NOIDA: आए दिन साइबर ठग के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। साइबर क्रिमिनल ठगी के लिए नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। साइबर क्रिमिनल अब एआई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ये ठग कैसे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ठगी करते हैं आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
रिश्तेदारों की आवाज क्लोनिंग कर साइबर ठग AI टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे दे रहे हैं साइबर क्राइम की वारदात को अंजाम @noidapolice pic.twitter.com/AYUUbwl6d2
— Now Noida (@NowNoida) August 17, 2023
क्लोनिंग का लेते हैं सहारा
साइबर ठग आर्टिफिसिएल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आपको वीडियो कॉल या फिर ऑडियो कॉल करेंगे। इस टेक्नोलॉजी से आपके किसी परिचित का चेहरा क्लोन कर लिया जाता है या फिर उसकी आवाज की क्लोनिंग कर आपके पास कॉल किया जाता है। इस दरमयान आपको कुछ भी फेक नहीं लगेगा।
रिश्तेतार बन करते हैं अर्जेंट मदद की मांग
ये ठग एआई के माध्यम से रिश्तेदार बनकर पहले कॉल करते हैं। इनकी आवाज या फिर बिल्कुल मैच करती है। जिससे लोग कन्फ्यूज हो जाते हैं। ये सामने वाले से मदद के नाम पर पैसे की मांग करते हैं। ज्यादातर लोग इनके चंगुल में आ जाते हैं और इन्हें पैसे पे कर देते हैं।
अब तक कई मामले आए सामने
अब तक इस तरह के साइबर क्राइम के कई मामले सामने आ चुके हैं। नोएडा में इस तरह के अब तक तीन से चार मामले सामने आ चुके हैं।
Comments 0