ग्रेनो वेस्ट के इस सोसाइटी के लोगों की मांगें पूरी होने की उम्मीद, रजिस्ट्री और पजेशन देने का मिला आश्वासन

Greater Noida west : ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घर खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर आई है। दरअसल, नोएडा एक्सटेंशन स्थित महागुण मंत्रा एक में लंबे समय बाद रजिस्ट्री शुरू होने का आश्वासन दिया गया है, जिससे लोगों में खुशी कि लहर है। गौरतलब है कि सोसाइटी के लोग लम्बे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री कराने के लिए बिल्डर कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। इसके साथ ही सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी परेशान थे। सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि स्टाम्प ड्यूटी सहित फ्लैट के कीमत का पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री दो साल से अटकी हुई है। वहीं, रजिस्ट्री और सुविधाओं के लिए कई बार बिल्डर कार्यालय पर प्रदर्शन किया था लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी।


बिल्डर के साथ बैठक में बनी सहमति


महागुण मंत्रा सोसाइटी निवासी बताया कि रजिस्ट्री ना होने के कारण सोसाइटी के लोग वर्षों से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अब प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में बिल्डर और सोसाइटी के लोगों में बैठक हुई और इसमें रजिस्ट्री को लेकर सहमति बन गई है। सोसाइटी निवासी ने कहा कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो दिवाली के आसपास सोसाइटी में रजिस्ट्री और पजेशन का काम शुरू हो जाएगा।

नवंबर में रजिस्ट्री शुरू होने की उम्मीद


सोसाइटी निवासी देवेंद्र ने बताया कि पूरा पैसा बिल्डर को देने के बाद भी उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। सालों से अटकी पड़ी रजिस्ट्री का रास्ता खुलने की संभावना है। नवंबर से रजिस्ट्री शुरू किया जाए जाने की उम्मीद है। पजेशन के आधार पर रजिस्ट्री की जाएगी। प्रोजेक्ट और अन्य छोटे-मोटे काम पूरे करा दिए गए हैं। इस फैसले से सोसाइटी के लोगों में खुशी का माहौल है। लंबे अरसे से चली आ रही लड़ाई की आखिरकार जीत हो गई है।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

Breaking: सोसाइटी में घूम रही महिला को कार चालक ने रौंदा, सीसीटवी फुटेज आया सामने


Noida: नोएडा में एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना हादसे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


जानकारी के मुताबिक सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसाइटी में 65 वर्षीय महिला शाम को घूम रही थी. तभी तेज रफ्तार कार चालक ने महिला को रौंद दिया। सीसीटवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि वृद्ध महिला पैदल आ रही है, वहीं दूसरी तरफ से आए कार चालक ने महिला को टक्कर मार दी।

लेकिन टक्कर मारने के बाद कार नहीं रोका, जिससे महिला कार के पहियों के नीचे आ गई. कुछ दूर जाकर चालक ने कार रोका। वहीं, हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। फिलहाल अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है।

By Super Admin | October 12, 2023 | 0 Comments

जिनके भरोसे सुरक्षा का जिम्मा, उन्हें भी वेतन नहीं दे रहा बिल्डर, नाराज सुरक्षाकर्मियों ने शुरू की हड़ताल

Noida: सोसाइटीज में अव्यवस्था के चलते लोग परेशान रहते हैं। आए दिन किसी ना किसी सोसायटी में प्रदर्शन चलता ही रहता है। इन सोसायटियों में रहने वाले लोग ही नहीं परेशान, बल्कि यहां काम करने वाले कर्मचारी भी बिल्डर के मनमाने रवैये से मुश्किल में हैं। आलम ये है कि काम करने के बाद भी इन्हें भुगतान नहीं किया जा रहा। लेकिन इनके सुनने वाला कोई नहीं है। NOW NOIDA ने पिछले दिनों कुछ सोसायटी में सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिए जाने की खबर दिखाई थी। अब एक नाम गिरामी सोसायटी में गार्ड्स की सैलरी नहीं दी जा रही है। जिसके चलते यहां तैनात सुरक्षाकर्मी हड़ताल करने को मजबूर हैं।

