Greater Noida: इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से 17 कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। पहले से आखिरी दिन तक कलाकारों के प्रोग्राम को तय कर लिया गया है। किस दिन कौन कलाकार अपनी प्रस्तुति देगा, ये निर्धारित किया जा चुका है। कार्यक्रम को रंगीन बनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।
दूसरा एडिशन इसलिए होगा खास
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2024 के दूसरे एडिशन की तैयारी पूरी है। जिला प्रशासन, प्राधिकरण के अधिकारी के अलावा पुलिस की टीम लगातार मीटिंग कर रहे हैं। इस बार ट्रेड शो में 5 लाख एग्जीबिटिर्स, बॉयर्स और वीजिटर के पहुंचने की उम्मीद है। जिले लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उत्तर प्रदेश की संस्कृतिक धरोहर को इस बार एक नई ऊँचाई पर ले जाने की तैयारी है। दूसरे संस्करण में संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के अंतर्गत पश्चिमांचल, अवध, रूहेलखंड, पूर्वांचल के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विदेश से भी कलाकार कार्यक्रम में रंगीन बनाने पहुंचेंगे।
कार्यक्रम को ये कलाकार बनाएंगे खास
अगर विदेशी कलाकारों की बात करें तो बोल्विया, रूस, बांग्लादेश, कजाकिस्तान, ब्राजील, वेनेजुएला, इजिप्ट के कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। पहले दिन यानि 25 सितंबर को माध्वी मधुकर शाम 4.30 से 5.30 तक प्रस्तुति देंगे। वियतनाम के कलाकार शाम 5 बजकर 45 मिनट से 6 बजकर 45 मिनट तक प्रस्तुति देंगे। कानपुर के अंकित तिवारी शाम 7 बजे से 9 बजे तक शमां बाधेंगे। यूपी के संगीत को ऊँचाई देने वाले प्रसिद्ध कलाकार अंकित तिवारी, कनिका कपूर और पलाश सेन के प्रसिद्ध यूफोरिया बैंड ग्रुप के दिलकश प्रदर्शन भी शामिल होंगे। इनके सुर और ताल दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे और उत्तर प्रदेश के मनोरंजन का अनूठा अनुभव प्रदान करेंगे। इसके साथ ही, इस वर्ष अतिथि देश वियतनाम के कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को रिझाएंगे। यह वियतनामी संस्कृति की अनोखी झलक उत्तर प्रदेश के सांस्कृतिक रंगों में और भी विविधता जोड़ेगी।
Comments 0