नोएडा की कोतवाली सेक्टर- 63 में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई जिसमें पैर में गोली लगने दो बदमाश घायल हो गये, पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आपको बता दें कि घायल बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे कारतूस, पल्सर बाइक, लूटे हुए 10  मोबाइल और 27 हजार रुपये बरामद हुए हैं। वहीं पुलिस दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने दी जानकारी

सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया ’कि पूछताछ में पकड़े गए दोनों बदमाशों की पहचान केतन और शुभम के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 63 पुलिस एफएनजी गोलचक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी सामने से बाइक सवार दो लड़के आते हुए दिखाई दिए, पुलिस द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर बाइक सवार दोनों युवक एफएनजी सर्विस रोड की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा इनका पीछा किया गया। पुलिस से अपने आप को घिरता हुआ देख अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाही में गोली लगने से दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों बदमाशों पर लूट, चोरी और हत्या के प्रयास के कई मामले दर्ज

एडीसीपी ने बताया कि केतन और शुभम दोनों शातिर किस्म के स्नैचर है, जो पूर्व में भी मोबाइल स्नैचिंग के अपराध में जेल जा चुके है। केतन के खिलाफ लूट,  चोरी,  हत्या का प्रयास के लगभग 21 मुकदमे दर्ज है और शुभम के खिलाफ 9 मुकदमे दर्ज है। बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।