पिछले दो महीने से नहीं मिला वेतन

बिसरख थाना क्षेत्र स्थित महागुन मायवुड्स सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। जिसके चलते वो अब प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। सवाल ये कि जब सुरक्षाकर्मी ही हड़ताल करने पर मजबूर होंगे, तो सोसायटी की सुरक्षा का क्या होगा।

झूठा आश्वासन देने का आरोप

सुरक्षाकर्मियों का आरोप है कि उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है, लेकिन झूठा आश्वासन मेंटिनेंस विभाग की तरफ से जरुर उन्हें रोजाना मिल जाता है। जब गार्ड्स अपनी सैलरी की बात करते हैं तो उन्हें जल्द सैलरी देने की बात कही दी जाती है। ये आरोप वहां काम करने वाले सुरक्षाकर्मियों का है। रोज नए-नए बहान सुनकर परेशान हो चुके सुरक्षाकर्मियों ने महागुन मायवुड्स सोसायटी के गेट के सामने हड़ताल किया।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

पेन्ट की दुकान में चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, 80 हजार की नगदी समेत लाखों का माल बरामद…

नोएडा के सेक्टर-20 में पेन्ट की एक दुकान में सेंध लगाते हुए दो बदमाशों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के सामान को केवल 24 घंटों के अंदर बरामद किया.

निठारी गांव में चोरी

Noida: नोएडा के सेक्टर-20 में स्थित निठारी गांव की एक पेन्ट की दुकान में रखे लाखों के माल पर दो चोरों ने हाथ साफ किया. रात के दौरान अरविन्द और पिन्टु नामक दो चोरों ने बड़े सलीके से पेन्ट के कुल 44 डिब्बों के साथ-साथ घर निर्माण के अन्य सामग्री को भी चुराया. चोरी का पता चलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की प्रक्रिया को शुरु करते हुए केवल 24 घंटे के अंदर ही अंदर दोनो चोरों को पकड़ लिया. केस की जांच में जुटे थाना सेक्टर-20 के सत्यवीर सिंह परमार के सात लोगों की टीम ने इन दोनों को गुप्त जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर धर-दबोचा.

चोरी के माल की समीक्षा

पुलिस अफसर सत्यवीर सिंह परमार की टीम ने मौके से पेन्ट के 44 डिब्बे, 80 हजार नगदी, घटना को अंजाम देने के लिए चुराए गए ऑटो के साथ दोनों आरेपियों के पास से 1 तमंचा और .315 बोर का एक जिन्दा कारतूस भी ज़बत किया है. बता दें कि दोनों चोरः अरविन्द और पिन्टु के उपर पहले से ही कई केस दर्ज हैं.

अरविन्द मिश्रा उजीहीनी - इलाहाबाद का रहने वाला वर्तमान में ग्राम शाहपुर - सेक्टर-126 का रहने वाला है तो वहीं पर चोरी की वारदात में उसका साथी पिन्टु मोहिनी-बिहार से फिलहाल सेक्टर-39 मे रहता था. दोनों आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है और दोनों की उम्र मात्र 22 और 21 वर्ष बताई जा रही है.

