केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह रावत ने वितरित किये आयुष्मान कार्ड, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Hapur: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके रावत एक दिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जनपद के धौलाना सीएचसी में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

इसके बाद जनरल वीके सिंह ने लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी। आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। लाभार्थियों ने सरकार का भी धन्यवाद किया। लाभार्थियों का कहना है की सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।

आयुष्मान कार्ड के फायदे बताये

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी एक वर्ष मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि वही एक वर्ष मे 5 लाख रूपये का इलाज करा लेते है तो दूसरे वर्ष फिर से 5 लाख का इलाज करा सकते है।

By Super Admin | September 28, 2023 | 0 Comments

नोएडा में बढ़ेगा स्मार्टफोन का उत्पादन, डिक्सन कंपनी हर माह बनाएगी 2 लाख फोन


Noida: गुरुवार को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नोएडा के सेक्टर-68 में डिक्सन टेक्नोलॉजी कंपनी के आधुनिक प्लांट का शुभारंभ किया। इस आधुनिक प्लांट में कंपनी हर माह 2 लाख और साल भर में करीब 2.5 करोड़ स्मार्ट बनाएगी। स्मार्ट फोन का उत्पादन बढ़ाने के लिए डिक्सन टेक्नोलॉजी पैजेट इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का अधिगृहण किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अतुल लाल ने बताया कि स्थानीय स्तर पर स्मार्टफोन उत्पादन के लिए नया प्लांट मजबूत और विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी तैयार करेगा।

10 साल में भाजपा सरकार ने बदली भारत की अर्थव्यवस्था


इस मौके पर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए सरकार के जमाने में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं की हालत खराब थी। भ्रष्टाचार की वजह से विदेशों में साख खराब थी। जिससे निवेश नहीं आ रहा था। पिछले 10 सालों में भाजपा सरकार में हालात बदल चुके हैं। मोबाइल या ऑटोमोबाइल फैक्ट्री में प्रोडक्शन लाइन पर छोटे-छोटे पुर्जों को जोड़कर जब उत्पाद बनता है। वह असेंबलिंग नहीं मैन्युफैक्चरिंग है। आज देश भारत में बने 99 फीसदी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना से मोबाइल उत्पादन की दिशा बदल गई है। आज भारत में बने फोन की आपूर्ति यूरोप और अमेरिका तक की जा रही है।


इंटरनेट राउटर भी बनाएगी कंपनी


फोन उत्पादन के साथ-साथ कंपनी इंटरनेट राउटर भी बनाएगीष। फिलहाल यहां चीन की कंपनी शाओमी के लिए मोबाइल बनाए जाएंगे। इस प्लांट में कंपनी ने करीब 256 करोड़ रुपये का निवेश किया है। प्लांट के उद्घघाटन के मौके पर डिक्सन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील वाचानी ने कहा कि नया प्लांट शुरू होने से देश में स्मार्टफोन उत्पादन की संख्या बढ़ेगी।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

किसान नेता केपी सिंह बोले, पीएम मोदी की दूरदृष्टि सोच के कारण तीन राज्यों में मिली भारी जीत


Noida: किसान नेता चौधरी केपी सिंह ठैनुआं और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रभारी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली स्थित आवास में किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान चौधरी केपी सिंह ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा पलड़ा भारी है। बड़े राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए छोटी-छोटी योजनाएं धरातल पर उतारना है।

सीएम योगी के प्रचार से मिला फायदा


उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासतों का पुन: जीर्णोद्धार व वैश्विक मुद्दों के नेतृत्व करने वाली दूरदृष्टि सोच है। जैसे मोटे अनाज के प्रोत्साहन, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती आदि हैं। साथ मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सनातन धर्म को व अपने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास के मॉडल , डबल इंजन की सरकार के फायदों को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय रहे।

अब किसान अपना पक्ष मजूती से रख पाएंगे


चौधरी के पी सिंह ने कहा कि देश में मजबूत सरकारें ही दूरदृष्टी सोच वाले मजबूत फैसले ले पाती हैं। अब आशा है कि हम अपने किसान व गांव के मुद्दों को और मजबूती से सरकार के सामने रख पायेंगे। इसके साथ ही किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बाजरा के एमएसपी पर 50% की वृद्धि के लिए व देश भर में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रमों आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। साथ ही किसान आयोग व किसान कर्ज माफी के मांग को गम्भीरता से रखा। बता दें कि किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं मोटे अनाज के प्रोत्साहन व प्राकृतिक खेती के मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान फैला रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों के वह दौरे कर चुके हैं।

By Super Admin | December 03, 2023 | 0 Comments

भारत बंद को मिला 'खलीफा' का साथ, किसानों के हक की लड़ाई लड़ने को भरी हुंकार

नोएडा: MSP की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच को अड़े हुए तो वहीं दूसरी अब संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने एकजुट होकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस आह्वान में भारतीय किसान परिषद भी शामिल होगा. इस बात का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने किया है. बता दें किसानों की ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दों को लेकर भारत बंद की अपील की गई है. इस देशव्यापी बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित होने के असार हैं.

