RAIN UPDATE: नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में पिछले दो दिन लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण और डूब क्षेत्रों में यमुना और हिंडन नदी का पानी पहुंच गया है। जिससे डूब क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ दूसरी जगह रहना पड़ रहा है। वहीं सेक्टरों में बारिश के चलते नाले ऊफान पर हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया है।
सेक्टर्स में भरा पानी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सेक्टर्स का हाल बेहाल है। कई सेक्टर्स के गुजरने वाले नाले का पानी भी सड़कों पर भरने लगा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सड़कों पर भी जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को अपने सेक्टर से बाहर निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्कूल बंद करने के आदेश
बारिश के चलते डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
Comments 0