By Super Admin | February 07, 2024 | 0 Comments

महागुन बिल्डर के खिलाफ माइक और पोस्टर लेकर सैकड़ों लोग उतरे सड़क पर, सालों से झेल रहे बिल्डर की मनमानी, नहीं हो रही कोई सुनवाई

ग्रेटर नोएडा में शनिवार को महागुन बिल्डर के खिलाफ लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतर आए हैं। सालों पहले से पैसे जमा करने के बाद भी फ्लैट न मिलने पर बायर्स ने विरोध प्रदर्शन किया। बायर्स अपनी शिकायत हर मुमकिन जगह दर्ज करा चुके हैं। अब विरोध प्रदर्शन करके अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।  

महागुन बिल्डर के खिलाफ बायर्स का हंगामा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के महागुन बिल्डर के खिलाफ बड़ी संख्या में बायर्स का गुस्सा शनिवार को सड़कों पर देखने को मिला। जहां पर सैकड़ों की संख्या में बायर्स गुस्सा जाहिर करने विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़कों पर उतर आएं। बायर्स महागुन मायवुड के फेस 3 में अभी तक पजेशन न मिलने से नाराज हैं। इसी के साथ ही करीब 10 साल पहले से पैसे जमा करने के बाद भी बायर्स को अपना फ्लैट नहीं मिला है, जिसको लेकर भी वो लगातार गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

पोस्टर्स और माइक लेकर सड़कों पर निकले बायर्स

सालों से अपने घर का इंतजार कर रहे लोगों ने कई पोस्टर हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान महागुन हाय-हाय के नारे भी लगाए। बायर्स ने पोस्टर में ‘योगी सरकार जवाब दो, ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी जवाब दो, यूपी रेरा जवाब दो’, ‘बदनाम नहीं हमें नाम चाहिए, फेस-3 का काम चाहिए’, न भरोसा काम का, न महागुन के नाम का, झूठ, फरेब और धोखा दे जो, ऐसा बिल्डर किस काम का हर पल धोखा, हर दम लुट, काम चसहा पूरा झूठ, Mahagun अब होश में आओ’ जैसे कई और नारे लिखे थे।

बायर्स ने साझा की अपनी तकलीफें

विरोध प्रदर्शन में शामिल रंजीत सिंह ने नॉव नोएडा से बातचीत में कहा कि हमारी सबसे बड़ी समस्या है कि घर कब मिलेगा? ये साल 2013 में लॉन्च हुआ था। 12 से 13 साल हो चुके हैं। इस दौरान कई सरकारें आईं और गईं। लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। योगी जी सरकार सही है, लेकिन हम और हमारी टीम हर जगह इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई है।

प्रदर्शन में शामिल एक बायर राशि बनर्जी ने भी नॉव नोएडा से विरोध की वजह साझा की। उन्होंने बताया कि साल 2016 में अपनी पूंजी जमाकर फ्लैट लिया था। बिल्डर द्वारा कहा गया था कि साल 2019 तक वो फ्लैट दे देंगे। लेकिन यहां मौजूद सभी लोग उस दिन के इंतजार में हैं, जब ये संघर्ष खत्म होगा और हमें फ्लैट मिलेगा।

By Super Admin | August 17, 2024 | 0 Comments

महागुन सोसाएटी में हल्ला बोल प्रदर्शन: करोड़ों का फ्लैट खरीदने पर भी नहीं मिल रही बिजली, पानी और लिफ्ट, कई फ्लैट्स की नहीं हुई रजिस्ट्री

नोएडा में बिल्डर्स के खिलाफ कई सोसाइटी के निवासियों द्वारा प्रदर्शन की खबरें लगातार आ रही है। जिसमें निवासी मूलभूल जरुरतों से लेकर रजिस्ट्री तक, कई मामलों में परेशानी झेल रहे हैं। जिसकी नाराजगी को लेकर प्रदर्शन की खबरें सामने आती है। इस रविवार को नोएडा सेक्टर 78 की महागुन सोसायटी के निवासियों ने सालों से अनसुनी की जा रही अपनी मांगों को लेकर ‘हल्ला बोल’ प्रदर्शन किया।   

‘मिजेरिया का बेड़ा गर्क, महागुन को नहीं फर्क’

