नेपाल प्लेन क्रैश: सेती नदी की खाई में गिरा प्लेन, 40 शव बरामद

नेपाल में बड़ा प्लेन हादसा हो गया है। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा जा रहा एक यात्री विमान क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे का शिकार हुआ विमान यति एयरलाइंस का बताया जा रहा है।

दुर्घटनाग्रस्त विमान हादसे में तीन बच्चे समेत 68 यात्री विमान में सवार थे। जिसमें 5 भारतीय समेत 14 विदेशी यात्री यात्रा कर रहे थे।

यती एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सशस्त्र पुलिस, नेपाल पुलिस के साथ स्थानीय नागरिक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 40 शव बरामद कर लिए गये हैं।

By Super Admin | January 15, 2023 | 0 Comments

यौन शोषण की आड़ में करते थे ब्लैकमेल, एक पुलिसकर्मी सहित 4 गिरफ्तार

दिल्ली: देश की राजधानी में एक व्यक्ति को यौन शोषण के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि यौन उत्पीड़न के मामले मेंं एक 46 साल के व्यक्ति से 10 लाख रुपये की वसूली की गई। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कर्मी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान सनी सुनेजा, मोहम्मद शफीक, दीपक बुद्धिराजा, और हेमलता के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस ने बताया मामला 29 जनवरी का है, जब शहदरा के एक निवासी ने सीमापुरी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। उन्होंने बताया कि उनका लड़की से इंटरनेट के माध्यम से संपर्क हुआ। उसने खुद को मालिश करने वाली के रूप में पेश किया। बाद में वो दोस्त बन गए। जिसके अगले दिन उस महिल से पीड़ित की मुलाकात सिग्नेचर ब्रिज पर हुई। शिकायतकर्ता के मुताबिक इस दौरान दोनों एक दूसरे के टच में भी थे।

ऐसे फंसाते हैं जाल में

दरअसल, एक दिन जब पीड़ित कथित महिला दोस्त के कहने पर उससे मिलने गया, तो उसने साथ में रूम में जाने की इच्छा जताई। पास में दोनों ने रूम लिया, इस दौरान महिला के गैंग के दूसरे सदस्य पहले से वहां तैनात थे। वे महिला के रूम मेंं पुलिस अधिकारी बनकर पहुंच गए और युवक को रंगे हाथों महिला के साथ पकड़ लिया।

By Super Admin | February 06, 2023 | 0 Comments

यशस्वी और तिलक ही नहीं, ये हैं वो प्लेयर्स जिनका भारतीय टीम में डेब्यू माना जा रहा है तय

खेल: क्रिकेट जगत में कई ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो सिलेक्टर्स की नज़र से दूर थे। IPL में मौका मिलते ही इन खिलाड़ियों ने ना सिर्फ अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया, बल्कि लीग टूर्नामेंट में दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इनकी परफॉर्मेंस देखकर हैरान हैं। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम आता है यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा। लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दो प्लेयर्स ने ही IPL में अपनी धाग जमाई है, बल्कि कई चौकाने वाले प्लेयर्स भी हैं, जिनका रिटेन भी बड़े खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ही कम था। लेकिन इन्होंने ना सिर्फ अपनी टीम को चौकाने वाली जीत दिलाई बल्कि अपनी लगातार परफॉर्मेंस से सबको हैरानी में डाल दिया है। भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने दावा किया है कि ये खिलाड़ी आने वाले दो साल में भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ईशान किसन का, ईशान ने पंजाब के खिलाफ़ 41 बॉल पर 75 रन की पारी खेलकर शानदार जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में दूसरा नाम है जीतेश शर्मा का। जीतेश पंजाब के लिए खेल रहे हैं, इन्होंने 27 बॉल पर 49 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से पंजाब एक बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहा। इस लिस्ट में बुलंदशहर के लोकल ब्वॉय रिंकू सिंह का भी नाम है, रिंकू कोलकाता की तरफ से खेल रहे हैं।

By Super Admin | May 09, 2023 | 0 Comments

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण, औद्योगिक विकास आयुक्त ने दिए ये निर्देश

यमुना अथॉरिटी: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की साइड के विकास कार्यों जायजा लेने औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह पहुंचे। औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को टर्मिनल बिल्डिंग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) टावर रन-वे के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली।

मुआवजा बांटने के निर्देश

मनोज कुमार सिंह ने SDM जेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए बनाए जा रहे लिंक रोड के बारे में शीघ्र कंपनसेशन बांटने के भी निर्देश दिए। वहीं YEIDA को रेनुअल कंस्ट्रक्शन हेतु जल टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | May 30, 2023 | 0 Comments

अगर आप भी रफ़्तार के हैं शौकीन तो...हो जाइए तैयार, रेसिंग ट्रैक पर लौटने जा रही रौनक

