Noida: किसान सभा का धरना 104 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को धरने की अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान जुनपत ने की, संचालन जगबीर नंबरदार ने किया। धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि अब किसानों ने काफी इंतजार कर लिया। सांसद जिन्होंने किसानो और प्राधिकरण के बीच मध्यस्थता की थी, उनके द्वारा किसानों के मुद्दों को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। प्राधिकरण के अधिकारी सांसद सुरेंद्र नागर नगर और विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ ही प्रमुख चार बड़े मुद्दों 10% प्लाट का मुद्दा भूमिहीनों के प्लाट का मुद्दा रोजगार और नए कानून को लागू करने का मुद्दा शामिल है। इस पर बातचीत करने को कह रहे हैं परंतु पिछले 10 दिन से दोनों नेताओं द्वारा इस संबंध में बातचीत का समय नहीं दिया है। जिससे साफ जाहिर होता है कि उनकी प्राथमिकता में किसानो के मुद्दे नहीं है।उन्हें इस बात की परवाह नहीं है कि उन्होंने बीच में आकर किसानों और प्राधिकरण के बीच में समझौता लिखित में कराया था जिसका पालन प्राधिकरण ने नहीं किया।
नेताओं को नहीं किसानों के मुद्दे की चिंता
किसान सभा के जिला अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा ने नए अधिकारी आने के बाद काफी समय नए अधिकारी को दिया है। पिछले 15 दिन से उक्त बड़े मुद्दों पर बातचीत के इंतजार में किसान धरना चला रहे हैं। किसानों के उक्त बड़े मुद्दे के प्रति प्राधिकरण अधिकारियों और नेताओं की बेरुखी को देखते हुए किसान सभा जल्दी की कोई तारीख तय कर प्राधिकरण को बंद करने का काम करेगी। उसके लिए तैयारी और प्रोग्राम बना लिया गया है।
मुद्दों को हल करके ही दम लेंगे
गबरी मुखिया ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि जो वादा और समझौता प्राधिकरण ने किसानों के साथ किया है, उसे पूरा करें, किसान प्राधिकरण को चलने नहीं देंगे। धरना प्राधिकरण पर दृढ़ संकल्प के साथ शुरू किया गया है। महिलाओं की नेता पूनम भाटी ने कहा कि महिलाएं धरने में पूरी संख्या में जुटी हुई है, चाहे जितना वक्त लगे मुद्दों को हल करके ही दम लिया जाएगा।
आर-पार की लड़ाई जारी रहेगी
भूमिहीनों के नेता महेश प्रजापति ने कहा कि लड़ाई आर पार की है, बिना मुद्दे का हल कराये घर नहीं जाएंगे। आज धरने को किसान सभा की केंद्रीय समिति के वित्त सचिव कृष्ण प्रसाद वीर सिंह नागर हरेंद्र खारी सुरेंद्र यादव अजब सिंह नेताजी संदीप भाटी निशांत रावल अजय पाल भाटी राजेश प्रधान, उत्तर प्रदेश किसान सभा के संयुक्त सचिव दिगंबर सिंह ने संबोधित किया। धरने को किसान सभा मथुरा के नेताओं ने दिगंबर सिंह के नेतृत्व में आकर अपना समर्थन दिया और किसानों का आह्वान किया कि यमुना ग्रेटर नोएडा और नोएडा के किसानों को मिलकर यह लड़ाई लड़नी है और जीतनी है । धरने पर आज संदीप भाटी निरंकार प्रधान सत्तू भाटी अजीत नागर मोनू मुखिया प्रशांत भाटी श्याम सिंह भाटी मनोज प्रधान खानपुर सुरेंद्र भाटी खानपुर जोगेंद्री संतरा सरिता शरबती महाराज सिंह प्रधान राजीव नागर कृष्ण भाटी राजू भाटी मोहित नागर मोहित भाटी शिशांत भाटी अभय भाटी और सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे ।
Noida: प्राधिकरण के खिलाफ किसान सभा का धरना 118वें भी जारी रहा. सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी समस्त विधायकों के साथ अपना समर्थन देने पहुंचे. वहीं, मोहित नागर के नेतृत्व में 12 सितंबर प्राधिकरण बंद करो ट्विटर पर ट्रेंड अभियान चलाया गया. जिसमें हजारों ट्वीट कर प्राधिकरण बंद के ऐलान को ट्रेंड कराया गया. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि प्रशासन की ओर से हर गांव में पुलिस भेजकर किसानों को डराने की कोशिश हो रही है. परंतु किसान सभा की कमेटियां और किसान सभा के लोग प्राधिकरण को बंद करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं. प्राधिकरण को तभी खोला जाएगा जब मुद्दों पर ठोस नतीजे आ जाएंगे.
