क्रिकेट में एक लीग ऐसी होती है जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। तो समझिए आपका ये इंतजार खत्म हो गया। जी हां आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्ष‍ित शेड्यूल आख‍िरकार जारी हो गया है। इस शेड्यूल की आध‍िकार‍िक घोषणा हो गई है।

22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

 इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली  की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आम चुनाव को देखते हुए अभी पहले 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा।

60 की जगह 67 दिनों तक होंगे मैच

आईपीएल 2024 में इस बार 74 मैच खेले जाएंगे। जो कि पिछले साल की तरह 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। वहीं आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है। 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था।

आम चुनावों की तारीखों के बाद दूसरा शेड्यूल होगा जारी

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था ’कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले IPL के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा।