उत्तर प्रदेश की शारदा विश्वविद्यालय ने यूपी का नाम गर्व से उंचा कर दिया है. यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई में एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के सहयोग से आयोजित इंटरनेशनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन प्रतियोगिता अन्वेषण में विभिन्न वर्ग में दूसरे और तीसरे पुरस्कार को अपने नाम किया है. जिसके बाद शारदा विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया है, जिसने यह कारनामा कर दिखाया है.

इन प्रतियोगिता में हासिल की जीत

विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन रिसर्च डॉ मोहित साहिनी ने बताया कि प्रतियोगिता में 5 जोन से 90 टीमों ने भाग लिया था. एक जोन से 18 टीमों को शामिल किया गया. यह 3 स्तरीय प्रतियोगिता है. पहला चरण में विश्वविद्यालय को स्वयं एक प्रतियोगिता आयोजित की गई. कृषि विज्ञान, बुनियादी विज्ञान, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान समेत 6 श्रेणियों में बांटा गया. फिर जोनल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित की गई और पूरे जोनल प्रतियोगिता का विजेता अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध सम्मेलन में शामिल किया.

डॉ मोहित ने आगे बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सम्मेलन मुंबई विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया. 2 श्रेणियों में शारदा विश्वविद्यालय की टीमों ने पुरस्कार जीता. कृषि विज्ञान में विश्वविद्यालय की टीम ने तीसरा पुरस्कार 25,000 रुपये और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में विश्वविद्यालय की टीम ने दूसरा पुरस्कार 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार अपने नाम किया है.