ग्रेटर नोएडा पुलिस और स्वाट टीम को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पता चला कि गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के दो सक्रिय सदस्य एक कार में सवार होकर दनकौर की तरफ़ जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच पुलिस को संदिग्ध कार दिखी, कार को रोककर चेकिंग ही की जा रही थी कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। जबकि भाग रहे एक बदमाश को पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। आरोपियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं।
कई संगीन धाराओं में मुकदमें हैं दर्ज
पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में मुकदमें दर्ज हैं। इन आरोपियों पर लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी जैसे संगीन आरोप हैं।
ग्रेटर नोएडा में गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली@noidapolice @DCPGreaterNoida @dgpup pic.twitter.com/v3VyZi6X3X
— Now Noida (@NowNoida) July 2, 2023
खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर की थी फायरिंग
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया पकड़े गये आरोपी गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। चेकिंग के दौरान खुद को घिरता देख इन बदमाशों ने स्वाट और ईकोटेक-वन पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। साथ ही मौके से भागने की कोशिश भी की गई। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते बदमाश भागने में कामयाब नहीं हो सके। दो बदमाश गोली लगने से वहीं गिर पड़े। जबकि एक बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया गया। मुठभेड़ में घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया । इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक इनोवा, अवैध हथियार बरामद किए हैं।
नोएडा: लूट और हत्या के महज कुछ घंटे बाद ही ईकोटेक-3 ecotech-3 थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने डॉक्टर की नाबालिग बेटी की हत्या के बाद लूट murder की वारदात को अंजाम दिया था। रास्ते में आरोपी ने पुलिस को भी चकमा देकर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस मुठभेड़ में घायल
बताया जा रहा है जिस वक्त आरोपी को लेकर पुलिस लूटे सामान को बरामद करने जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में आरोपी ने पेशाब करने का बहाना बनाया, पुलिस के मुताबिक जैसे ही आरोपी को गाड़ी से बाहर निकाला गया, उसी वक्त उसने दारोगा का पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। हालांकि उसका ये प्रयास सफल नहीं हो पाया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल हो गया। आरोपी को पैर में गोली लगी। जिसे दबोचकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पुराना सुत्याना में आरोपी ने अपने ही दोस्त डॉक्टर के घर पर लूट की मंशा से घुसा था। लेकिन घर में डॉक्टर की नाबालिग बेटी पहले से ही मौजूद थी। बताया जा रहा है डॉक्टर की बेटी ने आरोपी को पहचान लिया, तो उसने डॉक्टर की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर में रखा लाखों की नकदी, जेवर लेकर फरार हो गया था।
पीड़ित डॉक्टर का दोस्त था आरोपी
बताया जा रहा है आरोपी और डॉक्टर के बीच पहले से अच्छे संबंध थे। दोनों का एक दूसरे से मिलना जुलना भी था। जानकारी के मुताबिक आरोपी को डॉक्टर के बारे में पहले से ही बहुत कुछ पता था। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही उसके पास से करीब साढ़े 7 लाख की नकदी और लाखों के जेवरात बरामद कर लिये गये हैं।
डॉक्टर को आरोपी पर था शक
पीड़ित डॉक्टर को आरोपी पर शक था, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पूछताछ के बाद लूटे सामान की बरामदगी के लिए उसे अपने साथ ले जा रहा था। जहां उसने पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश थी।
GREATER NOIDA: नॉलेज पार्क थाना (KNOWLEDEGE PARK) पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे लूट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद नोएडा के सेक्टर-153 के एक होटल के पास से पकड़ा।
पुलिस से बदमाश की मुठभेड़
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर-153 में लूट का आरोपी केशव प्रसाद आया हुआ है। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उसने टीम को देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली। जिसके बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस को आरोपी के पास से अवैध हथियार और खोखे बरामद किये गये हैं।
लूटपाट की कई वारदात में था शामिल
आरोपी केशव बुलंदशहर के उटरावली थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी लूट के कई वारदात में शामिल था। जिसके चलते उस पर ईनाम भी घोषित किया गया था।
GREATER NOIDA: महिला की आत्महत्या के बाद दनकौर कोतवाली के बाहर लोगों का बवाल देखने को मिला। बुधवार शाम गांव वाले महिला का शव लेकर कोतवाली पहुंच गये और शव को कोतवाली के बाहर रखकर हंगामा किया। परिवार का आरोप है कि कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर महिला ने सुसाइड किया।
क्या है पूरा मामला?
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि माननीय न्यायालय ने सीआरपीसी के अंतर्गत थाना दनकौर पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया था। आदालत के आदेश पर IPC की धारा 363, 366, 328 पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा चार लोगों के खिलाफ पंजीकृत किया गया था। इस मामले की विवेचना एसआई राम भजन सिंह कर रहे थे। इसी अभियोग से संबंधित आरोपी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतक के परिजनों ने पंजीकृत अभियोग को खत्म करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
GREATER NOIDA: ज्यादातर लोगों का खाकी प्रति अनुभव ठीक नहीं है, लेकिन कई बार यहीं पुलिस वाले कुछ ऐसा करते दिखाई देते हैं, जिसके बाद लोगों के मन में खाकी को लेकर व्यवहार पूरी तरह से बदल जाता है। ऐसा ही कुछ देर रात दादरी थाना क्षेत्र के कोट चौकी में देखने को मिला। जहां चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर हाईवे पर फैले बजरी को हटाने झाड़ू लगाते दिखाई दिए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा NH-9 पर देर रात गश्त पर निकले थे। इसी दौरान हाईवे पर बजरी फैले होने से एक बाइक सवार फिसलकर गिर गया। जिसे पुलिस टीम ने प्राथमिक इलाज के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाया। हालांकि बाइक सवार को मामूली चोटें आईं थी।
हादसे को रोकने के लिए पहल
हाईवे पर कोई हादसा ना हो, इसके चलते चौकी प्रभारी यशपाल शर्मा पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर बजरी को हटाने के लिए झाड़ू लगाने लगे। जिसे देख वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी फोटो खींच ली। अब पुलिस के इस पहल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024