कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाए दमखम

Noida: उत्तर प्रदेश सरकार के खेल निदेशालय के निर्देशानुसार पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ.  प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे.

चयनित खिलाड़ी मेरठ में होने वाली प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा

मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम गौतम बुद्ध नगर की उप क्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर-17 कुश्ती बालक वर्ग प्रतियोगिता में जिन खिलाड़ियों को चयनित किया गया है, वह आगामी 19 नवंबर 2023 को कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि फ्री स्टाइल टीम गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में निशांत,  अंतुल, नवीन, विशाल, विपेंद्र, नीतीश, ऋषभ, भारत, देव नागर का चयन हुआ है. इसके अलावा ग्रीको रोमन टीम में गौतम बुद्ध नगर बालक वर्ग में अंडर-17 में विदेश, विपिन कुमार, लवी व वंश यादव सम्मिलित हैं.

By Super Admin | August 18, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो प्राधिकरण की एसीईओ ने सिटी पार्क व स्पोर्ट्स कंपलेक्स का किया निरीक्षण


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मेधा रूपम में शनिवार को सिटी पार्क और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निरीक्षण किया। एसीईओ ने सिटी पार्क में बने फुटपाथ के किनारे लो हाइट की डिजाइनर लाइट लगवाने के निर्देश दिए। वहीं, निरीक्षण के दौरान कुछ जगह फुटपाथ टूट पाया, उसे रिपेयर करने और पार्क में बने जिम व झूलों को भी मेनटेन करने के निर्देश दिए।


फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी का लिया जायजा


इसके बाद एसीईओ ने शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया। स्टेडियम में रविवार से आयोजित होने वाले संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट की फाइनल तैयारी का जायजा लिया । टूर्नामेंट से जुड़ी तैयारी के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एसीईओ के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन, वरिष्ठ प्रबंधक वाईपी सिंह, प्रबंधक हरे कृष्णा चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | October 07, 2023 | 0 Comments

Big Breaking: नोएडा STF ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले दलाल को किया गिरफ्तार


Noida: नोएडा स्पेशल टास्क फोर्स ने फ़र्ज़ी पासपोर्ट बनाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है। मेरठ के रहने वाले दलाल ने ड्रग्स फैक्ट्री चला रहे नाइजीरियन और चीनी नागरिको का पासपोर्ट बनाया था।
Stf ने दोनों इंटरनेशनल गिरोह से पूछताछ क बाद मेरठ के रहने वाले मुजीबुर्रहमान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

By Super Admin | October 20, 2023 | 0 Comments

नोएडा के बसाई गांव के प्रिंस ने किया नाम रोशन, बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल

Noida: नोएडा के बसाई गांव के छोरे प्रिंस ने कमाल किया है। आगरा एयर फोर्स स्टेशन केंद्रीय विद्यालय नं.1 में 02 से 6 नवंबर तक आयोजित 52 वीं केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के बॉक्सिंग में प्रिंस ने गोल्ड मेडल जीत कर गांव के साथ जिले का भी नाम रोशन किया है।


गौरतलब है कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से केंद्रीय विद्यालय संगठन के 25 संभागों ने प्रतिभाग किया। जिसमे ग्राम बसई ब्राउद्दीन नगर सेक्टर 70 नोएडा के प्रिंस कश्यप ने अंडर 17 आयु वर्ग की 80 किग्रा से ऊपर के भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रिंस कुमार आगामी स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ़ इंडिया खेलो में अपने भारवर्ग में केंद्रीय विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगें। प्रिंस की इस कामयाबी से बसाई गांव में खुशी का माहौल है। ग्राम वासियों ने प्रिंस को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रिंस के घर पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा है। प्रिंस ने इस मेडल को गांव और माता पिता की दुआ का असर बताया है।

By Super Admin | November 06, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में होंगे क्रिकेट मैच, प्राधिकरण के सीईओ से मिले क्रिकेटर आरपी सिंह और कर्टनी वॉल्स


