जय श्री राम के नारों से गूंजा आयोध्या, पीएम के स्वागत में सड़कों पर जनसैलाब

नए राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी यहां करीब 16 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात दे रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने 8 नई ट्रेन, जिसमें दो अमृत भारत और 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया। यहां के बाद पीएम मोदी नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत अन्य परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अयोध्या में रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने रोड शो में हिस्सा में लिया। पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारी संख्या में अयोध्यावासी सड़क पर उतरकर उनका स्वागत किया। पीएम के स्वागत में फूल भी बरसाए गये। इस दौरान लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए।

सीएम योगी ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी सुबह श्री राम की नगरी अयोध्या पहुंचे, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। यहां से पीएम का काफिला सीधे अयोध्या वासियों के बीच पहुंचा। जहां लोगों ने फूल बरसाकर और जय श्री राम के नारे लगाकर स्वागत किया।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए दो मूर्तियों में फाइनल टच

जानकारी के मुताबिक अब तक दो मूर्तियों में फाइनल टच दिये जाने का काम चल रहा है। जिसमें एक मूर्ति गर्भगृह में रखी जाएगी। जबकि दूसरी मंदिर परिसर में कहीं स्थापित की जाएगी।

By Super Admin | December 30, 2023 | 0 Comments

फर्जी अधिकारी से शादी कर बैठी योगी सरकार की 'लेडी सिंघम', अब उठाया ये कदम

यूपी की 'लेडी सिंघम' कहलाई जाने वाली शामली की डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर के पति ने धोखा दिया, पहचान बदल कर शादी करने के बाद लाखों रूपये का फ्राड किया.

इन दिनों यूपी की 'लेडी सिंघम' DSP श्रेष्ठा ठाकुर किसी अपराधी को पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि निजी जीवन के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं. दूसरों को बचाने वाली खुद ही ठगी और धोखाधड़ी का शिकार हो गई है. उन्होंने अपने ही पूर्व पति रोहित राज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके पूर्व पति रोहित को अरेस्ट कर लिया है.

6 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की शादी 6 साल पहले एक मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी, जहां पर रोहित ने खुद को 2008 के बैच का IRS अफसर और अपनी तैनाती रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर बताई थी, लेकिन बाद में उसके झूठ का खुलासा हुआ और पता चला कि वो कोई IRS अफसर नहीं है. इस झूठ के खुलासे के बाद भी श्रेष्ठा अपनी शादी बचाने के लिए शांत रहीं। लेकिन जब उनको ये पता चला कि रोहित उनके नाम से लोगों से ठगी और धोखाधड़ी कर रहा है तो उन्होंने शादी के दो साल बाद ही तलाक ले लिया. इसके बाद भी रोहित ने उनके नाम पर ठगी करना बंद नहीं किया और लगातार श्रेष्ठा की पोजिशन का फायदा उठाने की कोशिश करता रहा. जिससे तंग आकर श्रेष्ठा ने गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में अपने पूर्व पति पर एफआईआर दर्ज कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उसको अरेस्ट कर जेल भेज दिया.

कौन हैं श्रेष्ठा ठाकुर

आपको बता दें कि श्रेष्ठा ठाकुर यूपी के उन्नाव जिले की हैं, उन्होंने साल 2012 में UPPSC की परीक्षा को पास किया था, जिसके बाद उनको DSP बना दिया गया. उनके बेहतरीन और बेखौफ अदांज को देखने के बाद वह अक्सर चर्चा में रहने लगी और लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने लगीं. वर्तमान में श्रेष्ठा ठाकुर शामली जिले में बतौर डिप्टी एसपी तैनात हैं. इसके पहले वो साल 2017 में बुलंदशहर जिले में सर्किल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थीं.

