GREATER NOIDA: पुलिस और एक ईनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। घटना ईकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के चौगानपुर गोलचक्कर के पास का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश बाइक से सूरजपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और सामने से आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में लगी गोली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान रमजान के रूप में हुई है, जो बागपत जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपी के पास से 78 हजार रुपये की नकदी, तमंचा, कारतूस, मोबाइल और चोरी की बाइक बरामद की है।
कैंटर चोरी के आरोप में था फरार
जांच में आरोपी के बारे में पता चला कि वो एक कैंटर गाड़ी चोरी के मामले में भी शामिल था। फिलहाल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
NOIDA/GREATER NOIDA: प्रदेश भर में स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार से अलग-अलग कार्यक्रमों की शुरूआत होने जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पहले चरण में 'पंच प्रण' के जरिए स्वाधीनता की अलख पूरे प्रदेश भर में जगाई जाएगी।
सभी थानों और कार्यालयों में 'पंच प्रण' की शपथ
आजादी का अमृत महोत्सव के समारोह के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान का सम्पूर्ण देश में उत्सवी ढंग से आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस कमिश्नरेट के सभी थाना, कार्यालयों पर अमृत के पंच प्रण की शपथ दिलायी गयी। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 पर अधिकारियों और कर्मचारियों को अमृत काल के पंच प्रण की शपथ दिलाई।
इन पांच प्रणों की शपथ
कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता, नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ दिलाई।
NOIDA: सेक्टर-20 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है। जो कस्टमर से ये कहकर उसे झांसे में लेते थे, कि ये उनका क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा देंगे। जो भी इनके झांसे में आता था। इस गैंग के सदस्य उनका डिटेल लेकर कार्ड का इस्तेमाल कर लेते थे। ऑनलाइन ठगी करने वाला ये गैंग उसी क्रेडिट कार्ड से गोल्ड क्वाइन खऱीदकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।
देश भर में ठगी कर चुका है गैंग
इस गैंग के निशाने पर केवल एक या दो शहर नहीं, बल्कि ये पूरे देश में इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। सेक्टर -20 थाना पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से दो लाख की नकदी समेत मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। इसके अलावा इस गैंग के अकाउंट को भी फ्रीज कराया गया है। जिसमें करीब तीन लाख रुपये जमा हैं। ये गैंग हैदराबाद, चंडीगढ़ समेत कई शहरों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने गैंग को चारों सदस्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उनसे पूछताछ जारी है, जिसके बाद कई और मामले के खुलासे की आशंका जताई जा रही है।
GREATER NOIDA: बीटा-2 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सीधे-साधे लोग से उनका ATM बदलकर उनके रुपये निकाल लेता था। पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान गौरव बंसल के रूप में हुई है। गौरव बंसल पर पहले से 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित था।
ऐसे बदल लेते थे ATM
इस गैंग की रडार पर सीधे-साधे लोग होते थे, जो उनको अपनी बातों में उलझाकर उनका ATM बदल लेते थे। उनका एटीएम बदलने के बाद उसमें से जमा रकम को निकाल लेते थे। आरोपी गौरव बंसल को पुलिस ने सिटी पार्क के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 6 हजार रुपये की नकदी और 6 एटीएम बरामद किये गये हैं।
नशे की तस्करी में भी शामिल था गैंग
ये गैंग सिर्फ सीधे-साधे लोगों को अपनी जाल में फंसाकर उनके पैसे ही नहीं निकालता था, बल्कि ये लोग नशे की तस्करी में शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी के पास से 2 किलो 200 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी के खिलाफ बुलंदशहर में भी मुकदमा दर्ज है।
नोएडा में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कई बड़े कदम उठाए गये हैं। इसी कड़ी में ऑपरेशन दृष्टि के तहत पूरे जिले के भीड़भाड़ वाले मुख्य मार्ग पर CCTV लगाए जा रहे हैं। ताकि अपराधों और अपराधियों पर निगरानी रख उनकी धरपकड़ हो सके और आम लोगों को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
CCTV से लैस होगा पूरा शहर
अपराध पर लगाम लगाने के लिए जगहों को चिन्हित कर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। तिराहे-चौराहे के अलावा RWA,व्यापार मंडल, हॉस्पिटल, इंडस्ट्रियल इलाके में अब तक तीनों जोन में आठ हजार तीन सौ कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। साथ ही निजी संस्थानों पर लगे आईपी लैस CCTV को कंट्रोल रूम से कनेक्ट किया जाएगा, ताकि वहां पर भी पुलिस नजर रख सके।