लोक दल हमेशा से किसानों की आवाज
धरने को समर्थन देने राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में उनके सभी विधायक धरना स्थल पर शाम 4:00 बजे पहुंचे. जयंत चौधरी ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि लोक दल हमेशा से किसानों की आवाज रहा है. रालोद किसानों की ही पार्टी है. किसानों की जब गिरफ्तारी हुई थी तब भी लोक दल के विधायक चंदन चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर भी पहुंचा था और जेल में भी पहुंचा था. उन्होंने कहा कि लोक दल की जिला कमेटी, जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में हमेशा धरने के साथ खड़ी है. 12 सितंबर को भी लोक दल के कार्यकर्ता और नेता एवं विधायक धरने को समर्थन देने आएंगे और लोक दल हर समय आपके साथ खड़ा है.
मुद्दों को लटकाए जाने की कोई ठोस वजह नहीं
वहीं, किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्राधिकरण को पर्याप्त समय दे चुके हैं. अपनी समस्याओं को हल करने के लिए नए सीईओ को आए भी डेढ़ महीने से अधिक का वक्त हो गया है, उन्हें मुद्दों पर अपना निर्णय लेना है. मुद्दों को लटकाए जाने की कोई ठोस वजह नहीं है. प्राधिकरण और शासन किसानों की परीक्षा ले रहा है, उनके वाजिब मुद्दों को लटका कर आंदोलन को लंबा खींचकर थकाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन आंदोलन अपने मुकाम पर पहुंच कर रहेगा. इसी संकल्प के साथ आंदोलन शुरू हुआ था कि मुद्दों को हल कर करके ही दम लेंगे।
किसानों को भ्रमित करने की कोशिश
किसान सभा के महासचिव हरेंद्र ने कहा हमारी लड़ाई वाजिब है. काफी वक्त हम प्राधिकरण को अपनी समस्याओं को सुलझाने के बाबत दे चुके हैं. प्राधिकरण के अधिकारी फर्जी मीटिंग मिनट जो उन्होंने 6 तारीख की वार्ता वाले दिन तैयार की थी. परंतु किसान सभा के लोगों को दिखाने और देने से इनकार कर दिया था. उसी मीटिंग मिनट को जारी किया गया है और लेखपालों की गांव में ड्यूटी लगाई गई है कि वे किसानों को भ्रमित करें कि किसानों के मुद्दे हल हो गए हैं. जबकि किसानों के मुद्दे अभी तक भी हल नहीं हुए हैं. किसानों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है परंतु किसान पुरी तरह जागरूक हैं और प्राधिकरण की किसी चाल में अबकी बार फंसने वाले नहीं है.
प्रशासन को किसानों से कोई सरोकार नहीं
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि जब भी मुख्यमंत्री का दौरा आसपास होता है तो प्रशासन के लोग किसानों के मुद्दों के संबंध में फर्जी बात करना शुरू कर देते हैं और उसके बाद फिर शांत हो जाते हैं और किसानों को उनके हाल पर छोड़ देते हैं. इन लोगों का किसानों से कोई सरोकार नहीं है. केवल किसानों को बहकाने आश्वासन देने अथवा धमकाने की ही कोशिश की जाती है आज धरने की अध्यक्षता तिलक देवी ने की संचालन सतीश यादव ने किया.
