IPL का रोमांच जारी, वो आखिरी 15 मिनट जिसमें LSG ने पलटी बाजी

खेल: राजस्थान और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और उसने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने 154 रन बनाए। LSG की शुरुआत धीमी लेकिन ठीक रही। हालांकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते लखनऊ की टीम स्ट्रगल करते नजर आई। आश्विन और होल्डर की धारदार गेंदबाजी के आगे लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजी नतमस्तक दिखे।

लखनऊ की धीमी शुरुआत

काइल मेयर्स और केएल राहुल ने लखनऊ की तरफ से ओपनिंग की। दोनों बल्लेबाजों ने धीमी लेकिन ठोस शुरुआत की। राजस्थान की कसी गेंदबाजी के चलते लखनऊ ने पावरप्ले में सिर्फ 37 रन ही जोड़ पाए।

गेंदबाजों ने दिखाया दम

लखनऊ की पारी पर लगाम लगाने में राजस्थान कामयाब दिखी। राजस्थान की तरफ से जेसन होल्डर ने पहली सफलता दिलवाई, होल्डर ने केएल राहुल को 39 रन पर चलता किया। केएल राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। राजस्थान की तरफ से अश्विन ने कसी गेंदबाजी की। अश्विन ने लखनऊ के दो खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने एक ही ओवर में पहले हुड्डा को हेटमायर के हाथों कैच करवाया, उसके बाद सेट हो चुके काइल मेयर्स को बोल्ड किया।

तगड़ी शुरुआत के बाद भी मैच फिसला

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट झटकने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आरआर का पहला विकेट 12वें ओवर में गिरा। राजस्थान का पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा। उनका विकेट मार्कस स्टॉइनिस ने लिया। पहले विकेट के रूप में जायसवाल ने 87 रन की साझेदारी की। उसके बाद 16वें ओवर में आवेश खान ने लखनऊ को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने शिमरोन हेटमायर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। उसके बाद राजस्थान की टीम लड़खड़ाती दिखी। परिणामस्वरूप राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हार झेलनी पड़ी।

स्टॉयनिस बने प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ के स्टॉयनिस को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने 16 गेंदों पर 21 रन बनाए, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 28 रन देकर 2 विकेट झटके।

By Super Admin | April 20, 2023 | 0 Comments

यशस्वी और तिलक ही नहीं, ये हैं वो प्लेयर्स जिनका भारतीय टीम में डेब्यू माना जा रहा है तय

खेल: क्रिकेट जगत में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो सिलेक्टर्स की नज़र से दूर थे। IPL में मौका मिलते ही इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, बल्कि लीग टूर्नामेंट में दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम आता है यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दो प्लेयर्स ने ही IPL में अपनी धाग जमाई है, बल्कि कई चौकाने वाले प्लेयर्स भी हैं, जिनका रिटेन भी बड़े खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ही कम था। लेकिन इन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को चौकाने वाली जीत दिलाई बल्कि अपनी लगातार परफॉर्मेंस से सबको हैरानी में डाल दिया है। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने दावा किया है कि ये खिलाड़ी आने वाले दो साल में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ईशान किसन का, ईशान ने पंजाब के खिलाफ़ 41 बॉल पर 75 रन की पारी खेलकर शानदार जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम है जीतेश शर्मा का। जीतेश पंजाब के लिए खेल रहे हैं, इन्होंने 27 बॉल पर 49 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से पंजाब एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में बुलंदशहर के लोकल ब्वॉय रिंकू सिंह का भी नाम है, रिंकू कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं।

By Super Admin | May 09, 2023 | 0 Comments

किंग कोहली ने जिस खिलाड़ी को मोटा कहकर किया था अपमान, अब बढ़ाया उसी ने देश का मान

सरफराज खान का नाम पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है, पहले राजकोट टेस्ट में उनके अर्धशतकीय पारी को लेकर फिर पत्नी रोमाना जहूर को लेकर और अब एक नया मुद्दा गरमाया चर्चा है जिसमें सरफराज को उनके मोटापे को लेकर ट्रोल किए जाने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि सरफराज खान कोई और नहीं वही खिलाड़ी हैं, जिन्हें विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में मैदान पर तूफान लाने के बाद RCB से ड्रॉप कर दिया था। कोहली ने उन्हें ऑन ग्राउंड अनफिट बताया था। बाद में सरफराज खान को मोटापे के लिए ट्रोल भी किया गया था।

