आखिरकार बिग-बॉस ओटीटी सीजन-3 के तौर पर सना मकबूल का नाम सामने हैं। रियालिटी शो बिग बॉस की विनर सना मकबूल ने बिग बॉस की ट्रॉफी और 25 लाख रुपए जीते हैं। वहीं, रैपर नैजी जोकि दूसरे नंबर पर रहें, उनके साथ सना ने ट्रॉफी शेयर करके सभी का दिल भी जीता है। हालांकि, यहां ये कहना जरुरी है कि कहीं न कहीं ये साफ नजर आ रहा था कि इस बार की ट्रॉफी सना मकबूल के हाथ ही लगेगी। कारण था कि मनोरंजन की दृष्टि से सना ही सबसे टॉप परफॉर्मर भी थीं। लेकिन सना मकबूल कौन हैं, शो के दौरान उनकी किन बातों ने लोगों को ध्यान खींचा चलिए जानते हैं....

जब फेमिना मिस इंडिया नहीं जीत पाईं थी सना

‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ सीरियल में मिस कश्यप के तौर पर दिखाईं दी सना मकबूल ने अपने करियर की शुरूआत एक्टिंग से की थी। ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के अलावा सना मकबूल ने ‘जो कितनी मोहब्बत है’, ‘विश’ जैसे कई और सीरियल की किए हैं। साथ ही वो साल 2019 में फेमस शो खतरों के खिलाड़ी में भी दिखाई दी थीं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फेमिना मिस इंडिया में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। लेकिन वहां वो जीत नहीं सकी थीं। हालांकि वो मिस ब्यूटीफुल स्माइल चुनी गई थीं।

हार की चुभन का जिक्र कर बटोरी सहानुभूति!

सना मकबूल ने शो में अपनी वास्तविकता को जाहिर तौर पर सामने रखा। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो मिस फेमिस इंडिया नहीं जीत पाई थी, उसका अफसोस उन्हें आज भी होता है। जिसपर बाद में होस्ट अनिल कपूर ने सवाल किया था कि क्या वो सिंपथी कार्ड खेल रही हैं। जिसपर सना ने कहा था वो जो फील करती हैं, वो बोलती हैं।

कुत्ते के काटने पर जब सना को लगे थे 121 टांके

शो के दौरान सना मकबूल ने बताया कि उन्हें एक कुत्ते ने होंठ पर काट लिया था, वो घटना इतनी बड़ी थी कि 121 टांके लगे थे। साथ ही अब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है। वहीं, इसके बाद से उन्हें कुत्तों से नफरत हो गई हैं। सना की कुल इनकम 2 करोड़ बताई जाती है। साथ ही रिपोर्ट्स के मुताबिक, सना बिजनेसमैन श्रीकांत बुरेडी के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी कर सकती हैं।