By Super Admin | February 12, 2024 | 0 Comments

डॉक्टर्स ने महिला के गॉल ब्लैडर से निकाले 300 स्टोन, ऑपरेशन करने वाले भी हैरान

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में एक महिला के गॉल ब्लैडर से डॉक्टर्स ने लेजर ऑपरेशन करके 300 स्टोन निकाले। ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स खुद इस कारनामे से हैरान हैं।

उत्तर प्रदेश में रोजाना नए मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसको सुन कर हर कोई हैरान है। यूपी की एक महिला के गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) से 300 पथरियां निकाली गईं हैं। इस खबर ने आम लोगों के साथ डॉक्टर्स को भी चौंका दिया है। डॉक्टर्स के पथरीयों को निकालने के बाद महिला स्वस्थ है और महिला के परिवार के लोगों ने इसके लिए डॉक्टर और उनकी टीम का शुक्रिया भी अदा किया है।

महिला दो सालों से थी पथरी से परेशान

उत्तर प्रदेश के बांदा शहर से लगे हुए बांधा के पुरवा की रहने वाली सुनैना यादव बीते दो सालों से पित्ताशय यानी कि गॉल ब्लैडर में पथरी की वजह से काफी परेशान थीं। उसके घर के लोग महिला के इलाज के लिए अलग-अलग डॉक्टर्स के पास ले कर गए। लेकिन महिला को कहीं पर भी आराम नहीं मिला, फिर सुनैना के परिजन उसको लेकर बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज लेकर गए। जहां पर सर्जरी डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अनूप सिंह ने महिला की जांच की थी।

जिसके बाद डॉक्टर ने सुनैना का लेजर ऑपरेशन करने की सलाह दी। इस लेजर ऑपरेशन के बाद महिला के गॉल ब्लैडर से 5MM से 10MM तक के 300 स्टोन को निकाला गया। सर्जरी करने वाले डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि खान-पान में गड़बड़ी, हार्मोंस का बैलेंस बिगड़ने से लिवर में स्टोन हो जाते हैं। अगर लोगों को इस परेशानी से बचना है, तो खाने में हाई फाइबर डाइट लेनी चाहिए।

कॉलेज प्रशासन ने मामले में क्या कहा

इस खबर के बारे में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुनील कौशल ने बताया कि मरीज सुनैना को स्टोन से बहुत परेशानी थी। उन्होंने हमारे कॉलेज में अपना चेकअप कराया, तो डॉक्टर ने उनको चेकअप के बाद ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद ऑपरेशन किया गया और गॉल ब्लैडर से छोटे-बड़े 300 स्टोन निकाले गए। यह हमारे मेडिकल कॉलेज में पहली बार ऐसा हुआ है कि इतनी स्टोन निकाली गई हैं।

नियमित व्यायाम करने की जरूरत

इसी के साथ ही डॉक्टर ने सलाह दी कि लोगों को लो कोलेस्ट्रॉल डाइट लेनी चाहिए और नियमित व्यायाम करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंनेस्टोन होने के लक्षण के बारे में बताया कि पेट में गैस बनना, खाना अपच होना, पेट फूलना आदि परेशानी होती है। स्टोन होने पर मरीज को डॉक्टर से तुरंच सम्पर्क करना चाहिए, वरना छोटा स्टोन नली में फंस जाती हैं, जिससे इंफेक्शन या शारीरिक नुकसान होने की संभावनाएं होती हैं।

By Super Admin | February 13, 2024 | 0 Comments

BSP को लगा तगड़ा झटका, गुड्डू जमाली सपा में शामिल

Uttar Pradesh: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. लेकिन इसी बीच बहुजन समाज पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के नेता शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने बीएसपी का दामन छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है. कहा जा रहा है कि सपा में उनके आने के बाद आजमगढ़ लोकसभा सीट पर पार्टी को मजबूत करने की कवायद की जा रही है.

अखिलेश यादव ने किया स्वागत

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं शाह आलम गुड्डू का स्वागत और धन्यवाद देता हूं, जो अपने हजारों लाखों लोगों के साथ आए हैं. साल 2022 से पहले आप साथ आए थे, किसी कारण से साथ नहीं हो पाया था, अब वो आए नहीं, मैंने उन्हें बुलाने का काम किया है.

अखिलेश ने कहा कि जिस जिम्मेदारी से आप पिछली पार्टी में थे, वैसी ही जिम्मेदारी आपकी यहां भी रहेगी. हम सब मिलकर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. जैसे समुद्र मंथन हुआ, वैसे अब संविधान मंथन होगा. एक बचाना चाहते हैं और दूसरे खत्म करना चाहते हैं.