Greater noida: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वॉल्स और पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह सोमवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार व एसीईओ मेधा रूपम से मुलाकात की। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के क्रिकेट ग्राउंड में बड़े स्तर के मैच के आयोजनों पर चर्चा की।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे मैच

बता दें कि आने वाले दिनों में बडे़ स्तर के मैच कराने की योजना है। प्राधिकरण के सीईओ की तरफ से इन आयोजनों के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्राधिकरण के सीईओ ने क्रिकेट ग्राउंड और उपलब्ध सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ से मीटिंग के दौरान आरपी सिंह के बेटे और अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य हैरी सिंह, बिग क्रिकेट लीग के सीएमओ अनिरुद्ध सिंह, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के प्रबंधक हरे कृष्णा भी शामिल रहे।

By Super Admin | December 12, 2023 | 0 Comments

शमी को 'अर्जुन' बनते देख क्यों भावुक हुईं अम्मी जान

Delhi: अमरोहा जिले के सहसपुर अलीनगर निवासी भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति भवन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड देकर उन्हें सम्मानित किया। वर्ल्ड कप-2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

शमी की मां हुईं भावुक

जिस वक्त मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड दिया जा रहा था, उस वक्त उनकी मां अंजुम आरा भी मौके पर मौजूद थीं। इस गौरवान्वित पल के दौरान वो अपने बेटे को निहारती नजर आईं। मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने पर सम्मान

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 7 विकेट अपने नाम किए थे। जिससे टीम इंडिया के इस मैच में शानदार जीत मिली थी। मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। खेल मंत्रालय ने पहले ही शमी सहित 26 प्लेयर्स को अर्जुन अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। कमेटी की सिफारिशों के आधार पर और उचित जांच के बाद सरकार ने खिलाड़ियों, कोचों और संस्थाओं को अवॉर्ड देने का फैसला किया।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

फौजी पिता के सपने को पूरा करने में लगा दी बेटे ने जान, मां के गहने गिरवी होने के बाद भी बढ़ाया देश का मान, अब टीम इंडिया में डेब्यू

कुछ बनने का और देश के लिए कुछ करने का जज्बा तो हर एक में होता है लेकिन कुछ लोग ही होते हैं जो अपनी मेहनत और सच्ची लगन से केवल देश का ही नहीं अपने मां-बाप का सिर भी फख्र से ऊंचा कर पाते हैं. कामयाबी के शिखर पर पहुंचने वाले हर शख्स की संघर्ष की कहानी तो जरूर होती है मगर कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा और दुनिया के लिए मिसाल बन जाती हैं. आज हम ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि क्रिकेटर ध्रुव जुरेल और उनके माता-पिता की संघर्ष की कहानी भी है.

फौजी के बेटे का टीम इंडिया में डेब्यू


बता दें राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से एक नहीं दो खिलाड़ियों का टेस्ट डेब्यू देखने को मिला. उन्हीं में से एक हैं ध्रुव जुरेल. जो कि भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 312वें खिलाड़ी भी है. विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को तीसरे टेस्ट में केएस भरत की जगह मौका मिला है. दरअसल केएस भरत पहले दो टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे, जिसके बाद उन्हें राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया और ध्रुव जुरेल को मौका देकर दिनेश कार्तिक ने टेस्ट कैप दी. जानकारों की माने तो अगर ध्रुव राजकोट टेस्ट मैच में अपनी बेहतर छाप छोड़ते हैं तो उनके लिए आगे अवसर की झड़ी लग जायेगी क्योंकि राजकोट के बाद 2 और टेस्ट खेले जाने हैं. जिनमें उन्हें मौका मिल सकता है.