2016 में कोहली ने भी सिर नवाया था


2016 में विराट कोहली का नाम हर एक जुबां पर काबिज था और हो भी क्यों ना कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 मैचों में 973 रन ठोके थे, जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक थे। हर कोई कोहली का दीवाना था। फिर एक मैच ऐसा हुआ जिसके बाद विराट किसी और के दीवाने हो गए। एक कम उम्र बल्लेबाज, जिसने मैदान पर उतरते ही बल्ले से तबाही मचा दी थी। उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए नाबाद 35 रन ठोके थे। जब वह पवेलियन लौटा तो विराट कोहली सदके में सिर नवा रहे थे। जो कोई और नहीं खुद सरफराज खान ही थे।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद संघर्ष


2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के बाद सरफराज खान की जिंदगी मानो बदल सी गई। जिस शख्स के क्रिस गेल तक दीवाने हो गए थे उसकी जिंदगी एक झटके में ही बदल गई जब सरफराज को 3 साल के लिए ड्राप कर दिया। विराट कोहली ने जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज खान को ड्रॉप करने की वजह बताई तो हैरानी हुई। हालांकि, ऐसा नहीं था कि वह गलत थे। सरफराज खान को इस पारी ने जहां घर-घर मशहूर कर दिया तो दूसरी ओर ड्रॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा तबका उन्हें ट्रोल करते दिखा। उनकी बॉडी शेमिंग की गई। लोग मोटापे का मजाक उड़ाते नजर आए, लेकिन सरफराज खान हारे नहीं ।

जब-जब हुए फेल तब-तब ट्रोलर्स ने किया ट्रोल


IPL में जब-जब सरफराज फेल हुए ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा। हर बार उनके मोटापे का मजाक उड़ाया गया। किसी के लिए भी नेशनल लेवल पर इस तरह से ट्रोल किया जाना मानसिक तौर पर खतरनाक होता है। कई बार युवा डिप्रेशन में चले जाते हैं, लेकिन सरफराज खान और उनके पिता का कमाल ही है कि सरफराज ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने खुद पर काम किया और यह साबित करने में सफल हुए कि स्लिम-ट्रिम दिखना ही फिटनेस नहीं होता है। शरीर की बनावट का भी फिटनेस में अहम रोल होता है।

उत्तर प्रदेश से खेलने के फैसले को बताया गलत


डोमेस्टिक क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सरफराज ने एक बार उत्तर प्रदेश से खेलने का फैसला किया। वह उत्तर प्रदेश आए भी, लेकिन बाद में फिर मुंबई लौटे। इस बारे में सरफराज खान के पिता नौशाद ने बताया ’कि यह फैसला गलत था। हम मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें वापस अपनाया। इसके बाद सरफराज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह रन बरसाते रहे और इंटरनेशनल क्रिकेट टीम का दरवाजा खटखटाते रहे।’

आजमगढ़ का लाल बढ़ा रहा देश की शान


हर बार भारतीय टीम के ऐलान पर लगता कि इस बार सरफराज टीम में शामिल होंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं। फिर भी सरफराज ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए चुन लिया गया। अब आजमगढ़ का लाल देश की शान बढ़ा रहा है.

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

युवराज के 'लाडले' पर आई IPL से पहले बड़ी मुसीबत, मॉडल के चक्कर में पुलिस ने भेजा समन

20 फरवरी को मॉडल तान‍िया सिंह ने देर रात अपने घर पर सुसाइड कर लिया। 28 साल की तान‍िया लगभग दो साल से फैशन डिजाइनिंग और मॉडलिंग की पढ़ाई कर रही थी। इंस्टाग्राम पर उनके 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। उनके इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि वो एक डिस्क जॉकी, मेकअप आर्टिस्ट और मॉडल हैं। मॉडल के सुसाइड करने के बाद ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान तानिया का फोन चेक किया गया। तानिया के फोन से आखिरी कॉल अभिषेक शर्मा को की गई है। जिसके बाद IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के ल‍िए खेलने वाला प्लेयर पुल‍िस की जांच के रडार में आ गया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।

पुलिस जांच में अभिषेक का नाम आया सामने

आपको बता दें कि पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि अभ‍िषेक तान‍िया सिंह के संपर्क में थे लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही थी। लेकिन पुलिस ने पूछताछ के लिए अभिषेक को इसल‍िए बुलाया,  क्योंकि वो उनके दोस्त थे।

अभिषेक शर्मा का IPL करियर
बात करें अभिषेक शर्मा के IPL करियर की। तो अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेलते हैं। वह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 75 रन है। आईपीएल में अब तक उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट हासिल किए हैं।

