अपॉर्टमेंट में सेंध लगाने वाले दो शातिर चोर गिरफ़्तार, बंद फ्लैट्स को बनाते थे निशाना

नोए़डा: पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। जो बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे। इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान लैपटॉप, मोबाइल, घड़ियां, नगदी और अन्य महंगे सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के निशाने पर ज्यादातर फ्लैट्स थे।

कैसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम?

दोनों चोर घरों में पेटिंग का काम करते थे। इसी के जरिए इन्हें घरों में आने जाने की अनुमति मिल जाती थी। काम के बहाने ये बंद पड़े फ्लैट्स की रेकी करते थे। फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। हाल ही में सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के एक सोसायटी में चोरी को घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद ये फरार हो गये थे। पुलिस को जैसे ही चोरी की सूचना मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को जेपी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अवसार और अफ़जल के रूप में हुई है।

24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा

डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि जेपी सोसायटी में एक महिला के घर से चोरी हो गई। सोसायटी के अंदर चोरी की घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। महज़ 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।

By Super Admin | May 28, 2023 | 0 Comments

फ्लैट से लाखों रुपये चोरी करने वाली नौकरानी पति के साथ गिरफ्तार

Noida: थाना बीटा क्षेत्र में मकान मालिक के घर से लाखों रुपए चोरी करने वाली नौकरानी और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

14 लाख रुपये से अधिक बरामद

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को उसके पति के कब्जे से चोरी किये 15,40,000 रूपये, दो पासबुक, दो मोबाइल, एक बैग व एक लेडीज पर्स बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पूर्वांचल रॉयल सिटी के मालिक ने तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट में वर्षों से नौकरानी के रूप में कम कर रही महिला ने अलग-अलग दिन में 23 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गई है।

23.50 लाख रुपये चोरी कर हो गई थी फरार

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चोरी करने वाली ममता व उसके पति राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है।जो की प्रजापति मोहल्ला निकट दनकौर रेलवे स्टेशन खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर के रहने वाले हैं।

By Super Admin | August 21, 2023 | 0 Comments

दादरी में चोरों का आतंक, घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चंद मिनटों में उड़ा ले गए

Greater Noida: दादरी में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं. चोर लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे हैं. ताजा मामला दादरी के आदर्श नगर का है. यहां पर घर के सामने खड़ी गाड़ी को दो चोर चंद मिनटों में चोरी करके ले गए. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

घर के सामने से चुराई कार

वाहन मालिक राहुल गुप्ता ने बताया कि बीती 19 तारीख की रात के समय वो अपनी कार स्विफ्ट डिजायर को हर रोज की तरह घर के सामने खड़ी करके अंदर चले गए. जब वह 20 अगस्त की सुबह अपने काम पर जाने के लिए बाहर आए तो देखा कि कार मौजूद नही हैं. इसके बाद पास में लगें सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद जानकारी हुई कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आये और उनकी गाड़ी को चोरी करके ले गए. इसके बाद इसकी सूचना 112 नम्बर पर पुलिस को दी गई.

सीसीटीवी में कार चोरी करते हुए दिखे चोर

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की है और सीसीटीवी भी चेक किया है. वहीं, थाना प्रभारी सुजीत कुमार का कहना है कि थाने पर मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा किया जायगा.

By Super Admin | August 22, 2023 | 0 Comments

भगवान भरोसे जिला अस्पताल की सुरक्षा-व्यवस्था, डॉक्टर्स के आवास में चोरों ने लगाई सेंध

NOIDA: सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था भी भगवान भरोसे ही है। चोर जिला अस्पताल में आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं। जिला अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स के फ्लैट में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के फ्लैट से चोरी

चोरों ने एक साथ चार फ्लैट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने डॉक्टर्स के फ्लैट से लाखों के कैश, लैपटॉप उड़ा दिए। जिला अस्पताल परिसर में हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिला अस्पताल परिसर में हुए चोरी की सूचना सीएमएस रेणु अग्रवाल ने दी।

By Super Admin | September 06, 2023 | 0 Comments

मकान मालिक को बेहोश कर नैकरानी ने 10 लाख रुपए चुराए थे, 2 सहयोगी गिरफ्तार

Noida: योजना बनाकर घरों में नौकर बनकर काम करते समय चोरी करने वाले पति-पत्नी को थाना फेज टू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पैसे भी बरामद हुए हैं।
थाना पेज 2 में 16 अगस्त को शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि नौकरानी सोनिया खान ने अपने पति हाफिज के साथ मिलकर उसके लॉकर में रखें 10 लाख रुपए चोरी कर लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी थी।

पश्चिम बंगाल से दो आरोपी गिरफ्तार
नोएडा पुलिस मीडिया सेल के मुताबिक जांच पड़ताल के बाद राजू खान और गौरी मंडल का नाम सामने है। इसके बाद थाना फेस 2 पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर राजू और गौरी को पश्चिम बंगाल में स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

सोनिया ने मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दिया था

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उनके रिश्तेदार सोनिया खान और उसके पति हफीज खान मामा मोहीदुल मिलकर एक योजना बनाई थी। सोनिया सेक्टर 93 सिल्वर सोसाइटी में जहाँ नौकरी करती है उसके मालिक के पास काफी मात्रा में पैसे रहते हैं ।
राजू और गौरी ने बताया कि 13 अगस्त को सोनिया ने मकान मालिक के खाने में नशीली चीज मिला दी जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद हफीज खान ने मौके का फायदा उठाकर मालिक की लॉकर से करीब 10 लख रुपए चोरी कर लिए।