इन्होंने भी किया धरने को संबोधित
धरने को तेजपाल रावल, अजय पाल भाटी, मोनू मुखिया मोहित यादव, मोहित भाटी, मोहित नागर, प्रवीण त्यागी, ओमवीर त्यागी, दुष्यंत सेन, राजीव नागर, महाराज सिंह, जयकरण सिंह भाटी, चतर सिंह भाटी, मदनलाल भाटी, बाबा संतराम, प्रशांत भाटी, गजेंद्र चौधरी, सुरेश यादव, गबरी मुखिया, बुधपाल यादव, निशांत, संदीप भाटी, पूनम भाटी, तिलक देवी, गीता भाटी, कृष्णा चौधरी , सरिता देवी, रीता चौधरी, संतरा देवी, निर्मला, सुनीता, सविता, पूजा ने धरने को संबोधित किया।
Noida: नोएडा प्राधिकरण पर कई दिनों से धरने पर बैठे किसान आज प्राधिकरण कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में 81 गावों के किसान प्राधिकरण पर पहुंचेंगे।
22 दिन से चल रहा है किसानों का धरना
बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नए साल पर सुखबीर खलीफा ने किसानों से कहा था कि नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में किसानों की किशनियत तभी जिंदा रह सकती है जब हम सब एकता, अखंडता के साथ एक साथ चलें । वहीं, लगभग 2:30 बजे धरने पर नवनियुक्त डीआईजी हरिश्चंद्र की प्राधिकरण के दोनों एसीईओ एडिशनल डीसीपी ,एसीपी साहब, सीएलए साहब रविंद्र प्रसाद गुप्ता किसानों को मनाने समझाने पहुंचे।
किसान 1997 से 10%प्लॉट व आबादी निस्तरण पर अड़े
किसानों ने पहले से ही 2 तारीख का प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया हुआ है, इस पर सभी किसान व अध्यक्ष सुखवीर ने कहा, 450 मीटर से हजार मी आबादी निस्तारण, 1997 से सभी किसानों को 10% प्लॉट और 5 परसेंट के प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि का सकारात्मक निस्तारण और मूल पांच परसेंट प्लॉट का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोन जरी रहेगा।
प्राधिकरण के एसीईओ की किसानों ने नहीं मानी बात
इस पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि आपका मूल पांच परसेंट के प्लॉट जो अतिक्रमण की वजह से भूलेख विभाग में लंबित हैं, उसे पर सकारात्मक रुख है और जो भी मुद्दे आपके शासन स्तर पर लंबित हैं, उसके लिए हम जल्द ही आईडीसी मनोज सिंह से आपकी वार्ता कराएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से मिलने की समय सीमा व मूल 5% प्लॉट का निस्तारण निश्चित समय में नहीं हो जाता, किसानों की प्राधिकरण पर तालाबंदी की मुहिम और धरना यथापूर्वक चलता रहेगा।
नोएडा: अखिल भारतीय किसान सभा ने बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर आन्दोलन का समर्थन किया है। किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य बड़ी संख्या में किसान परिषद के नेतृत्व में नोएडा अथॉरिटी पर चल रहे आंदोलन में पहुंचे। आंदोलन में बड़ी संख्या में किसान सभा के साथी उपस्थित रहे।
शुरू करेंगे अनिश्चितकालीन धरना:
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने उपस्थित हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 10% का मुद्दे पर किसान सभा ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर चार महीने के आंदोलन के बाद समझौता किया था। उन्होंने बताया कि 10% का मुद्दा नोएडा ग्रेटर नोएडा से पास होकर शासन के अनुमोदन के लिए जा चुका है। बता दें किसान सभा ने 22 जनवरी तक का समय प्राधिकरण को शासन से अनुमोदन कराने के लिए दिया है। ऐसा न करने पर किसान सभा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर अपना अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगी, जिसमें प्राधिकरण की तालाबंदी भी शामिल है।
लड़ाई है आर-पार की:
किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि यह लड़ाई आर-पार की है बिना जीते चैन से नहीं बैठेंगे। युवा नेता प्रशांत भाटी ने जोशीले नारे लगवाते हुए ऐलान किया कि किसान जागरूक हो चुके हैं और अब शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसके अलावा एडवोकेट मुकुल नंबरदार, निरंकार प्रधान, गौरव यादव, मोहित यादव, दिनेश यादव, मोहित नागर सतीश गोस्वामी, रण सिंह मास्टर, मनवीर भाटी पप्पू ठेकेदार, सुरेंद्र भाटी भोजराज रावल निशांत रावल सुधीर रावल ने संबोधित किया।