यमुना अथॉरिटी: बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर 9 साल बाद रौनक लौटने जा रही है। 21 सितंबर को दुनिया की सबसे बड़ी बाइक रेसिंग का आयोजन किया जाएगा। आयोजन करने वाली कंपनी ने तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये कि 10 साल से बंद पड़े सर्किट को रेस लायक बनाने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे।

डेढ़ लाख तक की होगी टिकट

यमुना सिटी में स्थित बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने वाली मोटो जीपी बाइक रेस देखने के लिए सबसे सस्ता टिकट 800 रुपए का होगा। जबकि सबसे महंगा टिकट 1.50 लाख रुपए का मिलेगा। यहां पर टिकट बुक करने के लिए पंजीकरण खुल गये हैं। अब तक करीब 21 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं। इन लोगों को टिकट बुकिंग में वरीयता दी जाएगी।

टिकट के लिए 6 श्रेणी

रेस देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। जिसे देखते हुए टिकट को श्रेणी में बांट दिया गया है। यहां पर कुल 6 श्रेणी के टिकट होंगे। जबकि टिकट के दाम स्टैंड के हिसाब से होंगे। इसी सप्ताह टिकट की रेट लिस्ट जारी कर दी गयी है।

टिकट के दाम हुए कम

टिकट बुक करने से पहले दर्शक को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। अब तक 21 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। उन्हें टिक बुक करने में प्राथमिकता मिलेगी। फार्मूल वन ग्रैंड प्रिक्स के बाद ये सबसे बड़ा स्पोर्ट टूर्नामेंट होगा। इसके लिए भारत में साल 2011 में फॉर्मूल वन रेस का सबसे सस्ता टिकट 1500 रुपए का था। इस हिसाब से इस बार टिकट का दाम पिछली टूर्नामेंट से कम रखी गई है।

By Super Admin | June 02, 2023 | 0 Comments

नोएडा में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा

नोएडा: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर BJP ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पर चर्चा की। नोएडा के सेक्टर 51 के एलपीएस ग्लोबल स्कूल में टिफिन बैठक आयोजन किया गया। जिसमें बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता टिफिन लेकर पहुंचे।

टिफिन कार्यक्रम में चुनाव पर चर्चा

जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई टिफिन कार्यक्रम में जिले के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। नोएडा सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा

टिफिन कार्यक्रम में नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जेपी नड्डा ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा निर्देश भी दिए।

सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम

बीजेपी अध्यक्ष के कार्यक्रम से पहले सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किये गये। कार्यक्रम स्थल की पूरी जांच की गई। साथ ही शहर में भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम दिखे।

By Super Admin | June 07, 2023 | 0 Comments

नोएडा में बिल्डरों के कई ठिकानों पर IT की छापेमारी, करोड़ों के कैश जब्त

नोएडा: टैक्स चोरी की सूचना के बाद इनकम टैक्स विभाग एक्शन में है। देश भर में कई जगहों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। नोएडा के सेक्टर-93 और 128 में भी आईटी की टीम ने छापा मारा। यहां पर अमरावती ग्रुप, पिटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा जा रहा है। जहां से करोड़ों रुपये बरामद होने की सूचना है।

इन ठिकानों पर मारे जा रहे छापे

जांच के केंद्र में अमरावती ग्रुप, पिनटेल बिल्डर और चतुर्वेदी ग्रुप हैं। इसके अलावा एक्सेला ग्रुप के ठिकाने भी इनमें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा नोएडा के तीन लोकेशन पर जांच की कार्रवाई जारी है। ये कार्रवाई आयकर विभाग के लखनऊ इन्वेटिगेशन यूनिट की अगुवाई में की जा रही है।

By Super Admin | June 08, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में होने जा रहा इंटरनेशनल ट्रेड शो, 40 सेक्टर पर सरकार का होगा फोकस

ग्रेटर नोएडा: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 35 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद योगी सरकार एक और बड़े आयोजन की तैयारी में जुट गई है। सितंबर महीने में आयोजित होने जा रहे इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से इन्वेस्टर्स ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं।

