गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट, HCL फाउंडेशन और चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल है। जिसका उदेश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा और सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके। इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर-108 में नन्हे परिंदे मुहिम के तहत लक्ष्मी सिंह ने बच्चों का स्कूल में दाखिला दिलवाया। एचसीएल फाउंडेशन और चेतना संस्था इस मुहिम में सहयोग कर रहे हैं।
बच्चों का स्कूल में दाखिल
इस दौरान स्कूल में दाखिले के साथ पुलिस कमिश्नर ने बच्चों को लंच बॉक्स, स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स वितरित किये। साथ ही बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि स्लम एरिया के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिससे इन बच्चों को भटकने से बचाया जा सके और इनका सपना पूरा किया जा सके।
गरीब बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार
पुलिस कमिश्नर की पहल से अब तक करीब दो हजार बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा चुका है। जिले में सरकारी स्कूलों में साल 2023 में 121 बच्चों को निशुल्क एडमिशन कराया गया है। वर्तमान में नन्हे परिंदे आभियान में 5 संचालित मोबाइल वैन द्वारा 20 विभिन्न स्लम एरिया में जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के साथ,स्वच्छ वातावरण, परामर्श, उचित मार्गदर्शन देने के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, समाज और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, एडीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी एलआईयू दिनेश कुमार सिंह, एडीसीपी(स्टाफ ऑफिसर) हृदेश कठेरिया, चेतना संस्था के डायरेक्टर संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन में सीएसआर वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 निधि पुंडीर, चेतना संस्था से एचआर हेड श्रीमती ऊषा जस्ता, नन्हे परिंदे की प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर श्रृष्टि सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Comments 0