निजी संस्थाओं से भी मदद
आज के दौर में सीसीटीवी बहुत अहम भूमिक निभा रहा है। इसकी मदद से वहां पर हुए अपराधों का खुलासा भी हो चुका है और वहां पर अपराधी सीसीटीवी के चलते पकड़े जा गए हैं। इसलिए पुलिस अब CCTV पर जोर दे रही है। एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था आनंद कुलकर्णी ने बताया कि अब तक कई स्थानों को चिन्हित कर सीसीटीवी इंस्टाल किये जा चुके हैं। वहीं कई स्थानों को अब भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर CCTV लगाए जाएंगे। जिसमें निजी संस्थानों से भी मदद ली जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट, HCL फाउंडेशन और चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल है। जिसका उदेश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा और सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर-108 में नन्हे परिंदे मुहिम के तहत लक्ष्मी सिंह ने बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलवाया। एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।
बच्चों का स्कूल में दाखिल
इस दौरान स्कूल में दाखिले के साथ पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को लंच बॉक्स, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स वितरित किये। साथ ही बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिससे इन बच्चों को भटकने से बचाया जा सके और इनका सपना पूरा किया जा सके।
गरीब बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार
पुलिस कमिश्नर की पहल से अब तक करीब दो हजार बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। जिले में सरकारी स्कूलों में साल 2023 में 121 बच्चों को निशुल्क एडमिशन कराया गया है। वर्तमान में नन्हे परिंदे आभियान में 5 संचालित मोबाइल वैन द्वारा 20 विभिन्न स्लम एरिया में जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के साथ,स्वच्छ वातावरण, परामर्श, उचित मार्गदर्शन देने के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी एलआईयू दिनेश कुमार सिंह, एडीसीपी(स्टाफ ऑफिसर) हृदेश कठेरिया, चेतना संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन में सीएसआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 निधि पुंडीर, चेतना संस्था से एचआर हेड श्रीमती ऊषा जस्ता, नन्हे परिंदे की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रृष्टि सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Noida: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह को उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान कर सम्मानित किया.
बता दें कि इससे पूर्व में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को पुलिस सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा मेरिटोरियस सर्विस मेडल, प्रधानमंत्री द्वारा सिल्वर बैटन, गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा 9 एम एम पिस्टल, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री सरकार ने उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित कर चुके हैं.
इसके अलावा डीजीपी कमेंडेशन डिस्क सिल्वर, डीजीपी कमेंडेशन डिस्क गोल्ड, डीजीपी कमेंडेशन डिस्क प्लेटिनम तथा विभिन्न सामाजिक संस्थानों द्वारा भी पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को सम्मानित किया जा चुका है.
Noida: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत स्कूलों मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया.
स्कूल में जाकर किया संवाद
मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, थाना फेस-1, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, हरौला व ऐस्टर पब्लिक स्कूल में जाकर पुलिस टीम ने शिक्षकों, छात्राओ व आस-पास की महिलाओं के साथ संवाद किया गया. टीम ने उपस्थित सभी लोगों को महिला सशक्तिकरण अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान, महिलाओं संबंधी अपराधो के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
हेल्पलाइन की दी जानकारी
इसके साथ ही स्कूल के समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम मिशन शक्ति व मिशन मोड की जानकारी दी गई. सभी को मिशन शक्ति पम्पलेट वितरित करते हुए महिला हेल्प लाईन नंबर-1090, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर-1076, साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930, आपातकालीन सेवा -112, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर-1098, वन स्टॉप सेंटर नंबर-181 व फायर सर्विस के बारे में जानकारी दी गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को हमेशा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई.