ट्रेड शो में 40 सेक्टर पर होगा फोकस

इनमें क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर माइक्रो एंड स्माल इंटरप्राइजेज, डिजिटल इंडिया मिशन, नमामी गंगे जलशक्ति, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन, आईटी एवं स्मार्ट सिटी मिशन, नेशनल एससी एसटी हब स्कीम, खादी ग्रामोद्योग विकास योजना, इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन स्कीम, एजुकेशन सेक्टर, डिफेंस कॉरीडोर, रूरल एंड अर्बन डेवलपमेंट स्कीम, यूपी पुलिस एसोसिएशन, स्पोर्ट्स सेक्टर, फिशरी एंड एनिमल हस्बैंड्री, हाईवे एंड इंडस्ट्रियल पार्क डेवलपमेंट अथॉरिटी, ई कॉमर्स एंड बैंकिंग, यूपीएसआईडीसी, एग्रीकल्चर एंड हॉर्टीकल्चर, जीआई टैग, आंत्रप्रेन्योरशिप एंड स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, नेशनल मैन्यूफैक्चरिंग कंपटीटिवनेस प्रोग्राम, प्रोक्यूरमेंट एंड मार्केटिंग सपोर्ट स्कीम, हैंडलूम एंड टेक्स्टाइल, पीएम इम्प्लॉइमेंट जेनरेशन प्रोग्राम, ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया, खिलौना उद्योग, ओडीओपी, एमएसएमई क्लस्टर डेवलपमेंट, ग्लास एंड मार्बल इंडस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री, रिटेल इंजीनियरिंग एंड मैन्यूफैक्चरिंग, वेयर हाउस एंड लॉजिस्टिक्स, लेदर इंडस्ट्री, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी सेक्टर, फूड प्रोसेसिंग एंड डेयरी प्रोडक्ट, रिन्यूवेबल एनर्जी एंड इलेक्टिक व्हीकल, हेल्थ एंड वेलनेस और फिल्म सेक्टर शामिल है।

ODOP आइटम्स के लिए अलग स्टाल

प्रदेश के सभी 75 जिलों के ओडीओपी आइटम्स के लिए अलग-अलग स्टाल के जरिए उनका प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, आजमगढ़ की ब्लैक पॉटरी, कन्नौज का इत्त, बांदा और बाराणसी के सिल्क आइटम्स, लखनऊ के चिकनकारी को भी खासी अहमियत दी जाएगी।

इंडिया एक्सपो सेंटर में होगा ट्रेड शो का आयोजन

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा।

By Super Admin | June 10, 2023 | 0 Comments

सफेद क्रांति लाने की राह पर यूपी तैयार, नंद बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत

लखनऊ: दुग्ध विकास के क्षेत्र में प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए योगी सरकार तैयार है। दुनिया भर में दुग्ध उत्पादन में नए कीर्तिमान गढ़ने को योगी सरकार प्रतिबद्ध है। इस क्रम में सरकार ने एक हजार करोड़ की लागत से नन्द बाबा दुग्ध मिशन की शुरुआत कर दी है।

सहकारी समितियां की जाएंगी गठित

मिशन के तहत गांवों में ही सहकारी समितियां गठित कर दुग्ध उत्पादकों को गांव में ही उनके दूध के उचित मूल्य पर विक्रय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मिशन का उद्देश्य ग्रामीण दुग्ध उत्पादकों को उचित बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही प्रति पशु प्रतिदिन दुग्ध उत्पादकता को बढ़ाने समेत प्रिसिजन डेरी फॉर्मिंग को बढ़ावा देना है।

डेयरी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा उत्तर प्रदेश के डेयरी सेक्टर को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने की है। इसके लिए युद्ध स्तर पर किए गए कार्यों का ही परिणाम है कि फरवरी महीने में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के माध्यम से दुनिया के नामचीन निवेशकों ने डेयरी क्षेत्र में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर सहमति जतायी है। इसी साल ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में इनमें से कई निवेशक प्रदेश में अपनी परियोजनाओं को धरातल पर भी उतारते नजर आएंगे।

By Super Admin | June 12, 2023 | 0 Comments

समय पूरा होने के बाद भी उद्योग नहीं लगाने वालों को आख़िरी चेतावनी, आवंटन रद्द करने के निर्देश

ग्रेटर नोएडा: जिन आवंटियों ने समय पूरा होने के बाद भी अभी तक उद्योग नहीं लगाया प्राधिकरण उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई करने जा रही है। ऐसे आवंटियों के आवंटन को रद्द करने के निर्देश दिए गये हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन आवंटियों को अंतिम नोटिस भेजी जा चुकी है, उसके बावजूद उन्होंने उद्योग नहीं लगाया, ऐसे आवंटियों के आवंटन को तत्काल रद्द कर दिया जाए।

दूसरे निवेशकों को उद्योग लगाने का मिलेगा मौका

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि आवंटन रद्द होने के बाद उन भूखंडों को दूसरे निवेशकों को आवंटित किया जाए, ताकि उद्योग लग सके और रोजगार का अवसर बढ़े।

धनराशि नहीं जमा तो भी रद्द होगा आवंटन

सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्कीमों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन आवंटियों ने धनराशि जमा करा दी है, उनकी लीज डीड की प्रक्रिया तत्काल संपन्न कराएं। जबकि जिनका धनराशि नहीं जमा और अंतिम तारीख़ निकल चुकी है, ऐसे आवंटियों का भी आवंटन तत्काल रद्द करने के निर्देश दिया गया है।

वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी

उधर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही वेयर हाउस स्कीम लाने की तैयारी कर रहा है। वेयर हाउस स्कीम ईकोटेक-16 में लाया जाएगा। जिसके लिए भूखंडों को चिन्हित किया जा रहा है।

By Super Admin | June 16, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1