Noida: नोएडा प्राधिकरण पर कई दिनों से धरने पर बैठे किसान आज प्राधिकरण कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में 81 गावों के किसान प्राधिकरण पर पहुंचेंगे।
22 दिन से चल रहा है किसानों का धरना
बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नए साल पर सुखबीर खलीफा ने किसानों से कहा था कि नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में किसानों की किशनियत तभी जिंदा रह सकती है जब हम सब एकता, अखंडता के साथ एक साथ चलें । वहीं, लगभग 2:30 बजे धरने पर नवनियुक्त डीआईजी हरिश्चंद्र की प्राधिकरण के दोनों एसीईओ एडिशनल डीसीपी ,एसीपी साहब, सीएलए साहब रविंद्र प्रसाद गुप्ता किसानों को मनाने समझाने पहुंचे।
किसान 1997 से 10%प्लॉट व आबादी निस्तरण पर अड़े
किसानों ने पहले से ही 2 तारीख का प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया हुआ है, इस पर सभी किसान व अध्यक्ष सुखवीर ने कहा, 450 मीटर से हजार मी आबादी निस्तारण, 1997 से सभी किसानों को 10% प्लॉट और 5 परसेंट के प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि का सकारात्मक निस्तारण और मूल पांच परसेंट प्लॉट का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोन जरी रहेगा।
प्राधिकरण के एसीईओ की किसानों ने नहीं मानी बात
इस पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि आपका मूल पांच परसेंट के प्लॉट जो अतिक्रमण की वजह से भूलेख विभाग में लंबित हैं, उसे पर सकारात्मक रुख है और जो भी मुद्दे आपके शासन स्तर पर लंबित हैं, उसके लिए हम जल्द ही आईडीसी मनोज सिंह से आपकी वार्ता कराएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से मिलने की समय सीमा व मूल 5% प्लॉट का निस्तारण निश्चित समय में नहीं हो जाता, किसानों की प्राधिकरण पर तालाबंदी की मुहिम और धरना यथापूर्वक चलता रहेगा।
Comments 0