By Super Admin | February 21, 2024 | 0 Comments

IPL शेड्यूल हुआ जारी, 22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

क्रिकेट में एक लीग ऐसी होती है जिसका सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार होता है। तो समझिए आपका ये इंतजार खत्म हो गया। जी हां आईपीएल 2024 का बहुप्रतीक्ष‍ित शेड्यूल आख‍िरकार जारी हो गया है। इस शेड्यूल की आध‍िकार‍िक घोषणा हो गई है।

22 मार्च को खेला जाएगा पहला मैच

 इंडियन प्रीम‍ियर लीग 2024 का शेड्यूल का ऐलान हो गया है। आईपीएल में पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली  की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। आम चुनाव को देखते हुए अभी पहले 21 दिनों का शेड्यूल जारी किया गया है। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेले जाने की संभावना है। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह होगा।

60 की जगह 67 दिनों तक होंगे मैच

आईपीएल 2024 में इस बार 74 मैच खेले जाएंगे। जो कि पिछले साल की तरह 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे। वहीं आम चुनाव के कारण आईपीएल के शेड्यूल में एक सप्ताह का विस्तार किया गया है। 2019 में जब देश में लोकसभा चुनाव हुए थे, तब भी इसी तरह का एप्रोच अपनाया गया था, तब भी आईपीएल का शेड्यूल दो हिस्सों में आया था।

आम चुनावों की तारीखों के बाद दूसरा शेड्यूल होगा जारी

आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने पहले ही कहा था ’कि आईपीएल 22 मार्च से होगा और आईपीएल का शेड्यूल टुकड़ों में आएगा। सबसे पहले IPL के पहले चरण के शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। इसके बाद आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद आईपीएल के दूसरे शेड्यूल का ऐलान होगा।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

रोहित के 'लाडले' ने छोड़ा शुभमन गिल का साथ, IPL से पहले जाएगा UK

खिलाड़ियों की सेहत और उनका फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आए दिन खेलते समय लगने वाली चोटों से जहां एक ओर खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर टीम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक झटका एख बाक फिर भारतीय टीम को लगा है। जिसकी वजह से स्टार पेसर मोहम्मद शमी लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी को एंकल इंजरी के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं। शमी को इसके चलते सर्जरी करानी पड़ेगी। भारतीय पेसर इस कारण आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पायेंगे। यह भारतीय टीम के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली बात है।

ब्रिटेन में होगी एंकल इंजरी की सर्जरी


33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। पहले माना गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है। लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शमी का नाम टीम में नहीं दिखा तब चोट की पुष्ट हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो मोहम्मद शमी के बाएं एंकल में चोट है। यह चोट गंभीर है और इसकी ब्रिटेन में सर्जरी करानी होगी। मोहम्मद शमी का चोटिल होना भारत की टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त है, लेकिन शमी की चोट के बारे में भी ऐसा कोई अपडेट नहीं है कि वे कब तक फिट होंगे।

IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे शमी


मोहम्मद शमी की चोट टीम इंडिया के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए भी बड़ा झटका है। शमी अब आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिये पहले ही मुंबई इंडियंस पहुंच चुके हैं। अब मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम की बॉलिंग लाइनअप भी कमजोर हो गई है।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments

रोहित के 'लाडले' का पत्ता कटना तय, नहीं चला इंग्लैंड के खिलाफ एक भी मैच में बल्ला

वाइजैग में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार का दिन ठीक नहीं चल रहे या यूं कहें कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही है। इंग्लैंड के खिलफा जारी टेस्ट मैचों की सीरीज में अब तक रजत पाटीदार कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। हर बार रजत को निराशा ही हाथ लगी है। ऐसे में माना जा रहा है कि रजत का पत्ता जल्द ही साफ होने वाला है। सीरीज के तीन मैचों की 6 पारियों में फेल रहे और अब उनका टीम से और प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटना तय हो गया है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए विराट कोहली उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में उनकी जगह रजत पाटीदार को मौका मिला था। रजत पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ और कुछ घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। यही वजह थी कि उनको इस सीरीज के दूसरे ही टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिल गया और अगले तीन मैचों के लिए वे टेस्ट टीम में भी चुन लिए गए।

किसी मैच में नहीं दिखा सके बल्ले का जलवा


दरअसल वाइजैग में टेस्ट डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार जहां अपनी पहली पारी में 32 रन बनाने में सफल रहे थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे। इसके बाद सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भी उनको खुद को साबित करने का मौका मिला, क्योंकि विराट कोहली आखिरी तीन मैचों के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थे और केएल राहुल भी चोटिल थे। जिसके बाद रजत पाटीदार राजकोट में खेले, लेकिन इस बार भी रजत सफल नहीं हुए और पहली पारी में 5 रन और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। राजकोट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया और दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने में सफल हुए और अपनी जगह पक्की कर ली।

