्य एक बाघिन घुस आई थी जिसे देखने के लिए आस-पास के गांवों से हजारों लोग एकत्र हो गए थे. बाघिन को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. तीन ट्रैंक्विलाइज़र डार्ट्स का इस्तेमाल करने बाद तब कहीं जाकर वन विभाग के विशेषज्ञ उस बाघिन को सही-सलामत कैद कर संरक्षित टाइगर रिजर्व मे ले जा सके. कचेडा गांव में अभी जंगली जानवर को पकड़ने की कवायद जारी है.

By Super Admin | February 03, 2024 | 0 Comments

फिर से सड़क पर उतरने को मजबूर किसान, इस बार बजट को लेकर हैं खफा, जानें क्या है कारण

Greater Noida लगभग चार दिनों से चले आ रहे किसानों के प्रदर्शन का आज पांचवा दिन है. लगातार दिन-रात के धरने पर ड़टे किसान केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त करने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे. 1 फरवरी को राष्ट्रपति के भाषण के बाद बजट सत्र का आरंभ हुआ. लेकीन वित्त मंत्री के पेश किए अंतरिम बजट में किसानों को कोई राहत मिलते न दिखाई देने पर लोगों किसान संगठनों ने धरने को और तीव्र करने की घोषणा कर दी.

किसान सभा ने आयोजीत किया धरना

सतीश यादव की अध्यक्षता में सैकड़ों महिला-पुरुष किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए बजट की प्रतियां जलाई. धरने के दौरान लोगों से मुखातिम होते हुए किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने बताया कि 1 फरवरी को संसद के पटल पर रखी गई अंतरिम बजट को किसान विरोधी बताते हुए सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए अपनी नाराजगी जाहीर की.

सरकार की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से किसानों का जीना हुआ मुशकिल

जिला अध्यक्ष डॉ. सतीश वर्मा ने प्रेस रिलीज में यह भी कहा कि सरकार पूंजीवादियों के लाखों-लाख करोड़ रुपए के कर्ज को मॉफ कर देती है, मगर वहीं पर कर्ज के बोझ तले दबा गरीब किसान आत्महत्या करने को मजबूर है, जिसपर सरकार की कोई नजर नहीं पड़ती. खाद, बिजली-डिजल और अन्य उप्करण की व्यस्था करना किसानों के लिए मुशकिल होता जा रहा है, मगर मंहेगाई की मार खत्म ही नहीं हो रही.

सरकार शुरु से ही अध्यादेश लाकर कानून बदलने की कोशिश कर रही है.

किसानों ने अपनी व्यथा का जीक्र करते हुए यह भी कहा कि जबसे मोदी सरकार केंद्र में आई है तबसे चार बार भूमि अधिग्रहण कानून को अध्यादेश लाकर बदलने की कोशिश कर चुकी है. किसान सभा संयोजक मामले पर रोशनी डालते हुए बताते हैं कि 10% आबादी प्लाट और नये कानूनों को लागू करने की मांग को लेकर किसान सभा 7 तारीक को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत का आयोजन करेंगे और उसके बाद 8 तारीख से संसद की ओर मार्च करेंगे.

बड़े स्तर पर आंदोलन करके सरकार को नाराजगी व्यक्त करने का इरादा

किसान महापंचायत ने 21 मुद्दों को रेखांकित करते हुए बताया है कि 19 मुद्दों का सामाधान प्राधिकरण स्तर पर होगा. प्राधिकरण ने कई मसलों पर कार्रवाई शुरु भी कर दी है, 10% प्लाट एवं नए कानून को लागू करने का मुद्दा बोर्ड बैठक में पास होने के बाद शासन की मंजूरी के लिए आगे जाएगा. किसानों ने सरकार को आम चुनाव से पहले ही इस मुद्दे पर ठोस फैसला लेने के लिए अपनी इच्छा जाहीर की है वरना किसान संगठन सरकार के रवैये को देखते हुए प्राधिकरण को बंद करने का फैसला भी कर सकतें है.

By Super Admin | February 03, 2024 | 0 Comments

रवि काना पर पुलिस का शिकंजा, फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी

Noida: पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से शनिवार को पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिस से एक बयान जारी हुआ जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुख्यात अपराधियों के उपर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों का नेतृत्व कर रही लक्ष्मी सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने और नोएडा को क्राइम फ्री सिटी बनाने के उद्देश्य से माफियाओं/अपराधियों के विरुद्ध निरंतर युद्ध स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के अपने संकल्प को दोहराया.

दोनों आरोपी हैं फरार

स्क्रैप और सरिया माफिया रवि काना और उसके गुनाहों में संलिप्त उसके साथी महकी के खिलाफ सेक्टर-39 के कोतवाली में 'अपराध संख्या 896/23 धारा 376d/ 506 आईपीसी व एससी /एसटी एक्ट' के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. एक दलित युवती का रेप करने के संगीन आरोप में ये दोनो फरार चल रहे हैं.

पुलिस की कार्रवाई के सामने बेबस आरोपी

आरोपी रवि काना और उसका साथी महकी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी है। दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घर पर नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने 'धारा 82 सीआरपीसी' की नोटिस चस्पा की है। इस नोटिस के बाद भी आरोपी ने अगर समर्पण नहीं किया तो उन्हें घर की कुर्क की जाएगी। पुलिस द्वारा तय समय सीमा में अगर दोनों आरोपियों ने समर्पण नहीं किया तो उनके घर को कुर्क करने की नोटिस जारी की जाएगी।

पुलिस अब दोनों माफियाओं पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। जिससे पहले पुलिस की टीम दोनों आरोपियों के गांव पहुंचकर इस मामले को लेकर ग्रामीणों को भी सूचित किया। साथ ही दनकौर गांव वासियों को अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा करते हुए ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा है। इस मुद्दे से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी को तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम के साथ साझा करने का भी आग्रह किया गया.

