GREATER NOIDA: ज्यादातर लोगों का खाकी प्रति अनुभव ठीक नहीं है, लेकिन कई बार यहीं पुलिस वाले कुछ ऐसा करते दिखाई देते हैं, जिसके बाद लोगों के मन में खाकी को लेकर व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसा ही कुछ देर रात दादरी थाना क्षेत्र के कोट चौकी में देखने को मिला। जहां चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हाईवे पर फैले बजरी को हटाने झाड़ू लगाते दिखाई दिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा NH-9 पर देर रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान हाईवे पर बजरी फैले होने से एक बाइक सवार फिसलकर गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बाइक सवार को मामूली चोटें आईं थी।

हादसे को रोकने के लिए पहल

हाईवे पर कोई हादसा ना हो, इसके चलते चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बजरी को हटाने के लिए झाड़ू लगाने लगे। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी फोटो खींच ली। अब पुलिस के इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।