नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सोमवार सुबह से रुक-रुककर बारिश हुई। पूरे दिन झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। लोग सड़कों पर बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए।
https://twitter.com/i/status/1670781178134052873 (यहां पर देखें वीडियो)
24 जून तक मौसम रहेगा सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक 24 जून तक बारिश की उम्मीद है। जिससे आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने जा रही है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज हुआ, अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक बना रहेगा।
बारिश के बाद बिजली गुल
बारिश की वजह से कुछ स्थानों पर बिजली की सप्लाई काटी गई है। लोकल फाल्ट को ठीक किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि बारिश के बाद बिजली की डिमांड में थोड़ी कमी आएगी। हालांकि अब भी करीब 2000 मेगावाट की डिमांड बनी हुई है। जबकि सप्लाई 1800 मेगावॉट की है।
RAIN UPDATE: नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित पूरे दिल्ली NCR में पिछले दो दिन लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण और डूब क्षेत्रों में यमुना और हिंडन नदी का पानी पहुंच गया है। जिससे डूब क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अपना घर छोड़ दूसरी जगह रहना पड़ रहा है। वहीं सेक्टरों में बारिश के चलते नाले ऊफान पर हैं। जिससे जगह-जगह जलभराव हो गया है।
सेक्टर्स में भरा पानी
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के ज्यादातर सेक्टर्स का हाल बेहाल है। कई सेक्टर्स के गुजरने वाले नाले का पानी भी सड़कों पर भरने लगा है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। सड़कों पर भी जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को अपने सेक्टर से बाहर निकलने में भी मशक्कत करनी पड़ रही है।
स्कूल बंद करने के आदेश
बारिश के चलते डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कक्षा एक से लेकर 12वीं तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024