Noida: भाई बहन के अटूट प्यार और विश्वास के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. गौतम बुद्ध नगर की जिला कारागार में बहनों ने भाइयों को राकी बांधने पहुंची. सबसे पहले जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को डिप्टी जेेेेलर मनोरमा सिंह ने राखी बांधी। इसके बाद बाहर से जेल में आई बहनों ने कैदी भाइयों को राखी बांधी.
जेल में बंद कैदी भाइयों को रखी बंधने बाहर से आईं बहनों के लिए जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ खास इंतजाम किए गए थे। जेल के अंदर टेंट ओर जलपान की व्यवस्था की गई थी। बाहर से आई बहनों ने जेल में बंद अपने कैदी भाइयों से मुलाकात की ओर पूरे रीति रिवाज से राखी बांधी।
वहीं, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार यातायात पुलिस द्वारा रक्षाबंधन पर्व ड्यूटी पर रह कर मनाया। इस दौरान ड्यूटी स्थल पर यातायात कर्मियों को बहनों द्वारा राखी बांधी गई। राखी बांधने पर यातायात कर्मियों द्वारा बहनों और उनके परिवारीजनों को सुरक्षा का तोहफा हेलमेट प्रदान किया गया और उनको यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया। किसान चौक, मॉडल टाउन, सेक्टर 37 ,सेक्टर 18 पर बहनों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान लगभग 80-85 बहनों व उनके साथ उनके परिवारीजन को भी हेलमेट उपहार स्वरूप यातायात पुलिस द्वारा दिया गया।
Comments 0