क्या आपको पता है कि आपका पासपोर्ट कितना ताकतवर है? आप सोच रहे होंगे क्या अजीब बात है? पासपोर्ट भी ताकतवर होता है भला! जी हां, पासपोर्ट भी ताकतवर होता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स की सूची कह रही है। दरअसल हेनली पासपोर्ट इंडेक्स  ने सबसे ताकतवर पासपोर्ट की सूची हाल ही में जारी की है। जिसमें जहां भारत का प्रदर्शन थोड़ा निराशाजनक रहा है। वहीं इस सूची में फ्रांस का नाम टॉप पर है। फ्रांस के अलावा जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन ने भी शीर्ष में स्‍थान बनाया है और इन देशों के पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 194 देश घूम सकते हैं। इस लिस्‍ट में भारतीय पासपोर्ट एक नंबर और फिसल गया है। भारतीय पासपोर्ट अब 84वें नंबर से खिसककर से 85वें नंबर पर आ गया है। आपको बता दें कि हेनली पासपोर्ट इंडेक्स समय-समय पर इस लिस्‍ट को जारी करता है। ये इंडेक्‍स मासिक रूप से अपडेट किया जाता है। इसका पिछला संस्‍करण जनवरी में आया था।

वीजा फ्री एंट्री से तय होती है ताकत


दुनिया के किसी भी देश के पासपोर्ट की ताकत इस आधार पर आंकी जाती है, कि उस देश के पासपोर्ट का इस्‍तेमाल कर कितने देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2006 से लगातार सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी करता आ रहा है। वेबसाइट के मुताबिक 'हेनली पासपोर्ट इंडेक्स IATA के विशेष डेटा पर आधारित अपनी तरह का एकमात्र Index है। इस सूचकांक में 199 अलग-अलग पासपोर्ट और 227 अलग-अलग ट्रैवल डेस्टिनेशन शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे पायदान पर ये देश काबिज


हेनली पासपोर्ट इंडेक्‍स की लिस्‍ट में 193 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ दूसरे स्थान पर फिनलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन और दक्षिण कोरिया हैं। वहीं 192 वीजा फ्री डेस्टिनेशन के साथ तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, ब्रिटेन और लक्‍जमबर्ग हैं। इस लिस्‍ट में पिछली बार की अपेक्षा अमेरिका और चीन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। अमेरिका का पासपोर्ट भी पिछले साल के मुकाबले इस साल मजबूत हुआ है। पिछले साल अमेरिका जहां 7वें स्थान पर था, वहीं इस साल 6वें स्थान पर आ गया है। साथ ही चीन का पासपोर्ट साल 2023 में 66वें स्थान पर था, लेकिन इस साल यह दो अंक उछाल के साथ 64वें स्थान पर आ गया है।

85वीं रैंक पर भारत का पासपोर्ट


85वीं रैंक के साथ भारत के पासपोर्ट से 62 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकती है। वहीं इस लिस्‍ट में सबसे निचले पायदान पर इराक, सीरिया और अफगानिस्‍तान हैं। पाकिस्‍तान को लिस्‍ट में इस बार भी 106वां स्थान मिला है। वहीं मालदीव का पासपोर्ट 58वें स्थान पर है और मालदीव के पासपोर्टधारी 96 देशों में वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं।