Noida: भारतीय किसान परिषद के तत्वाधान में किसानों का धरना छठे दिन भी नोएडा प्राधिकरण पर जारी रहा। शुक्रवार को किसानों ने धरने की शुरुआत हवन-पूजन से किया। करीब 12:30 बजे प्राधिकरण अधिकारियों की तरफ से सीईओ वार्ता का प्रस्ताव आया। जिसको स्वीकार करते हुए वार्ता के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल गया। काफी देर वार्ता हुई, लेकिन वही ढाक के तीन पात साबित हुई । बैठक में किसी भी बात पर सहमति नहीं बन पाई।


समस्या का समाधान होने तक जारी रहेगा धरना

प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिस प्रशासन लगातार समिति के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा पर दबाव बनाता रहा कि कुछ समय दीजिए और हम आपके कार्य करेंगे। लेकिन खलीफा ने स्पष्ट शब्दों में फिर कहा कि हम पिछले 5 सालों से लगातार आपको समय ही तो देते आ रहे हैं। लेकिन अब तक आपने क्या किया है, हम धरने पर बैठे हैं आप किसानों का काम कीजिए। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाएगा किसान यहां से हटने वाले नहीं है। दिन रात का धारना जारी रहेगा।।