गुड्डू जमाली का राजनीतिक सफर

अगर राजनीति इतिहास पर नजर डाले तो आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में गुड्डू जमाली के कारण ही सपा को बीजेपी से हारना पड़ा था. जबकि गुड्डू मुबारकपुर सीट से साल 2012 और 2017 में बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीत थे. लेकिन बड़ी बात ये है कि विधानसभा चुनाव में AIMIM के एकमात्र उम्मीदवार शाह आलम ही थे, जिनकी जमानत बची थी.जमाली चौथे नंबर पर रहे थे. उन्हें 36419 वोट मिले थे. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अखिलेश ने परचम लहराया था, जबकि बहुजन समाज पार्टी दूसरे और बीजेपी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था.

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

अवैध शराब की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार, 42 पेटी अवैध शराब बरामद

Greater Noida: गौतमबुद्वनगर में अवैध शराब की तस्करी का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में थाना सेक्टर-39 पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने कुल 42 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब और तस्करी में इस्तेमाल ट्रेवल्स बस को बरामद किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक, 28 फरवरी यानी की बुधवार को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस को अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम एक्शन मोड में आई और गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की तस्करी करने वाले संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

तस्करी का माल बरामद

इस दौरान पुलिस ने तस्कर संतोष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब 20 पेटी रॉयल ग्रीन, 12 पेटी रॉयल चैलेन्जर्स, 4 पेटी रॉयल स्टैग, 3 पेटी सिग्नेचर, 3 पेटी ब्लेन्डर प्राइड अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का कुल 42 पेटी और 1 अशोक लेलैंड मार्का शिव महिमा ट्रेवल्स बस बरामद की.

पुलिस के मुताबिक, संतोष कुमार नोएडा से बिहार के लिए सवारी ले जाने का काम करता था. इसी दोरान वो फरीदाबाद और हरियाणा में निर्मित अंग्रेजी शराब को सस्ते दामों में खरीद कर बस में रखकर बिहार ले जाता है और बिहार में शराब की अच्छी कीमत मिलने पर शराब को बेच देता था.

By Super Admin | February 28, 2024 | 0 Comments

बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, तेज हवा के कारण गेहूं की फसल बर्बाद

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्भी से राहत मिली. लेकिन इसी बीच बारिश के चलते किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जी हां बुलंदशहर में तीन दिन से मंडरा रहे बादलों से शुक्रवार रात मौसम में बदलाव हुआ. यहां रिमझिम बारिश हुई. बारिश के साथ हवा चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है.

मौसम विभाग का अलर्ट
दरअसल, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया. किसानों का कहना है कि बारिश तो हुई साथ में तेज हवा भी चली, जिस कारण गेहूं की फल बर्बाद होने लगी है. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल पहले से ही खेतों में गिरी हुई थी. लेकिन अगर लगातार बारिश होती रही तो वो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.

यहां हुई जमकर बारिश
बता दें कि, बुलंदशहर के अलावा पश्चिमी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई है. बारिश और तेज हवा के चलते सरसों और गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है. इतना ही नहीं बल्कि पकी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिस कारण किसानों में भी डर का माहौल बना हुआ है.

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर RLD ने किया PM Modi का धन्यवाद, बोले- अबकी बार मोदी सरकार

Lucknow: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. एक के बाद एक दल बैठक कर अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल आरएलडी ने प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.

त्रिलोक त्यागी का पीएम को धन्यवाद
इस दौरान प्रेस वार्ता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव संगठन त्रिलोक त्यागी ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है. उस संकल्प को हम सब पूरा करने का काम करेंगे. हमारे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों से समन्वय करके आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मजबूती से लड़ने का काम करेंगे.

बीजेपी को करेंगे मजबूद
त्रिलोक त्यागी ने आगे कहा कि हम लोग मन से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को जीतने का काम करेंगे. जितने भी राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता है वो अपने जिलों में NDA को मजबूत करने का काम करेंगे. साथ ही किसानों को कोई दिक्कत ना हो. इसके मद्देनजर भी किसानों के MSP के मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे.

By Super Admin | March 09, 2024 | 0 Comments

69000 Teachers Recruitment: आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया मुख्यमंत्री आवास का घेराव, बोले- CM करेंगे समस्या का समाधान

Lucknow: लखनऊ में 69000 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत चयनित 6800 आरक्षित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. जिसे देखते हुए मौके पर ही भारी पुलिस बल को तैनात किया गया. प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है की बेसिक शिक्षा विभाग और प्रशासन के लोग वादाखिलाफी कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन ने वादा किया था कि सीएम से मुलाकात कराएंगे. लेकिन अब तक वो वादा भी पूरा नहीं किया गया है.

