Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्भी से राहत मिली. लेकिन इसी बीच बारिश के चलते किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. जी हां बुलंदशहर में तीन दिन से मंडरा रहे बादलों से शुक्रवार रात मौसम में बदलाव हुआ. यहां रिमझिम बारिश हुई. बारिश के साथ हवा चलने से किसानों की चिंता बढ़ गई है. तेज हवा के कारण गेहूं की फसल खेतों में गिर गई है.

मौसम विभाग का अलर्ट
दरअसल, मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया. किसानों का कहना है कि बारिश तो हुई साथ में तेज हवा भी चली, जिस कारण गेहूं की फल बर्बाद होने लगी है. उन्होंने कहा कि गेहूं की फसल पहले से ही खेतों में गिरी हुई थी. लेकिन अगर लगातार बारिश होती रही तो वो फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.

यहां हुई जमकर बारिश
बता दें कि, बुलंदशहर के अलावा पश्चिमी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई है. बारिश और तेज हवा के चलते सरसों और गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई है. इतना ही नहीं बल्कि पकी सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आसमान में बादल छाए हुए हैं. जिस कारण किसानों में भी डर का माहौल बना हुआ है.