बेटे को आर्मी में देखने की थी पिता की ख्वाहिश

आगरा के 23 साल के क्रिकेटर ध्रुव जुरेल के पिता नेम सिंह भारतीय सेना में रहे और हवलदार पद से रिटायर हुए. नेम सिंह जी चाहते थे कि ध्रुव नेशनल डिफेंस अकादमी (एनडीए) में शामिल हों और देश की सेवा करें, लेकिन क्रिकेट के प्रति ध्रुव का जुनून उन्हें एक अलग दिशा में ले गया. हालांकि ध्रुव के परिवार में पहले कोई भी क्रिकेट नहीं खेलता था, लेकिन ध्रुव की प्रतिभा को जल्दी ही पहचान लिया गया और उनके पिता ने उनके कौशल को विकसित करने के लिए कोच परवेंद्र यादव की मदद मांगी. वहीं अपने बेटे की सफलता से नेम सिंह जी बहुत ही रोमांचित हैं. वो इसे एक सपने के सच होने के रूप में मानते हैं और ध्रुव का समर्थन करने वाले सभी लोगों के आभारी हैं.

बेटे के संघर्ष में मां का अहम योगदान

घर की आर्थिक स्तिथि ठीक ना होने के बाद भी ध्रुव के माता-पिता ने किसी भी मुश्किल को ध्रुव की कामयाबी के आड़े नहीं आने दिया.ध्रुव के लिए पहला क्रिकेट किट खरीदने के लिए उनकी मां ने अपनी एकमात्र सोने की चेन भी गिरवी रख दी थी लेकिन ध्रुव दृढ़ निश्चयी रहे और कड़ी मेहनत करते रहे। ध्रुव की इसी लगन और मेहनत का नतीजा आज पूरी दुनिया के सामने है.

ध्रुव जुरेल ने अब तक खेले कुल 15 मैच


ध्रुव जुरेल के पास ज्यादा मैचों का अनुभव नहीं है. उन्होंने केवल 15 मैच खेले है. जिनमें ध्रुव ने 790 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान विकेट के पीछे उन्होंने 2 स्टंप किए हैं. जबकि 34 कैच पकड़े हैं.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

Passport Ranking में फ्रांस का जलवा बरकरार, पाकिस्तान हुआ घड़ाम, भारत ने हासिल किया ये स्थान

क्या आपको पता है कि आपका पासपोर्ट कितना ताकतवर है? आप सोच रहे होंगे क्या अजीब बात है? पासपोर्ट भी ताकतवर होता है भला! जी हां, पासपोर्ट भी ताकतवर होता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की सूची कह रही है। दरअसल हेनली पासपोर्ट इंडेक्स  ने सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची हाल ही में जारी की है। जिसमें जहां भारत का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। वहीं इस सूची में फ्रांस का नाम टॉप पर है। फ्रांस के अलावा जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी शीर्ष में स्‍थान बनाया है और इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देश घूम सकते हैं। इस लिस्‍ट में भारतीय पासपोर्ट एक नंबर और फिसल गया है। भारतीय पासपोर्ट अब 84वें नंबर से खिसककर से 85वें नंबर पर आ गया है। आपको बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स समय-समय पर इस लिस्‍ट को जारी करता है। ये इंडेक्‍स मासिक रूप से अपडेट किया जाता है। इसका पिछला संस्‍करण जनवरी में आया था।

वीजा फ्री एंट्री से तय होती है ताकत


दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर आंकी जाती है, कि उस देश के पासपोर्ट का इस्‍तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2006 से लगातार सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है। वेबसाइट के मुताबिक 'हेनली पासपोर्ट इंडेक्स IATA के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र Index है। इस सूचकांक में 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे पायदान पर ये देश काबिज


हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स की लिस्‍ट में 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया हैं। वहीं 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, ब्रिटेन और लक्‍जमबर्ग हैं। इस लिस्‍ट में पिछली बार की अपेक्षा अमेरिका और चीन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अमेरिका का पासपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मजबूत हुआ है। पिछले साल अमेरिका जहां 7वें स्थान पर था, वहीं इस साल 6वें स्थान पर आ गया है। साथ ही चीन का पासपोर्ट साल 2023 में 66वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह दो अंक उछाल के साथ 64वें स्थान पर आ गया है।

