नोएडा: दिल्ली-NCR में प्री-मॉनसून ने तैयारियों की पोल खोल दी है। अभी मॉनसून आया नहीं, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश ने सड़कों को तलाब में तब्दील कर दिया। जिसके चलते शहर के कई हिस्से में वॉटर लॉगिंग हो गई है। जलभराव से परेशान हरौला गांव के ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने अर्थी लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया और इस दुर्दशा के लिए नोएडा प्राधिकरण को जिम्मेदार बताया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चारों तरफ से घेर दिया गया है। जिससे सीवर लाइन, नाले और नालियां चोक पड़ी हुई हैं।
समय पर नाले की सफाई नहीं होने से परेशानी
शहर में जलभराव का मुख्य कारण नालों की सफाई नहीं होना है। नालों की सफाई नहीं होने से अधिकांश सेक्टरों में जलभराव की समस्या देखने को मिलती है। यहां तक कि कई सेक्टरों में नाले का पानी लोगों के घरों में भी घुस जाता है। शहर भर में दो दर्जन स्थान चिन्हित हैं, जहां थोड़ी बारिश के बाद भी जलभराव देखने को मिलता है।
नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे दिल्ली-NCR में बारिश से हाल बेहाल है। आलम ये है कि बारिश का पानी सड़कों और मोहल्लों में भरना शुरू हो गया है। बारिश के चलते NCR में स्कूल को बंद कर दिया गए हैं। सड़कों पर पानी भर से जाने से जाम का संकट हो गया है। ज्यादातर सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा में लगातार बारिश से मौसम सुहाना लेकिन सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम pic.twitter.com/c99Hs1zd1h
— Now Noida (@NowNoida) July 10, 2023
रुक-रुक पूरे दिन बारिश
नोएडा-ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद सहित पूरे NCR में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। नोएडा में तो कई साल बाद इतनी बारिश दर्ज हुई है। बारिश के चलते यमुना का पानी भी तेजी बढ़ा है। यमुना का पानी खतरे के निशान के करीब है। शहरों में बने अंडरपास तालाब में तब्दील हो चुके हैं। यहां पर पानी भर जाने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। बताया गया कि गौतमबुद्ध नगर, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ में अगले तीन दिन लगातार बारिश के आसार हैं।
RAIN UPDATE: नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में पिछले दो दिन लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण और डूब क्षेत्रों में यमुना और हिंडन नदी का पानी पहुंच गया है। जिससे डूब क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ दूसरी जगह रहना पड़ रहा है। वहीं सेक्टरों में बारिश के चलते नाले ऊफान पर हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया है।
सेक्टर्स में भरा पानी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सेक्टर्स का हाल बेहाल है। कई सेक्टर्स के गुजरने वाले नाले का पानी भी सड़कों पर भरने लगा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सड़कों पर भी जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को अपने सेक्टर से बाहर निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्कूल बंद करने के आदेश
बारिश के चलते डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
Greater Noida: तिलपता गांव के लोग लंबे समय से जलभराव की नाली, सीवर लाइन और जलभराव की समस्याओं से परेशान हैं। जिसे लेकर यहां के लोग लंबे समय से मांग भी कर रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एक टीम ने तिलपता गांव का दौरा किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्या का अब जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने पहले प्राधिकरण के अफसरों का सम्मान किया, फिर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।
ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने किया तिलपता गांव का दौरा
तिलपता गांव की समस्याओं को जानने के लिए शनिवार को ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी गांव में पहुंची। जहां पर बीते लंबे समय से रोड, नालियों बंद सीवर की समस्या है। इन्हीं समस्याओं को देखने के लिए ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएसके के नेतृत्व में गांव टीम पहुंची थी। उन्होंने ना सिर्फ गांव का दौरा किया, बल्कि गांव वालों की समस्याओं से भी रूबरू हुईं। गांव के प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने गांव की समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा। इनमें मुख्य रूप से जलभराव, सीवर की बंद स्थिति, सड़क की स्थिति और नहर की सफाई की आवश्यकता शामिल थी। सुखबीर सिंह ने बताया कि गांव में सीवर जाम होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे कई जगहों पर जलभराव हो रहा है। साथ ही उन्होंने गांव की सड़कों को चौड़ा करने और तुरंत मरम्मत की मांग की, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा हो सके।
लोगों ने गिनवाई गांव की समस्याएं
लोगों का कहना है कि जब तक अथॉरिटी के अधिकारी गांव में नहीं आएंगे, तब तक गांव का विकास नहीं हो सकता है। रोड और नाली के लिए अथॉरिटी के द्वारा अक्टूबर में काम चला दिया जाएगा। लेकिन गांव की ओर समस्याएं एकमात्र जोहार है। इसके पानी के निकलने के लिए सीवर बंद है। जिसका सर्वे कराने के बाद बताया गया कि बड़ा नाला बनाया जाए और गंदे नाले में डाला जाए, जिससे पानी निकल सके। नहर की सफाई के लिए भी नहर की सफाई तुरंत होनी चाहिए। खरपतवार बढ़ गया है। बीमारियां बढ़ गई है।
रोड की समस्या को लेकर कही बड़ी बात
ऑथारिटी और गांव की समस्याओं के लिए हो रही बातचीत के दौरान क्षेत्रीय विधायक तेजपाल नागर जीबी मौजूद रहे। लोगों द्वारा मांग कि गई कि सबसे पहले रोड को चौड़ा किया जाए, जिसका काम तुरंत शुरु किया जाए। सूरजपुर से हल्द्वानी से लेकर सारे रोड टूटे हुए हैं। उनको ठीक किया जाए और रोड के दोनों साइड में तिल लगाई जाए। जिससे पैदल यात्री ठीक तरह से जा सके स्ट्रीट लाइट ठीक हो।
गांव के सर्वे की रिपोर्ट में क्या निकला?
पूरी टीम ने गांव का सर्वे किया। जहां पानी भरने, रोड की समस्या निकलकर सामने आई। जिसे ठीक करने का आश्वासन अथॉरिटी की अधिकारी श्री लक्ष्मी वीएस ने गांव वालों को दिया। इस मौके पर नरोत्तम चौधरी, राजेश, प्रकाश, पूरी टीम मौजूद रही। प्रमुख समाजसेवी सुखबीर सिंह आर्य ने समस्त टीम के साथ में गांव की सारी बात रखी। इस मौके पर सुदेश प्रधान, आर आर भाटी जगदीश, दुष्यंत, सचिन, भागम सूबेदार हवलदार, जगन विकास भाटी, नवीन भाटी, संजय भाटी, बलराज, संजू भाटी, वीरपाल समस्त लोग लोग मौजूद रहे।
ये है तिलपता गांव की समस्या?
आपको बता दें, तिलपता गांव एक स्मार्ट विलेज गांव है। यहां पर पिछले लंबे समय से पानी की निकासी न होने के चलते मुख्य सड़क पर पानी भरे रहने की समस्या है। रोड किनारे तालाब होने के चलते तालाब का भी पानी भरने के बाद सड़क पर आ जाता है। पूर्व में कंटेनर द्वारा आर सीसी की सड़क बनवाई गई थी जो कि अब तमाम जगहों से टूट रही है। उसमें गड्ढे हो रहे हैं, इन सभी समस्याओं के चलते पिलाता के अंदर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग घंटो घंटो जाम में फंसे रहते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022