NOIDA: आए दिन साइबर ठग के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल ठगी के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर क्रिमिनल अब एआई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ये ठग कैसे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ठगी करते हैं आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
रिश्तेदारों की आवाज क्लोनिंग कर साइबर ठग AI टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे दे रहे हैं साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम @noidapolice pic.twitter.com/AYUUbwl6d2
— Now Noida (@NowNoida) August 17, 2023
क्लोनिंग का लेते हैं सहारा
साइबर ठग आर्टिफिसिएल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपको वीडियो कॉल या फिर ऑडियो कॉल करेंगे। इस टेक्नोलॉजी से आपके किसी परिचित का चेहरा क्लोन कर लिया जाता है या फिर उसकी आवाज की क्लोनिंग कर आपके पास कॉल किया जाता है। इस दरमयान आपको कुछ भी फेक नहीं लगेगा।
रिश्तेतार बन करते हैं अर्जेंट मदद की मांग
ये ठग एआई के माध्यम से रिश्तेदार बनकर पहले कॉल करते हैं। इनकी आवाज या फिर बिल्कुल मैच करती है। जिससे लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। ये सामने वाले से मदद के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। ज्यादातर लोग इनके चंगुल में आ जाते हैं और इन्हें पैसे पे कर देते हैं।
अब तक कई मामले आए सामने
अब तक इस तरह के साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा में इस तरह के अब तक तीन से चार मामले सामने आ चुके हैं।
Noida: थाना बिसरख पुलिस ने कैब लूट की घटना का 48 घण्टें में पर्दाफाश करते हुए दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ लूटी गई कैब, दो फोन और नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है. आरोपियों ने 13 अगस्त को वारदात को अंजाम दिया था.
वृंदावन जाने के लिए शातिरों ने बुक की थी कैब
पुलिस के मुताबिक, 13 अगस्त की दोपहर समय करीब 03 बजे इटैहडा गोल चक्कर थाना बिसरख क्षेत्र से दो अज्ञात युवकों द्वारा एक कैब को वृंदावन मथुरा ले जाने के लिये बुक किया. इसके बाद ड्राइवर को वृंदावन मथुरा ले जाकर यह कहकर वापस ले आये कि उन्हें वापस नोएडा ही जाना है. जो भी किराया होगा उसका भुगतान कर देंगें. इसके बाद रात्रि 9.30 बजे लगभग मथुरा सेवृं नोएडा वापस आते समय यमुना एक्सप्रेस वे पर निकट परीचौक के पास से अज्ञात बदमाशो द्वारा अवैध असलहा व चाकू दिखाकर ड्राइवर से कैब, दो मोबाइल फोन व अन्य सामान को लूटकर फरार हो गये थे. अगले दिन 14 अगस्त को थाना बिसरख पर ड्राइवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी.
तमंचा और कारतूस भी बरामद
इसी बीच बिसरख पुलिस द्वारा बीट पुलिसिंग व मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा दी गई गोपनीय सूचना के आधार पर लूटी गयी कैब औरा, दो फोन, दो अन्य फोन, एक स्मार्ट वाच व एक तंमचा, एक कारतूस , एक चाकू और लूटे हुये 2500 रुपये के साथ तरुण सिंह और चन्द्रप्रकाश उर्फ चिन्टू को चिपियाना से एकमूर्ति आने वाले 6 प्रतिशत रोड पर गिरफ्तार किया गया.
ऑनलाइन पैसा भी किया था ट्रांसफर
प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार थाना बिसरख के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर कैब लूट की घटना की योजना बनाई गयी थी, जो अभी फरार है, उसको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के बैंक खाते से 14239 रूपये आनलाइन अपने तीसरे साथी के खाते में ट्रांसफर किये थे जिसमें से 2500 बरामद कर लिया गया है. शेष रूपये तीसरे साथी व खाने पीने में खर्च करना बताया है.
दोनो अभियुक्त पूर्व में डिलिवरी बॉय का काम करते थे, जिनको रास्तो की सही जानकारी थी. दोनो को नौकरी छूट गयी थी और पैसों की आवश्यकता के कारण इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया. बरामद गाड़ी से आज भी किसी अन्य घटना करने की फिराक में थे.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024