टीम में वापसी करना रजत के लिए होगा मुश्किल


तीन टेस्ट मौचों में कुछ खास प्रदर्शन न कर पाने के बाद भी केएल राहुल की चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर से रजत पाटीदार को मौका मिला, लेकिन रांची में भी उनके बल्ले ने कुछ खास कमाल करके नहीं दिखाया। रांची टेस्ट की पहली पारी में 17 और दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही रजत पवेलियन लौट गए। ऐसे में अब उनका टीम से पत्ता कटना तय है, क्योंकि बेंच पर फिट होने के बाद केएल राहुल तो बैठने से रहे और अगर वे फिट नहीं होते हैं तो देवदत्त पडिक्कल को मौका मिल सकता है। हालांकि अभी आखिरी टेस्ट मैच में समय है तो केएल राहुल के पास वापसी का मौका होगा और रजत पाटीदार के लिए टेस्ट टीम में वापसी करना मश्किल हो जाएगा।

By Super Admin | February 26, 2024 | 0 Comments

BCCI देने जा रही IPL से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को तोहफा, बना लिया ये प्लान

BCCI ने अभी कुछ दिन पहले ही सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट खिलाड़ियों के लिए घरेलू रेड बॉल टूर्नामेंट में अनिवार्य रूप से खेलने का नियम बनाया था लेकिन बीसीसीआई के इस पैंतरे से खिलाड़ियों को कुछ खास असर नहीं पड़ा। जिसके बाद बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट में एक और बड़े बदलाव की तैयारी में जुट गई है। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड अब कैश रिच टी-20 टूर्नामेंट आईपीएल से ठीक पहले एक और बड़ा फैसला लेने वाली है।

टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की चांदी
रिपोर्ट्स की मानें बीसीसीआई टेस्ट मैच की फीस बढ़ाने का विचार कर रही है, जिससे प्लेयर्स क्रिकेट के सबसे पुराने और लंबे फॉर्मेट के प्रति आकर्षित हो और पहले से ज्यादा फोकस करें। सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन द्वारा टीम मैनेजमेंट के निर्देश को नजरअंदाज कर अगले महीने से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारी का विकल्प चुनने के मद्देनजर वेतन संरचना को फिर से तैयार करने का फैसला किया गया है।

एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा ईनाम
नए फीस मॉडल के अनुसार यदि कोई एक कैलेंडर ईयर में सभी टेस्ट सीरीज खेलता है, तो उसका सालाना कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने के अलावा, अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाना जायेगा। इस फैसले का एकमात्र मकसद यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट खेले। यह टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए एक एक्स्ट्रा लाभ की तरह होगा। नए पारिश्रमिक मॉडल को मंजूरी मिलने पर आईपीएल सीजन के बाद लागू किया जाएगा। फिलहाल बीसीसीआई उस अतिरिक्त बोनस पर काम कर रहा है जो एक खिलाड़ी को एक सीजन में सभी टेस्ट सीरीज खेलने पर मिलेगा। वर्तमान में, बीसीसीआई प्रति टेस्ट मैच फीस के रूप में 15 लाख रुपये, प्रति वनडे 6 लाख रुपये और टी-20 अंतरराष्ट्रीय के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान करता है।

By Super Admin | February 27, 2024 | 0 Comments

मेडिकल सेक्टर में बड़ा कदम, देश की पहली मल्टीपल रोबोटिक लैब की शुरुआत

ग्रेटर नोएडा: मेडिकल सेक्टर में अपने नए इनोवेशन के लिए प्रसिद्ध शारदा हॉस्पिटल ने देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मल्टी सिस्टम रोबोटिक वर्कशॉप सफलतापूर्वक आयोजित की. ये आयोजन स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च और शारदा केयर- द हेल्थसिटी, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सम्मानित अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर्स, सर्जनों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम भारत में चिकित्सा शिक्षा और सर्जिकल प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के तहत देश में पहली बार किसी वर्कशॉप में अत्याधुनिक मल्टीपल रोबोटिक तकनीक का उपयोग किया गया है। कई रोबोटिक स्टेशन उपलब्ध होने के साथ, यह लैब अमेरिका और ब्रिटेन सहित विश्व स्तर पर प्रशंसित प्रशिक्षकों की सलाह के तहत रोबोटिक सर्जरी की जटिलताओं को समझने के लिए चिकित्सा पेशेवरों, छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए विशेष अवसर प्रदान करती है।