हजारों किसान करेंगे चक्का जाम


बता दें 16 फरवरी को किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर अभी से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हालांकि किसानों का कहना है कि वो अपना हक लेकर रहेंगे. इसके लिए किसानों ने चक्का जाम करने की ठान ली है. किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि हमारी भारतीय किसान परिषद किसानों की लड़ाई में हर समय साथ खड़ी है. उनका कहना है कल हजारों की संख्या में किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपना विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार से MSP की गारंटी को लेकर मांग करेंगे.

सरकार संग किसानों की चंडीगढ़ में बैठक

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के मंत्रियों संग बातचीत के लिए किसान नेता चंडीगढ़ पहुंच गए है. इस बार के किसान आंदोलन के प्रमुख नेता में से एक जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंच चुके हैं. पंजाब सरकार का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे. वहीं किसानों ने इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान से बैठक में शामिल होने की अपील की थी.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पति संग नए घर में किया गृहप्रवेश, महाकालेश्वर मंदिर के आशीष जी महाराज ने कराई पूजा

केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने गुरूवार को पति जुबिन ईरानी संग विधिविधान पूर्वक हवन पूजन के बाद अपने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है। इस मौके पर महाकालेश्वर उज्जैन से आए आशीष जी महाराज ने सभी विद्वान ब्राह्मणों के साथ गृह प्रवेश की पूजा संपन्न कराई गई। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, एसपी डॉ. इलमारन जी समेत भाजपा जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

11 बिस्वा जमीन पर बना है आलीशान आवास

स्मृति ईरानी ने पहली बार 2014 में अमेठी से चुनाव लड़ा था। हालांकि, पहली बार में उन्हें हार मिली थी। इसके बाद भी उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में आना नहीं छोड़ा और 2019 के चुनाव में जीत हासिल की। केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने 2021 में गौरीगंज तहसील के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन पर सांसद का आलीशान मकान बनकर तैयार हो गया है। ऊंची बाउंड्री वॉल के पिछले हिस्से में बने आवास को बेहद खूबसूरत ढंग से बनाया गया है। आवास के एक कोने पर एक छोटा-सा मंदिर भी बनाया गया है। जबकि सामने एक लॉन बना है जिसके किनारों पर खूबसूरत और आकर्षक पौधे लगे हैं। बाहरी गेट पर भगवान श्री राम महर्षि, वाल्मीकि और हनुमान जी के चित्र बने हैं। वहीं दक्षिणी दीवार पर राम मंदिर का चित्र बना है।

अमेठी की पहली सांसद जिसने अमेठी में ही बनवाया घर
इससे पहले केंद्रीय मंत्री के द्वारा अपने निर्माणाधीन घर पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है। हाल ही में अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण इसी नए घर पर हुआ था। जिसमें स्मृति ईरानी शामिल हुई थीं। नए आवास पर अमेठी की जनता के लिए दो बार खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया जा चुका है। वहीं, नए आवास को लेकर भाजपा नेताओं ने बताया ’कि सांसद का घर बन गया है। इससे लोगों को उनसे मिलने में आसानी होगी और उन्हें दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा।’

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

आखिरकार गाजियाबाद को मिल गया इंटरनेशनल स्टेडियम, मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया शिलान्यास

Gaziabad: बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का रविवार को केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह व बीसीसीआई के उपाध्यक्ष, एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने शिलान्यास किया गया। इस मौके पर ग़ाज़ियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश मिश्रा और समाजवादी पार्टी विधायक जितेंद्र यादव मौजूद रहे।

9 सालों से चल रहा था संघर्ष

राकेश मिश्रा ने बताया कि आज समस्त गाजियाबाद वासियों के लिए बहुत ही खुशी की बात है, क्योंकि आज जिले में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण में आने वाली सारी अड़चनें दूर हो गई हैं, अब यह स्टेडियम जल्द बनकर तैयार होगा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाने के लिए पिछले 9 वर्षों से संघर्ष चल रहा था। स्टेडियम के लिए भूमि भी चिन्हित की जा चुकी थी। लेकिन कई कारणों से स्टेडियम का कार्य रुका हुआ था। अब गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्र सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के साथ मिलकर देश की राजधानी दिल्ली सीमा से लगे गाजियाबाद में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण में आने वाली अड़चन दूर कर दी है।