नोएडा सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 78 की महागुन मेजेरिया सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। निवासियों ने बताया कि सोसाइटी लॉन्च के समय इसे ग्रेटेस्ट सोसाएटी ऑफ नोएडा कहा गया था, लेकिन अब 12 साल बाद भी कई परियोजनाएं अधूरी है। बिल्डर द्वारा जो भी वादे किए गए थे, वो पूरे नहीं हुए हैं। बुनियादी ढांचा, लग्जरी सोसाइटी से लेकर बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। निवासियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक वो हल्ला बोल प्रदर्शन जारी रखेंगे।

करोड़ों के फ्लैट खरीदने के बाद भी मिल रही बिजली, पानी, लिफ्ट तक की समस्या

महागुन सोसाएटी ने निवासियों ने बताया कि वो करोड़ों का फ्लैट खरीदने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिए धरने पर बैठे हैं। फ्लैट में पानी और बिजली तक सही से नहीं मिल रही है। यहां तक की लिफ्ट भी आए दिन खराब रहती है। 300 से ज्यादा फ्लैटों की अभी तक रजिस्ट्री भी नहीं हुई है। निवासियों ने कहा कि वो पैसा देने के बाद भी परेशान हैं।

इन मांगों के लिए किया जा रहा है प्रदर्शन

महागुन सोसाएटी के निवासियों ने बताया कि वो मूलभूत सुविधाएं चाहते हैं। बिल्डर फ्लैट्स की रजिस्ट्री कराए। सोसाएटी में काफी दरारे हैं, उन्हें ठीक कराके बाहर से पेंट कराए। सोसाएटी के दोनों बेसमेंट में काफी दिक्कतें हैं, पार्किंग के समय कई लोगों को कुत्ते काट चुके हैं, घटनाएं हो चुकी हैं, उस पर भी ध्यान दिया जाए। इसी के साथ ही मेंटीनेंस, सफाई और गार्डन का ध्यान दें। सोसाएटी में काम करने वालों ने निवासियों के सामने सैलेरी न मिलने की समस्या रखी हैं, उसका भी बिल्डर ध्यान दे, ताकि सोसाएटी के लोगों को दिक्कत न हो।

By Super Admin | July 14, 2024 | 0 Comments

मंदिर में जल रहे दीपक से फ्लैट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

Greaer Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक सोसाइटी के फ्लैट में रविवार देर अचानक आग लग गई। आग लगते ही सोसाइटी में अफरा-तफरा मच गई। आसपास के लोग भी अपने फ्लैट खाली कर परिसर में उतर आए। हालांकि सूचना मिलते ही पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते बच गया। फिर भी फ्लैट के सामान जलकर राख हो गए।

फ्लैट के लोग गए थे डांडिया प्रोग्राम में
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र की महागुन मंत्रा सोसायटी के एक फ्लैट के बालकनी रखी थी। जिसमें भगवान के सामने प्रतिदिन की तरह दीपक जल रहा था। अचानक दीपक की लौ से मंदिर में आग लग गई, जो धीरे-धीरे फ्लैट तक फैल गई। वहीं, फ्लैट में रहने वाला परिवार डांडिया प्रोग्राम में गया हुआ था। फ्लैट में आग लगी हुई देख सोसाइटी के लोगों ने फ्लैट के मालिक के साथ पुलिस, फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि फ्लैट का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

फायर ब्रिगेड ने 5 मिनट में बुझाई आग
फायर डिपार्टमें ने बताया कि शनिवार को एक फ्लैट की बालकनी में रखे मन्दिर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुयी थी। सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद 5 मिनट के अंदर आग को पूर्णरूप से बुझा दिया गया था। कोई जनहानि नहीं है।

इसे भी पढ़ें-नोएडा की हौजरी कॉम्पलेक्स अथर्व लैब टेस्टिंग कंपनी में लगी आग, काला हुआ आसमान
इसे भी पढ़ें-नोएडा सेक्टर 67 की एक निजी कंपनी में लगी आग, लाखों का माल हुआ जलकर खाक

By Super Admin | October 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1