हजारों किसान आज नोएडा प्राधिकरण पर करेंगे तालाबंदी, जिला प्रशासन अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात


Noida:
नोएडा प्राधिकरण पर कई दिनों से धरने पर बैठे किसान आज प्राधिकरण कार्यालय की तालाबंदी करेंगे। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों की तादाद में 81 गावों के किसान प्राधिकरण पर पहुंचेंगे।


22 दिन से चल रहा है किसानों का धरना


बता दें कि भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में पिछले 22 दिन से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है। नए साल पर सुखबीर खलीफा ने किसानों से कहा था कि नोएडा जैसे चकाचौंध वाले शहर में किसानों की किशनियत तभी जिंदा रह सकती है जब हम सब एकता, अखंडता के साथ एक साथ चलें । वहीं, लगभग 2:30 बजे धरने पर नवनियुक्त डीआईजी हरिश्चंद्र की प्राधिकरण के दोनों एसीईओ एडिशनल डीसीपी ,एसीपी साहब, सीएलए साहब रविंद्र प्रसाद गुप्ता किसानों को मनाने समझाने पहुंचे।


किसान 1997 से 10%प्लॉट व आबादी निस्तरण पर अड़े


किसानों ने पहले से ही 2 तारीख का प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया हुआ है, इस पर सभी किसान व अध्यक्ष सुखवीर ने कहा, 450 मीटर से हजार मी आबादी निस्तारण, 1997 से सभी किसानों को 10% प्लॉट और 5 परसेंट के प्लाटों में कमर्शियल गतिविधि का सकारात्मक निस्तारण और मूल पांच परसेंट प्लॉट का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक आंदोन जरी रहेगा।

प्राधिकरण के एसीईओ की किसानों ने नहीं मानी बात


इस पर प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि आपका मूल पांच परसेंट के प्लॉट जो अतिक्रमण की वजह से भूलेख विभाग में लंबित हैं, उसे पर सकारात्मक रुख है और जो भी मुद्दे आपके शासन स्तर पर लंबित हैं, उसके लिए हम जल्द ही आईडीसी मनोज सिंह से आपकी वार्ता कराएंगे। इस पर किसानों ने कहा कि जब तक चेयरमैन से मिलने की समय सीमा व मूल 5% प्लॉट का निस्तारण निश्चित समय में नहीं हो जाता, किसानों की प्राधिकरण पर तालाबंदी की मुहिम और धरना यथापूर्वक चलता रहेगा।

By Super Admin | January 02, 2024 | 0 Comments

किसानों का ऐलानः गांवों में वोट मांगने आने पर जनप्रतिनिधियों का किया जाएगा घेराव

Greater Noida: किसान सभा के नेतृत्व में दिन-रात के धरने का लगातार जारी है। कड़ाके ठंड के बाद भी किसान धरना स्थल पर भारी संख्या में जमे हुए हैं। धरने की अध्यक्षता पप्पू ठेकेदार ने की व संचालन संदीप भाटी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधियों को यह गुमान हो गया है कि उन्हें गांव के लोगों की वोट की आवश्यकता नहीं है। इसीलिए वे किसानों की समस्याओं को हल करने के प्रति जरा भी गंभीर नहीं है। किसान सभा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोट मांगने आ रहे सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों का घेराव करेगी और उनसे पूछेगी कि 10 सालों बाद भी किसानों की 10 प्रतिशत प्लाट की समस्या हल नहीं हुई है। आपने इस दौरान क्या किया।

प्रस्ताव मंजूर होने तक चलेगा आंदोलन


किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 2 फरवरी को नोएडा में होने वाली महापंचायत में ग्रेटर नोएडा के किसान बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा 10% आबादी प्लाट, नए कानून को लागू करने के प्रस्ताव जब तक शासन से मंजूर होकर नहीं आते, तब तक आंदोलन चलता रहेगा।

जनप्रतिनिधियों में इच्छा शक्ति की कमी


किसान सभा के जिला सचिव सुरेंद्र भाटी ने धरनारत किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि 7 फरवरी के आंदोलन की हमें तैयारी करनी है। कमेटियों और संगठन को मजबूत करना है। संगठन के कारण ही अभी तक किसानों के मुद्दे काफी हद तक हल हुए हैं। जनप्रतिनिधियों में न केवल इच्छा शक्ति की कमी है बल्कि उनमें आत्मविश्वास की भी कमी है। 10% आबादी प्लाट के मुद्दे पर सांसद और विधायक हमेशा जनता के बीच में सरकार का ही पक्ष रखते रहे हैं और कहते रहे हैं कि यह मुद्दा हल नहीं हो सकता। जबकि किसान सभा ने मुद्दे पर आंदोलन कर प्राधिकरण बोर्ड से प्रस्ताव पास कराया है।

प्राधिकरण बंद करने की चेतावनी


जिला उपाध्यक्ष गबरी मुखिया ने प्राधिकरण की ईंट से ईंट बजाने का आह्वान किया और ऐलान किया यदि किसानों की समस्याएं हल नहीं हुई तो प्राधिकरण बंद कर दिया जाएगा। अजब सिंह नेताजी ने ऐलान किया कि गांव में प्रचार अभियान चलाकर 7 तारीख के आंदोलन की जबरदस्त तैयारी की जाएगी। सुरेंद्र यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा, नोएडा ग्रेट नोएडा, यमुना के सभी किसानों की महापंचायत 2 फरवरी को नोएडा प्राधिकरण पर हो रही है। जिसमें संयुक्त रणनीति बनाकर ऐतिहासिक घोषणा की जाएगी।

By Super Admin | February 02, 2024 | 0 Comments

नोएडा में दिखा भारत बंद का असर, सड़कों पर उतरे हजारों किसान और सगठनों के कार्यकर्ता

Noida: नोएडा के ट्रेड यूनियन, किसान संगठनों के भारत बंद ऐलान असर दिखाई देने लगा है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारत बंद का ऐलान को लेकर 36 से ज्यादा संगठन जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में भारतीय किसान परिषद भी एनटीपीसी दफ्तर पर प्रदर्शन करेगा।

मजदूर संगठनों ने निकाला जुलूस

भारत बंद को सफल बनाने के लिए मजदूर संगठन सीटू समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। सीटू के कार्यकर्ता भंगेल में जुलूस निकाल कर की नारेबाजी। सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। जिसके तहत भारी पुलिस बल नोएडा में चप्पे चप्पे पर तैनात है।

नोएडा में धारा 144 लागू

वहीं, किसानों के चक्का जाम को लेकर नोएडा में धारा 144 लागू किया गया है। नोएडा पुलिस ने आम लोगों को मेट्रो से जाने की अपील की है। चिल्ला बॉर्डर पर हल्की जाम की स्थिति ट्रेफिक पुलिस मुस्तैद है। नोएडा के दिल्ली से लगने वाले बॉर्डर पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

By Super Admin | February 16, 2024 | 0 Comments