Noida: नोएडा प्राधिकरण पर कई दिनों से धरने पर बैठे किसान आज प्राधिकरण कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में 81 गावों के किसान प्राधिकरण पर पहुंचेंगे।
22 दिन से चल रहा है किसानों का धरना
बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नए साल पर सुखबीर खलीफा ने किसानों से कहा था कि नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में किसानों की किशनियत तभी जिंदा रह सकती है जब हम सब एकता, अखंडता के साथ एक साथ चलें । वहीं, लगभग 2:30 बजे धरने पर नवनियुक्त डीआईजी हरिश्चंद्र की प्राधिकरण के दोनों एसीईओ एडिशनल डीसीपी ,एसीपी साहब, सीएलए साहब रविंद्र प्रसाद गुप्ता किसानों को मनाने समझाने पहुंचे।
किसान 1997 से 10%प्लॉट व आबादी निस्तरण पर अड़े
किसानों ने पहले से ही 2 तारीख का प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया हुआ है, इस पर सभी किसान व अध्यक्ष सुखवीर ने कहा, 450 मीटर से हजार मी आबादी निस्तारण, 1997 से सभी किसानों को 10% प्लॉट और 5 परसेंट के प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि का सकारात्मक निस्तारण और मूल पांच परसेंट प्लॉट का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोन जरी रहेगा।
प्राधिकरण के एसीईओ की किसानों ने नहीं मानी बात
इस पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि आपका मूल पांच परसेंट के प्लॉट जो अतिक्रमण की वजह से भूलेख विभाग में लंबित हैं, उसे पर सकारात्मक रुख है और जो भी मुद्दे आपके शासन स्तर पर लंबित हैं, उसके लिए हम जल्द ही आईडीसी मनोज सिंह से आपकी वार्ता कराएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से मिलने की समय सीमा व मूल 5% प्लॉट का निस्तारण निश्चित समय में नहीं हो जाता, किसानों की प्राधिकरण पर तालाबंदी की मुहिम और धरना यथापूर्वक चलता रहेगा।
Noida: प्राधिकरण कार्यालय के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे किसानो का धरना आज 22वें दिन भी यथा पूर्वक जारी रहा। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग प्राधिकरण पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किंतु किसान सबको धता बताते हुए अपने धरना स्थल पर पहुंचे।
प्रशासन के फूले हाथ-पैर:
किसान सभा को आज समर्थन देने अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान के अध्यक्ष व साथी उपस्थित रहे। मातृशक्ति बुजुर्ग युवाओं को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही सभा के मध्य में पहुंचकर किसानों को मनाने की कोशिश की। किंतु अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने मंच के माध्यम से अधिकारियों को आग्रह कर दिया कि अब किसानों को बरगलाने बहकने का समय नहीं है, समय है किसानों की समस्याओं का समाधान करने का।
10 तारीख तक दिया गया समय:
प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि आपकी जो मांगे हैं 10% उसके लिए हम आपकी वार्ता आईआईडीसी महोदय से 10 तारीख के भीतर कर देंगे। साथ ही आबादी निस्तारण व मूल 5% प्लॉट की समस्या का समाधान करने के लिए हम अपनी नियमावली अतिक्रमण शब्द को भी 10 जनवरी तक हटा देगें। इस पर खलीफा जी ने सब सम्मति से आह्वान किया कि 10 तारीख के अंदर आप यह समाधान कीजिए वर्ना ये धरना यथापूर्वक जारी रहेगा।
ग्रेटर नोएडा के गांव इटेडा के खसरा नंबर- 451 की पुश्तैनी आबादी में प्राधिकरण द्वारा बीते दिन तोड़फोड़ का मामला बेहद चर्चा में रहा था। जहां पर किसान एमपी यादव व उसके परिवार की ओर से कहा गया कि प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी, जिसमें वो घायल हो गए थे। उसका वीडियो भी काफी वायरल रहा था। अब इसके विरोध में आज अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने मिलकर प्राधिकरण कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
किसान सभा ने अधिकारियों से की बात
इस पूरे मामले पर किसान सभा के नेतृत्व के साथ प्रशासनिक व प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों ने वार्ता की। जिसमें प्राधिकरण के अधिकारियों ने कल इटेडा गांव में हुई घटना पर खेद व्यक्त किया। साथ ही किसानों को आश्वस्त किया कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति फिर नहीं होगी। किसान सभा के साथ बनी सहमतियों को यथाशीघ्र लागू किया जाएगा। किसान सभा के प्रतिनिधि मंडल कि प्राधिकरण की चौथी मंजिल पर स्थित बोर्ड रूम में एसीईओ सहित उच्च अधिकारियों के साथ बातचीत हुई। किसान सभा ने एसीईओ आशुतोष द्विवेदी को इस संबंध में अपना ज्ञापन सौपा।
पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि इसी मामले में कल किसान सभा ने बिसरख थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें एडीसीपी कठेरिया ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसान सभा की जिला कमेटी के सदस्य एमपी यादव का मेडिकल कराते हुए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन दिया था। उसी सिलसिले में आज का प्रदर्शन किया गया था। किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा किसान सभा किसानों ने की आबादियों 10% प्लाट, रोजगार भूमिहीन के लिए दुकानों एवं अन्य सभी मुद्दों पर गंभीर है। कोई भी अन्याय शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
किसान सभा हर मसले का हल करके ही दम लेगी। अजय पाल भाटी कोषाध्यक्ष ने कहा कि किसान सभा के 124 दिन के धरने के सिलसिले में 21 मुद्दों पर प्राधिकरण के साथ सहमति बनी थी जिसमें आबादियों को पूरी तरह छोड़ा जाना शामिल था आबादी पर इस तरह हमला समझौते का उल्लंघन है। किसान सभा हाई पावर कमेटी की सिफारिश का इंतजार कर रही है यदि सिफारिश किसानों के विरुद्ध दी तो किसान सभा प्राधिकरण को बंद करने का कार्य करेगी।
प्रदर्शन में मौजूद रहे ये लोग
प्रदर्शन का नेतृत्व जगबीर नंबरदार, अजीपाल भाटी, सतीश यादव, वीर सिंह नेताजी, यतेंद्र मैनेजर, प्रशांत भाटी, संदीप भाटी, सुले यादव, सुरेश यादव, एमपी यादव, पप्पू ठेकेदार, अजब सिंह नेताजी, निशांत रावल, अमित नागर, सुशील कुमार, नरेश नागर, दुष्यंत सेन, अभय भाटी, मनोज प्रधान, महेश प्रजापति, सुंदर सिंह, बाबा संतराम, गवरी मुखिया, तिलक देवी, जोगेंद्री देवी, नीरू लोहिया, रीना भाटी आदि ने किया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024