85वीं रैंक पर भारत का पासपोर्ट


85वीं रैंक के साथ भारत के पासपोर्ट से 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। वहीं इस लिस्‍ट में सबसे निचले पायदान पर इराक, सीरिया और अफगानिस्‍तान हैं। पाकिस्‍तान को लिस्‍ट में इस बार भी 106वां स्थान मिला है। वहीं मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।

By Super Admin | February 20, 2024 | 0 Comments

22 साल के खिलाड़ी ने हिला डाला स्टेडियम, 6 गेंद पर 6 छक्के लगाकर रचा इतिहास

कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में आंध्रा और रेलवे के बीच  मैच खेला गया। जो कि मैच ड्रा होने के साथ खत्म हो गया।  लेकिन इस मैच में आंध्रा टीम के ओपनिंग बल्लेबाज वामशि कृष्णा के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली। जिसमें उन्होंने लगातार 6 गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा करने के साथ खुद को भारतीय बल्लेबाजों की एक एलीट लिस्ट में शामिल कर लिया है। वामशि के बल्ले से इस मुकाबले में सिर्फ 64 गेंदों में 110 रनों की विस्फोटक पारी देखने को मिली।

पूरी पारी में वामशि ने कुल 10 छक्कों की बरसात की

वामशि कृष्णा ने अपनी 110 रनों की पारी के दौरान कुल 10 छक्के और 9 चौके लगाए। जिसमें उन्होंने रेलवे टीम के लेग स्पिनर दमनदीप सिंह के ओवर में 6 छक्के लगाए। उस ओवर में वामशि ने पहला छक्का स्लॉग स्वीप शॉट खेलते हुए मारा, दूसरा सीधा सामने की तरफ लगाया, तीसरे छक्के को वामशि ने मिड विकेट की तरफ मारा। वहीं ओवर की चौथी गेंद जो लेग स्टंप की तरफ थी, उसे भी वामशि ने छक्के के लिए पहुंचा दिया, पांचवीं गेंद पर वामशि ने डीप स्क्वेयर लेग की तरफ शॉट खेलते हुए सिक्स लगाया। जबकि ओवर की आखिरी गेंद को वामशि ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलने के साथ छक्के के लिए पहुंचाया। हालांकि वामशि कृष्णा की इस धुआंधार पारी के बावजूद आंध्रा की टीम इस मुकाबले में 378 रन बनाकर सिमट गई। वहीं इससे पहले रेलवे की तरफ से भी मैच में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 865 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

शास्त्री ने रणजी, तो युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में उड़ाया था गर्दा

एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने के साथ वामशि कृष्णा अब भारतीय क्रिकेट में एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उनसे पहले साल 1985 में रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की तरफ से खेल रहे रवि शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। इसके ठीक 32 साल बाद युवराज सिंह ने ये कारनामा उस वक्त किया था जब वह साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में बल्लेबाजी करने उतरे थे, जिसमें उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 सिक्स लगाए थे।

कौन हैं वामशि कृष्णा ?

25 दिसंबर 1991 को आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्थी में वामशि कृष्णा का जन्म हुआ था। वह 11 फर्स्ट क्लास और चार लिस्ट ए मुकाबले खेल चुके हैं। 32 वर्षीय इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अब तक भारत के लिए डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

IPL शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

क्रिकेट में एक लीग ऐसी होती है जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। तो समझिए आपका ये इंतजार खत्म हो गया। जी हां आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्ष‍ित शेड्यूल आख‍िरकार जारी हो गया है। इस शेड्यूल की आध‍िकार‍िक घोषणा हो गई है।

22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

 इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली  की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आम चुनाव को देखते हुए अभी पहले 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा।

60 की जगह 67 दिनों तक होंगे मैच

आईपीएल 2024 में इस बार 74 मैच खेले जाएंगे। जो कि पिछले साल की तरह 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। वहीं आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है। 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था।

आम चुनावों की तारीखों के बाद दूसरा शेड्यूल होगा जारी

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था ’कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले IPL के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1