केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गुरूवार को पति जुबिन ईरानी संग विधिविधान पूर्वक हवन पूजन के बाद अपने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर महाकालेश्वर उज्जैन से आए आशीष जी महाराज ने सभी विद्वान ब्राह्मणों के साथ गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराई गई। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ. इलमारन जी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
11 बिस्वा जमीन पर बना है आलीशान आवास
स्मृति ईरानी ने पहली बार 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा था। हालांकि, पहली बार में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद भी उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में आना नहीं छोड़ा और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने 2021 में गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन पर सांसद का आलीशान मकान बनकर तैयार हो गया है। ऊंची बाउंड्री वॉल के पिछले हिस्से में बने आवास को बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया गया है। आवास के एक कोने पर एक छोटा-सा मंदिर भी बनाया गया है। जबकि सामने एक लॉन बना है जिसके किनारों पर खूबसूरत और आकर्षक पौधे लगे हैं। बाहरी गेट पर भगवान श्री राम महर्षि, वाल्मीकि और हनुमान जी के चित्र बने हैं। वहीं दक्षिणी दीवार पर राम मंदिर का चित्र बना है।
अमेठी की पहली सांसद जिसने अमेठी में ही बनवाया घर
इससे पहले केंद्रीय मंत्री के द्वारा अपने निर्माणाधीन घर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इसी नए घर पर हुआ था। जिसमें स्मृति ईरानी शामिल हुई थीं। नए आवास पर अमेठी की जनता के लिए दो बार खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया जा चुका है। वहीं, नए आवास को लेकर भाजपा नेताओं ने बताया ’कि सांसद का घर बन गया है। इससे लोगों को उनसे मिलने में आसानी होगी और उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।’
Comments 0