55 हजार लोगों की कैपेसिटी का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम

राकेश मिश्रा ने कहा कि स्टेडियम के निर्माण में हाईटेंशन लाइन और एफएआर से अड़चन आ रही थी। अब वीके सिंह के प्रयासों से यह दोनों अड़चन दूर हो गई हैं। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एवं सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की उपस्थिति में इसका शिलान्यास किया गया है। इस स्टेडियम में 55 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। प्रथम चरण के दौरान 4 सौ करोड़ और द्वितीय चरण में 50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। चारदीवारी निर्माण आदि के लिए साइट पर टेंडर अपलोड कर दिया गया है। अगले दो वर्ष 2026 तक स्टेडियम के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

9 साल स्टेडियम के निर्माण की मांग चल रही थी

जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा। इस कार्य की रास्ता साफ होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा और पदाधिकारियों ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का सहयोग को लेकर आभार जताया।

4 सौ करोड़ की लागत से तैयार होगा स्टेडियम

जरूरत और आधुनिकता को देखते हुए स्टेडियम निर्माण का बजट बढ़ गया है। बीते नौ सालों के दौरान क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण की लागत में लगभग 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। अर्थात शुरुआत में जहां निर्माण लागत साढ़े तीन सौ करोड़ आ रही थी, अब वह बढ़कर साढ़े चार सौ करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान जनरल वीके सिंह ने कहा कि स्टेडियम के आरंभ होने से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। बल्कि गाजियाबाद में आईपीएल मैच का आयोजन भी होगा। इस कार्य की रास्ता साफ होने के बाद क्रिकेट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष राकेश मिश्रा और पदाधिकारियों ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का सहयोग को लेकर आभार जताया।

इस कार्यक्रम में BCCI के उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला , जितेंद्र यादव विधायक, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, रियासत अली, राकेश मिश्रा,उमेश चोपड़ा, मनोज माकड़,, धीरेंद्र चौधरी,अजय शर्मा ,अंकित रंजन, निशांत सिसोदिया,अजीत तोमर, क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े लोग, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में कई पार्टी के विधायक व सामाजिक लोग भी उपस्थित थे
55 हजार लोगों की कैपेसिटी का बनेगा क्रिकेट स्टेडियम।।

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

राम मंदिर से लेकर जम्मू कश्मीर तक... केंद्रीय राज्य मंत्री BL वर्मा ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में एक साथ मीडिया के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा है। पार्टी ने इसे ''कॉरपोरेट बॉम्बिंग'' का नाम दिया है। पार्टी ने इसके लिए सभी बड़े नेताओं को मैदान में उतारा है। इसी कड़ी में नोएडा में केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के 10 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा रखा।

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा की प्रेस वार्ता

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। ये मोदी की गारंटी है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज देश में विकास हो रहा है, गांव की सड़कों को शहरों से जोड़ा जा रहा है, गांव के लोगों को मोदी सरकार में रोजगार मिल रहा है। पिछले दस सालों में एयरपोर्ट बने हैं, कई नई रेलो को लाया गया है,जिससे जनता का सफर अब और भी ज्यादा आसान हो गया है।

मोदी सरकार के गिनाएं कामकाज

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि साल 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए थे। उन सभी वादों पर बीजेपी खरी उतरी है। हमने वादा किया था कि, भगवान श्री राम का मंदिर बनेगा, जोकि आज बनकर तैयार हो गया है। जबकि विपक्ष ने हमेशा मंदिर निर्माण का विरोध किया। उन्होंने कहा कि जब से जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटी है। वहां के लोगों के हाथों में पत्थर नहीं बल्कि कलम और कंप्यूटर होते हैं। पहले वहां दंगे होते थे, लेकिन आज शांति है। देश की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। आज किसी पर भी हिम्मत नहीं है कि देश की तरफ कोई आंख उठाकर भी देख सके।

विपक्ष पर साधा निशाना

केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में चार करोड़ गरीब परिवारों के पक्के घर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए है। सरकार फिर से सत्ता में आती है तो तीन करोड़ और पक्के घर गरीब परिवारों को दिए जाएंगे। पिछले दस सालों में मोदी सरकार में एक करोड़ लखपति दीदी बनी है। आने वाले समय में देश में तीन करोड़ लखपति दीदी और बन जाएंगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले गांवों में कुछ काम नहीं हुआ। लेकिन मोदी सरकार में आज चारों तरफ विकास ही विकास हो रहा है।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

