UP POLICE: दूसरों के लिए सीख बने ये खाकी वर्दीधारी, क्या हुआ ऐसा... खुद झाड़ू लगाने लगे चौकी प्रभारी

GREATER NOIDA: ज्यादातर लोगों का खाकी प्रति अनुभव ठीक नहीं है, लेकिन कई बार यहीं पुलिस वाले कुछ ऐसा करते दिखाई देते हैं, जिसके बाद लोगों के मन में खाकी को लेकर व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसा ही कुछ देर रात दादरी थाना क्षेत्र के कोट चौकी में देखने को मिला। जहां चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हाईवे पर फैले बजरी को हटाने झाड़ू लगाते दिखाई दिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा NH-9 पर देर रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान हाईवे पर बजरी फैले होने से एक बाइक सवार फिसलकर गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बाइक सवार को मामूली चोटें आईं थी।

हादसे को रोकने के लिए पहल

हाईवे पर कोई हादसा ना हो, इसके चलते चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बजरी को हटाने के लिए झाड़ू लगाने लगे। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी फोटो खींच ली। अब पुलिस के इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

By Super Admin | July 28, 2023 | 0 Comments

हेट स्पीच को लेकर महंत के खिलाफ केस दर्ज…

महंत यति राम स्वरूपानंद गिरि ने देहरादून प्रेस क्लब में नफरत भरा भाषण दिया। जिसका वीडियो वायरल हो गया है। इस बयान से लोगों में गुस्सा और चिंता फैल गई है

Ghaziabad: शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि के खिलाफ डालनवाला थाने में अभद्र भाषा देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि ने यह भाषण देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था।

समाज में नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट न करें…
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आम जनता से अनुरोध है कि सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल होने वाली, धर्म, जाति व क्षेत्र के आधार पर समाज में नफरत फैलाने वाली कोई भी पोस्ट न करें। ऐसे पोस्ट पर पुलिस की ओर से लगातार नजर रखी जाती है। ऐसे पोस्ट वायरल करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्तराखंड की भी हो सकती है…
शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में 10 सितंबर को प्रेस क्लब देहरादून में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यति रामस्वरूपानंद गिरि ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश में हिंदू बहन-बेटियों के साथ हो रही दरिंदगी का जिक्र किया.उन्होंने कहा, बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्तराखंड की भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज मेरी प्रेस वार्ता का उद्देश्य उत्तराखंड देवभूमि, चारधाम है, इसलिए यहां बहन-बेटी की स्थिति बांग्लादेश जैसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कई ऐसी बातें भी कही जिसके चलते उनके खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज किया गया।

भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
दरअसल, महंत यति रामस्वरूपानंद गिरि ने कुछ दिन पहले देहरादून प्रेस क्लब में भाषण दिया था. 10 सितंबर को उनके भाषण का वीडियो तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद देहरादून जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने वीडियो का संज्ञान लिया और इसकी जांच की।

By Super Admin | September 12, 2024 | 0 Comments

दानिश से देव बन एक साल तक युवती को बना रहा था हवस का शिकार, क्या है पूरा मामला पढ़िए इस रिपोर्ट में…

गाजियाबाद में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बार फिर युवक ने अपना धर्म छिपाकर एक लड़की से दोस्ती की और फिर शादी का झांसा देकर एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी युवती को मंदिर में पूजा करने के लिए ले जाता था। ताकि उसे उसके धर्म पर शक न हो। बता दे कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Ghaziabad: महिलाएं किसी भी अजनबी को अपना मोबाइल नंबर देने से पहले सौ बार सोचती है, उनके दिमाग में यही चलता है कि अगर नंबर गलत व्यक्ति तक पहुंच गया तो इसके परिणाम कितने बुरे होंगे। ऐसी ही एक घटना साहिबादा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की के साथ घटी है। महिला ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिया, उसने पहले अपना धर्म बदला और करीबी बन गया। फिर शादी का झांसा देकर इज्जत से खेलने लगा। सच्चाई सामने आने पर युवक लड़की को मार पीटकर भगा देता है। बता दे कि लड़की की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

डाइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद भी संपर्क में रहे…

ड्राईविंग लाइसेंस के बारे में कई बार बात होने के बाद , दानिश से देव बने कर युवक ने लड़की के साथ बातचीत जारी रखी और धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। दोस्ती इतना बड़ गई की दोनों का मिलना भी शुरू हो गया। युवक लड़की को समय-समय पर उपहार देकर आपना रंग जमाने में कामयाब होने लगा। वह अपनी अलग पहचान स्थापित करने में सफल रहे। फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए।

देव बन युवती से मिला था दानिश…

मामला हापुड़ के धौलाना इलाके के रहने वाले दानिश पुत्र अलीम की, जिसे साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। वह आरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने का काम करता था। साहिबाबाद थाना क्षेत्र की एक युवती ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उससे संपर्क किया। इसी दौरान दानिश ने लड़की से कहा कि वह उसे अपना नाम बता देगा। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय दानिश से देव बने इस शातिर को युवती को मोबाइल नंबर मिल गया।

लड़की को मारपीट कर भगा दिया…

जब लड़की ने कथित देव पर शादी के लिए दबाव डाला तो वह किसी न किसी बहाने से उसे काफी समय तक टालता रहा। इसके बाद लड़की को मारपीट कर भगा दिया गया। उस वक्त लड़की ने हापुड़ जिले के काफूरपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसे बाद में घटनास्थल के अनुसार साहिबादा थाने में ट्रांसफर कर दिया गया। तब लड़की को सच्चाई पता चली, कि जिस वह देव समझती थी वह वास्तव में दानिश है। 12 सितंबर को युवती ने साहिबाबाद थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी दानिश उर्फ ​​देव को साहिबाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने कबूला जुर्म…

एसीपी साहेबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय के मुताबिक, आरोपी दानिश उर्फ ​​देव ने पूछताछ में बताया कि लड़की से उसकी मुलाकात 2023 में गाजियाबाद में हुई थी। मैंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया, फिर हम फोन पर बातें करने लगे और धीरे-धीरे दोस्त बन गये। उसके बाद शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच उसे मेरे धर्म के बारे में भी नहीं पता। मैंने उसे अपना नाम देव ही बताया था। जब लड़की ने मेरे धर्म के बारे में जानकर नाराजगी जाहिर की तो मैने उसके साथ मारपीट भी की।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1