मल्टीपल रोबोटिक लैब की शुरुआत करने पर गर्व


इस अवसर पर शारदा विश्वविद्यालय, शारदा हॉस्पिटल और शारदा केयर - द हेल्थसिटी के अध्यक्ष पी.के. गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फैकल्टी को पारंपरिक-संस्कृति शैली में शॉल के साथ सम्मानित किया और इस पहल के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा "कि हमें भारत की पहली मल्टीपल रोबोटिक लैब की शुरुआत करने पर गर्व है, जो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को आगे बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। यह पहल अत्याधुनिक प्रशिक्षण अवसर प्रदान करने और भारत में स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार देने के लिए शारदा हॉस्पिटल के समर्पण को रेखांकित करती है।

अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स लैब अपने आप में विशेष


शारदा विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च की डीन डॉ. निरुपमा गुप्ता ने कहा कि “यह अंतर्राष्ट्रीय रोबोटिक्स लैब अपने आप में विशेष है। यह पहली बार है कि भारत में किसी लैब में इतने व्यापक रूप से अत्याधुनिक रोबोटिक तकनीक पेश की जा रही है।” वहीं शारदा हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राम मूर्ति शर्मा ने कहा “कि यह अपनी तरह की एक मल्टीपल रोबोटिक सिस्टम लैब है, जो शारदा हॉस्पिटल की स्वास्थ्य देखभाल में नवाचार और शिक्षा में अग्रणी स्थिति को और मजबूत करती है। अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं और सहयोगात्मक दृष्टिकोण के साथ, शारदा हॉस्पिटल चिकित्सा शिक्षा और रोगी देखभाल के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित कर रहा है।”

कई गणमान्य रहे मौजूद


इस अवसर पर उपस्थित लोगों को विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिला, जिसमें रोबोटिक प्रक्रियाओं का प्रदर्शन, इंटरैक्टिव ट्रेनिंग सेशन और क्षेत्र के विशेषज्ञों के नेतृत्व में पैनल चर्चाएं शामिल थीं। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवा में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में शारदा हॉस्पिटल, एसएमएस एंड आर और शारदा केयर-द हेल्थसिटी के सहयोगात्मक प्रयासों को भी प्रदर्शित किया गया। साथ ही उद्घाटन समारोह में चिकित्सा और शैक्षणिक क्षेत्र की प्रसिद्ध हस्तियों ने भाग लिया और स्वास्थ्य सेवाओं में प्रौद्योगिकी और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

By Super Admin | February 29, 2024 | 0 Comments

पहले रोहित ने दिया साथ, अब धोनी बढ़ाएंगे IPL में सरफराज के लिए साथ, चमक गई रातों रात किस्मत

राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर धमाकेदार डेब्यू देने के बाद सरफराज खान की इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में एंट्री हो सकती है। वहीं में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से सरफराज का यह फॉर्म अब दिल्ली कैपिटल्स को खटक रहा है। दरअसल सरफराज खान को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने नए सीजन से पहले रिलीज कर दिया था। दिल्ली से पहले वह चार साल तक विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद वह पंजाब किंग्स में आए फिर दिल्ली की टीम ने उन्हें खरीदा था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने के बाद भी सरफराज आईपीएल में किसी भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

2022 में दिल्ली कैपिटल्स का बने थे हिस्सा
दिल्ली कैपिटल्स के साथ सरफराज खान 2022 में जुड़े और दो सीजन टीम के लिए खेले। जिसमें उन्हें 10 मैचों में मौका मिला और वह सिर्फ 144 रन बना सके। वहीं सौरव गांगुली का मानना है ’कि सरफराज मुख्य रूप से एक रेड-बॉल खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में सरफराज खुद को नहीं ढाल पाए हैं। यही कारण है कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला लिया।’

IPL 2024 के लिए दो टीमें सरफराज को जोड़ना चाह रहीं
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में सरफराज खान 20 लाख के बेस प्राइस पर आए, लेकिन उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। वहीं अब टीम इंडिया के लिए दमदार डेब्यू करने के बाद उनकी किस्मत के सितारे पलट सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज को दो टीमें अपने साथ जोड़ना चाह रही है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स है। इसके अलावा उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी आरसीबी भी उन्हें अपने साथ लेने की इच्छुक है, लेकिन संभावना केकेआर और सीएसके की अधिक बन रही है।

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1