7 मई को इन सीटों पर होगी वोटिंग, 10 केंद्रीय मंत्रियों समेत 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों की दांव पर साख, मुलायम परिवार का भी कड़ा इम्तिहान

लोकसभा चुनावों के तीसरे चरण की वोटिंग सात मई को होनी है। इस चरण में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल सहित 13 राज्यों की 94 सीटों पर मतदान होना है। वहीं इस चरण में कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा भी होनी है। इस वजह से भी ये चरण काफी अहम है। अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनसुख मांडविया, एसपी सिंह बघेल, सुप्रिया सुले सहित तमाम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को भी मिलेगा, जहां लड़ाई बेहद रोचक हो गई है। जानकारों की मानें तो तीसरे चरण के चुनाव में जीत का परचम फहराने वाला सत्ता की बागडोर भी संभाल सकता है। इस कारण से भी तीसरा फेज काफी अहम माना जा रहा है।

दूसरी बार गांधीनगर सीट पर किस्मत आजमा रहे शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। पिछली बार इसी सीट से वो जीतकर सांसद बने थे, लेकिन इस बार उनका सामना कांग्रेस की प्रत्याशी सोनल पटेल से है। गांधीनगर सीट बीजेपी का मजबूत गढ़ मानी जाती है और अमित शाह के पहले लालकृष्ण आडवाणी यहां से सांसद चुने जाते रहे हैं। अमित शाह 2019 में पहली बार गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे थे और जीतकर सांसद बने थे। अब दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं।
गुना सीट पर अपनी वापसी की आस में ज्योतिरादित्य सिंधिया
अपने पुराने गढ़ गुना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस बार सिंधिया बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। तब वे चुनाव हार गए थे। बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर सिंधिया की इस बार कोशिश अपनी वापसी के लिए है। सिंधिया का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव से है। यादवेंद्र यादव बीजेपी में थे और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस में शामिल हुए थे।

मनसुख मांडविया और ललित भाई वसोया में कांटे की टक्कर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया की अग्नि परीक्षा होनी है। मांडविया गुजरात की पोरबंदर संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं और उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी ललित भाई वसोया से है। पोरबंदर लोकसभा सीट पर बीजेपी की मजबूत सीटों में से है और लगातार जीत दर्ज कर रही है, लेकिन इस बार कांटे की टक्कर मानी जा रही है।

मंत्री एसपी सिंह बघेल की तीसरे फेज में अग्नि परीक्षा
मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल का इम्तिहान तीसरे चरण में होना है. एसपी बघेल दूसरी आगरा सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। तो सपा से सुरेश चंद्र कदम किस्मत आजमा रहे हैं। जबकि बसपा से पूजा अमरोही ने उतरकर त्रिकोणीय बना दिया है। पूजा अमरोही कांग्रेस नेता सत्या बहन की पुत्री हैं। दलित बहुल इस सीट पर बसपा कभी चुनाव नहीं जीत सकी है, लेकिन दूसरे नंबर पर हमेशा रही है। इस बार पूजा अमरोही ने इस मुकाबले को रोचक बना दिया है।
सुप्रिया सुले के सामने अपनी सीट बचाए रखने की चुनौती
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में शरद पवार के परिवार की अग्निपरीक्षा होनी है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले अपनी परंपरागत बारामती सीट से तीसरी बार उतरी हैं। सुले के सामने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार चुनाव लड़ रही हैं। एनसीपी में दो फाड़ होने के बाद शरद पवार और अजित पवार दो अलग गुटों में बंट गए हैं। ऐसे में सुप्रिया सुले अपनी सीट को बचाए रखने की चुनौती है।

20 साल बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और प्रदेश बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह चौहान इस बार विदिशा लोकसभा सीट से मैदान में है। उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा से है। शिवराज सिंह 20 साल बाद लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं। इससे पहले 2005 तक इस सीट से सांसद रहे हैं। बीजेपी ने अब उन्हें केंद्रीय राजनीति में लाने का फैसला किया है, तो विदिशा सीट पर फिर से उतारा है।

मुलायम सिंह की सियासी विरासत संभालने उतरीं डिंपल यादव
मैनपुरी लोकसभा सीट पर मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत संभालने के लिए अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव चुनावी मैदान में हैं। इस सीट पर बीजेपी ने जयवीर सिंह को उतारा है, तो बसपा से शिव प्रसाद यादव किस्मत आजमा रहे हैं। 1996 से यह सीट सपा जीत रही है। मोदी लहर में भी यह सीट सपा जीतने में कामयाब रही। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उपचुनाव में डिंपल यादव मैदान में उतरी थीं और जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने इस बार ठाकुर और बसपा ने यादव कार्ड खेलकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कवायद की है।

मुलायम परिवार के दो नेताओं का टेस्ट भी तीसरे फेज में
इसके साथ मुलायम परिवार के दो नेताओं का टेस्ट भी इसी चरण में होना है। बदायूं सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव और फिरोजाबाद सीट से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव चुनावी मैदान में उतरे हैं। 2019 में सपा ने दोनों ही सीटों को गंवा दिया था, लेकिन इस बार कांटे की लड़ाई है। ऐसे में देखना है कि क्या इस बार मुलायम परिवार अपनी सीटें बचा पाएगा?

राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। 1991 में दिग्विजय इस सीट से चुनावी मैदान में उतरकर भारी मतों से जीत दर्ज की थी। राजगढ़ उनकी परंपरागत सीट रही है, जिसके चलते कांग्रेस ने दिग्विजय पर दांव खेला है। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के रोडमल नागर से है। मोदी लहर में बीजेपी ने इस सीट पर मजबूती से अपना कब्जा जमा रखा है, लेकिन दिग्विजय सिंह के उतरने से मुकाबला रोचक हो गया है।


By Super Admin | May 06, 2024 | 0 Comments

टोल टैक्स को लेकर नितिन गडकरी का बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम को खत्म करने की घोषणा

New Delhi: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नेशनल हाईवे पर लगने वाले टोल को लेकर बड़ा फैसला किया है। उन्होंने मौजूदा टोल सिस्टम को खत्म करते हुए सैटेलाइट टोल कलेक्शन सिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की है। नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार टोल खत्म कर रही है। जल्द ही सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली शुरू की जाएगी। इस सिस्टम को लागू करने के पीछे का उद्देश्य टोल कलेक्शन को बढ़ाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है । राज्यसभा में एक लिखित जवाब देते हुए भी उन्होंने कहा था कि सड़क परिवहन और हाईवे मंत्रालय वैश्विक नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) लागू करने जा रहा है। जो शुरू में सिर्फ चुनिंदा टोल प्लाजा पर होगा।

आपके बैंक खाते से कटेंगे सीधे पैसे
नितिन गडकरी ने कहा कि अब सैटेलाइट आधारित टोल संग्रह प्रणाली होगी। अब बैंक खाते से पैसे कटेंगे और आप जितनी दूरी तय करेंगे, उसके हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। इससे समय और पैसे की बचत होगी। उन्होंने कहा कि पहले मुंबई से पुणे जाने में 9 घंटे लगते थे, अब यह घटकर 2 घंटे रह गया है।"

टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम में आई कमी
इससे पहले दिसंबर में नितिन गडकरी ने घोषणा की थी कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का टारगेट मार्च 2024 तक इस नई प्रणाली को लागू करना है। टोल प्लाजा पर प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और वेटिंग टाइम कम करने के प्रयासों के बारे में वर्ल्ड बैंक को सूचित किया गया है। FASTag की शुरुआत के साथ, टोल प्लाजा पर औसत प्रतीक्षा समय में उल्लेखनीय कमी आई है। कर्नाटक में NH-275 के बेंगलुरु-मैसूर खंड और हरियाणा में NH-709 के पानीपत-हिसार खंड पर इसको आजमाया जा जुका है।

By Super Admin | July 27, 2024 | 0 Comments

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बजा डंका, जीत के लिए जनता का जताया आभार, कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से दी मात

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को जीत मिली है। भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर सीट से लगातार पांचवीं बार जीते हैं। रुझानों के बीच अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल रायजादा को डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से मात दी है। ऐतिहासिक जीत मिलने पर अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर अपनी जीत की जानकारी देते हुए जनता का आभार जताया।

जनता का जताया आभार
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भावुक, हर्षित, गर्वित, मेरे ऊपर लगातार पांचवीं बार विश्वास जताने, मुझे इतना स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन देने व ऐतिहासिक विजय के लिए मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की देवतुल्य जनता का मैं हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं। मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मुझ पर विश्वास जताया, मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता ने उस विश्वास की डोर को और मजबूत किया है।''

''ये जीत जनता व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत''
इसके आगे उन्होंने लिखा, ''यह जीत मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता व सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की जीत है। इस बार आशाओं, आकांक्षाओं व अपने कर्तव्य को और ज़िम्मेदारी से पूरा करने का वचन व क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के अपने संकल्प को और प्रगाढ़ करूंगा। मुझे गर्व है कि नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश के साथ देवभूमि हिमाचल व मेरा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र अपनी संपूर्ण भागीदारी निभा रहा है।''

By Super Admin | June 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1