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

डीएम के इस कदम की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है तारीफ…. जानीए इस खबर में!

Noida: आज कल आए दिन लोगों को कोई ना कोई मौका मिल जाता है प्रशासनिक अधिकारियों पर कटाक्ष करने का, लेकिन नोएडा के गेझा गांव के लोगों का विचार उनके डीएम के प्रति तब बदल गए, जब डीएम-मनीष कुमार वर्मा खुद उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने ग्राम गेझा पहुंच गए जो की विकासखंड बिसरख में आता है.

डीएम के निर्देश

डीएम मनीष कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार को जब उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो स्कूल की शिक्षा व्यावस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के मानकों के पालन पर भी गंभीरता से ध्यान देते हुए बच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए उचित कार्यों पर जोर दिया.
जिला अधिकारी वर्मा जी ने विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापकगणों को यह निर्देश भी दिया कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है. बच्चा अगर नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहा है तब ऐसे हालातों में अध्यापक गण स्कूल के उपरांत ऐसे बच्चों के घर जाकर उनके परिवार वालों से फीडबैक लेते हुए अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें। उपस्थिति पंजिका की जांच करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सन्तोषजनक पाया।

बच्चों से किया संवाद

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों के अलावा डीएम वर्मा ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनके शैक्षिक योग्यता का आकलन करते हुए बच्चों के साथ किमती वक्त गुजारा. बच्चों को शिक्षा और साक्षरता का महत्व बताते हुए कुछ निजी उदाहरण साक्षा किए.

अन्य विषयों पर भी अपने विचार साझा किए

प्राथमिक विद्यालय के कुछ और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने साफ सफाई एवं अवकाश सम्बन्धित नियमों के तय मानकों के स्तर पर पालन किये जाने तथा स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय के निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

एक्सप्रेस-वे पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी, जानिए क्या है माजरा…

रविवार को पुलिस चेकिंग के दौरान दो चोरों को एक्सप्रेस-वे पुलिस ने चोरी की गाड़ियों सहित हिरासत में लिया.

चोरी कर अवैध रूप से पैसा कमाने की थी योजना

Noida: पुलिस की कस्टडी में खड़े ये दोनों शातिर चोर हैं। इन पर आरोप है कि ये गाड़ियों की चोरी कर उनके पार्ट्स को बेचते हैं। पुलिस की हिरासत में खड़े आरोपियों के नाम प्रमोद और विशाल है। ये नोएडा, ग्रेटर नोएडा के अलावा दिल्ली एनसीआर के दूसरे शहरों में भी वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए इस बात की जानकारी दी. एक्सप्रेस-वे पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान इन दोनों आरोपियों के पास से चोरी की 2 बाइक और पार्टस बरामद किये.

वाजिदपुर में पकड़े गए आरोपी

रविवार को वाजिदपुर में एक टायर पंचर की दुकान के पास जब एक्स्प्रेस-वे पुलिस गश्त लगा रही थी, तब इन दोनों आरोपियों की संदिग्ध गतिविधों पर पुलिस की नजर पड़ी. जांच पड़ताल के बाद दोनों के पास से पुख्ता जानकारी और चोरी की 2 बाइक (स्पलेंडर प्लस) जिनका रेजिस्ट्रेशन न.: UP 84 AF 9819 और UP 16 CP 5614 बरामद किये गये। दोनों आरोपियों को थाने लेजाकर उन पर उचित कार्रवाई की गई.

आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज

पहले भी DL 8 SCY 2671 के चोरी के संबंध में प्रमोद और विशाल, निवासी वाजिदपुर, पर पुलिस ने थाना सेक्टर-126 नोएडा में एफआईआर दर्ज कर रखा था. दोनों आरोपी प्रमोद और विशाल 31 और 19 वर्ष के बताए जा रहे हैं. प्रमोद पर अब तक 3 मामलों में एफआईआर दर्ज है तो वहीं पर विशाल दो मामलों में आरोपी है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

देर रात चली गोलियां, रिश्तेदारों के बीच खूनी झड़प

पुराने पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों से झगड़ा. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया.

Greater Noida: रविवार की रात दादरी थाना के तुलसी विहार कालोनी के रेलवे रोड कस्बे में एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार के उपर गोलियां चला दी. ललित (साडू) अपने साथी के साथ गोविंद शर्मा के घर जाकर किसी पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर बहस करने लगा. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और बात गाली गलौच पर आ गई.

गुस्से में आकर चला दी गोली

बात आगे बढ़ने पर ललित ने अपने साथ लाये तमंचे का इस्तेमाल करते हुए गोविंद शर्मा पर गोली दाग दी. गोविंद को लहूलुहान देख ललित और उसका साथी मौके से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक गोविंद को पहले ही पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.

हिरास्त में आरोपी

मामले की तुरंत कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर सारे मसले को सुलझाया. गोविंद के परिवार वाले इस घटना के कारण ख़ौफ में है तो वहीं पर दादरी पुलिस के डीएसपी एसीपी ने मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को सजा दिलान की बात की है.

इलाके में पुलिस सुरक्षा और जांच के कार्यों को पूरा कर ललित उसके साथी रोहित और इनके अलावा गोविंद की मौसीः पूनम और पवित्रा के अलावा एक और शख्स को इस केस में आरोपी बनाया है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1