Hapur: केंद्रीय मंत्री जनरल वीके रावत एक दिवसीय दौरे पर हापुड़ पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने जनपद के धौलाना सीएचसी में आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किये।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
इसके बाद जनरल वीके सिंह ने लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे मे जानकारी भी दी। आयुष्मान कार्ड मिलने के बाद लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। लाभार्थियों ने सरकार का भी धन्यवाद किया। लाभार्थियों का कहना है की सरकार लगातार गरीबों के लिए कार्य कर रही है।
आयुष्मान कार्ड के फायदे बताये
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड से लाभार्थी एक वर्ष मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते हैं। इसके साथ ही यदि वही एक वर्ष मे 5 लाख रूपये का इलाज करा लेते है तो दूसरे वर्ष फिर से 5 लाख का इलाज करा सकते है।
Comments 0