योजना के अनुसार सभी बेंगलुरु आए

इसके बाद हम सभी एकत्रित होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। योजना के अनुसार योजना के अनुसार वहां से हम सभी मामा मोहीदुल के घर बैंगलोर आ गए। यहां दो दिन रुकने के बाद वह अपने गांव झूठ कब मरी थाना मोबारी आ गए। जबकि सोनिया वहां पर पश्चिम बंगाल में ही अलग हो गए। राजू और गोरी ने बताया कि उनके हिस्से में ₹100000 आए थे। पुलिस ने दोनों की निशानी पर ग्राम गधा सेक्टर 93 नोएडा से 70000 रुपए बरामद कर लिए हैं जबकि शेष पैसे आरोपियों ने खर्च कर दिया।

By Super Admin | September 11, 2023 | 0 Comments

बंद घर औऱ दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 चोर गिरफ्तार


Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेकी करके बंद घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है। इसके साथ ही पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए सामान और नगदी भी बरामद हुई है।

कबाड़ी को बेच देते थे चोरी का सामान


पुलिस के मुताबिक, अशरफ, अरुण कुमार, अजय कुमार चौधरी, लकी वर्मा और आमिर को सिग्मा गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना अभियुक्त अशरफ है। यह गिरोह बंद पड़े मकान व दुकानों से चोरी करके चोरी किये गये सामान को आमिर कबाड़ी के मोटर साइकिल जुगाड में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपियों ने 20 सितंबर को साइट-4 में अग्रवाल एण्ड सन्स हार्डवेयर की दुकान से टोंटियों को चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इन्होंने करीब एक माह पूर्व बी 96 सिग्मा 3 में भी सेंध लगाकर एलईडी बैटरा आदि सामान चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


चोरों के पास ये सामान हुए बरामद


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 726 टोंटियाँ, 5 एलईडी टीवी, 2 इनवर्टर बैटरा, 2 आईफोन, 12500 रूपये कैश व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व एक माल वाहक जुगाड़ बरामद हुआ है।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, दुकान का ताला तोड़कर चुरा ले गए सामान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रात को चोरों ने एक दुकान को फिर निशाना बनाया। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। बुधवार सुबह इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।


जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा कॉपर सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गए। दुकानदार बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर अंदर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

कपड़े फैक्ट्री से 60 लाख की चोरी का महज 24 घंटे में खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार

Noida: थाना फेज-टू पुलिस ने कपड़े शोरूम में हुए लगभग 60 लाख रुपये के कीमत के कपड़े चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी के कपड़े भी बरामद कर लिये गये हैं।

सिक्योरिटी की मिली भगत से चोरी

फेस-टू थाना पुलिस कपड़े शोरूम में हुए चोरी का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए कैंटर से चोरी किये गये 60 लाख रुपये की कीमत के कपड़े बरामद कर लिए। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों में से तीन आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग जिलों के थाने में मुकदमें दर्ज हैं।

कैसे हुई शोरूम में चोरी?

16 अक्टूबर को गैंग ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को जैसे की चोरी की वारदात के बारे में पता चला, पुलिस ने गैंग का खुलासा करने के लिए दो टीमों के गठन कर दिया। कपड़े शोरूम में हुए चोरी में सनसनीखेज बात सामने आई है। चोरी की वारदात में चोरों के साथ शोरूम में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने दिया था। इस गैंग ने पहले शोरूम की रेकी की। फिर सिक्योरिटी गार्ड को अपने पाले में मिला लिया। चोरों ने कपड़े को ले जाने के लिए ट्रक का सहारा लिया। कैंटर में कपड़े भरकर चोर फरार हो गये थे। फिलहाल इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड अब भी फरार चल रहा है। जिसे पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

मोबाइल टावर्स से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार

Noida: पूरे दिल्ली-NCR में मोबालइट टॉवर्स से बैटरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा हुआ है। सेक्टर-24 थाना पुलिस ने गैंग के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों को सेक्टर-54 के पास से गिरफ्तार किया गया।

कैसे करते थे चोरी?

पुलिस ने बैटरी चोरी का खुलासा करते हुए एक कबाड़ी सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की गई बैटरी और टावर से चुराए गये दूसरे कीमती सामान भी जब्त किये गये हैं। ये गैंग पूरे दिल्ली एनसीआर में टावर से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। बताया जा रहा है पहले ये गैंग टावर की रेकी करता था। फिर वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चोरी की गई बैटरी को कबाड़ियों को बेच देता था।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


Noida: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है।


ड्यूटी जा रहे व्यक्ति का छीना था मोबाइल


गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को वह वह ड्यूटी जा रहा था. रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लड़कों ने उसके फोन पर झपट्टा मार छीन लिया। शिकायत के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


सूनसान जगह पर करते थे छिनैती


थाना फेस 2 पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की लोकेशन से ट्रेस कर मोनू, बादल को सोमवार को सेक्टर 81 स्थित भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े झपट्टामारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। ये सभी मोबाइल उन्होंने छीने हुए हैं।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1