Noida: प्राधिकरण कार्यालय के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे किसानो का धरना आज 22वें दिन भी यथा पूर्वक जारी रहा। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग प्राधिकरण पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किंतु किसान सबको धता बताते हुए अपने धरना स्थल पर पहुंचे।
प्रशासन के फूले हाथ-पैर:
किसान सभा को आज समर्थन देने अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान के अध्यक्ष व साथी उपस्थित रहे। मातृशक्ति बुजुर्ग युवाओं को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही सभा के मध्य में पहुंचकर किसानों को मनाने की कोशिश की। किंतु अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने मंच के माध्यम से अधिकारियों को आग्रह कर दिया कि अब किसानों को बरगलाने बहकने का समय नहीं है, समय है किसानों की समस्याओं का समाधान करने का।
10 तारीख तक दिया गया समय:
प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि आपकी जो मांगे हैं 10% उसके लिए हम आपकी वार्ता आईआईडीसी महोदय से 10 तारीख के भीतर कर देंगे। साथ ही आबादी निस्तारण व मूल 5% प्लॉट की समस्या का समाधान करने के लिए हम अपनी नियमावली अतिक्रमण शब्द को भी 10 जनवरी तक हटा देगें। इस पर खलीफा जी ने सब सम्मति से आह्वान किया कि 10 तारीख के अंदर आप यह समाधान कीजिए वर्ना ये धरना यथापूर्वक जारी रहेगा।
Greater Noida: मांगों को लेकर किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का घेराव किया। राशन पानी लेकर प्राधिकरण पर पहुंचे किसानों ने लिजबेक, आबादी निस्तारण, 10% भूखण्ड समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों महिला समेत 55 गांवों के किसान शामिल हुए। किसान सभा ने 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए कानून को लागू करने के लिए पक्का मोर्चा लगाकर अनिशित कालीन धरना प्रदर्शन किया शुरू किया है। प्राधिकरण ने 10 प्रतिशत प्लॉट एवं नए कानून को लागू करने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया है।
कार्यालय में आवाजाही हुई बंद
बता दें कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले धरनारत किसानों ने मंगलवार को पूरा प्राधिकरण घेर लिया। किसान सभी गेटों के सामने बैठ गए। ऐसे में कार्यालय में आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई। आलम यह रहा कि अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में प्रवेश नहीं कर पाए। गिनती के कुछ कर्मचारी जो पहले ही अंदर चले गए थे, उनको गेट खोलकर बाहर निकाला गया। दिनभर प्राधिकरण का कामकाज प्रभावित रहा। इस दौरान किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय का चक्कर भी लगाया।
हक लेकर ही खत्म होगा आंदोलन
किसानों को संबोधित करते हुए किसान सभा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष डॉ. रूपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन हक लेकर ही उठेगा। बीर सिंह नागर ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में 21 मुद्दे पर लिखित समझौता हुआ, जिसमें प्राधिकरण स्तर की मांगों पर कुछ काम हुआ है। बाकी पर तेज कार्यवाही को लेकर मांग है। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा की लड़ाई आर पार की है, जीत कर है दम लेंगे। सुनील फौजी ने कहा की नया कानून को लागू कराकर ही दम लेंगे।
इन लोगों ने धरने को किया संबोधित
आज धरना प्रदर्शन को गजराज चेयरमैन, सपा जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी, इंदर प्रधान, कांग्रेस के नेता अजय चौधरी, यशपाल भाटी, सुशील प्रधान, नितिन प्रधान, नितिन चौहान, टीकम नागर, शिशंत भाटी, पप्पू ठेकेदार, इंद्रजीत भाटी, गाबरी मुखिया, निशांत रावल, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, सुशील सुनपुरा, सुंदर भनौता, सुरेंद्र भाटी, मुकुल यादव, अंकित यादव, सतीश यादव, सुरेंद्र यादव, जोगिंद्री देवी, कमलेश, पूनम, प्रेमवती, जोगिंदर प्रधान, महेश प्रजापति, अशोक भाटी, भोजराज रावल, संदीप भाटी, तेजपाल रावल, दुष्यंत सैन, संदीप, सचिन एडवोकेट, पुष्पेंद्र त्यागी, अजयपाल भाटी, काले, निरंकार प्रधान, सुधीर रावल, मोहित भाटी ने संबोधित किया ।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023