69000 शिक्षक भर्ती का मामला
आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल अमरेंद्र पटेल ने कहा की 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू करने में घोर अनियमितता बरती गई, जिस कारण अब तक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नौकरी से वंचित कर दिया गया. इस संबंध में कई बार आंदोलन के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया और विसंगति दूर करते हुए पीड़ित दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश अधिकारियों को दिया था, जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विसंगति को सुधारने के उपरांत 6800 दलित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का वादा करते हुए एक सूची जारी की. लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल सका है.

सीएम योगी करेंगे समाधान
अमरेंद्र पटेल ने आगे कहा कि हमारी मांग है की सरकार इस मामले का त्वरित समाधान निकाले और सभी 6800 चयनित पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का हक अधिकार देते हुए उनकी नियुक्ति करें. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को उम्मीद हैं की उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी से होने पर पूरे मामले का सही निस्तारण हो जाएगा.

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

इंटरनेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन प्रतियोगिता में शारदा विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास

उत्तर प्रदेश की शारदा विश्वविद्यालय ने यूपी का नाम गर्व से उंचा कर दिया है. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन प्रतियोगिता अन्वेषण में विभिन्न वर्ग में दूसरे और तीसरे पुरस्कार को अपने नाम किया है. जिसके बाद शारदा विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने यह कारनामा कर दिखाया है.

इन प्रतियोगिता में हासिल की जीत

विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन रिसर्च डॉ मोहित साहिनी ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 जोन से 90 टीमों ने भाग लिया था. एक जोन से 18 टीमों को शामिल किया गया. यह 3 स्तरीय प्रतियोगिता है. पहला चरण में विश्वविद्यालय को स्वयं एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. कृषि विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान समेत 6 श्रेणियों में बांटा गया. फिर जोनल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई और पूरे जोनल प्रतियोगिता का विजेता अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध सम्मेलन में शामिल किया.

डॉ मोहित ने आगे बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन मुंबई विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया. 2 श्रेणियों में शारदा विश्वविद्यालय की टीमों ने पुरस्कार जीता. कृषि विज्ञान में विश्वविद्यालय की टीम ने तीसरा पुरस्कार 25,000 रुपये और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में विश्वविद्यालय की टीम ने दूसरा पुरस्कार 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार अपने नाम किया है.

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

16 मार्च को गौतमबुद्ध नगर आएंगे CM योगी! बिल्डर-खरीददार मामले की करेंगे समीक्षा

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में बिल्डर-खरीदार मामले की समीक्षा करने के लिए 16 मार्च को गौतमबुद्ध नगर आ सकते है. कहा जा रहा है कि सीएम का यह दौरा पहले आज यानि की 15 मार्च को था, जिसे टाल दिया गया है. अब यह दौरा 16 मार्च को हो सकता है. इस दौरान सीएम योगी ग्रेनो की सीनियर सिटीजन और मिगसन अल्टिमो सोसाइटी में 10-10 लोगों को सांकेतिक तौर पर रजिस्ट्री के दस्तावेज भी सौपेंगे.

28 फ्लैट की रजिस्ट्री

जानकारी के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कला केंद्र में फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया है. जिसमें गुरुवार तक 28 फ्लैट की रजिस्ट्री भी की गई है. रजिस्ट्री में कैपिटल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, हाइड पार्क प्राइवेट लिमिटेड, गुलशन होम्स प्राइवेट लिमिटेड, डिवाइन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और लॉरेट बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड के डेवलपर्स का पूरा सहयोग रहा था.

बिल्डरों को जारी निर्देश

वहीं, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम. ने बिल्डरों के साथ बैठक भी की. इस दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्री कराने के निर्देश जारी किए. कहा कि इस विशेष कैंप में सभी अपना-अपना पूरी सहयोग दें. बता दें कि, इस बैठक में उन बिल्डरों को बुलाया गया, जिन्होंने अब तक रजिस्ट्री का काम शुरू नहीं करा है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1